Bihar Police Science Previous Year Question Paper
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Science Previous Year Question Paper | Bihar Police Science important Question 2023

Bihar Police Science Previous Year Question Paper का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं। तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Police Science important Question 2023 || Bihar | बिहार पुलिस Science प्रैक्टिस सेट इन हिंदी pdf

General Science Question Bihar Police : – दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का Bihar Police Science Previous Year Question Paper के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Bihar Police Science Ka Previous Year Question 

Bihar Police Science Previous Year Question Paper

1. किसी वस्तु पर आरोपित बल और बल के कार्य करने के समय के गुणनफल को उस बल का आवेग कहा जाता है, जो वस्तु के …… परिवर्तन के बराबर होता है ।

(A) वेग

(B) द्रव्यमान

(C) संवेग

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) संवेग 


2. गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा को सम्मीलित रूप से कहा जाता है ?

(A) ऊष्मीय ऊर्जा

(B) प्रकाश ऊर्जा

(C) यांत्रिक ऊर्जा

(D) नाभिकीय ऊर्जा

View Answer
(C) यांत्रिक ऊर्जा 


3. एक सिक्का एवं एक पंख को निर्वात में गिराया जाता है, तो

(A) पृथ्वी पर सिक्का पहले पहुँचेगा

(B) पृथ्वी पर पंख पहले पहुँचेगा

(C) सिक्का एवं पंखा दोनों पृथ्वी पर साथ-साथ पहुँचेगा

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) सिक्का एवं पंखा दोनों पृथ्वी पर साथ-साथ पहुँचेगा 


4. केशनली में पारे का मेनिस्कस होता है ?

(A) अवतल

(B) उत्तल

(C) समतल

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) उत्तल


5. एल्कोहल पानी से अधिक उड़नशील है, क्योंकि

(A) इसका क्वथनांक पानी से कम है

(B) यह एक कार्बनिक द्रव है

(C) इसका हिमांक पानी से कम है

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) इसका क्वथनांक पानी से कम है 


6. सरल आवर्धक काँच होता है ?

(A) एक उत्तल लेंस

(B) एक अवतल लेंस

(C) कम फोकस दूरी का उत्तल लेंस

(D) अधिक फोकस दूरी की उत्तल लेंस

View Answer
(C) कम फोकस दूरी का उत्तल लेंस 


7 आमीटर का प्रतिरोध होता है ?

(A) बहुत अधिक

(B) अधिक

(C) बहुत कम

(D) कम

View Answer
(C) बहुत कम 


8. केवल का विद्युतरोधी प्रतिरोध, लंबाई में वृद्धि के साथ।

(A) अपरिवर्तित रहता है

(B) बढ़ जाता है

(C) घट जाता है

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) घट जाता है 


9. निम्न में से कौन-सी धातु H2 से आसानी से अभिक्रिया कर हाइड्राइड बनाती है ?

(A) Zn

(B) Cu

(C) Ca

(D) Fe

View Answer
(C) Ca 


10. एक बोतल में दो अमिश्रित द्रव भरे हुए हैं। उनको आपस में एक-दूसरे से निम्नलिखित की सहायता से
पृथक किया जा सकता है ?

(A) निर्वात् आसवन

(B) भाप आसवन

(C) प्रभाजी स्तंभ

(D) पृथक्करण कीप

View Answer
(D) पृथक्करण कीप 

Bihar Police Science important Question 2023


11. नौसादर का ऊध्वपतन-

(A) रासायनिक परिवर्तन है

(B) भौतिक परिवर्तन है

(C) उत्प्रेरण क्रिया है

(D) भौतिक तथा रासायनिक दोनों प्रकार का परिवर्तन है।

View Answer
(B) भौतिक परिवर्तन है 


12. निम्नांकित में से वे तत्व, जो उत्प्रेरक का कार्य करते हैं ?

(A) क्षार धातुएँ

(B) अक्रिय तत्व

(C) संक्रमण तत्व

(D) अधातुएँ

View Answer
(C) संक्रमण तत्व 


13. निम्नलिखित में से कौन-सा विलयन कोलॉइडी विलयन नहीं है ?

(A) दूध

(B) गोंद

(C) रक्त

(D) चीनी का शर्बत

View Answer
(D) चीनी का शर्बत 


14. यौगिक जो विद्युत का सुचालक है ?

(A) KCI ठोस

(B) संगलित NaCl

(C) क्लोरोफॉर्म

(D) कार्बन टेट्राक्लोराइड

View Answer
(B) संगलित NaCl 


15. कॉपर का अयस्क

(A) चैल्कोपाइराइट है

(B) पाइरोलुसाइट है

(C) सिनावार है

(D) डोलोमाइट है

View Answer
(A) चैल्कोपाइराइट है 


16. टेंपरिंग से स्टील

(A) नरम या मुलायम हो जाती है

(B) कठोर हो जाती है

(C) भारी हो जाती है

(D) भंगुर हो जाती है

View Answer
(A) नरम या मुलायम हो जाती है 


17. शीशे पर खुदाई कार्य हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल सिलिका को घोलने हेतु प्रयोग किया जाता है ?

(A) H3PO4

(B) HC)

(C) HF

(D) HNO3

View Answer
(C) HF 


18. ऐसा ग्लास, जो बसों व हवाई जहाजों की खिड़कियों में लगाया जाता है ?

(A) फ्लिट्-ग्लास

(B) पाइरेक्स-ग्लास

(C) स्तरित काँच

(D) मृदु काँच

View Answer
  (C) स्तरित काँच 


19. मिथाइल एल्कोहल का औद्योगिक निर्माण किया जाता है ?

(A) किण्वन द्वारा

(B) एथिल एल्कोहल पर ऐसीटोन की क्रिया से

(C) लकड़ी के भंजक आसवन द्वारा

(D) कैल्शियम कार्बाइड पर जल की क्रिया

View Answer
(C) लकड़ी के भंजक आसवन द्वारा 


20. अलसी की खल (Linseed cake) निम्नलिखित काम में आती है-

(A) धोने के काम में

(B) पशुओं को खिलाने में

(C) नवजात को खिलाने में

(D) पटाखों को भरने में

View Answer
(B) पशुओं को खिलाने में 

Bihar Police Constable GS Important Questions 2023


21. मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाएँ बनती हैं ?

(A) यकृत

(B) दीर्घ अस्थि

(C) अग्न्याशय

(D) तिल्ली

View Answer
(B) दीर्घ अस्थि 


22. राष्ट्रीय पर्यावरणीय इंजीनियरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) पुणे

(B) दिल्ली

(C) नागपुर

(D) चेन्नई

View Answer
(C) नागपुर 


23. मादा जनन पथ में पहुँचने के पश्चात् मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते हैं ?

(A) दो मिनट के लिए

(B) 20 मिनट के लिए

(C) 90 मिनट के लिए

(D) एक से दो दिनों के लिए

View Answer
(B) 20 मिनट के लिए 


24. निम्नलिखित श्वान उपजातियों में कौन भौंकने में असमर्थ है ?

(A) डिंगी

(B) एल्सेशियन

(C) डालमेशियन

(D) लेब्रेडॉर

View Answer
(A) डिंगी 


25. शल्य क्रिया में ‘ऑर्थो प्लास्टी’ क्या है ?

(A) ओपेन हॉर्ट सर्जरी

(B) कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन

(C) गुर्दा प्रत्यारोपण

(D) रुधिर आदान

View Answer
(B) कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन 

Bihar Police Exam 2023 Ka VVI Question – PDF download


Bihar Police Science Ka Previous Year Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *