Bihar Police Science Important Questions Practice Set PDF Download : दोस्तों यदि आप बिहार Bihar Police Constable Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो उन सभी विद्यार्थियों के लिए हमें आप पर Science, Maths and GK GS के Important Question लेकर आए हैं जो भी विद्यार्थी Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं वह इस प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें।
जो विद्यार्थी नीचे दिए गए क्वेश्चन का PDF Download करना चाहते हैं तो उन सभी को बता दें कि टेलीग्राम चैनल पर इसका PDF दे दिया गया है आप वहां से जाकर इसका PDF Download कर सकते हैं
Join Telegram Channel | Click Here |
Bihar Police Science Important Questions Practice Set PDF Download
1. किन राज्यों से होकर चम्बल बहती है ?
(A) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश, गुजरात व उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान, मध्य प्रदेश व बिहार
(D) गुजरात, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश
2. भूमि से चारों ओर बद्ध (Land locked) कौन-सा राज्य है ?
(A) गुजरात
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल
3. किस राज्य के साथ झारखंड की दामोदर घाटी परियोजना में साझेदारी है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
4. कौन-सा राज्य डाक क्षेत्र ” आठ” के अन्तर्गत ? आता है
(A) ओडिशा
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
5. भारतीय क्षेत्र में दो ज्वालामुखीय द्वीप हैं-
(A) कावारती और न्यू मूर
(B) ग्रेट अंडमान और लिटिल निकोबार
(C) पम्बन और बैरन
(D) नाकन्डम और बैरन
6. करनाल का युद्ध (1739) फारसी बादशाह नादिरशाह ने किसे हराकर जीता ?
(A) गियासुद्दीन बलबन
(B) शुजाउद्दौला, अवध का नवाब
(C) मुगल शासक, मुहम्मद शाह
(D) गुलाम मुहम्मद गौस खान
7. भारत का एक राज्य, जिसे कर्क रेखा दो भागों में नहीं बाँटती है, है-
(A) ओडिशा
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) राजस्थान
8. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी रहती है
(A) 22 दिसम्बर को
(B) 21 जून को
(C) 22 सितम्बर को
(D) 3 जनवरी को
9. निम्नलिखित नृत्यों में से कौन-सा अरुणाचल प्रदेश का नृत्य है ?
(A) लेजिम
(B) चिराव
(C) पोपिर
(D) माचा
10. भारतीय सिविल सेवा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय का नाम बताइए।
(A) वी. ओ. चिदंबरम पिल्लै
(B) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) बकिम चन्द्र चटर्जी
Bihar Police Science Important Questions Practice Set in Hindi
11. हर्यक वंश के उस शासक का नाम बताइए जो अजातशत्रु का पुत्र था और जिसने पाटलिपुत्र नगर की नींव रखी।
(A) महानदिन
(B) प्रद्योत
(C) उदविन
(D) नंदीवर्धन
12. हमारी सौर प्रणाली में दूसरा सबसे बड़ा चन्द्रमा टाइटन किस ग्रह की परिक्रमा करता है ?
(A) शनि (सैटर्न)
(B) अरूण (यूरेनस)
(C) वरूण (नेप्चून)
(D) बृहस्पति (जूपिटर)
13. भारत रत्न प्राप्त करने वाले उस व्यक्ति का नाम बताइए, जो एक समाज सुधारक और शिक्षक थे और जिन्होंने स्त्रियों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
(A) विधान चन्द्र राय
(B) गोविंद बल्लभ पंत
(C) एम विश्वेश्वरैया
(D) धोंडो केशव कर्वे
14. मणिपुर के सामान्य तौर पर लोगों के समूह द्वारा गाए जाने वाले भक्तिपूर्ण लोक संगीत का नाम बताइए।
(A) खुबाक एशेई
(B) डोमकच
(C) बनव
(D) घा तो कितो
15. आवर्त सारणी के 6ठे आवर्त और समूह IVA में कौन-सा तत्व रखा गया है ?
(A) टेलेरियम (क्रमांक 52 पर)
(B) स्ट्रोटियम (क्रमांक 38 पर)
(C) लेड (क्रमांक 82 पर )
(D) बेरियम (क्रमांक 56 पर)
16. कौन-सी मिश्रधातु में सीसा और टिन होते हैं ?
(A) गन मेटल
(B) जर्मन सिल्वर
(C) बेल मेटल
(D) सोल्डर
17. किन ग्रहों की कक्षाओं के मध्य क्षुद्रग्रहों की बेल्ट है ?
(A) यूरेनस और नेप्च्यून
(B) शनि और यूरेनस
(C) बृहस्पति और शनि
(D) मंगल और बृहस्पति
18. इनमें से कौन सा कृत्रिम रेशा है ?
(A) ऊन
(B) नाइलॉन
(C) रूई
(D) रेशम
19. कौन-सी मांसपेशी कनपटी की हड्डी को जबड़े से जोड़ती है ?
(A) पेक्टोरेलिस मेजर
(B) मेसेटर
(C) डेल्टॉयड
(D) सोलियस
20. टेस्ला किसकी इकाई है ?.
(A) विद्युत चालकत्व
(B) चुम्बकीय प्रवाह
(C) चुम्बकीय प्रवाह घनत्व
(D) धारिता
CSBC Science Objective Question
21. इनमें से कौन काँच का महत्वपूर्ण घटक है ?
(A) CaO
(B) MgO
(C) SiO2
(D) Caco3
22. कौन-सी ग्राथ अन्य अंतःस्रावी ग्रंथियों के कार्य को नियंत्रित करती है ?
(A) अधिवृक्क (अड्रीनल ) ग्रंथि
(B) गावदुम (पीनियल) ग्रंथि
(C) पीयूष (पिटूइटेरी) ग्रंथि
(D) गलग्रंथि (थाइरॉयड) ग्रंथि
23. निम्न में से किसके उत्सर्जन से किसी तत्व का परमाणु क्रमांक एक बढ़ता है ?
(A) B कण
(B) a कण
(C) प्रोटॉन
(D) न्यूट्रॉन
24. इनमें से कौन सबसे लम्बे तरंगदैर्ध्य की विकिरण हैं ?
(A) माइक्रो तरंगें
(B) दृश्य क्षेत्र का प्रकाश
(C) पराबैंगनी किरणें
(D) एक्स-रे
25. किस रंग की सतह तापं विकिरण का सर्वोत्तम विकिरक है ?
(A) श्वेत
(B) काला
(C) लाल
(D) पीला
26. यदि एक वृत्त की त्रिज्या में 16% की वृद्धि की जाती है, तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत से बढ़ जाएगा ?
(A) 34.56 प्रतिशत
(B) 32 प्रतिशत
(D) 17.28 प्रतिशत
(C) 16 प्रतिशत
27. ABC में माध्य AD 7 सेमी है और CB 14 सेमी. है। Z CAB की माप क्या है ?
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 120°
28. Select the most appropriate meaning of the given Idiom.
Wear and tear
(A) Damage caused by use
(B) Repair to be able to use
(C) Refuse to use because of rip
(D) Destroy after using
29. Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words. A line at which the earth’s surface and the sky appear to meet.
(A) Equator
(B) Periphery
(C) Boundary
(D) Horizon
30. Select the incorrectly spelt word.
(A) Disturbance
(B) Compulsery
(C) Audience
(D) Potential
Bihar Police English Objective Question
31. Select the most appropriate synonym .of the given word. Secure (Verb)
(A) Ignore
(B) Forget
(C) Disjoin
(D) Protect
32. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।
हमारे अध्ययन-अध्यापन का ………हिन्दीहै।.
(A) माध्यम
(B) उपकरण
(C) साधन
(D) साध्य
33. दिए गए वाक्य में रेखांकित अंश को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प चयन करें। का विद्यार्थियों को इस पुस्तक का अध्ययन उपयोगी होगा।
(A) विद्यार्थियों का
(B) विद्यार्थियों ने
(C) विद्यार्थियों से
(D) विद्यार्थियों के लिए
34. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।
हमारे अध्ययन-अध्यापन का ………हिन्दीहै।.
(A) माध्यम
(B) उपकरण
(C) साधन
(D) साध्य
35. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।
जिसका मूल्य न लगाया जा सके
(A) अमूल्य
(B) बहुमूल्य
(C) निर्मूल
(D) सस्ता
Bihar Police Practice Set PDF Download
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |