Bihar Police New Syllabus 2023 GK Question Paper
Bihar Police Mock Test 2023 Bihar Special GK Study Material

Bihar Police Previous Question Answer || Bihar Special Previous Question Answer Bihar Police

Bihar Police Previous Question Answer : जो उम्मीदवार बिहार पुलिस में वैकेंसी 2023 के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन सभी उम्मीदवारों के लिए यहां बिहार पुलिस परीक्षा 2023 में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। Bihar Police GK Question Bank Paper | Bihar police

Bihar Police Previous Question Answer Bihar Special Practice Set : जो विद्यार्थी बिहार पुलिस प्रीवियस क्वेश्चन आंसर ( Bihar Police Previous Question Answer 2023 ) पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर Click कर पढ़ें। CSBC Bihar Police Question Answer


CSBC Bihar Police Question Answer

1. सिन्धु सभ्यता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. यहाँ पर्यावरण के अनुकूल इसका अद्भूत नगर नियोजन तथा जल निकास प्रणाली था ।

2. यहाँ के लोगों को युद्धप्रिय नहीं था।

3. सैंधववासी पुनर्जन्म में विश्वास नहीं करते थे।

4. यहाँ जनतंत्रात्मक शासन व्यवस्था प्रचलित था ।

उपर्युक्त में से कौन-सा विकल्प सत्य है ?

(a) 1, 2 तथा 4

(b) 1, 2 तथा 3

(c) केवल 1 तथा 4

(d) 1, 2, 3 तथा 4

View Answer
(a) 1, 2 तथा 4


2. बौद्ध संघ में प्रथम विभाजन हुआ था-

(a) प्रथम बौद्ध संगीति के दौरान

(b) द्वितीय बौद्ध संगीति के दौरान

(c) तृतीय बौद्ध संगीति के दौरान

(d) चतुर्थ बौद्ध संगीति के दौरान

View Answer
(b) द्वितीय बौद्ध संगीति के दौरान


3. चन्द्रगुप्त मौर्य के समय प्रांतों की संख्या चार थी, जबकि अशोक के समय बढ़कर प्रातों की संख्या पाँच बिन्दु हो गई। इनमें से पाँचवा प्रांत कौन था

(a) पूर्वी प्रान्त

(b) अवन्ति

(c) कंधार

(d) कलिंग

View Answer
(d) कलिंग


4. निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर गुप्तकालीन नहीं है ?

(a) मोढ़ेरा का सूर्य मंदिर, (गुजरात)

(b) विष्णु मंदिर, तिगवा (मध्य प्रदेश)

(c) पार्वती मंदिर, नयना कुठार (मध्य प्रदेश)

(d) दशावतार मंदिर, (उत्तर प्रदेश)

View Answer
(a) मोढ़ेरा का सूर्य मंदिर, (गुजरात)


5. निम्न में से कौन-सा विकल्प सत्य है ?

(a) कथासरित्सागर – क्षेमेंद्र

(b) नीतिसार – कामंदक

(c) रामचरित – तुलसीदास

(d) हर्षचरित – हर्षवर्धन

View Answer
(b) नीतिसार – कामंदक


6. अलाउद्दीन खिलजी की आर्थिक नीति की व्यापक जानकारी का स्त्रोत है-

(a) खजाईन-उल-फूतुह

(b) ताज-उल-मासिर

(c) तबकात एक-नासिरी

(d) तारीख-ए-फिरोजशाही

View Answer
(d) तारीख-ए-फिरोजशाही


7. बाबर द्वारा रचित ‘बाबरनामा’ में निम्न में से किस हिंदु राज्य का उल्लेख है ?

(a) मालवा

(b) चित्तौड़

(c) मेवाड़

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) मेवाड़


8. ‘संगमनेर’ का युद्ध कब हुआ था ?

(a) 1659 ई.

(b) 1679 ई.

(c) 1689 ई.

(d) 1699 ई.

View Answer
(b) 1679 ई.


9. मंझी प्रथा का संबंध किस सिख गुरू से था ?

(a) गुरू अमरदास

(b) गुरू रामदास

(c) गुरू अंगद

(d) गुरू अर्जुन देव

View Answer
(a) गुरू अमरदास


10. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लॉर्ड रीडिंग से संबंधित है?

(a) अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना

(b) बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु

(c) 1919 के रौलेट एक्ट की वापसी

(d) वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् में सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा की नियुक्ति

View Answer
(c) 1919 के रौलेट एक्ट की वापसी

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi


11. 1857 के क्रांति के समय गढ़ मंडला जबलपुर से नेतृत्वकर्त्ता कौन थे ?

(a) गुलाब सिंह

(b) राधाकृष्ण दंडसेना

(c) जयदयाल

(d) शंकर शाह

View Answer
(d) शंकर शाह


12. निम्न में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

(a) यूनाइटेड इंडियन कमेटी – W.C बनर्जी

(b) देव समाज – शिवनरायण अग्निहोत्री

(c) ईस्ट इंडियन एसोसिएशन – सुरेंद्रनाथ बनर्जी

(d) पूना सार्वजनिक सभा – M.G. रानाडे

View Answer
(c) ईस्ट इंडियन एसोसिएशन – सुरेंद्रनाथ बनर्जी


13. ‘बंगाली’ समाचारपत्र के संस्थापक कौन थे ?

(a) द्वारकानाथ टैगोर

(b) गिरिशचंद्र घोष

(c) बकिमचंद्र चटर्जी

(d) जुगल किशोर सुकुल

View Answer
(b) गिरिशचंद्र घोष


14. गाँधी- दास पैक्ट संपन्न हुआ ?

(a) नवंबर 1924

(b) सितंबर 1932

(c) मार्च 1924

(d) नवंबर 1932

View Answer
(a) नवंबर 1924


15. कानपुर षड्यंत्र केस किस आन्दोलन के नेताओ के विरूद्ध था ?

(a) असहयोग आंदोलन

(b) क्रांतिकारी आंदोलन

(c) साम्यवादी

(d) खिलाफत आंदोलन

View Answer
(c) साम्यवादी


16. विश्वमा सर्व प्रद्येन वलित पर्वत निम्न में से कौन-सा है?

(a) एडिज

(b) हिमालय

(c) अरोवली

(d) रॉकीज

View Answer
  (c) अरोवली


17. लँडफॉल द्वीप अवस्थित है-

(a) अंडमान-निकोबार में

(b) लक्ष्यद्वीप में

(c) मालदीव में

(d) पाक की खाड़ी में

View Answer
(a) अंडमान-निकोबार में


18. ‘जुकु’ घाटी किस राज्य में है ?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) उत्तराखंड

(c) सिक्किम

(d) नागालँड

View Answer
(d) नागालँड


19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पूर्ववर्ती नदी का उदाहरण नहीं है ?

(a) सिंधु

(b) सोन

(c) सतलज

(d) ब्रह्मपुत्र

View Answer
(b) सोन


20. ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना’ का प्रारंभ हुआ है-

(a) तमिलनाडु

(b) मध्य प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) महाराष्ट्र

View Answer
(c) राजस्थान

Bihar Police Ka Important Question Answer PDF Download


21.निम्नलिखित में से कौन-सा उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनस्पति का उदाहरण नहीं है ?

(a) सिनकोना

(b) साल

(c) महोगनी

(d) बाँस

View Answer
(b) साल


22. त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम की शुरूआत कब से हुई है?

(a) 1974-75

(b) 2001

(c) 1996-97

(d) 2003

View Answer
(c) 1996-97  


23. असत्य विकल्प को चुने ?

(a) सबरीगिरी परियोजना कक्की नदी

(b) श्रीसैलम परियोजना- गोदावरी नदी

(c) रानी लक्ष्मीबाई बाँध परियोजना बेतवा नद

(d) किसाऊ परियोजना टोंस नदी

View Answer
(b) श्रीसैलम परियोजना- गोदावरी नदी


24.’ट्रिटिकेल’ निम्न में से किन दो के बीच एक संकर (क्रॉस) है ?

(a) जौ एवं राई

(b) गेहूँ एवं जई

(c) गेहूँ एवं तीसी

(d) गेहूं एव राई

View Answer
(d) गेहूं एव राई


25. ‘नोआमुंडी’ लौह अयस्क क्षेत्र किस राज्य में है ?

(a) ओडिशा

(b) झारखंड

(c) छत्तीसगढ़

(d) राजस्थान

View Answer
(b) झारखंड

CSBC Constable Previous Year Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *