Bihar Police Previous Year Question Test Series
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Previous Year Question Test Series | GK/GS Previous Year Question Bihar Police

Bihar Police Previous Year Question Test Series : दोस्तों, अगर आप Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं और आपकी तैयारी अच्छी नहीं चल रही है, तो इसके लिए हम यहां GK & GS 30 Important Question लाए हैं जो बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (Bihar Police Constable Exam) के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसे एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। Study 4 Exam Online 

Bihar Police Constable Previous Year VVI Objective Question 


1. प्रथम सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1951 सम्बन्धित है-

(A) देश की सुरक्षा से

(B) भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से

(C) कुछ राज्यों की कृषि भूमि सुधार से

(D) स्थानीय स्वायत्त शासन से

View Answer
(C) कुछ राज्यों की कृषि भूमि सुधार से


2. इराक की सीमा घिरी है-

(A) 3 देशों द्वारा

(B) 4 देशों द्वारा

(C) 5 देशों द्वारा

(D) 6 देशों द्वारा

View Answer
(D) 6 देशों द्वारा [/su_spoiler]


3. भारत को गणतंत्र क्यों कहा जाता है ?

(A) इसकी विधान मण्डलों की अधिकतम संख्या जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुनी जाती है

(B) वह राज्यों का एक संघ है

(C) भारतीय नागरिक मूलभूत अधिकारों का उपभोग करते हैं

(D) यहाँ राज्य का प्रमुख निर्धारित अवधि के लिए निर्वाचित होता है

View Answer
(D) यहाँ राज्य का प्रमुख निर्धारित अवधि के लिए निर्वाचित होता है


4. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अशोक चक्र में कितनी आराएँ होती हैं ?

(A) 20 

(B) 22

(C) 24

(D) 26

View Answer
(C) 24


5. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है-

1. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए

2. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए

3. संविधान में संशोधन से सम्बन्धित विधेयक को पारित करने के लिए

4. एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों में मतभेद हो निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें-

(A) 1 एवं 4

(B) 3 एवं 4 

(C) 1 एवं 2

(D) केवल 4

View Answer
(D) केवल 4


6. निम्नलिखित में से कौन मौर्य शासकों का सही कालक्रमानुसार में क्रम है ?

(A) चन्द्रगुप्त, अशोक, बिन्दुसार

(B) चन्द्रगुप्त, बिन्दुसार, अशोक

(C) बिन्दुसार, चन्द्रगुप्त, अशोक

(D) बिन्दुसार, अशोक, चन्द्रगुप्त

View Answer
(B) चन्द्रगुप्त, बिन्दुसार, अशोक


7. हर्षवर्धन का शासनकाल लगभग की अवधि तक थी ।

(A) 25 वर्ष 

(B) 30 वर्ष

(C) 35 वर्ष

(D) 40 वर्ष

View Answer
(D) 40 वर्ष 


8. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म में सामान्य नहीं है

(A) दोनों ही मोक्ष हेतु कठोर तपस्या एवं अतिसंयम आवश्यक है, ऐसे मानते थे,

(B) दोनों ही वेदों की सत्ता अस्वीकार करते थे

(C) दोनों ही पशुबलि की प्रथा के विरोधी थे

(D) दोनों ही क्षत्रिय जाति के सदस्यों द्वारा प्रवर्तित हुए थे

View Answer
(A) दोनों ही मोक्ष हेतु कठोर तपस्या एवं अतिसंयम आवश्यक है, ऐसे मानते थे,


9. मगध में मौर्य साम्राज्य के तात्कालिक उत्तराधिकारी कौन थे ?

(A) कुषाणों

(B) पाण्ड्यों

(C) सातवाहनों

(D) शुंगों

View Answer
(D) शुंगों


10. तत्वतः वर्ण व्यवस्था ...................... पर आधारित थी ।

(A) जाति

(B) वर्ण 

(C) उपजीविका

(D) लिंग

View Answer
(C) उपजीविका


11. भारत का विभाजन किया गया था-

(A) कैबिनेट मिशन द्वारा

(B) क्रिप्स मिशन द्वारा

(C) माउण्टबेटन योजना 1947 द्वारा

(D) कॉर्नवालिस द्वारा

View Answer
(C) माउण्टबेटन योजना 1947 द्वारा 


12. बंगाल में द्वैध सरकार की स्थापना किसने की ?

(A) क्लाइव

(B) कॉर्नवालिस 

(C) एलगिन

(D) हेस्टिंग्स

View Answer
(A) क्लाइव 


13. 1857 का विद्रोह द्वारा हुआ सबसे महत्त्वपूर्ण परिवर्तन था-

(A) सैन्य व्यवस्था में परिवर्तन

(B) राजकुमारों के प्रति अंग्रेजों की अभिवृत्ति में परिवर्तन

(C) ईस्ट इंडिया कम्पनी का शासन का अन्त

(D) मुगल साम्राज्य का विघटन

View Answer
(C) ईस्ट इंडिया कम्पनी का शासन का अन्त


14. पुराणों की संख्या है-

(A) 16

(B) 18

(C) 20

(D) 22

View Answer
(B) 18


15. पार्सियन भारत में सर्वप्रथम आए-

(A) बहराइच में

(B) कालीकट में

(C) दीव में

(D) सूरत में

View Answer
(D) सूरत में


16. चाँद बीबी, जिन्होंने अकबर के बल के सामने समर्पण कर दिया था ........... की शासिका थी

(A) अहमदनगर

(B) बीजापुर

(C) गोलकुण्डा

(D) खंडेश

View Answer
(A) अहमदनगर


17. निम्न हैलोजेनों में .......... परमाणु का आकार सबसे बड़ा होता है ?

(A) आयोडीन

(B) क्लोरीन

(C) ब्रोमिन

(D) फ्लोरीन

View Answer
(A) आयोडीन


18. टीपू सुल्तान शासक थे-

(A) हैदराबाद के 

(B) मदुरै के

(C) मैसूर के

(D) विजयनगर के

View Answer
(C) मैसूर के


19. नादिरशाह, जिसने भारत पर आक्रमण किया था-

(A) अफगानिस्तान से

(B) इराक से

(C) ईरान से

(D) तुर्की से

View Answer
(C) ईरान से 


20. दक्कन पर विजय प्राप्त करने वाले प्रथम मुसलमान थे-

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) मोहम्मद बिन तुगलक

(C) फिरोज तुगलक

(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

View Answer
(A) अलाउद्दीन खिलजी 


21. किसी स्थान पर 'उच्च ज्वार भाटाओं' में कितना अन्तराल होता है ?

(A) 12 घण्टे

(B) 12 घण्टे 26 मिनट

(C) 15 घण्टे 30 मिनट

(D) 24 घण्टे

View Answer
(B) 12 घण्टे 26 मिनट


22. द्विबीजपत्रियों में परागकण में होते हैं-

(A) दो जनन छिद्र

(B) तीन जनन छिद्र

(C) चार जनन छिद्र

(D) एक जनन छिद्र

View Answer
(B) तीन जनन छिद्र


23. भारत में स्वीकार्य "ध्वनि प्रदूषण स्तर " की सीमा है-

(A) 16-35 dec के बीच

(B) 40-45 dec के बीच

(C) 70-100 dec के बीच

(D) 10-15 dec के बीच

View Answer
(B) 40-45 dec के बीच


24. बहिर्मुखता (एक्सटर्नेलिटी) सिद्धांत अर्थशास्त्र की किस शाखा का मूल सिद्धांत है ?

(A) इन्वाइरोनॉमिक्स

(B) राजकोषीय अर्थशास्त्र

(C) अन्तर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र

(D) समष्टि अर्थशास्त्र

View Answer
(A) इन्वाइरोनॉमिक्स 


25. " बहु उद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ आधुनिक भारत के नए मंदिर हैं" । यह कथन किया था--

(A) मोतीलाल नेहरू ने

(B) महात्मा गाँधी ने

(C) राजीव गाँधी ने

(D) पं० जवाहरलाल नेहरू ने

View Answer
(D) पं० जवाहरलाल नेहरू ने 


26. अंकीय परिपथों द्वारा किस प्रकार की सूचना पद्धतियों को मान्यता दी जाएगी ?

(A) द्विआधारी पद्धति

(B) षोडश आधारी और द्विआधारी दोनों पद्धतियाँ

(C) केवल रोमन पद्धति

(D) षोडश आधारी पद्धति

View Answer
(A) द्विआधारी पद्धति 


27. निम्न में से कौन राजनीतिज्ञ नहीं था ?

(A) आई. के. गुलजार

(B) एस० एल० बहुगुणा

(C) जे० जयललिता

(D) एच० एन० बहुगुणा

View Answer
(B) एस० एल० बहुगुणा 


28. मदनमोहन मालवीय को 'महामना' की पदवी किसने दी थी ?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) गोपालकृष्ण गोखले

(C) महात्मा गाँधी

(D) बालगंगाधर तिलक

View Answer
(C) महात्मा गाँधी 


29. यू० एस० हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिब्ज में सेनेटर के रूप में प्रवेश करने वाला पहला हिंदू- अमेरिकन है-

(A) सुनीता विलियम्स

(B) ज्योति सेनगुप्ता

(C) अमी बेरा

(D) तुलसी गब्बार्ड

View Answer
(D) तुलसी गब्बार्ड


30. सही मिलान चुनिए-

(A) मांसल आहार -     कैल्शियम और प्रोटीन

(B) मत्स्य - मंड और विटामिन

(C) दूध -  रेशम और खनिज 

(D) अंड पीतक - प्रोटीन और वसा

View Answer
(D) अंड पीतक – प्रोटीन और वसा


Bihar Police Constable Previous Year Practice Link

Previous Year Practice SetClick  Here
Previous Year Practice SetClick Here
Previous Year Practice SetClick Here
Previous Year Practice SetClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *