Bihar Police Previous Year Question Answer
Bihar Polytechnic Practice Set Study Material

Bihar Police Previous Year Question Answer | Bihar Police Ka Important Question Answer

Bihar Police Previous Year Question Answer : दोस्तों अगर आप Bihar Police Constable Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत कम समय बचा है। समय को ध्यान में रखते हुए हम यहां कुछ महत्वपूर्ण जीके और जीएस लेकर आए हैं। इस प्रैक्टिस सेट के सभी प्रश्न पिछले साल पूछे गए थे, संभव है कि उनमें से कुछ इस बार भी पूछे जाएं, इसलिए इसे एक बार जरूर पढ़ें। Bihar Police Ka Important Question Answer

Bihar Police Previous Year Question Answer

दोस्तों यदि आप अधिक प्रैक्टिस सेट के माध्यम से रिवीजन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कॉलम में दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रैक्टिस सेट के भंडार में जा सकते हैं, इसके साथ-ही-साथ यहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट भी दिए गए हैं। Bihar Police Ka Important Question Answer

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

Bihar Police Constable GK/GS

1. बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है ?

(A) राजगीर से तिलैया

(B) हाजीपुर से सुगौली

(C) उपरोक्त दोनों सही हैं

(D) ऐसी कोई योजना नहीं है

Check Answer
(C) उपरोक्त दोनों सही हैं


2. बिहार में कृषि विश्वविद्यालय स्थापित है-

(A) समस्तीपुर (पूसा) में

(B) मोतिहारी में

(C) मुजफ्फरपुर में

(D) नालंदा ( हिलसा ) में

Check Answer
(A) समस्तीपुर (पूसा) में


3. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ?

(A) यूरेनियम

(B) लोहा

(C) ताँबा

(D) ऐलुमिनियम

Check Answer
(A) यूरेनियम


4. हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा ?

(A) ऑक्सीजन (Oxygen)

(B) राख (Ash)

(C) मिट्टी (Soil)

(D) पानी (Water)

Check Answer
(D) पानी (Water)


5. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं ?

(A) ताँबे के तार को गर्म करके

(B) तंतु (Fibre) को गर्म करके

(C) परमाणु को उत्तेजित करके

(D) अणुओं को दोलित करके

Check Answer
(B) तंतु (Fibre) को गर्म करके


6. कीटभक्षी पौधा है

(A) अमर बेल

(B) ड्रोसम

(C) गुलाब

(D) नागफनी

Check Answer
(B) ड्रोसम


7. पौधे के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती

(A) फूलों से

(B) बीजों से

(C) पत्तियों से

(D) फलों से

Check Answer
(B) बीजों से


8. एक ही प्रकार का परमाणु निम्नलिखित में से किसमें मिलता है ?

(A) खनिज यौगिक

(B) खनिज मिश्रण

(C) प्राकृत तत्व

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Check Answer
(C) प्राकृत तत्व


9. संवहनी (Vascular) पौधों में पानी किससे ऊपर जाता है ?

(A) फ्लोएम टिशू

(B) पैरेनकाइमा टिशु

(C) मेरिस्टेम

(D) जाइलम टिशु

Check Answer
(D) जाइलम टिशु


10. 12 सेमी. की भुजा वाले एक सम चतुर्भुज का एक आंतरिक कोण 120° है। इसके अधिक लम्बाई वाले विकर्ण की लम्बाई क्या होगी ?

(A) 6√3 सेमी.

(B) 12 √2 सेमी.

(C) 6√2 सेमी.

(D) 12 √3 सेमी.

Check Answer
(D) 12 √3 सेमी.


 11. 12 और 42 के बीच की सभी विषम पूर्णांक संख्याओं का योग…………. है ।

(A) 415

(B) 405

(C) 440

(D) 410

Check Answer
(B) 405


12. 738 में कम से कम कितनी संख्या जोड़नी चाहिए ताकि कुल योग 59 से पूर्ण विभाज्य हो जाए ?

(A) 15

(B) 13

(C) 27

(D) 29

Check Answer
(D) 29


13. एक कार 16 किमी. की दूरी 30 मिनट में तय करती है। उसकी औसत गति क्या है ?

(A) 16 किमी / घंटा

(B) 32 किमी / घंटा

(C) 24 किमी / घंटा

(D) 8 किमी / घंटा

Check Answer
(B) 32 किमी / घंटा


14. 12, 15 तथा 45 का महत्तम समापवर्तक क्या है ?

