Bihar Police Previous Year Question GK & GS PDF Download
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Previous Year Question GK & GS PDF Download | Bihar Police Previous Year Question PDF Download In Hindi

CSBC Bihar Police Previous Year Question PDF Download : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कांस्टेबल परीक्षा के लिए यहां पर इंर्पोटेंट जीके जीएस का प्रश्न दिया गया है जो कि कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में काफी ही मददगार साबित होगी।

CSBC Bihar Police Previous Year Question PDF Download

यदि आप इसी तरह का प्रैक्टिस सेट तथा मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं वहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट दिया गया है

बिहार पुलिस परीक्षा सिलेक्टेड प्रश्न का PDF डाउनलोड करेंClick Here

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

Bihar Police Previous Year Question GK & GS PDF Download


1. ‘माय कंट्री माय लाइफ (My Country My Life)’ पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) अन्ना हजारे
(B) एल० के० आडवाणी
(C) प्रणब मुखर्जी
(D) सोमनाथ चटर्जी

Show Answer
(B) एल० के० आडवाणी


2. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति ‘कैल पोलडु (Kail Poldu) ‘ त्योहार मनाती है?

(A) कोडव
(B) नागा
(C) मीणा
(D) भील

Show Answer
(A) कोडव  


3. चोल शिलालेखों में विद्यापीठों के लिए उपहार में दी गई भूमि का उल्लेख किस नाम से किया गया है?

(A) तिरुनमट्टकनी
(B) वेल्लनवगाई
(C) पल्लीछंदम
(D) शालभोग

Show Answer
(D) शालभोग


4. तिराप और नोआ नदियाँ किस भारतीय राज्य में बहती हैं?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) गोवा
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer
(A) अरुणाचल प्रदेश  


5. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) भारत का संविधान अंग्रेजी और हिंदी में हाथों से लिखा गया था।
(B) 11 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा ने डॉ० बी०आर० अंबेडकर को अपना स्थायी अध्यक्ष चुना ।
(C) हंटर कमीशन के तहत गठित एक संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान बनाया गया था।
(D) 26 अगस्त को भारत के ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

Show Answer
(A) भारत का संविधान अंग्रेजी और हिंदी में हाथों से लिखा गया था।


6. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय शहर कलमकारी चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है?

(A) विशाखापत्तनम

(B) गोलकोंडा

(C) काकीनाडा

(D) मसूलीपत्तनम

Show Answer
(D) मसूलीपत्तनम


7. जुलाई 2021 में, वैदेही डोंगरे को मिस इंडिया यूए० स०ए० 2021 का ताज पहनाया गया। वे कहाँ की रहने वाली हैं?

(A) विस्कॉन्सिस

(B) कान्सास

(C) मिशिगन

(D) नवादा

Show Answer
(C) मिशिगन


8. ‘व्हाई आई एम अ हिन्दू’ नामक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन है?

(A) शशि थरूर

(B) विक्रम सेठ

(C) मनमोहन सिंह

(D) सत्यार्थ नायक

Show Answer
(A) शशि थरूर


9. निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ियाँ आंध्र प्रदेश में स्थित हैं ?

(A) पालकोंडा की पहाड़ियाँ

(B) महाबलेश्वर की पहाड़ियाँ

(C) अन्नामलाई की पहाड़ियाँ

(D) नीलगिरि की पहाड़ियाँ

Show Answer
(A) पालकोंडा की पहाड़ियाँ  


10. निम्नलिखित में से किस वर्ष ताशकंद में कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हुई थी ?

(A) 1912

(B) 1909

(C) 1934

(D) 1920

Show Answer
(D) 1920  

Bihar Police Previous Year Question GK & GS PDF Download


11. पंजाब का निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार पारंपरिक रूप से रबी की फसलों की कटाई से संबंधित है?

(A) बैसारखी

(B) माघी

(C) मुक्तसर मेला

(D) होला मोहल्ला

Show Answer
(A) बैसारखी


12. इंडियन प्रीमियर लीग में 5,000 रन पूरा करने वाला पहला विदेशी खिलाड़ी कौन बना?

(A) डेविड वार्नर

(B) मार्क वुड

(C) एंडू टाई

(D) डेल स्टेन

Show Answer
(A) डेविड वार्नर


13. व्योम मित्र, जो जनवरी 2020 में खबरों में आया, एक………… है?

(A) आई०आई०टी० बॉम्बे द्वारा विकसित ड्रोन

(B) DRDO द्वारा विकसित अंतरिक्ष यान का प्रकार

(C) पृथ्वी अवलोकन उपग्रह

(D) इसरो (ISRO) द्वारा विकसित ह्यूमनॉयड रोबोट

Show Answer
(D) इसरो (ISRO) द्वारा विकसित ह्यूमनॉयड रोबोट


14. दिल्ली के सुल्तानों के शासनकाल के दौरान, एक पांडुलिपि तैयार करने के लिए चार चरण आवश्यक होते थे। निम्नलिखित में से कौन-सा चरण उनमें से एक नहीं था?

(A) पाठ का लेखन

(B) बंध या बाइंडिंग बनाना

(C) पाठ को संपादित करना

(D) महत्त्वपूर्ण शब्दों और अंशों को चिह्नित करने के लिए सोना पिघलाना

Show Answer
(C) पाठ को संपादित करना


15. अशोक चक्र से सम्मानित होने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?

(A) नीरजा भनोट

(B) किरण बेदी

(C) इंदिरा गाँधी

(D) सरोजिनी नायडू

Show Answer
(A) नीरजा भनोट

16. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?

(A) मुंबई

(B) गुरुग्राम

(C) चेन्नई

(D) बेंगलुरु

Show Answer
(C) चेन्नई  


17. 27 अक्टूबर, 2020 को आयोजित विश्व विरासत दिवस की विषय वस्तु ” योर विंडो टू द वर्ल्ड” थी।

(A) भाषाई

(B) सांस्कृतिक

(C) दृश्य-श्रव्य

(D) आध्यात्मिक

Show Answer
(C) दृश्य-श्रव्य


18. निम्नलिखित में से किसने मांडू को अपनी राजधानी बनाया?

(A) होशंग शाह

(B) दिलावर शाह

(C) बहमन शाह

(D) मीर जाफर

Show Answer
(A) होशंग शाह  


19. में चूक बजट 2020-21 के अनुसार, सरफेसी अधिनियम 2002 के तहत, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) की, भुगतान करने वाले कर्जदारों से ऋण की वसूली हेतु अर्हता को घटाकर ₹…………… की संपत्ति तक कर दिया गया है।

(A) ₹250 करोड़

(B) ₹75 करोड़

(C) ₹ 100 करोड़

(D) ₹50 करोड़

Show Answer
(C) ₹ 100 करोड़


20. जेम्स मिल ने अपनी पुस्तक “द हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया” में इतिहास को तीन कालखंडों में विभाजित किया था, निम्नलिखित में से कौन-सा उनमें शामिल नहीं है?

(A) ब्रिटिश

(B) हिंदू

(C) मुस्लिम

(D) ईसाई

Show Answer
(D) ईसाई

Bihar Police Previous Year Question GK & GS PDF Download


21. लोकप्रिय बालिका बचत योजना ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के तहत, वर्तमान में आवश्यक न्यूनतम वार्षिक जमा राशि कितनी है ?

(A) ₹500

(B) ₹ 1000

(C) ₹250

(D) ₹2000

Show Answer
(C) ₹250  


22. भारत सरकार ने ‘केंद्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम’ (‘CRSP’) का शुभारंभ किस वर्ष किया?

(A) 1990

(B) 1982

(C) 1978

(D) 1986

Show Answer
(D) 1986


23. 712 ई० में भारत पर हुए अरब आक्रमण का नेतृत्व ने किया था।

(A) मुहम्मद बख्तियार खिलजी

(B) मुहम्मद बिन कासिम

(C) मुहम्मद शायबानी खान

(D) नसीर-उद-दीन मुहम्मद शाह

Show Answer
(B) मुहम्मद बिन कासिम


24. 74वें कान फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के लिए ओइल डी’ ओर द गोल्डन आई [Oeil d’or The Golden Eye] पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया गया ?

(A) कैसाब्लांका बीट्स

(B) टाइटेन

(C) द रेड वेलवेट अंडरग्राउंड

(D) अ नाइट ऑफ नोईंग नथिंग

Show Answer
(D) अ नाइट ऑफ नोईंग नथिंग


25. भारत में चुनाव सुधारों के संदर्भ में, VVPAT में ‘T’ का क्या अभिप्राय है?

(A) ट्रेट

(B) टेक्स्ट

(C) ट्रस्ट

(D) ट्रेल

Show Answer
(D) ट्रेल

26. अक्टूबर 2020 में निम्न में से किस बैंक ने व्हाट्सऐप पर बैंकिंग सेवाओं का शुभारंभ किया था?

(A) बैंक ऑफ बड़ौदा 

(B) आई०सी०आई०सी०आई बैंक

(C) आई०डी०बी०आई० बैंक

(D) एच०डी०एफ०सी० बैंक

Show Answer
(C) आई०डी०बी०आई० बैंक


27. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति मृत्युदंड को क्षमा कर सकते हैं?

(A) अनुच्छेद 25

(B) अनुच्छेद 78

(C) अनुच्छेद 75

(D) अनुच्छेद 72

Show Answer
(D) अनुच्छेद 72


28. के जंगलों में पाए जाने वाले चमकीले हरे रंग के साँप की एक नई प्राति खोजी गई है, इसका नाम सालाजार स्लीथेरिन के नाम पर रखा गया है।

(A) तमिलनाडु

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer
(D) आंध्र प्रदेश


29. निम्नलिखित में से कौन बिहार की पहली महिला उप मुख्यमंत्री बनी हैं ?

(A) रेणु देवी

(B) अंजू बाला

(C) अपर्णा यादव

(D) किरण बेदी

Show Answer
(A) रेणु देवी


30. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 कानूनी रूप से लक्षित सार्वजनकि वितरण प्रणाली के तहत ग्रामीण आबादी के तक हिस्से को सब्सिडी वाले खाद्यान्न प्राप्त करने का अधिकार देता है।

(A) 75%

(B) 100%

(C) 85%

(D) 95%

Show Answer
(A) 75%  


CSBC New Model Practice Set PDF Download

New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *