Bihar Police Science Previous Year Question:- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए बिहार सरकार के द्वारा 21000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गया है CSBC Constable Exam 2023 Science
Bihar Police Constable Previous Year Science Question यदि आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको पिछले वर्ष बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में Science VVI Question Bihar Police Exam दिया गया है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर याद रखें क्योंकि यह सब इस बार बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे Bihar Police Constable Ka Question
Bihar Police Science Previous Year Question
1. लकड़ी को वायु की अपर्याप्त मात्रा में जलाने पर बनता है
(A) चारकोल
(B) अलकतरा
(C) कोक
(D) पेट्रोल
2. पौधों और जानवरों के शरीर में उपस्थित पदार्थ, कहलाते हैं
(A) द्रव्य
(B) ऊर्जा
(C) ईंधन
(D) बायोमास
3. वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा पैदा करते हैं, कहलाते हैं
(A) ज्वालक
(B) ऊष्मादायक
(C) ईंधन
(D) कोयला
4. जानवरों का गोबर खेतों में डालने पर उपयोगी होता है
(A) उत्प्रेरक के रूप में
(B) उर्वरक के रूप में
(C) खेतों में जल सोखने के रूप में
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
5. निम्नलिखित में गैस का कौन-सा मिश्रण बायोगैस कहलाता है ?
(A) हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
(B) मिथेन, कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन, हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) ऑक्सजीन, कार्बन मोनोक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
6. कोयले की तीन किस्में हैं
(A) चारकोल, ऐन्थासाइट, कोक
(B) लिग्नाइट, बिटुमिनस कोयला, ऐन्थासाइट
(C) कोक, गैस-कार्बन, ग्रेफाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में कौन-सा मिश्रण कोल गैस कहलाता है ?
(A) हाइड्रोजन, मिथेन, कार्बन मोनोक्साइड
(B) हाइड्रोजन, कार्बन मोनोक्साइड
(C) हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन
(D) इनमें से कोई नहीं
8. पेट्रोलियम गैस मिश्रण है
(A) मिथेन और एथेन का
(B) एथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन का
(C) हाइड्रोजन और पेंटेन का
(D) असंतृत्प हाइड्रोकार्बनों का
CSBC Constable Exam 2023 Science
9. कार्बन मोनोक्साइड और नाइट्रोजन के गैसीय मिश्रण को कहते हैं
(A) कोल गैस
(B) जल गैस
(C) वायु-अंगार-गैस
(D) प्राकृतिक गैस
10. दहन की क्रिया के लिए निम्नांकित कौन-सी शर्त आवश्यक है ?
(A) अदहनशील पदार्थ की उपस्थिति
(B) दहन के अपोषक पदार्थ की उपस्थिति
(C) पदार्थ के ज्वलन-ताप की प्राप्ति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. निम्नलिखित में कौन नॉर्मल ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन का द्रवीभूत किया हुआ मिश्रण है ?
(A) कोल गैस
(B) पेट्रोल गैस
(C) द्रवित पेट्रोलियम गैस
(D) जल गैस
12. प्राकृतिक गैस में मुख्यतः रहता है
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) मिथेन
(D) कोल गैस
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show More” collapse_text=”(C) मिथेन” ][/bg_collapse]
13. चारकोल, कागज, पेट्रोल आदि
(A) दहनशील पदार्थ है
(B) ईंधन नहीं है
(C) अदहनशील पदार्थ है
(D) इनमें से कोई नहीं
14. उष्पा ऊर्जा के प्रत्येक स्त्रोत कहलाते हैं
(A) पेट्रोलियम
(B) ईंधन
(C) कोयला
(D) लकड़ी
15. वनस्पतियों तथा जीवों के शरीर में उपस्थित पदार्थ कहलाते हैं
(A) कोल-गैस
(B) बायोमास
(C) पेट्रोलियम
(D) चारकोल
16. बायोगैस का उत्पादन होता है
(A) लकड़ी से
(B) कोयला से
(C) गोबर से
(D) अल्कोहल से
17. निम्न में कौन-सा मिश्रण बायोगैस है ?
(A) H2 , 02 , N2
(B) CH4 , CO2 , H2 , H2S
(C) O2 , CO, CO2
(D) CO, H2
Bihar Police Constable Previous Year Science Question
18. सोडियम धातु हवा में
(A) स्वतः दहन करती है।
(B) नहीं जलती है
(C) विस्फोट उत्पन्न करती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
19. पेट्रोल में लगी आग कैसे बुझाई जाती है ?
(A) जल द्वारा
(B) CCl4 द्वारा
(C) कम्बल से ढँककर
(D) इनमें से कोई नहीं
20. पेट्रोलियम, कोयला, प्राकृतिक गैस है
(A) जीवाश्म ईंधन
(B) द्वितीयक ईंधन
(C) द्रव ईंधन
(D) गैस ईंधन
21. आदर्श ईंधन का प्रज्वलन ताप होना चाहिए
(A) कम
(B) अधिक
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Also Read…
- Bihar Police Previous Year Question Paper
- Bihar Police Exam Previous Year GK Online Free Test
- Bihar Police Exam Previous Year Question in Hindi
- Bihar Police Constable Science Mock Test 2023
- Bihar Police History Online Test 2023