(A) 4

(B) 3

(C) 5

(D) 10

Check Answer
(B) 3


15. (4.3 + 3.1 )2 – (4.3 – 3.1)2 का मान क्या है?

(A) 53.32

(B) 26

(C) 27.19

(D) 28

Check Answer
(A) 53.32


16. निम्न में से किस देश में संवैधानिक शक्तियों का वितरण केंद्र और राज्य दोनों के बीच किया गया है ?

(A) भारत

(B) न्यूजीलैंड

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) ऑस्ट्रेलिया

Check Answer
(A) भारत 


17. भारत का सबसे बड़ा बॉक्साइट उत्पादक राज्य कौन-सा है ?

(A) बिहार

(B) झारखण्ड

(C) ओडिशा

(D) मध्य प्रदेश

Check Answer
(C) ओडिशा


18. ‘ग्रैंड कैनियन’ है-

(A) एक खड्ड

(B) एक बड़ी तोप

(C) एक नदी

(D) एक पुरानी तोप

Check Answer
(A) एक खड्ड


19. पनामा नहर जोड़ती है-

(A) उत्तरी अमेरिका एवं दक्षिणी अमेरिका को

(B) प्रशान्त महासागर एवं अटलांटिक महासागर को

(C) लाल सागर एवं भूमध्य सागर को

(D) हिन्द महासागर एवं प्रशान्त महासागर को

Check Answer
(B) प्रशान्त महासागर एवं अटलांटिक महासागर को


20. हिमालय का पर्वतपदीय प्रदेश (Foot-hills regions) है-

(A) ट्रांस हिमालय

(B) शिवालिक

(C) बृहत् हिमालय

(D) अरावली

Check Answer
(B) शिवालिक


 21. ‘आम्र वर्षा’ है-

(A) आमों की बौछार

(B) आम का टपकना

(C) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा

(D) आम की फसल

Check Answer
(C) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा


22. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे एक-

(A) असैनिक सेवक

(B) विज्ञानी

(C) सामाजिक कार्यकर्ता

(D) मिलिट्री कमाण्डर

Check Answer
(A) असैनिक सेवक


23. भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को फाँसी दी गई मार्च-

(A) 1911 ई० में

(B) 1921 ई० में

(C) 1931 ई० में

(D) 1941 ई० में

Check Answer
(C) 1931 ई० में


24. एक ही भूमि पर एक साथ दो या दो से अधिक फसलें उगाना कौन-सी फसल प्रणाली से संबंधित है ?

(A) मिश्रित

(B) जटिल

(C) अंतर

 (D) साधारण 

Check Answer
(A) मिश्रित 


25. स्वराज पार्टी का गठन           की असफलता के बाद हुआ।

(A) असहयोग आन्दोलन

(B) भारत छोड़ो आन्दोलन

(C) सिविल नाफर्मानी आन्दोलन

(D) स्वदेशी आन्दोलन

Check Answer
(A) असहयोग आन्दोलन


26. आई. एन. ए. (I.N.A) की स्थापना हुई-

(A) बर्मा में

(B) जापान में

(C) सिंगापुर में

(D) इंग्लैण्ड में

Check Answer
(C) सिंगापुर में


27. अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन जो 1919 में हुआ, उसका अध्यक्ष किसे चुना गया था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) शौकत अली

(D) एस.सी. बोस

Check Answer
(A) महात्मा गाँधी


28. अधिकतम नरमपन्थी (Moderates) नेता थे-

(A) ग्रामीण क्षेत्रों से

(B) शहरी क्षेत्रों से

(C) ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों से

(D) पंजाब से 

Check Answer
(B) शहरी क्षेत्रों से


29. 1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से अप्रैल, 1858 तक केन्द्र था-

(A) रामपुर

(B) हमीरपुर

(C) धीरपुर

(D) जगदीशपुर

Check Answer
(D) जगदीशपुर


30. निम्न में से कौन-सा भारत का राष्ट्रीय जलीय जंतु है ?

(A) रिवर डॉल्फिन

(B) समुद्री घोड़ा

(C) ह्वेल 

(D) कछुआ

Check Answer
(A) रिवर डॉल्फिन


Bihar Police Practice Set Pdf Download 2023

Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *