Bihar Police Previous Year Online Practice Set : दोस्तों, यदि आप 2023 में बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां आपको 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास सेट दिया गया है, जो बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। Bihar Police Previous Year Online Practice Set In Hindi
Bihar Police Previous Year Online Practice Set
दोस्तों अगर आप और भी प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अभ्यास के साथ-साथ मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं, प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट का लिंक नीचे दिया गया है। Bihar Police Previous Year Online Practice Set In Hindi
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police Practice Set Pdf Download
1. पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तांत में मिलता है ?
(A) स्ट्रैबो
(B) फाह्यान
(C) मेगस्थनीज
(D) युआन च्वांग
2. अगस्त 1921 की बिहार यात्रा के दौरान गांधी जी को किस जगह के नागरिकों ने अभिनन्दन पत्र प्रदान किया ?
(A) मोतिहारी
(B) बिहारशरीफ
(C) छपरा
(D) राजगीर
3. हरित गृह (Green House) का प्रभाव होता है-
(A) कार्बनडाइऑक्साइड की परत वायुमण्डल में होने से
(B) ऑक्सीजन की परत वायुमण्डल में होने से
(C) नाइट्रोजन की परत वायुमण्डल में होने से
(D) हीलियम की परत वायुमण्डल में होने से
4. नेत्र से दूर की वस्तु साफ न देख सकने (Myopia) को सुधारा जाता है-
(A) उत्तल लेन्स के द्वारा
(B) अवतल लेन्स के द्वारा
(C) अवतल दर्पण के द्वारा
(D) समतल दर्पण के द्वारा
5. जीव कोशिकाओं में आनुवंशिक लक्षणों के नियंत्रण में निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तरदायी है ?
(A) एन्जाइम
(B) हॉर्मोन
(C) आर. एन. ए.
(D) डी.एन.ए.
6. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्मोन स्तन ग्रंथियों से दुग्ध का स्राव होने में भूमिका निभाता है?
(A) ऐड्रेनैलीन
(B) थायरॉक्सीन
(C) प्रोजेस्टेरोन
(D) ऑक्सीटोसिन
7. ध्वनि का डॉप्लर प्रभाव नहीं होता है, जब-जाता है
(A) ध्वनि का स्रोत पर्यवेक्षक से दूर होता जाता है
(B) ध्वनि का स्रोत पर्यवेक्षक के निकट आता
(C) ध्वनि का स्रोत पर्यवेक्षक और स्रोत को जोड़नेवाली रेखा के समकोण चलता है।
(D) स्रोत अति उच्च आवृत्ति की ध्वनि उत्पन्न – करता है।
8. सड़क की रोशनी के परावर्तक, साधारणत होते हैं-
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) सामान्य दर्पण
9. में विकर्ण लंबवत नहीं होते हैं।
(A) समान्तर चतुर्भुज
(B) पतंग
(C) समचतुर्भुज
(D) वर्ग
10. मान ज्ञात कीजिये- 199992 × 200008 = ?
(A) 39999799936
(B) 39999999836
(C) 39999999936
(D) 39999999926
11. 50 से 150 के बीच कितनी संख्याएँ हैं जो 5 तथा 7 दोनों से विभाज्य होती है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
12. 237 × 432 × 156 का इकाई अंक क्या है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
13. 10% तथा 40% की, दो क्रमिक, छूट की निवल (नेट) छूट क्या होगी ?
(A) 44%
(B) 46%
(C) 54%
(D) 56%
14. एक व्यक्ति दूध तथा पानी को 5:3 के अनुपात में मिलाता है। परिणामी मिश्रण में दूध का प्रतिशत क्या है ?
(A) 62.5
(B) 37.5
(C) 67.5
(D) 72.5
15. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी भारत के उत्तरी मैदानों में पायी जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) शुष्क मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लेटराइट मिट्टी
16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन ने किस वर्ष में 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी ?
(A) 1930
(B) 1920
(C) 1942
(D) 1935
17. विश्व धरोहर स्थल रोबेन द्वीप निम्नलिखित में से किस विभूति से संबंधित है ?
(A) जॉन एफ कैनेडी
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) जिमी कार्टर
(D) नेल्सन मंडेला
18. शिवासमुद्रम जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
(A) कृष्णा
(B) पेरियार
(C) कावेरी
(D) माण्डवी
19. विकलांगों के लिए ओलम्पिक जाना जाता है-
(A) सिंपिलिम्पिक्स के रूप में
(B) कोम्बीलिम्पिक्स के रूप में
(C) ऍडिलिम्पिक्स के रूप में
(D) एबीलिम्पिक्स के रूप में
20. शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया ?
(A) सातवाहन
(B) कुषाण
(C) कण्व
(D) गुप्त
Bihar Police Previous Year Online Practice Set In Hindi
21. किस आंदोलन का नेतृत्व मुहम्मद अली और शौकत अली ने किया था ?
(A) बादशाही आंदोलन
(B) खिलाफत आंदोलन
(C) देवबंद आंदोलन
(D) सुल्तानिया आंदोलन
22. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कौन-से संशोधन द्वारा शामिल किया गया था ?
(A) 25वें संशोधन
(B) 56वें संशोधन
(C) 14वें संशोधन
(D) 42वें संशोधन
23. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण फरमान दिया ?
(A) बहादुर शाह प्रथम
(B) फर्रुखसियर
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) बहादुर शाह द्वितीय
24. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) शेरशाह सूरी
25. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ ?
(A) डियाज
(B) वास्को डी गामा
(C) अल्मीडा
(D) अल्बुकर्क
26. इलाहाबाद की संधि के बाद राबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था ?
(A) मुहम्मद रजा खान
(B) शिताब राय
(C) राय दुर्लभ
(D) सैयद गुलाम हुसैन
27. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 के विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नव-संगठन से सम्बन्धित है ?
(A) पब्लिक सर्विस आयोग
(B) पील आयोग
(C) हन्टर आयोग
(D) साइमन कमीशन
28. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से सम्बन्धित था ?
(A) अरविन्द घोष
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) जी.के. गोखले
(D) एस. एन. बनर्जी
29. गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ ?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्ष
30. ब्रिटिश सरकार द्वारा भेजे गए साइमन कमीशन का बहिष्कार किया गया, क्योंकि-
(A) सदस्यों के बीच मतभेद थे।
(B) कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था।
(C) कमीशन ने भारत की वित्तीय स्वतंत्रता पर अंकुश लगाया।
(D) इसने रियासतों को विशेष अधिकार दिए।
Bihar Police Practice Set Pdf Download
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |