Bihar Police Question Paper In Hindi PDF Download
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Question Paper In Hindi PDF Download | Bihar Police GK GS short Question Practice set

Bihar Police Question Paper In Hindi PDF Download : Bihar Police न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police exam previous year Paper का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार Bihar Police Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें। Bihar Police Question Paper In Hindi PDF Download

Bihar Police Question Paper In Hindi PDF Download

Bihar Police Previous Year Question PDF : दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।


1. यूनेस्को (UNESCO) द्वारा संस्थापित ‘विश्व नृत्य दिवस’ (वर्ल्ड डांस डे) कब मनाया जाता है ?

(A) 2 जून 

(B) 23 मई

(C) 6 मई

(D) 29 अप्रैल

Check Answer
(D) 29 अप्रैल


2. भारतीय नौ सेना कानून कब पारित किया गया ?

(A) 1927

(C) 1947

(B) 1937

(D) 1957

Check Answer
(A) 1927


3. 2011 ई. की जनगणना के अनुसार बिहार में पुरुष – महिला साक्षरता दर में अंतर (लैंगिक अंतराल) है-

(A) 28.03%

(B) 25.4%

(C) 19.7%

(D) 26.7%

Check Answer
(C) 19.7%


4. जैव उर्वरक के विषय में कौन-सा कथन सत्य है?

(A) वे पारितन्त्र मित्र हैं

(B) वे धीरे-धीरे खेत को बंजर भूमि में बदल देते हैं

(C) वे धीरे-धीरे मृदा में लवणता की वृद्धि करते हैं

(D) वे मृदा की उर्वरकता को घटाते हैं।

Check Answer
(A) वे पारितन्त्र मित्र हैं


5. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक किसकी संख्या को दर्शाता है ?

(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन

(B) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन

(C) न्यूट्रॉन

(D) प्रोटॉन

Check Answer
(D) प्रोटॉन


6. जीवों को सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से होने वाली क्षति से कौन प्रभावी रूप में बचाता है ?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड

(B) ओजोन

(C) हीलियम

(D) नाइट्रोजन

Check Answer
(B) ओजोन


7. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ?

(A) एसिटीलीन

(B) एथिलीन

(C) इथेन

(D) मिथेन

Check Answer
(B) एथिलीन


8. क्लोरोफिल में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?

(A) सोडियम

(C) मैग्नीशियम

(B) नाइट्रोजन

(D) मैंगनीज

Check Answer
(B) नाइट्रोजन


9. वायु प्रदूषण का सूचक कौन-सा है ?

(A) लाइकेन

(B) नीला-हरा शैवाल

(C) फंजाई

 (D) शैवाल

Check Answer
(A) लाइकेन


10. समुद्र का नीलापन निम्न के कारण होता है

(A) प्रकाश तरंगों का व्यतिकरण

(B) प्रकाश का प्रकीर्णन

(C) प्रकाश तरंगों का ध्रुवीकरण

(D) प्रकाश का विवर्तन

Check Answer
(B) प्रकाश का प्रकीर्णन 

Bihar Police GK GS Mock Test


11. ‘बेकिंग पाउडर’ के रूप में किसका उपयोग किया जाता है ? कार्बोनेट

(A) सोडियम

(B) सोडियम बाइकार्बोनेट

(C) सोडियम क्लोराइड 

(D) सोडियम

Check Answer
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट


12. पेप्टिक अल्सर के लिए कौन जिम्मेदार है ?

(A) हेलिकोबैक्टर पाइलोरी

(B) एंटामोइबा हिस्टेलिटिका

(C) प्लाज्मोडियम

(D) ट्रिपैनोसोमा ब्रूसी

Check Answer
(A) हेलिकोबैक्टर पाइलोरी


13. इलेक्ट्रिक अलार्म में मुख्य रूप से किस सेल का उपयोग किया जाता है ?

(A) डेनियल सेल

(B) लेक्लांशे सेल

(C) वोल्टाइक सेल

(D) ड्राई सेल

Check Answer
(B) लेक्लांशे सेल


14. एक पतली छोटी सूई पानी में तैर सकती है-

(A) सतही तनाव के कारण

(B) पानी की अपेक्षा कम द्रव्यमान के कारण

(C) केशिका के कारण

(D) सूई के हल्के वजन के कारण

Check Answer
(A) सतही तनाव के कारण


15. वनस्पति घी के निर्माण में क्या उपयोग किया जाता है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) हीलियम

(C) नाइट्रोजन

(D) हाइड्रोजन

Check Answer
(D) हाइड्रोजन


16. कमल ने 5000 रु. का एक सोफा खरीदा और बाद में उसे 4000 रु. में बेच दिया। उसे कितने प्रतिशत हानि हुई ?

(A) 25%

(B) 20%

(C) 5%

(D) 10%

Check Answer
(B) 20%


17.चार अंकों वाली वह सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है जो 88 से पूर्ण रूप से विभाजित हो जाती है ?

(A) 9988

(B) 9999

(C) 9911

(D) 9944

Check Answer
(D) 9944


18. 11254 का मान क्या होगा ?

(A) 77200

(B) 76500

(C) 67000

(D) 70000

Check Answer
(D) 70000


19. 220 का 85% + 400 का x% 347 है, तो x का मान क्या है ?

(A) 35%

(B) 40%

(C) 25%

(D) 30%

Check Answer
(B) 40%


20. 1 से 9 तक के अंकों के वर्ग का योग क्या है ?

(A) 265

(B) 125

(C) 285

(D) 295

Check Answer
(C) 285

Bihar Police GK GS Important Question Answer


21. निम्नलिखित में से कौन-सा भिन्न 3/4 अधिक और 7/8 से कम है ?

(A) 9/4

(B) 1/8

(C) 11/5

(D) 4/5

Check Answer
(D) 4/5


22.साधारण ब्याज पर कोई धन 4 वर्ष में दोगुना हो जाता है। कितने वर्षों में यह चार गुना जाएगा ?

(A) 16 वर्ष

(B) 8 वर्ष

(C) 6 वर्ष

(D) 12 वर्ष

Check Answer
(D) 12 वर्ष


23. संख्या 0.3, संख्या 0.003 से कितनी गुनी अधिक है ?

(A) 1 गुनी

(B) 10 गुनी

(C) 1000 गुनी

(D) 100 गुनी

Check Answer
(D) 100 गुनी


24. हमारे संविधान के अनुसार, राज्यसभा का कार्यकाल –

(A) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है

(B) प्रत्येक पाँच वर्ष में समाप्त हो जाता है।

(C) प्रत्येक छः वर्ष में समाप्त हो जाता है

(D) समाप्त होने का विषय नहीं है

Check Answer
(D) समाप्त होने का विषय नहीं है


25. चोल साम्राज्य के संस्थापक का नाम बताइए जिसने तंजौर पर कब्जा किया और जिसके बाद आदित्य राजा बना।

(A) गंडारादित्य

(B) उत्तम

(C) राजाधिराज

(D) विजयालय

Check Answer
(D) विजयालय


26. यदि राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति का पद खाली हो, तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(C) लोकसभा अध्यक्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

Check Answer
(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश

27. किस सदन में अध्यक्षता करनेवाला अधिकारी उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?

(A) लोकसभा

(B) राज्यसभा

(C) विधानसभा

(D) विधान परिषद्

Check Answer
(D) विधान परिषद्


28. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है-

(A) राष्ट्रपति को

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

(C) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

(D) राज्य के राज्यपाल को

Check Answer
(A) राष्ट्रपति को


29. भारतीय संविधान में कितनी भाषाओं के रूप में मान्यता प्राप्त है?

(A) 12

(B) 14

(C) 18

(D) 22

Check Answer
(D) 22


30. विजयवाड़ा किस नदी के किनारे पर स्थित है ?

(A) गोदावरी

(B) कृष्णा नदी

(C) मूसी

(D) महानदी

Check Answer
(B) कृष्णा नदी


Bihar Police Mock Test PDF Download 2023

📚Bihar Police Mock Test PDF DownloadClick Here
📚Bihar Police Mock Test PDF DownloadClick Here
📚Bihar Police Mock Test PDF DownloadClick Here
📚Bihar Police Mock Test PDF DownloadClick Here
📚Bihar Police Mock Test PDF DownloadClick Here
📚Bihar Police Mock Test PDF DownloadClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *