Bihar Police Previous Year GK GS Important Question Mcq In Hindi

Bihar Police Previous Year GK GS Important Question Mcq In Hindi | [PDF] Bihar Police Previous Year Question Paper

Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Previous Year GK GS Important Question Mcq In Hindi : दोस्तों यदि आप 2023 में Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर GK/GS का कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो कि आपको कम समय में अच्छे तैयारी के लिए काफी ही महत्वपूर्ण साबित होगी

[PDF] Bihar Police Previous Year Question Paper

यदि आप इसी तरह का और प्रैक्टिस सेट तथा ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं। Bihar Police Previous Year GK GS Important Question Mcq In Hindi

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

[PDF] Bihar Police Previous Year Question Paper


1.निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-

सूची-I (घटना)

(a) अहमदाबाद मिल हड़ताल

(b) खेड़ा सत्याग्रह

(c) जलियाँवाला बाग काण्ड

(d) चम्पारण सत्याग्रह

सूची – II ( वर्ष )

1. 1917 ई०   2. 1919 o

3. 1918 o     4. 1918 ई०

कूट : 

      (a)         (b)         (c)         (d)
(A)  1            2           3           4

(B)  2           1           3           4

(C)  4           3           2           1

(D)  3           4           1           2

View Answer
  (C)  4           3           2           1


2. भारत में दोबारा चीता लाने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण ऑथोरिटी निम्नलिखित में से किस देश से चीता लाने की योजना बना रही है ?

(A) ईरान

(B) नामीबिया

(C) मेक्सिको

(D) रूस

View Answer
  (B) नामीबिया 


3. भारतीय संविधान की उद्देशिका में ‘न्याय’ शब्द के निम्नलिखित में से किस रूप का उल्लेख नहीं है ?

(A) सामाजिक

(B) कानूनी

(C) राजनैतिक 

(D) आर्थिक

View Answer
  (B) कानूनी


4. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सी याचिका का उल्लेख नहीं है ?

(A) प्रतिषेध

(B) परमादेश3. 

(C) अधिकार पृच्छा

(D) व्यादेश विद्युत्

View Answer
  (D) व्यादेश विद्युत्


5. विभवान्तर की S. I. इकाई क्या है ?

(A) कूलॉम

(B) जूल

(C) एम्पियर

(D) वोल्ट

View Answer
  (D) वोल्ट 


6. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला नेपाल से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) ग्रेट हिमालय

(B) महाभारत श्रृंखला

(C) शिवालिक श्रृंखला

(D) अराकान योमा

View Answer
  (D) अराकान योमा 


7. निम्नलिखित में से कौन-सी संसदीय समिति का सदस्य अनिवार्य रूप से सत्ताधारी दल के सदस्यों में से होता है –

(A) प्राक्कलन समिति

(B) लोक लेखा समिति

(C) सार्वजनिक उपक्रम समिति

(D) प्रत्यायोजित विधान समिति

View Answer
  (A) प्राक्कलन समिति


8. भारत के उत्तर-पूर्व में गार्जी – बेलोनिया रेल ट्रैक का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस राज्य में किया गया ?

(A) मिजोरम

(B) मणिपुर

(C) त्रिपुरा 

(D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer
  (C) त्रिपुरा   


9. भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद में मूल कर्त्तव्यों का उल्लेख किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 50

(B) अनुच्छेद 51

(C) अनुच्छेद 51′ क’

(D) अनुच्छेद 49

View Answer
  (C) अनुच्छेद 51′ क’ 


10. निम्नलिखित में से कौन-सी अधातु कमरे के ताप पर तरल होती है ?

(A) सल्फर

(B) आयोडीन

(C) ब्रोमीन

(D) कार्ब

View Answer
  (C) ब्रोमीन 

Bihar Police Previous Year GK GS Important Question Mcq In Hindi


11. भारत ने को सहायता देने के लिए ‘ऑपरेशन समुद्र ‘मैत्री’ चलाया था ।

(A) मलेशिया

(B) इण्डोनेशिया

(C) थाइलैण्ड

(D) जापान

View Answer
  (B) इण्डोनेशिया 


12. इकाई सतह क्षेत्रफल पर लम्बवत् लगने वाला बल निम्नलिखित में से किसे परिभाषित करता है ?

(A) सतह तनाव

(B) बल आघूर्ण

(C) दाब

(D) श्यानता

View Answer
  (C) दाब 


13. ‘मालविका अग्निमित्रम् ‘ के लेखक थे-

(A) बाणभट्ट 

(B) कबीर

(C) कालिदास

(D) सूरदास

View Answer
  (C) कालिदास


14. हाल ही में विश्व बैंक की सहायता से कृषि क्षेत्र का ‘स्मार्ट’ (SMART ) प्रोजेक्ट भारत के किस राज्य में शुरू किया गया ?

(A) केरल

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer
  (B) महाराष्ट्र


15. निम्नलिखित में से किस बीमारी का सम्बन्ध ‘निक्षय पोषण योजना’ से है ?

(A) कैंसर

(B) ट्यूबरक्यूलोसिस (टी०बी०)

(C) एड्स

(D) स्कर्वी

View Answer
  (B) ट्यूबरक्यूलोसिस (टी०बी०) 


16. ‘हिन्द स्वराज’ के लेखक निम्नलिखित में से कौन थे ?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) महात्मा गाँधी

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

(D) पं० जवाहरलाल नेहरू

View Answer
  (B) महात्मा गाँधी 


17. निम्नलिखित सूत्रों में से कौन-सा चूना पत्थर को निरूपित करता है ?

(A) CaSO4

(B) CaCO3

(C) CaO

(D) MgSO4

View Answer
  (B) CaCO


18. भारत में प्रधानमंत्री ……………..

(A) लोकसभा द्वारा निर्वाचित किया जाता है

(B) राष्ट्रपति द्वारा निर्वाचित किया जाता है

(C) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।

(D) लोकसभा में बहुमत दल द्वारा मनोनीत किया जाता है

View Answer
  (D) लोकसभा में बहुमत दल द्वारा मनोनीत किया जाता है 


19. 66वाँ सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप, 2019 किसने जीता ?

(A) इण्डियन रेलवे

(B) महाराष्ट्र

(C) हरियाणा

(D) ओ. एन. जी. सी.

View Answer
  (A) इण्डियन रेलवे 


20. सर चार्ल्स वुड का डिस्पैच या ‘वुड प्रेषण’ भारतीय इतिहास में …………. के क्षेत्र में एक मील का पत्थर था ।

(A) स्वास्थ्य

(B) शिक्षा

(C) प्रेस

(D) बंगाल 

View Answer
  (D) बंगाल 


21. हीराकुड बाँध जिस नदी पर निर्मित है, वह

(A) महानदी

(B) गोदावरी 

(C) कावेरी

(D) पेरियार

View Answer
  (A) महानदी


22. ‘खमसिन’ निम्नलिखित में से किस देश की स्थानीय पवन है ?

(A) अर्जेन्टीना

(B) ट्यूनीशिया

(C) मिस्र

(D) लिबिया

View Answer
  (C) मिस्र 


23. तारों का टिमटिमाना तारों की रोशनी के में से………….. के कारण होता वायुमण्डल में से है।

(A) अपवर्तन

(B) वर्ण विक्षेपण

(C) प्रकीर्णन

(D) परावर्तन

View Answer
  (A) अपवर्तन


24. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) इथेनॉल कमरे के तापमान पर तरल होता है

(B) इथेनॉल को सामान्यतया एल्कोहल कहते हैं

(C) इथेनॉल टिंचर आयोडीन में भी इस्तेमाल किया जाता है

(D) इथेनॉल पानी में घुलता नहीं है

View Answer
  (D) इथेनॉल पानी में घुलता नहीं है 


25. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय भारतीय संविधान के अनुसार संघीय सूची में सम्मिलित नहीं है ?

(A) रक्षा

(B) रेलवे

(C) स्थानीय शासन

(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

View Answer
  (C) स्थानीय शासन 


26. वह उपकरण जो विद्युत् धारा उत्पन्न करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, कहलाता है-

(A) जनित्र

(C) अमीटर

(B) गैल्वेनोमीटर

(D) मोटर

View Answer
  (A) जनित्र 


27. औलिव रिड्ले सागरीय कछुआ को को……….. के नाम से भी जाना जाता है ।

(A) पैसिफिक रिड्ले सागरीय कछुआ

(B) ग्रीन सागरीय कछुआ

(C) केम्प्स रिड्ले सागरीय कछुआ

(D) हॉक्स बिल सागरीय कछुआ

View Answer
  (A) पैसिफिक रिड्ले सागरीय कछुआ


28. तेरहवीं ईस्ट एशिया सम्मिट (पूर्वी एशिया सम्मेलन) का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश में किया गया ?

(A) मलेशिया

(B) थाइलैण्ड

(C) सिंगापुर

(D) चीन

View Answer
  (C) सिंगापुर 


29. “कोई वस्तु यदि स्थिर है या निश्चित वेग से एक सीधी रेखा पर गति कर रही है, तो यदि उस पर कोई बाह्य बल नहीं लगाया जाए, तो वह अपनी प्रारम्भिक अवस्था में ही बनी रहती है।” यह कथन है-

(A) न्यूटन का घर्षण का नियम

(B) न्यूटन का गति का प्रथम नियम

(C) न्यूटन का गति का द्वितीय नियम

(D) न्यूटन का गति का तृतीय नियम

View Answer
  (B) न्यूटन का गति का प्रथम नियम


30. मानव शरीर में गुब्बारेनुमा संरचनाएँ, जिन्हें कहा जाता है श्वसन के दौरान गैसीय आदान-प्रदान के लिए सतह प्रदान करती है-

(A) श्वासनली

(B) साइनस

(C) एल्विओलाई

(D) धमनियाँ

View Answer
  (C) एल्विओलाई 


31. डिजीटल करेंसी ABER ( अबेर) निम्नलिखित में से किसके द्वारा लाँच की गई ?

(A) यू.ए.ई. का कतर

(B) यू.ए.ई. व सऊदी अरब

(C) जापान व चीन

(D) चीन

View Answer
  (B) यू.ए.ई. व सऊदी अरब


32. जयप्रकाश पुल (जे पी सेतु) निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है ?

(A) सरयू

(B) घाघरा

(C) गंगा

(D) यमुना

View Answer
  (C) गंगा


33. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?

1. भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने इसरो के टेक्निकल लाइजन यूनिट (ILTU) की मॉस्को में स्थापना की मंजूरी दी।

2. ILTU में इसरो के अधिकारी प्रतिनियुक्त होंगे।

 

3. इसरो का गगनयान मानव अन्तरिक्ष कार्यक्रम 15 अगस्त, 2022 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया।

(A) केवल 1

(B) केवल 1 व 2

(C) केवल 2 व 3

(D) 1, 2 व 3 सभी

View Answer
  (D) 1, 2 व 3 सभी


34. गुजरात के भुज में विनाशकारी भूकम्प की उत्पत्ति जिस वर्ष में हुई, वह है-

(A) 2002 ई०

(B) 2001 ई०

(C) 2000 ई०

(D) 2004 ई०

View Answer
  (B) 2001 ई०


35. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. 2018 आई. सी. सी. अण्डर-19 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी न्यूजीलैण्ड ने की थी ।

2. 2018 आई. सी. सी. अण्डर-19 क्रिकेट विश्व कप भारत ने जीता था।

3. 2018 आई. सी. सी. अण्डर-19 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया द्वितीय स्थान पर रहा था ।

4. 2020 आई. सी. सी. अण्डर-19 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी इंगलैण्ड करेगा ।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं ?

(A) केवल 1 व 2

(B) केवल 1, 2 व 3

(C) केवल 1, 3 व 4

(D) केवल 2, 3 व 4

View Answer
  (B) केवल 1, 2 व 3


36.भारत में पहली आर्थिक जनगणना कब की गई थी ?

(A) 1977 ई०

(B) 1972 ई०

(C) 1958 ई०

(D) 1983 ई०

View Answer
  (A) 1977 ई०


37. 17वें लोकसभा चुनाव कितने चरणों में सम्पन्न हुए ?

(A) छह 

(B) आठ

(C) नौ

(D) सात

View Answer
  (D) सात


38. निम्नलिखित में से कौन मलेशिया का 16वाँ राजा बना है ?

(A) मिर्जा अहमद

(B) सुल्तानm अब्दुल्ला

(C) सुल्तान मुहम्मद वी.

(D) अमीर अली अब्दुल्ला

View Answer
  (B) सुल्तानm अब्दुल्ला


39. समाचार पत्र ‘रास्त गोफ्तार’ (सच बताने वाला) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस धर्म के सुधारों से था ?

(A) हिन्दू

(B) मुस्लिम

(C) सिख

(D) पारसी

View Answer
  (D) पारसी


40. सितम्बर 2019 में राजस्थान के नव नियुक्त राज्यपाल कौन हैं ?

(A) बंडारू दत्तात्रेय

(B) तमिलिसाई सौंदराजन

(C) आरिफ मोहम्मद

(D) कलराज मिश्र

View Answer
  (D) कलराज मिश्र 


41. ब्रेड मोल्ड / राइजोपस में जनन होता है –

(A) मुकुलन / कलिका रोपण द्वारा

(B) विखण्डन द्वारा

(C) बीजाणु गठन द्वारा

(D) लैंगिक प्रजनन द्वारा

View Answer
  (D) लैंगिक प्रजनन द्वारा


42. अरुण – 3 जल परियोजना निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?

(A) भारत 

(B) भूटान

(C) नेपाल

(D) श्रीलंका

View Answer
  (C) नेपाल


43. भारत के राज्य में हॉर्नबिल फेस्टीवल का आयोजन किया गया ।

(A) नगालैण्ड 

(B) त्रिपुरा

(C) मिजोरम

(D) मेघालय

View Answer
  (A) नगालैण्ड   


44. निम्नलिखित में से कौन मानव जीवन के सभी दुखों के नाश के लिए अष्टांगिक मार्ग की सलाह देते हैं ?

(A) वर्धमान महावीर

(B) विश्वामित्र

(C) गौतम बुद्ध

(D) वशिष्ठ

View Answer
  (C) गौतम बुद्ध


45. 1931 ई० में इण्डियन नेशनल काँग्रेस का अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था ?

(A) पटना

(B) लाहौर

(C) दिल्ली

(D) कराची

View Answer
  (D) कराची


46. यूनाइटेड किंगडम ने नया सिक्का ‘ब्लैक होल’ किसके सम्मान में जारी किया है ?

(A) अलबर्ट आइन्सटीन

(B) स्टीफन हॉकिन्स

(C) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

(D) आइसेक न्यूटन

View Answer
  (B) स्टीफन हॉकिन्स


47. निम्नलिखित में से कौन 1905 ई० में बंगाल के विभाजन के समय भारत के वायसरॉय थे ?

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड एल्गिन – I

(C) लॉर्ड एल्गिन – II

(D) लॉर्ड कर्जन

View Answer
  (D) लॉर्ड कर्जन


48. निम्नलिखित में से कौन-सा लॉर्ड कर्जन का योगदान नहीं था ?

(A) पुलिस सुधार

(B) बंगाल विभाजन

(C) सेना व न्यायिक सुधार

(D) सती प्रथा पर रोक

View Answer
  (D) सती प्रथा पर रोक


49. पोक्कल धान भारत के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया में भी खबरों में था । इसका सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस राज्य से है ?

(A) ओडिशा

(B) आन्ध्र प्रदेश

(C) केरल

(D) तमिलनाडु

View Answer
  (C) केरल


50. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद ‘ धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतन्त्रता’ से सम्बन्धित है ?

(A) अनुच्छेद 26

(C) अनुच्छेद 23

(B) अनुच्छेद 24

(D) अनुच्छेद 28

View Answer
  (A) अनुच्छेद 26


Bihar Police Important GK/GS PDF Download

Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *