Bihar Police Previous Year Online Practice Set In Hindi
Bihar Polytechnic Practice Set Study Material

Bihar Police Previous Year Online Practice Set In Hindi | Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi PDF Download

Bihar Police Previous Year Online Practice Set In Hindi : दोस्तों यदि आप 2023 में Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर 30 Important GK GS Question दिया गया है इसे एक बार जरूर पढ़ें। Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi PDF Download

Bihar Police Previous Year Online Practice Set In Hindi

दोस्तों अगर आप और भी प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अभ्यास के साथ-साथ मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं, प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट का लिंक नीचे दिया गया है। Bihar Police Previous Year Online Practice Set In Hindi

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi PDF Download

1. लावणी कौन-से राज्य का लोकनृत्य है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) बिहार

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Check Answer
  (A) महाराष्ट्र


2. भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है।

(A) कृषि

(B) न्यायतंत्र

(C) सूचना और प्रौद्योगिकी

(D) बैंकिंग

Check Answer
  (A) कृषि


3. पत्तियों में मौजूद हरा रंग किस नाम से जाना जाता है ?

(A) जाइलम

(B) फ्लोएम

(C) टिस्यू

(D) क्लोरोफिल 

Check Answer
  (D) क्लोरोफिल


4. हवा में जिस गैस की मात्रा सबसे अधिक है, वह है-

(A) हाइड्रोजन

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) ऑक्सीजन

(D) नाइट्रोजन

Check Answer
  (D) नाइट्रोजन


5. 3 सेमी. त्रिज्या वाले एक गोले से 1 सेमी. त्रिज्या वाली कितनी गोलियाँ बनाई जा सकती हैं ?

(A) 36

(B) 64

(C) 27

(D) 16

Check Answer
  (C) 27


6. यदि एक पेन 16 रु. में बेचा जाए, तो प्रतिशत हानि पेन के क्रय मूल्य के बराबर है, तो पेन का क्रय मूल्य है-

(A) 20रु.

(B) 30 रु.

(C) 40 रु.

(D) 50रु.

Check Answer
  (A) 20रु.


7. पृथ्वी की सतह का वह भाग जो पानी से ढका है, लगभग-

(A) एक चौथाई है

(B) आधा है एक-चौथाई

(C) दो-तिहाई है

(D) तीन पाँचवां है। –

Check Answer
  (C) दो-तिहाई है


8. भारी जल वह जल होता है-

(A) जिसका तापमान 4°C पर स्थित रखा जाता है

(B) जिसमें कैल्सियम एवं पोटैशियम के अविलेय लवण होते हैं

(C) जिसमें हाइड्रोजन का स्थान उसका आइसोटोप ले लेता है

(D) जिसमें ऑक्सीजन का स्थान उसका आइसोटोप ले लेता है

Check Answer
  (C) जिसमें हाइड्रोजन का स्थान उसका आइसोटोप ले लेता है


9. डीएनए का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) डिऑक्सीन्यूक्लिक एसिड

(B) डेल्टान्यूक्लिक एसिड

(C) डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड

(D) डिऑक्सीराइबन्यूट्रल एसिड

Check Answer
  (C) डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड


10. मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी कौन-सी है ?

(A) टिबिया

(B) रेडियस

(C) फीमर

(D) अल्ना

Check Answer
  (C) फीमर


11. 100 वाट का बिजली का बल्ब यदि 10 घंटे जले तो बिजली का खर्च होगा-

(A) 0.1 इकाई

(B) 1 इकाई

(C) 10 इकाई

(D) 100 इकाई

Check Answer
  (B) 1 इकाई


12. पानी का घनत्व अधिकतम होता है-

(A) 100°C पर

(B) 4°C पर

(C) 0°C पर

(D) – 4°C पर

Check Answer
  (B) 4°C पर


13. भू-पपड़ी में सर्वाधिक पाया जानेवाला तत्व है-

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) मँगनीज

(D) सिलिकॉन

Check Answer
  (A) ऑक्सीजन


14. A, B व C का औसत भार 45 किग्रा. है, A व B का औसत भार 40 किग्रा. है तथा B व C का औसत भार 43 किग्रा. है, तो B का भार किग्रा. में है-

(A) 20

(B) 26

(C) 31

(D) 17

Check Answer
  (C) 31


15. सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगनेवाला समय है लगभग-

(A) 4.2 सेकण्ड

(B) 4.8 सेकण्ड

(C) 8.5 मिनट

(D) 3.6 घण्टे

Check Answer
  (C) 8.5 मिनट


16. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है-

(A) कार्बन की मात्रा

(B) मँगनीज की मात्रा

(C) सिलिकॉन की मात्रा

(D) क्रोमियम की मात्रा

Check Answer
  (A) कार्बन की मात्रा


17. ‘क्रोमेटोग्राफी’ की तकनीक का प्रयोग होता है-

(A) रंगीन पदार्थों की पहचान करने में

(B) पदार्थों की संरचना निर्धारण में

(C) रंगीन पदार्थों के प्रभाजी आसवन में

(D) एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में

Check Answer
  (D) एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में


18. एक गेंदबाज ने लगातार 15 मैचों में 0,3,2, 1, 5, 3, 4, 5, 5, 2,200, 1 और 2 विकेट लिए हैं। दिए गए आंकड़ों का बहुलक क्या है ?

(A) 2

(B) 5

(C) 3

(D) 0

Check Answer
  (A) 2


19. 14 भुजा वाले एक बहुभुज के सभी आंतरिक कोणों के मापों के योग का मान क्या होगा ?

(A) 2520°

(B) 2160°

(C) 2880°

(D) 3240°

Check Answer
  (B) 2160°


20. किस विकसित देश के पास कोई नाभिकीय कार्यक्रम नहीं है?

(A) स्वीडन

(B) डेनमार्क

(C) जापान

(D) नॉर्वे

Check Answer
  (D) नॉर्वे


21. पृथ्वी की ऊपरी परत पर खनिज, जल, गैस तथा ह्यूमस (Humus) के मिश्रण को कहते हैं-

(A) चट्टान

(B) खनिज

(C) मिट्टी

(D) पत्थर

Check Answer
  (C) मिट्टी


22. स्वतंत्र भारत की सबसे पहली बहुउद्देशीय परियोजना है-

(A) भाखड़ा नांगल

(B) दामोदर

(C) हीराकुड

(D) नागार्जुन सागर

Check Answer
  (B) दामोदर


23. निम्नलिखित में से किसे मरणोपरान्त भारत रत्न प्रदान नहीं किया गया ?

(A) लाल बहादुर शास्त्री को

(B) के. कामराज को

(C) डॉ. जी.के. कार्वे को

(D) एम.जी. रामचन्द्रन को

Check Answer
  (C) डॉ. जी.के. कार्वे को


24. लोकसभा के लिए कितना ‘कोरम’ है ?

(A) कुल सदस्यों का एक-तिहाई

(B) कुल सदस्यों का दसवां भाग

(C) कुल सदस्यों का छठवां भाग

(D) कुल सदस्यों का पाँचवां भाग

Check Answer
  (B) कुल सदस्यों का दसवां भाग


25. संविधान सभा (Constituent Assembly) के चेयरमैन (अध्यक्ष) कौन थे ?

(A) के. एम. मुंशी

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Check Answer
  (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद


26. ‘घाटे की वित्त व्यवस्था’ का क्या अर्थ है ?

(A) बजट घाटे की तरह

(B) बजट घाट ऋण एवं परिसम्पत्तियाँ

(C) सरकारी व्यय ऋण

(D) सरकारी व्यय – राजस्व प्राप्ति

Check Answer
  (A) बजट घाटे की तरह


27. निम्नलिखित किस देश ने द्वितीय विश्वयुद्ध में ‘पर्ल हार्बर’ पर आक्रमण किया ?

(A) पोलैण्ड

(B) जापान

(C) जर्मनी

(D) फ्रांस

Check Answer
  (B) जापान


28. ‘अलंग’ नामक प्रसिद्ध शिप स्क्रैपिंग यार्ड कहाँ है ?

(A) महाराष्ट्र में

(B) ओडिशा में

(C) गुजरात में

(D) गोवा में

Check Answer
  (C) गुजरात में


29. मांडू की रानी रूपमती’ का सम्बन्ध किससे था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी से

(B) बाज बहादुर से

(C) महावत खान से

(D) जहाँगीर से

Check Answer
  (B) बाज बहादुर से


30. ‘नाटो (NATO) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) ब्रुसेल्स

(B) लंदन

(C) न्यूयार्क

(D) पेरिस

Check Answer
  (A) ब्रुसेल्स


Bihar Police Practice Set Pdf Download 2023

Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *