Bihar Police Previous Year Test Series Practice Set
Bihar Polytechnic Practice Set Study Material

Bihar Police Previous Year Test Series Practice Set | Previous Year Question Bihar Police

Bihar Police Previous Year Test Series Practice Set  : दोस्तों, यदि आप 2023 में बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां आपको 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास सेट दिया गया है, जो बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। Bihar Police Previous Year Questions

Previous Year Question Bihar Police

दोस्तों अगर आप और भी प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अभ्यास के साथ-साथ मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं, प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट का लिंक नीचे दिया गया है। Bihar Police Previous Year Question PDF Download

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

1. राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना की गई-

(A) 1816 ई० में

(B) 1820 ई० में

(C) 1828 ई० में

(D) 1830 ई० में

Check Answer
(C) 1828 ई० में


 2. भारतीय संविधान में पहला संशोधन किस वर्ष किया गया था ?

(A) 1948

(B) 1951

(C) 1950

(D) 1947

Check Answer
(B) 1951


3. कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी ?

(A) मगध

(B) पाटलिपुत्र

(C) कश्मीर

(D) राजगृह

Check Answer
(C) कश्मीर


4. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में, भारत में स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार को कम किया जाता है ?

(A) राज्य का आपातकाल

(B) महामारी आपातकाल

(C) राष्ट्रीय आपातकाल

(D) वित्तीय आपातकाल

Check Answer
(C) राष्ट्रीय आपातकाल


5. नौकरशाही (Bureaucracy) का कार्य है-

(A) सरकार की नीतियों को लागू करना

(B) प्रशासन चलाना

(C) मंत्रियों की सहायता करना

(D) उपर्युक्त सभी

Check Answer
(D) उपर्युक्त सभी


6. पूर्वी पर्वत श्रृंखला के रूप में जानी जाती है।

(A) अरावली

(B) काराकोरम

(C) शिवालिक

(D) पटकाई पहाड़ियाँ

Check Answer
(D) पटकाई पहाड़ियाँ


7. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ ( Ring fence) की नीति सम्बन्धित है-

(A) वारेन हेस्टिंग्स से

(B) लॉर्ड डलहौजी से

(C) हेनरी लॉरेन्स से

(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स से

Check Answer
(A) वारेन हेस्टिंग्स से


8. ‘ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

(A) वी.वी. गिरि

(B) एस. ए. डांगे

(C) पं. जवाहरलाल नेहरू

(D) लाला लाजपत राय

Check Answer
(D) लाला लाजपत राय


9. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ किस स्थान पर दिया था ?

(A) लुम्बिनी में

(B) सारनाथ में

(C) पाटलिपुत्र में

(D) वैशाली में

Check Answer
(B) सारनाथ में


10. निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है ?

(A) भारत के सभी न्यायालयों को

(B) संसद को

(C) राष्ट्रपति को

(D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों का

Check Answer
(D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों का

Bihar Police Previous Year Test Series Practice Set


11. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची (Concurrent list) में है ?

(A) कृषि

(B) शिक्षा

(C) पुलिस

(D) रक्षा

Check Answer
(B) शिक्षा


12. जिस समिति की सिफारिश पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की गई उसका अध्यक्ष कौन था ?

(A) अशोक मेहता

(B) डॉ. इकबाल नारायण

(C) बलवंत राय मेहता

(D) जीवराज मेहता

Check Answer
(C) बलवंत राय मेहता


13. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ?

(A) केन्द्र सरकार

(B) राज्य सरकार

(C) जिला न्यायाधीश

(D) चुनाव आयोग

Check Answer
(B) राज्य सरकार


14. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान (Mini Constitution) कहा गया था ?

(A) 42ai

(B) 44af

(C) 46वां

(D) 50वां TM

Check Answer
(A) 42ai


15. मेघालय पठार संरचना की दृष्टि से किसके समकालीन है ?

(A) शिवालिक

(B) अरावली

(C) छोटानागपुर

(D) सतलज-यमुना विभाजक

Check Answer
(C) छोटानागपुर


16. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है ?

(A) निगम कर (Corporate Tax ) )

(B) आय कर (Income Tax)

(C) सम्पत्ति कर (Wealth Tax)

(D) दान कर (Gift Tax)

Check Answer
(A) निगम कर (Corporate Tax )


17. भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) केरल

Check Answer
(B) कर्नाटक


18. भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन – सा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ (Great division year) कहलाता है ?

(A) 1951 ई.

(C) 2001 ई.

(B) 1991 ई.

(D) 1921 ई.

Check Answer
(D) 1921 ई.


19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का उपकरण नहीं है-

(A) करारोपण (Taxation)

(B) सार्वजनिक व्यय ( Public Expenditure )

(C) ब्याज दर (Interest Rate)

(D) सार्वजनिक ऋण (Public Debt )

Check Answer
(C) ब्याज दर (Interest Rate)


20. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है, राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र (Tertiary Sector) का अंश-

(A) पहले घटता है, तत्पश्चात बढ़ता है

(B) पहले बढ़ता है, तत्पश्चात घटता है

(C) बढ़ता जाता है

(D) स्थिर रहता है

Check Answer
(C) बढ़ता जाता है 

Bihar Police Previous Year Test Series Practice Set


21. संसद की लोकलेखा समिति में कितने सदस्य होते हैं ?

(A) 30

(B) 25

(C) 20

(D) 22

Check Answer
(D) 22


22. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफिल्ड राइफल कब शामिल की गई ?

(A) नवम्बर, 1856

(B) दिसम्बर, 1856

(C) जनवरी, 1857

(D) फरवरी, 1857

Check Answer
(C) जनवरी, 1857 


23. ‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना किसने की ?

(A) गिरिश चन्द्र घोष

(B) हरिश चन्द्र मुखर्जी

(C) एस.एन. बनर्जी

(D) शिशिर कुमार घोष

Check Answer
(D) शिशिर कुमार घोष


24. गांधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) मदन मोहन मालवीय

(C) तेज बहादुर सप्रु

(D) चिन्तामणि

Check Answer
(C) तेज बहादुर सप्रु


25. ‘निष्क्रिय विरोध (Passive resistance) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) महात्मा गांधी

(B) विपिन चन्द्र पाल

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) अरविन्द घोष

Check Answer
(D) अरविन्द घोष


26. साम्प्रदायिक ( Communal) अवार्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई ?

(A) क्रमश: 74 व 79

(B) क्रमश: 71 व 148

(C) क्रमश: 78 व 80

(D) क्रमश: 78 व 69

Check Answer
(B) क्रमश: 71 व 148


27. वर्ष 1899 1900 के मुण्डा क्रान्ति का नेता कौन था ?

(A) सिद्ध

(B) बूढ़ा भगत

(C) बिरसा मुण्डा

(D) शम्भुदान

Check Answer
(C) बिरसा मुण्डा


28. यदि दूध को ग्रीष्मकाल में फ्रिज के बाहर रखा जाए तो वह खट्टा हो जाता है, जिसका कारण है-

(A) इसका रंग

(B) लैक्टोज एसिड में लैक्टोज शर्करा का रूपांतरण

(C) इसमें मौजूद कैल्सियम

(D) प्रोटीन का विभाजन होना

Check Answer
(B) लैक्टोज एसिड में लैक्टोज शर्करा का रूपांतरण


29. पीतल में कौन-कौन सी धातुएँ हैं ?

(A) ताँबा और निकेल

(B) निकेल और जस्ता

(C) मैग्नीशियम और जस्ता

(D) ताँबा और जस्ता

Check Answer
(D) ताँबा और जस्ता


30. हमारे भोजन में आयोडीन युक्त नमक होना क्यों महत्वपूर्ण है ?

(A) यह हड्डियों के निर्माण में मदद करता है।

(B) यह दृष्टि में सुधार करता है।

(C) यह थायरॉयड ग्रंथि के सुचारू संचालन में मदद करता है।

(D) यह ऊँचाई हासिल करने में मदद करता है।

 

Check Answer
(C) यह थायरॉयड ग्रंथि के सुचारू संचालन में मदद करता है।  


Bihar Police GK GS Important Previous Year Question

Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *