Bihar Police Selected Question Paper in Hindi
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Selected Question Paper in Hindi | CSBC Constable Ka VVI Question Paper

Bihar Police Selected Question Paper in Hindi:- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में जिस तरह प्रश्न पूछा जाता है प्रश्न का लेवल के अनुसार ही यहां पर दिया गया है Bihar Police Ka Selected VVI Objective Question इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर याद जरूर कर ले

CSBC Constable Ka VVI Question Paper यदि आप बिहार पुलिस परीक्षा में रिजल्ट चाहते हैं तो तैयारी पर फोकस ज्यादा से ज्यादा करें इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को प्रैक्टिस सेट एवं मॉक टेस्ट कराया जाता है Study 4 Exam Online


Bihar Police Selected Question Paper in Hindi

1.समुद्र की लवणता मानचित्र पर दिखाई गई है:

(A) आइसोगोनिक रेखा द्वारा

(B) आइसोहेलाइन द्वारा

(C) आइसोक्लाइन द्वारा

(D) आइसोहेल द्वारा

Show Answer
(B) आइसोहेलाइन द्वारा


2. ब्रह्मा, विष्णु और महेश की त्रिदेवता का प्रसिद्ध मंदिर किस शहर में स्थित है?

(A) रामेश्वरम्

(B) सुचिन्द्रम्

(C) मदुराई

(D) चिदम्बरम्

Show Answer
(B) सुचिन्द्रम्


3. “गुड फ्राइडे” किससे संबंधित है?

(A) ईसा का जन्म

(B) ईसा की सूली

(C) ईसा का पुनर्जन्म

(D) अन्तिम योजना

Show Answer
(B) ईसा की सूली


4. उत्तर-पश्चिम भारत में शरद ऋतु की वर्षा का कारण है:

(A) पश्चिमी अवदाब

(B) दुर्बल होता मानसून

(C) व्यापारिक पवन

(D) दक्षिण-पश्चिमी मानसून

Show Answer
(A) पश्चिमी अवदाब


5. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित हैं:

(A) नई दिल्ली में

(B) मुम्बई में

(C) कानपुर में

(D) हैदराबाद में

Show Answer
(D) हैदराबाद में


6. To beat a retreat means-

(A) to unfold

(B) to run off

(C) to run anywhere

(D) to take valuables

Show Answer
(B) to run off


7.Select the word which is opposite in meaning to the given word.Safe

(A) rash

(B) insecure

(C) beneficial

(D) harsh

Show Answer
(B) insecure


8. Change the given sentence into a complex sentence. Teacher punished the boy for disobedience..

(A)The boy was disobedient, so the teacher punished him.

(B) The boy being disobedient was punished by the teacher.

(c) Because of being disobedient, the teacher punished the boy.

(D)The boy is disobedient, the teacher punished the boy.

Show Answer
(A)The boy was disobedient, so the teacher punished him.


9.Find the subject of the sentence below.

My servant has fled with all my money.

(A) run off

(B) all my

(C) money

(D) my servant

Show Answer
(D) my servant


10. Fill in the blanks with suitable verb form.Make hay while the sun………..

(A) shines

(B) is shining

(C) was shining

(D) has been shining

Show Answer
(A) shines


11. सल्फाइड अयस्क की सान्द्रता हेतु प्रयुक्त विधि है-

(A) छानना

(B) चुम्बकीय विधि

(C) झाग उत्पादन

(D) हाइड्रोलिक धावन

Show Answer
(C) झाग उत्पादन

CSBC Constable Ka VVI Question Paper 2023


12. एड्रेनालाईन एक हार्मोन है जो प्रभावित करता है –

(A) वृद्धि तथा उपापचय दर

(B) शर्करा उपापचय

(C) रक्त दाब

(D) मूत्र की मात्रा

Show Answer
(C) रक्त दाब


13. इसकी खोज सर रोनाल्ड रॉस ने की है

(A) मलेरिया का परागमन मच्छरों द्वारा होता है

(B) पेचिस रोग परजीवी अमीबा के कारण होता है

(C) कैंसर का कारण विकिरण है

(D) लिवरफ्लूक का मध्यस्थ पोषक घोंघा है

Show Answer
(A) मलेरिया का परागमन मच्छरों द्वारा होता है


14. अमाशय की pH श्रेणी होती है—

(A) 6.8 से 7.2 के बीच

(B) 1.5 से 20 के बीच

(C) 7.6 से 8.6 के बीच

(D) 7.1 से 8.2 के बीच

Show Answer
(B) 1.5 से 20 के बीच


15. निम्नलिखित में से कौन-सी, ‘ठोस’ की विशेषता नहीं है?

(A) ठोसों का आकार बदलना मुश्किल है, इसलिए वे कठोर होते हैं

(B) बल लगाने पर ठोस टूट सकता है।

(C) ठोस पदार्थों को आसानी से संपीड़ित किया जा सकता है।

(D) ठोस का आयतन निश्चित होता है।

Show Answer
(C) ठोस पदार्थों को आसानी से संपीड़ित किया जा सकता है


16. दिए गए वाक्य में से एक शब्द बताइए –

‘दूसरे के उपकार को मानने वाला’

(A) कृतज्ञ

(B) कृतघ्न

(C) परोपकारी

(D) धर्मज्ञ

Show Answer
(A) कृतज्ञ


17. रेखांकित पद के उचित कारक को पहचानिए ।

बोतल में दूध बचा है।

(A) सम्बोधन कारक

(B) अधिकरण कारक

(C) सम्बन्ध कारक

(D) कर्म कारक

Show Answer
(B) अधिकरण कारक


18. क्रिया का सही रूप पहचानिए।

स्कूल बस पाँच मिनट ………।

(A) में आ गई

(B) में आएगी

(C) में आके गई

(D) में आके चली गयी

Show Answer
(B) में आएगी


19. कृपण का सही पूर्णरूपेण वर्ण-विच्छेद है।

(A) करी + प + ण

(B) क + ऋ + प + आ + ण

(C) क + ऋ + प + आ + ण + अ

(D) क् + ऋ + प् + अ + ण् + अ

Show Answer
(D) क् + ऋ + प् + अ + ण् + अ


20. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए ।

(A) कृष्ण

(B) क्रष्ण

(C) क्रिष्ण

(D) कृश्ण

Show Answer
(A) कृष्ण


21. किसे ‘अशोक द्वितीय’ के नाम से जाना जाता है?

(A) समुद्रगुप्त

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) कनिष्क

(D) हर्षवर्धन

Show Answer
(C) कनिष्क

Bihar Police Ka Selected VVI Objective Question


22. निम्नलिखित में से किसने 712 ई. में भारत पर आक्रमण किया ?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) मुहम्मद गजनी

(C) मुहम्मद गौरी

(D) मुहम्मद बिन कासिम

Show Answer
(D) मुहम्मद बिन कासिम


23. निम्नलिखित में से सबसे अधिक सुधारवादी भक्ति संत कौन थे ? 

(A) रामानन्द

(B) तुलसीदास

(C) कबीर

(D) नामदेव

Show Answer
(C) कबीर


24. “जलियाँवाला बाग हत्याकांड की तारीख –

(A) 13 मार्च, 1919

(B) 13 अप्रैल, 1919

(C) 13 मार्च, 1920

(D) 13 अप्रैल, 1920

Show Answer
(B) 13 अप्रैल, 1919


25. छत्रपति शिवाजी की माँ का नाम था –

(A) जोधबाई

(B) लक्ष्मीबाई

(C) जीजाबाई

(D) पुतलीबाई

Show Answer
(C) जीजाबाई


26. निम्नलिखित में से कौन-सा भू-आकृति हिमनदों की कार्यप्रणाली से संबंधित नहीं है?

(A) लटकती घाटी

(D) ड्रमलिन

(C) इंजेलवर्ग

(B) मोरेन्स

Show Answer
(C) इंजेलवर्ग


27. सौर परिवार के ग्रहों के आकार के आधार पर किस क्रम में रखा जा सकता है ?

(A) शनि, बृहस्पति, बुध, वरुण

(B) बृहस्पति, शनि, वरुण, बुध

(C) बृहस्पति, बुध, वरुण, शनि

(D) वरुण, बुध, शनि, बृहस्पति

Show Answer
(B) बृहस्पति, शनि, वरुण, बुध


28.भारत का मानक निम्नलिखित में से किस देशांतर के आधार पर निर्धारित किया गया है?

(A) 82°30′ पूर्व

(B) 80° पश्चिम

(C) 90° पूर्व

(D) 81° 30′ पूर्व

Show Answer
(A) 82°30′ पूर्व


29. निम्न में से कौन सा महाद्वीपीय पठार नहीं है?

(A) दक्कन का पठार

(B) ऑस्ट्रेलिया का पठार

(C) ग्रीनलैण्ड का पठार

(D) पेटागोनिया का पठार

Show Answer
(A) दक्कन का पठार 


30. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर दिल्ली कोलकाता रेलमार्ग पर नहीं पड़ता है ?

(A) कानपुर

(B) इलाहाबाद

(C) गया

(D) वाराणसी

Show Answer
(D) वाराणसी


31. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग यूरोप के रूर औद्योगिक प्रदेश में प्रसिद्ध है ?

(A) वस्त्र एवं रसायन

(B) इस्पात एवं इंजीनियरी

(C) सीमेंट एवं कागज

(D) पोत निर्माण

Show Answer
(B) इस्पात एवं इंजीनियरी


Bihar Police Ka Question and Answer 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *