Bihar Police Mock Test 2023 CSBC Current Affair Daily Mock Test Exam Pattern Question SET Practice Study Material

Bihar Police Sipahi Previous Year Question Answer : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2023 के लिए GK का शानदार Mock Test यहां से दें

Bihar Police Sipahi Previous Year Question Answer : – CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police Constable Exam GK Previous Year Question का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Police Question 2023 GK In Hindi || Bihar

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF in Hindi :  – दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Bihar Police Constable Previous Year Question PDF Download

Bihar Police Sipahi Previous Year Question Answer

1. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का लिंगानुपात क्या था ?

(a) 925

(b) 930

(c) 943 

(d) 960

View Answer
(c) 943 


2. टैकसोल किस पेड़ से निकाला जाता है ?

(a) सूचीवृक्ष (Yew)

(b) चीड़ 

(c) देवदार

(d) नीम

View Answer
(a) सूचीवृक्ष (Yew)


3. भारत देश का दक्षिणतम बिंदु कौन-सा है ?

(a) केप कोमोरिन (Cape Comorin)

(b) कन्याकुमारी (Kanyakumari)

(c) करोंडी (Karondi)

(d) इंदिरा प्वॉइंट (Indira Point)

View Answer
(d) इंदिरा प्वॉइंट (Indira Point)


4. इनमें से कौन सी संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी नहीं है?

(a) रेड क्रास इंटरनेशनल कमेटी

(b) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(d) खाद्य एवं कृषि संगठन

View Answer
(a) रेड क्रास इंटरनेशनल कमेटी


5. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय स्मारक यूनेस्को (UNESCO) की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल हैं ?

(a) वैष्णो देवी

(b) खजुराहो

(c) क्रिमची मंदिर

(d) अक्षरधाम मंदिर

View Answer
(b) खजुराहो


Bihar Police Constable Exam GK Previous Year Question 

6. उस अंग्रेज व्यक्ति का नाम क्या था, जिसने भारत आने के किया बाद सेंट स्टीफेन कॉलेज में दर्शन शास्त्र का अध्यापन और बाद में ‘दीनबंधु’ के नाम से प्रसिद्ध हुआ?

(a) सी एफ एंड्रयूज

(b) माइकल मधुसूदन दत्त

(c) लॉर्ड रसेल

(d) विलियम पिट

View Answer
(a) सी एफ एंड्रयूज


7. पेमेंट बैंकों के संबंध में इनमें से कौन सा कथन गलत है?

(a) वे डेबिट कार्ड जारी कर सकते हैं।

(b) वे क्रेडिट कार्ड जारी कर सकते हैं।

(c) वे ऋण प्रदान नहीं कर सकते हैं।

(d) वे मांग आधारित जमा स्वीकार कर सकते हैं।

View Answer
(b) वे क्रेडिट कार्ड जारी कर सकते हैं।


8. डूरंड रेखा किन दो देशों को विभाजित करती है?

(a) पाकिस्तान-चीन

(b) अफगानिस्तान-पाकिस्तान

(c) भारत-बांग्लादेश

(d) भारत-नेपाल

View Answer
(b) अफगानिस्तान-पाकिस्तान


9. स्वतंत्र भारत -की संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(a) डॉ. बी आर अम्बेडकर

(b) पं जवाहरलाल नेहरू

(c) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

View Answer
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद


10. नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र कहां स्थित है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) महाराष्ट्र 

(c) उत्तर प्रदेश

(d) हरियाणा

View Answer
(c) उत्तर प्रदेश


11. विजयनगर राजवंश के उस शासक का नाम बताइए, जिसने 16वीं शताब्दी में शासन किया।

(a) पुलकेशिन द्वितीय 

(b) राजा राजा चोल

(c) आदि शंकर

(d) कृष्णदेव राय

View Answer
(d) कृष्णदेव राय


Bihar Police Question 2023 GK In Hindi 

12. भारत का कौन सा जैव-संरक्षित क्षेत्र (बायो रिजर्व), वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फियर रिजर्ब्स में शामिल नहीं है?

(a) नंदा देवी

(b) सुंदरवन

(c) मन्नार की खाड़ी

(d) मानस

View Answer
(d) मानस


13. हिमालय में धौलाधार पर्वतमाला…….. का एक भाग है

(a) शिवालिक

(b) ट्रांस हिमालय 

(c) मध्य हिमालय

(d) निम्न हिमालय

View Answer
(c) मध्य हिमालय


14. बांस में फूल आना का कारण बनता है

(a) भूमि को बंजर बनाने

(b) कीटों और कीड़ों में वृद्धि

(c) वर्षा में कमी

(d) चूहों की आबादी में वृद्धि

View Answer
(d) चूहों की आबादी में वृद्धि


15. देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ?

(a) बेंगलुरु

(b) चेन्नई

(c) इंदौर

(d) नागपुर

View Answer
(c) इंदौर


16. चींटी के डंक में कौन-सा – अम्ल पाया जाता है ?

(a) लैक्टिक अम्ल

(b) फॉर्मिक अम्ल

(c) एसीटिक अम्ल

(d) टार्टरिक अम्ल

View Answer
(b) फॉर्मिक अम्ल


17. दूसरी वंदे ,भारत एक्सप्रेस किन शहरों के ,बीच चलती है?

(a) नई दिल्ली से लखनऊ

(b) नई दिल्ली से मुंबई

(c) नई दिल्ली से कानपुर

(d) नई दिल्ली से कटरा

View Answer
(d) नई दिल्ली से कटरा


Bihar Police Previous Year Question Paper PDF in Hindi

18. भारत में पहली यात्री रेलगाड़ी कब चली थी ?

(a) 1856 

(b) 1853

(c) 1854

(d) 1857

View Answer
(b) 1853


19. फतेहपुर सीकरी स्थित बुलंद दरवाजा अकबर द्वारा पर अपनी विजय के प्रतीक के रूप में बनवाया गया था?

(a) कश्मीर

(b) गुजरात

(c) बंगाल

(d) मेवाड़

View Answer
(b) गुजरात


20. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर किस वर्ष शुरू किया गया था ?

(a) 1970

(b) 1973

(c) 1980

(d) 1975

View Answer
(b) 1973


21. सन् 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार का लिंगानुपात कितना है ?

(A) 911

(B) 921

(C) 931

(D) 941

View Answer
(B) 921


22. निम्न में से कौन-सी नदी में सबसे अधिक पानी बहता है ?

(A) अमेजन  

(B) ब्रह्मपुत्र

(C) गंगा

(D) कांगो

View Answer
(A) अमेजन 


23. अफगानिस्तान का राजा जाहिर शाह 29 वर्ष के पश्चात् कहां से काबुल वापस आये ?

(A) कोपेनहेगन

(B) लन्दन

(C) पेरिस

(D) रोम

View Answer
(D) रोम


24. ताशकन्द किस देश की राजधानी है ?

(A) उजबेकिस्तान

(B) तुर्कमेनिस्तान

(C) ताजीकिस्तान

(D) कजाकिस्तान

View Answer
(A) उजबेकिस्तान


25. ‘आग का वलय’ ( Ring of Fire) कहाँ स्थित है ?

(A) अन्ध महासागर

(B) आर्कटिक महासागर

(C) हिन्द महासागर

(D) प्रशान्त महासागर

View Answer
(D) प्रशान्त महासागर

Bihar Police Constable Previous Year Question PDF Download


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *