Bihar Police Question Paper in Hindi PDF Download : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कांस्टेबल परीक्षा के लिए यहां पर इंर्पोटेंट जीके जीएस का प्रश्न दिया गया है जो कि कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में काफी ही मददगार साबित होगी। Bihar Police Exam Ka Paper PDF Download
Bihar Police Question Paper in Hindi PDF Download
यदि आप इसी तरह का प्रैक्टिस सेट तथा मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं वहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट दिया गया है
बिहार पुलिस परीक्षा सिलेक्टेड प्रश्न का PDF डाउनलोड करें ⇒ Click Here
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police Question Paper in Hindi PDF Download
1. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ ?
(A) लोदी वंश
(B) सैय्यद वंश
(C) तुगलक वंश
(D) खिलजी वंश
2. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे ?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
3. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) शेरशाह सूरी
4. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण फरमान दिया ?
(A) बहादुरशाह प्रथम
(B) फर्रुखसियर
(C) शाहआलम द्वितीय
(D) बहादुरशाह द्वितीय
5. कूका आन्दोलन को किसने संगठित किया ?
(A) गुरु राम दास
(B) गुरु नानक
(C) गुरु राम सिंह
(D) गुरु गोविन्द सिंह
6. ब्रिटिश संसद ने कौन-सा अधिनियम पारित किया, जिससे ब्रिटिश इंडिया का नयी स्वतंत्र सत्ताओं, भारत और पाकिस्तान के रूप में, विभाजन हो गया ?
(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(C) रॉलेट अधिनियम, 1919
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. 1857 ई० के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था ?
(A) मीर तकी मीर
(B) जोक
(C) गालिब
(D) इकबाल
8. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था ?
(A) मौलवी अहमदुल्लाह शाह
(B) मौलवी इंदादुल्लाह
(C) मौलाना फज्लेहक खैराबादी
(D) नवाब लियाकत अली
9. मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया-
(A) 1885 ई० में
(B) 1888 ई० में
(C) 1890 ई० में
(D) 1895 ई० में
10. भारत संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) बालगंगाधर तिलक
(C) ए० ओ० ह्यूम
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
11. इलाहाबाद की संधि के बाद रॉबर्ट क्लाईव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था ?
(A) मुहम्मद रजा खान
(B) शिताब राय
(C) राय दुर्लभ
(D) सैय्यद गुलाम हुसैन
12. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 ई० का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नव संगठन से सम्बन्धित है ?
(A) पब्लिक सर्विस आयोग
(B) पील आयोग
(C) हन्टर आयोग
(D) साइमन कमीशन
13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
(A) गणेश आगरकर
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) फिरोजशाह मेहता
14. बंगाल का विभाजन हुआ था-
(A) 15अगस्त, 1905
(B) 15 सितम्बर, 1905
(C) 15 अक्टूबर, 1905
(D) 15 नवम्बर, 1905
15. राष्ट्रीय आन्दोलन में निम्न में से किसको नरमदलीय के तौर पर नहीं जाना जाता था ?
(A) बालगंगाधर तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) एम० जी० रानाडे
(D) गोपालकृष्ण गोखले
16. जनरल डॉयर की किसने गोली मार कर हत्या की ?
(A) खुदीराम बोस
(B) भगत सिंह
(C) मदनलाल ढींगरा
(D) ऊधम सिंह
17. भारत छोड़ो आन्दोलन का नेतृत्व किया था-
(A) बी० आर० अम्बेडकर ने
(B) पं0 जवाहरलाल नेहरू ने
(C) महात्मा गाँधी ने
(D) इनमें से किसी ने भी नहीं
18. ‘करो या मरो’ का मन्त्र किसने दिया ?
(A) बी० सी० राय
(B) जे० सी० बोस
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी
19. ‘आजाद हिन्द फौज’ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?
(A) जापान
(B) बर्मा
(C) सिंगापुर
(D) इंगलैण्ड
20. भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को कब फाँसी दी गयी ?
(A) 23 मार्च, 1931 को
(B) 23 मार्च, 1932 को
(C) 23 मार्च, 1933 को
(D) 23 मार्च, 1934 को
21. संघ के लेखा से संबंधित भारत के नियंत्रक एवं महालेखाकार की लेखा परीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी –
(A) मीडिया को
(B) राष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) लोकसभा अध्यक्ष को
22. कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गयी ?
(A) लॉर्ड एटली
(B) स्ट्रेफोर्ड क्रिप्स
(C) क्लीमेन्ट एटली
(D) सर पी० लॉरेंस
23. सैन्य बलों को कदमताल करते हुए पुल पार करने की अनुमति नहीं है। इससे के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है ।
(A) भारी वजन
(B) अनुनाद
(C) दुश्मन हमला करने
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. 7 दिसम्बर, 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए ?
(A) राँची
(B) मुंगेर
(C) पटना
(D) भागलपुर
25. रेडक्रॉस की स्थापना किसने की थी ?
(A) जे. एच. ड्यूरेंट
(B) वेडेन पावेल
(C) फ्रेड्रिक पैसी
(D) फ्लोरेंस नाइटिंगिल
26. निम्नलिखित में से किसे ‘जीव – विज्ञान का जनक’ कहा जाता है ?
(A) अरस्तू
(B) थियोफ्रेस्टस
(C) जॉन रे
(D) सुकरात
27. असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रों से घिरा हुआ है ?
(A) 6
(C) 8
(B) 7
(D) 9
28. मैथॉन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बाँध किस नदी पर बनाए गए #?
A) दामोदर
(B) बराकर
(D) बोकारो
(C) कोनार
29. भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन- सा है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश
30. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है ?
(A) सोन
(B) कोसी
(C) गंडक
(D) मयूराक्षी
CSBC New Model Practice Set PDF Download
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |