Bihar Police Previous Year Question With Answer in Hindi
Bihar Police Mock Test 2023

Bihar Police Previous Year Question With Answer in Hindi | Bihar Police Objective Question 2023

Bihar Police Previous Year Question With Answer in Hindi:- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा जल्द ही होने वाला है यदि आप सभी लोग बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में रिजल्ट पाना चाहते हैं तो यहां पर इस आर्टिकल में Bihar Police Previous Year Question With Answer दिया गया है इसे जरूर पढ़ें Telegram Channel Link

Bihar Police Constable Previous Year Question PDF Download हमेशा परीक्षा में पूछे जाते हैं यदि आप बिहार पुलिस का प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पढ़ लेते हैं तो आप परीक्षा में काफी ज्यादा प्रश्न को सॉल्व कर पाएंगे बिहार पुलिस क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ

Bihar Police Practice SetClick Here
Bihar Police Online TestClick Here
All Competition Exam Practice SetClick Here

Bihar Police Previous Year Question With Answer in Hindi

1.” हजारों झीलों की भूमि” कहलानेवाला देश है-

(A) फिनलैण्ड

(B) फिलिपीन्स

(C) नार्वे

(D) कनाडा

Check Answer
(A) फिनलैण्ड


2. ब्रह्मपुत्र नदी को तिब्बत में ‘त्संगपो’ कहा जाता है। इसे बांग्लादेश में क्या कहा जाता ?

(A) मेघना

(B) पद्मा

(C) कर्नाफुली

(D) जमुना

Check Answer
(D) जमुना


3. भारत में सर्वश्रेष्ठ शौर्य पुरस्कार है-

(A) महावीर चक्र

(B) परमवीर चक्र

(C) अशोक चक्र

(D) वीर चक्र

Check Answer
(B) परमवीर चक्र


4. “वीर भूमि” समाधि है-

(A) राजीव गांधी की

(B) संजय गांधी की

(C) इन्दिरा गांधी की

(D) लाल बहादुर शास्त्री की

Check Answer
(A) राजीव गांधी की


5. ‘सेवासदन’, ‘कर्मभूमि’ और ‘गबन’ किस हिन्दी लेखक की श्रेष्ठ कृतियाँ हैं ?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’,

(B) भीष्म साहनी

(C) हरीशचन्द्र

(D) प्रेमचन्द्र

Check Answer
(D) प्रेमचन्द्र


6. कबीरदास के उपदेशों का सबसे महत्वपूर्ण संकलन है-

(A) बीजक

(B) रत्नावली

(C) आदि ग्रन्थ

(D) भक्ति सागर

Check Answer
(A) बीजक


7. दिलवाड़ा के मन्दिर, एक उदाहरण है-

(A) द्रविड़ शैली के

(B) बेसर शैली के

(C) नागर शैली के

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Check Answer
(C) नागर शैली के


8. ” विज्ञान दिवस’ मनाया जाता है- 

(A) 5 सितम्बर को

(B) 14 नवम्बर को

(C) 28 फरवरी को

(D) 24 अक्तूबर को

Check Answer
(C) 28 फरवरी को


9. नृत्य शैली ‘डोलू कुनिथा’ किस भारतीय राज्य से संबंधित है ?

(A) झारखंड

(B) पश्चिम बंगाल

(C) केरल

(D) कर्नाटक

Check Answer
(D) कर्नाटक


Bihar Police Objective Question 2023

10. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने की जिम्मेदारी किसकी है ?

(A) कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP)

(B) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

(C) भारतीय शिक्षा आयोग

(D) भारत के विधि आयोग

Check Answer
(A) कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP)


11. फ्रांस और स्पेन की सीमा पर कौन-सा पर्वत शिखर स्थित है ?

(A) मोंटे सिंटो पर्वत

(B) पिरिनी पर्वत

(C) जूरा पर्वत

(D) ग्रैंड कैस पर्वत

Check Answer
(B) पिरिनी पर्वत


12. सामान्य रूप से मुद्रा नीति (Monetary Policy) का प्रधान लक्ष्य है-

(A) मुद्रा आपूर्ति का नियन्त्रण करना

(B) निजी बैंकों का नियन्त्रण करना

(C) शेयर बाजार का नियन्त्रण करना

(D) बहुमूल्य धातु बाजार का नियन्त्रण करना

Check Answer
(A) मुद्रा आपूर्ति का नियन्त्रण करना


13. गांधीजी किसे अपना “राजनीतिक गुरु” मानते थे?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) गोपाल कृष्ण गोखले

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) इनमें से कोई नहीं

Check Answer
(B) गोपाल कृष्ण गोखले


14. भारत ने किस वर्ष में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की ?

(A) 2004 

(B) 2008

(C) 2010

(D) 2006

Check Answer
(C) 2010


15. ‘संगम साहित्य’ किस भारतीय भाषा में लिखा गया है ?

(A) संस्कृत

(B) कन्नड़

(C) तमिल

(D) तेलुगू

Check Answer
(C) तमिल


16. संविधान में उद्घोषित मौलिक अधिकारों में संशोधन किया जा सकता है, केवल-

(A) राष्ट्रपति द्वारा

(B) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

(C) संसद द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Check Answer
(C) संसद द्वारा


17. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र संबोधित कर सकता है-

(A) प्रधान न्यायाधीश को

(B) उप-राष्ट्रपति को

(C) प्रधानमंत्री को

(D) लोकसभा के अध्यक्ष को

Check Answer
(B) उप-राष्ट्रपति को


18. संविधान की 8वीं अनुसूची, संविधान (बानबेवां संशोधन) अधिनियम, 2003 द्वारा यथा अद्यतन, में सूचीबद्ध भाषाओं की संख्या कितनी है ?

(A) 20 

(B) 18

(C) 24 

(D) 22

Check Answer
(D) 22


19. ‘जैविक आवर्धन’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?

(A) इसकी अधिकतम संकेन्द्रण खाद्यश्रृंखला के निचले स्तर पर है।

(B) यह पारिस्थितिकी तंत्र के स्तर पर निर्भर कर बदलता है।

(C) इसकी अधिकतम संकेन्द्रण खाद्यशृंखला के शीर्ष स्तर पर है।

(D) रसायन पानी या मिट्टी से अवशोषण के माध्यम से खाद्य श्रृंखला में प्रवेश करते हैं।

Check Answer
(A) इसकी अधिकतम संकेन्द्रण खाद्यश्रृंखला के निचले स्तर पर है।


बिहार पुलिस का प्रीवियस ईयर क्वेश्चन

20. ध्वनि के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?

(A) ध्वनि निर्वात में आगे नहीं बढ़ सकती है।

(B) तापमान या माध्यम के निरपेक्ष ध्वनि की गति समान रहती है।

(C) एक औसत मानव की श्रव्य सीमा 20 हर्ट्ज – 20 किलोहर्ट्ज है।

(D) ध्वनि एक अनुदैर्घ्य तरंग के रूप में आगे बढ़ती है।

Check Answer
(B) तापमान या माध्यम के निरपेक्ष ध्वनि की गति समान रहती है।


21. पेट्रोलियम के अनेक उपयोगी उपोत्पाद प्राप्त किये जा सकते हैं-

(A) ऊर्ध्वपातन की प्रक्रिया से

(B) बहुलकीकरण की प्रक्रिया से

(C) सरल आसवन की प्रक्रिया से

(D) प्रभाजी आवसन की प्रक्रिया से

Check Answer
(D) प्रभाजी आवसन की प्रक्रिया से


22. निम्नांकित पदार्थों में कौन केवल एक ही तत्व से बना है ?

(A) बालू

(B) काँच

(C) हीरा

(D) पानी

Check Answer
(C) हीरा


23. मानव शरीर में सबसे प्रचुर तत्व है-

(A) कार्बन

(C) नाइट्रोजन

(B) कैल्सियम

(D) ऑक्सीजन

Check Answer
(D) ऑक्सीजन


24. निम्नलिखित में से कौन – एक एम्फीबियन (उभयचर) नहीं है ?

(A) सैलामैंडर

(B) कछुआ

(C) मेंढक

(D) टोड

Check Answer
(B) कछुआ


25. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी बैक्टीरिया (जीवाणु) से होती है ?

(A) क्षय

(B) रेबीज

(C) छोटी चेचक

(D) चेचक

Check Answer
(A) क्षय


26. नालियों और मोरियों को साफ़ करने के लिए किस रसायन का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है ?

(A) सोडियम क्लोराइड

(B) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

(C) नाइट्रोजन हाइड्रोक्साइड

(D) हाइड्रोजन पेरोक्साइड

Check Answer
(B) सोडियम हाइड्रॉक्साइड


27. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने वर्षा से नदियों और जलाशयों में जलस्तर में वृद्धि के आकलन के लिए नामक एक नई तकनीक विकसित की है।

(A) अंतर्देशीय आधारित दृष्टिकोण

(B) प्रभाव आधारित पूर्वानुमान दृष्टिकोण

(C) पानी आधारित दृष्टिकोण

(D) जलाशय आधारित पूर्वानुमान दृष्टिकोण

Check Answer
(B) प्रभाव आधारित पूर्वानुमान दृष्टिकोण


28. घावों के शीघ्र भरने में सहायता करनेवाला विटामिन है-

(A) विटामिन ‘ए’

(B) विटामिन ‘सी’

(C) विटामिन ‘ई’

(D) विटामिन ‘के’

Check Answer
(B) विटामिन ‘सी’


29. आनुवंशिक कूट के संग्रह के लिए उत्तरदायी अणु है-

(A) डी.एन.ए.

(B) आर.एन.ए

(C) प्रोटीन

(D) क्रोमोसोम

Check Answer
(A) डी.एन.ए.


30. 5 रु. प्रीमियम पर 50 शेयरों को प्रति 10 रु. में बेचकर एक व्यक्ति कितनी राशि पा सकता है ?

(A) 250 रु.

(B) 500 रु.

(C) 750 रु.

(D) 550 रु.

Check Answer
(C) 750 रु.


Bihar Police Constable Previous Year Question PDF Download

Bihar Police GK GS Online Practice SetClick Here
Bihar Police Practice Set Pdf Download Click Here
Bihar Police Constable New syllabus Online TestClick Here
CSBC GK GS Practice Set In Hindi Click Here
Bihar Police Question Paper PDF Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *