Bihar Police Practice Set PDF Download 2023
CSBC Study Material

Bihar Police Practice Set PDF Download 2023 || Bihar Police Exam 2023 Set Practice In Hindi

Bihar Police Practice Set PDF Download 2023 : – दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए बिहार पुलिस का Bihar Police Exam 2023 Set Practice In Hindi  प्रोवाइड किया गया है Bihar Police Exam practice Set Question Answer 2023 तो आप सभी लोग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से प्रैक्टिस सेट का पूरा लाभ ले सकते हैं || Bihar Police Exam Practice Set Question Answer 2023  ||  Bihar Police 2023 Practice Set 

सभी बिहार पुलिस उम्मीदवार को प्रैक्टिस सेट के अलावा मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है तो आप सभी लोग हमारे टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जहां से प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट मिल सकता है ⇒ Telegram join || WhatsApp join

Bihar Police Practice Set PDF Download 2023

1. जुता किस प्रकार का शब्द है ?

(a) तत्सम

(b) तद्भव

(c) देशज

(d) विदेशज

View Answer
 (c) देशज


2. कसौटी में प्रत्यय क्या है ?

(a) औटी

(b) ई

(c) टी

(d) सौटी

View Answer
(a) औटी


3. ‘सद्भावना’ किस समास का उदाहरण है ?

(a) अव्ययीभाव

(c) द्विगु

(b) तत्पुरुष

(d) कर्मधारय

View Answer
(d) कर्मधारय 


4. ‘कान भरना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?

(a) चुगली करना

(b) कान की सफाई करना

(c) आसमान तोड़ना

(d) काट कटना

View Answer
(a) चुगली करना


5. निम्न में से कौन असुर का पर्यायवाची नहीं है ?

(a) चर

(b) निशाचर

(c) राक्षस

(d) दैत्य

View Answer
(a) चर


6. निम्नलिखित में से कौन दण्ड का अर्थ नहीं है ?

(a) सजा

(b) डंडा

(c) साथ

(d) कानून

View Answer
(c) साथ


7. घटिया का विपरीतार्थक क्या है ?

(a) खराब

(b) बढ़िया

(c) सुन्दर

(d) अच्छा

View Answer
(b) बढ़िया


8. न्यून का सही विच्छेद क्या है ?

(a) नि + ऊन

(b) नि + उन

(c) न्यू + अन

(d) न्यू + अयून

View Answer
(a) नि + ऊन


9. निम्नलिखित में किस वाक्य में संख्यावाचक विशेषण का प्रयोग हुआ है ?

(a) मेरे पाँच मित्र दिल्ली गए हैं।

(b) मैं खूब पानी पीता हूँ।

(c) गीले कपड़े उतार दो ।

(d) जैसी करनी वैसी भरनी ।

View Answer
 (a) मेरे पाँच मित्र दिल्ली गए हैं।


10. लिंग के आधार पर कौन-सा वाक्य सही है ?

(a) गदहे को सींग नहीं होती।

(b) पताका लहरा रहा है।

(c) झाडू पुरानी हो गई।

(d) शराब नहीं पीना चाहिए।

View Answer
 (c) झाडू पुरानी हो गई


11. निम्नलिखित में कौन समूहवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है ?

(a) गिरोह

(c) मेला

(b) झुंड

(d) बूढ़ा

View Answer
(d) बूढ़ा


12. The house was fire.

(a) at

(b) in

(c) on

(d) with

View Answer
(c) on


13. Choose the correct ‘Opaque’:

(a) Non-transparent

(b) Unclear

(c) Rought

(d) Clear

View Answer
(d) Clear


14. Choose the correct word :

(a) Gazate

(b) Gazette

(c) Gazete

(d) Gazzetee

View Answer
 (b) Gazette


Bihar Police Exam 2023 Set Practice In Hindi 

15. Pick the correct sentence :

(a) Bad news always travel fast.

(b) Bad news always travels fast.

(c) Bad news always travels fastly.

(d) Bad news always travel fastly.

View Answer
(b) Bad news always travels fast.


16. 1857 के विद्रोह की मुख्य कमजोरी किसकी कमी थी ?

(a) बाह्य सहायता

(b) विद्रोही सैनिकों में अनुशासन

(c) आधुनिक अस्त्र-शस्त्र

(d) विद्रोहियों में समन्वय एवं सामंजस्य

View Answer
 (d) विद्रोहियों में समन्वय एवं सामंजस्य


17. सत्य एवं अहिंसा के आदर्शों के प्रयोग के लिए गाँधीजी ने 1916 ई. में क्या किया ?

(a) वे भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस में शामिल हो गये

(b) अहमदाबाद के निकट उन्होंने साबरमती आश्रम की स्थापना की

(c) उन्होंनें गुजरात विद्यापीठ की स्थापना की

(d) उन्होंने अखिल भारतीय सत्याग्रह आरंभ किया

View Answer
(b) अहमदाबाद के निकट उन्होंने साबरमती आश्रम की स्थापना की


18. राजतरंगिनी के लेखक कौन हैं ?

(a) जयदेव

(b) विद्यापति

(c) कल्हण

(d) चन्दबरदाई

View Answer
 (c) कल्हण


19. ‘वन्दे मातरम्’ सबसे पहले किसमें प्रकाशित हुआ था ?

(a) केसरी

(b) गीतांजलि

(c) हरिजन

(d) आनन्द मठ

View Answer
(d) आनन्द मठ


20. उस विद्वान का नाम बताइए जो महमूद गजनी के साथ भारत आया था

(a) इब्न बतूता

(b) अल-बरुनी

(c) अल-फिरदौसी

(d) अल-राजी

View Answer
 (b) अल-बरुनी


21. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय दर्शन का सबसे पुराना सिद्धांत है ?

(a) सांख्य

(b) योग

(c) वैशेषिक

(d) कर्म मीमांसा

View Answer
(a) सांख्य


22. जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए सरकार द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष कौन थे ? (a) ओ. डायर

(b) जनरल डायर

(c) जान सिमन

(d) हंटर

View Answer
(d) हंटर


23. हिन्दू-मुस्लिम एकता को सही रूप में अद्योलिखित कौन-सा आंदोलन अभिव्यक्त करता है ?

(a) स्वदेशी आंदोलन

(b) नागरिक अवज्ञा आंदोलन

(c) भारत छोड़ो आंदोलन

(d) खिलाफत आंदोलन

View Answer
 (d) खिलाफत आंदोलन


24. छत्रपति शिवाजी का स्वर्गवास कब हुआ ?

(a) 1680  ई.

(b) 1666 ई.

(c) 1687 ई.

(d) 1689 ई.

View Answer
(a) 1680  ई.


25. हर्षवर्द्धन के शासनकाल में उत्तर भारत कौन-सा नगर महत्वपूर्ण था ?

(a) उज्जैन

(b) हस्तिनापुर

(c) कन्नौज

(d) पाटलिपुत्र

View Answer
 (c) कन्नौज


26. ‘वहाबी आंदोलन’ का मुख्य केन्द्र था

(a) पटना

(b) लखनऊ

(c) तमिलनाडु

(d) मुंबई

View Answer
(a) पटना


27. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने किया ?

(a) विवेकानन्द

(b) राजा राममोहन राय

(c) केशवचन्द्र सेन

(d) रामकृष्ण परमहंस

View Answer
(a) विवेकानन्द


28. ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है ?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) विपिन चन्द्र पाल

(c) फिरोज शाह मेहता

(d) महादेव गोविन्द राणाडे

View Answer
(d) महादेव गोविन्द राणाडे


29. कूका आंदोलन को किसने संगठित किया ?

(a) गुरु रामदास

(b) गुरु नानक देव

(c) गुरु रामसिंह

(d) गुरु गोविन्द सिंह

View Answer
(c) गुरु रामसिंह


Bihar Police Exam practice Set Question Answer 2023

30. 19वीं सदी के उतरार्द्ध में ‘नव हिन्दूवाद’ के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे :

(a) रामकृष्ण परमहंस

(b) स्वामी विवेकानन्द

(c) बंकिमचंद्र चटर्जी

(d) राजा राममोहन राय

View Answer
 (b) स्वामी विवेकानन्द


31. वह स्थान जहाँ से भूकम्प की उत्पत्ति होती है, कहलाता है :

(a) प्रतिध्रुवस्थ स्थान

(b) फोकस

(c) भूकम्प अधिकेन्द्र

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) फोकस


32. अर्द्धचन्द्राकार मरुस्थलीय आकृति किस नाम से जानी जाती है ?

(a) बरखान

(b) ऐरट

(c) गारी

(d) सीफ

View Answer
(a) बरखान


33. धरातल के नीचे पिघली चट्टान कहलाती है

(a) लावा

(b) मैग्मा

(c) फैकोलिथ

(d) लैकोलिथ

View Answer
(b) मैग्मा  


34. कौन सा युग्म सुमेलित है ?

(a) खारतूम       नील नदी

(b) राटरडम       टेम्स नदी

(c) पेरिस           राइन नदी

(d) लन्दन        सीन नदी

View Answer
(a) खारतूम- नील नदी 


35. कौन-सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है ?

(a) जल

(b) सौर

(c) कोयला

(d) पवन

View Answer
(c) कोयला


36. कौन-सा दर्रा श्रीनगर को लेह से जोड़ता है ?

(a) जोजिला दर्रा

(b) बतिहाल दर्रा

(c) बुर्जिल दर्रा

(d) बोलन दर्रा

View Answer
(a) जोजिला दर्रा


37. कौन-सी नदी है जिसका उद्गम भारतीय राज्य क्षेत्र में नहीं है ?

(a) गोदावरी

(b) झेलम

(c) घाघरा

(d) रावी

View Answer
(b) झेलम


38. नल सरोवर पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है ?

(a) गुजरात

(b) हिमाचल

(c) मध्य प्रदेश

(d) महाराष्ट्र प्रदेश

View Answer
(a) गुजरात  


39. निम्नलिखित नगरों में कौन-सा कर्क रेखा के निकटतम है ?

(a) दिल्ली

(b) कोलकाता

(c) जोधपुर

(d) नागपुर

View Answer
(b) कोलकाता


40. सुमेलित कीजिए

सूची-I                          सूची-II

(A) कटक                    1. गोदावरी

(B) लुधियाना              2. क्षिप्रा

(C) नासिक                 3. महानदी

(D) उज्जैन                 4. सतलज

कूट :

(A)         (B)        (C)        (D)

(a) 3           4          1            2

(b) 3           2          1            4

(c) 4           1           4           2

(d) 1          1            2           4

View Answer
(a) 3   4   1  2


41. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी ?

(a) 2.42 लाख कि. मी.

(b) 1.46 लाख कि. मी.

(c) 3.88 लाख कि. मी.

(d) 5.78 लाख कि. मी.

View Answer
(b) 1.46 लाख कि. मी.


42. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है ?

(a) एन्थ्रासाइट

(b) पीट

(c) लिग्नाइट

(d) बिटुमिनस

View Answer
(a) एन्थ्रासाइट


43. मुम्बई हाई क्यों प्रसिद्ध है ?

(a) कोयले के निर्यात हेतु

(b) तेल शोधक कारखाना हेतु

(c) खनिज तेल हेतु

(d) परमाणु शक्ति हेतु

View Answer
(c) खनिज तेल हेतु


44. भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है ?

(a) मथुरा

(b) बरौनी

(c) डिग्बोई

(d) गुवाहाटी

View Answer
(c) डिग्बोई


Bihar Police Exam Practice Set Question Answer 2023

45. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है ?

(a) यूरेनियम

(b) पेट्रोलियम

(c) चूनापत्थर

(d) कोयला

View Answer
(b) पेट्रोलियम


46. भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय :

(a) का निर्माण संविधान के द्वारा किया गया है

(b) एक अतिरिक्त संवैधानिक उपज है।

(c) की निर्मिती संसदीय कानून बनाकर हुई है

(d) उपरोक्त सभी का संयोजन है।

View Answer
(c) की निर्मिती संसदीय कानून बनाकर हुई है


47. भारत की संविधान निर्मात्री सभा में संवैधानिक सलाहकार कौन थे ?

(a) एम. सी. शीतलवाड़

(b) के. एम. मुंशी

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) बी. एन. राव

View Answer
(d) बी. एन. राव


48. पंचायती राज का सबसे छोटी अंग है

(a) जिला परिषद

(b) पंचायत समिति

(c) ग्राम पंचायत

(d) ग्राम

View Answer
(c) ग्राम पंचायत


49. संविधान में संघ की राजभाषा के रूप में हिन्दी को कब मान्यता मिली ?

(a) 1945

(b) 1949

(c) 1950

(d) 1952

View Answer
(b) 1949


50. रेलवे’ को किस सूची के अन्तर्गत रखा गया है ?

(a) संघ सूची

(b) समवर्ती सूची

(c) राज्य सूची

(d) विशिष्ट सूची

View Answer
(a) संघ सूची


51. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना इस्तीफा किसे सौंपते हैं ?

(a) राष्ट्रपति

(b) संघ लोक सेवा के अध्यक्ष

(c) प्रधानमंत्री

(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

View Answer
(a) राष्ट्रपति


52. किस संविधान संशोधन बिल के द्वारा वोट देने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ?

(a) 48af

(b) 57वाँ

(c) 61at

(d) 63at

View Answer
(c) 61at


53. राज्यपाल विधानपरिषद् के कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है ?

(a) 1/3

(b) 1/2

(c) 1/6

(d) 1/12

View Answer
(c) 1/6


54. संसद के किसी सदन के किसी सदस्य को उसकी सदस्यता से वंचित किया जा सकता है, यदि

(a) उसे उस पार्टी से निष्काषित कर दिया जाता है जिस पार्टी के टिकट पर वह चुना गया है

(b) वह जिस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, यदि वह पार्टी किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी में मिल जाती हैं।

(c) मनोनयन के छह महीने के भीतर वह किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो जाता है

(d) वह स्वेच्छा से उस पार्टी की सदस्यता त्याग देता है, जिस पार्टी के टिकट पर वह चुना गया

View Answer
(d) वह स्वेच्छा से उस पार्टी की सदस्यता त्याग देता है, जिस पार्टी के टिकट पर वह चुना गया


55. भारत के राष्ट्रपति की चुनावी प्रक्रिया या शक्तियों में संशोधन के लिए आवश्यक है:

(a) संसद द्वारा इस आशय का विधेयक दो तिहाई बहुमत से पारित हो

(b) जब कोई व्यक्ति इस पद पर हो तब इस आशय का संशोधन पारित नहीं किया जाता

(c) संसद द्वारा इस आशय का विधेयक आवश्यक बहुमत से पारित होने के बाद उसकी पुष्टि कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडल द्वारा की जानी चाहिए

(d) राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत जरूरी

View Answer
(c) संसद द्वारा इस आशय का विधेयक आवश्यक बहुमत से पारित होने के बाद उसकी पुष्टि कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडल द्वारा की जानी चाहिए


56. निम्नलिखित किस विषय पर राज्यसभा को लोकसभा के समान सह-अधिकार प्राप्त है ?

(a) बजट पेश करने की शक्ति

(b) वित्त विधेयक पारित करने की शक्ति

(c) सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करने की शक्ति

(d) संविधान में संशोधन की शक्ति

View Answer
(d) संविधान में संशोधन की शक्ति


57. मतपत्रों का प्रयोग प्रथम बार कहाँ हुआ था ?

(a) यूनान में

(b) ऑस्ट्रेलिया में

(c) इंग्लैण्ड में

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में

View Answer
(b) ऑस्ट्रेलिया में


58. पहली बार भारतीय संविधान का संशोधन कब हुआ था ?

(a) 1951 ई.

(b) 1952 ई.

(c) 1953 ई.

(d) 1955 ई.

View Answer
(a) 1951 ई.


59. राज्य में मनी बिल प्रस्तुत किया जा सकता है :

(a) दोनों में से किसी भी सदन में

(b) दोनों सदनों में एक साथ

(c) केवल विधान सभा में

(d) केवल उच्च सदन में

View Answer
(c) केवल विधान सभा में  


Bihar Police 2023 Set Practice set Question

60. राष्ट्रपति द्वारा कौन-सा कार्य नहीं किया जाता है ?

(a) संसद का अवसान करना

(b) प्रार्थना पर संयुक्त अधिवेशन बुलाना

(c) राज्यसभा भंग करना

(d) संसद के सम्मुख बजट प्रस्ताव करवाना

View Answer
(c) राज्यसभा भंग करना


61. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब मिल सकता

(a) समतल दर्पण द्वारा

(b) अवतल दर्पण द्वारा

(c) उत्तल दर्पण द्वारा

(d) इनमें से सभी तीनों द्वारा

View Answer
(b) अवतल दर्पण द्वारा


62. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का आभासी प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है ?

(a) केवल समतल दर्पण द्वारा

(b) केवल अवतल दर्पण द्वारा

(c) केवल उत्तल दर्पण द्वारा

(d) तीनों प्रकार के दर्पणों द्वारा

View Answer
(d) तीनों प्रकार के दर्पणों द्वारा


63. जब प्रकाश की एक किरण दो माध्यमों को अलग करने वाली सतह पर लंबवत् पड़ती है, तो वह

(a) अभिलंब से दूर मुड़ जाती है

(b) बिना मुड़े सीधी निकलती है।

(c) अभिलंब की ओर मुड़ जाती है

(d) सात रंगों में टूट जाती है

View Answer
(b) बिना मुड़े सीधी निकलती है।


64. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम मालूम पड़ने का कारण :

(a) प्रकाश का परावर्तन होता है

(b) प्रकाश का अपवर्तन होता है

(c) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण होता है

(d) इनमें कोई नहीं होता है

View Answer
(b) प्रकाश का अपवर्तन होता है


65. सामान्य दृष्टि वाले युवा के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी (Least distance of distinct vision) होती है, लगभग

(a) 25m

(b) 2.5 cm

(c) 25 cm

(d) 2.5 m

View Answer
(c) 25 cm


66. सामान्य नेत्र अधिकतम कितनी दूरी तक की वस्तुओं को साफ-साफ देख सकता है ?

(a) 25 m

(b) 2.5 cm

(c) 25cm

(d) अनंत

View Answer
(d) अनंत


67. विद्युत धारा की प्रबलता का SI मात्रक है

(a ) ऐम्पियर

(b) वोल्ट

(c) ओम

(d) जूल

View Answer
(a ) ऐम्पियर


68. प्रतिरोध का SI मात्रक है

(a) ऐम्पियर

(b) ओम

(c) अर्ग

(d) वाट

View Answer
(b) ओम


69. निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे विद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है ?

(a) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत् होती है।

(b) चुंबकीय क्षेत्र की रेखाएँ तार के समांतर होती हैं।

(c) चुंबकीय क्षेत्र की रेखाएँ अरीय होती है जिनका उद्भव तार से होता है ।

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) चुंबकीय क्षेत्र की रेखाएँ अरीय होती है जिनका उद्भव तार से होता है ।


70. फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम में अंगूठा किसकी दिशा का संकेत करता है ?

(a) धारा का

(b) चुंबकीय क्षेत्र का

(c) बल का

(d) इनमें किसी का नहीं

View Answer
(c) बल का


71. कोयला तथा पेट्रोलियम है

(a) नाभिकीय ईंधन

(b) जीवाश्म ईंधन

(c) नवीकरणीय ईंधन

(d) बायोगैस ईंधन

View Answer
(b) जीवाश्म ईंधन


72. क्योटो प्रोटोकॉल किस गैस के उत्सर्जन के स्तर में कमी लाने के लक्ष्य से बनाया गया था ?

(a) ओजोन

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

(d) सल्फर डाइऑक्साइड

View Answer
(b) कार्बन डाइऑक्साइड


73. निम्न में कौन-सी गैस धातु वेल्डिंग में प्रयुक्तहोती है:

(a) ऐसीटिलीन

(b) एथेन

(c) ब्यूटेन

View Answer
(a) ऐसीटिलीन


74. निम्न में किसके जल अपघटन से मेथेन बनता है ?

(a) Cac2

(b) Al4C3

(c) C33CI

(d) HCHO

View Answer
(b) Al4C3


Bihar Police Ka Question answer 2023

75. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके देता है :

(a) मेथेन

(b) एथेन

(c) एथीन

(d) एथाइन

View Answer
(d) एथाइन


76. निम्नलिखित में किस विधि द्वारा लोहे की कड़ाही को जंग लगने से बचाया जा सकता है ?

(a) ग्रीज का लेपन करके

(b) रंगाई करके

(c) जस्ता की परत चढ़ाकर

(d) इनमें सभी के द्वारा

View Answer
(c) जस्ता की परत चढ़ाकर


77. खाद्य पदार्थ वाले कनस्तर पर टिन का लेप चढ़ाया जाता है, जस्ता का लेप नहीं, क्योंकि :

(a) जस्ता टिन से अधिक महँगा होता है

(b) जस्ता का द्रवणांक टिन से अधिक होता

(c) जस्ता टिन से अधिक क्रियाशील होता है

(d) जस्ता टिन से कम क्रियाशील होता है

View Answer
(c) जस्ता टिन से अधिक क्रियाशील होता है


78. निम्नलिखित में कौन अवकारक गुण प्रदर्शित करता है ?

(a) H2SO4

(b) O2

(c) H₂S

(d) HNO3

View Answer
(c) H₂S


79. फेरस सल्फेट का सूत्र लिखिए :

(a) FeSO4 5H2O

(b) FeSO2 7H2O

(c) FeSO4  7H2O

(d) FeSO2.1H2O

View Answer
(c) FeSO4  7H2O


80. चूना पत्थर का रासायनिक सूत्र लिखिए

(a) CaO

(b) Ca2CO3

(c) CaCO 4

(d) CaCO3

View Answer
(d) CaCO3


81. रन्धों का खुलना और बन्द होना निर्भर है :

(a) सूर्य के प्रकाश पर

(b) प्रकाश संश्लेषण पर

(c) कार्बन डाइऑक्साइड के सान्द्रण पर

(d) वायु के वेग पर

View Answer
(b) प्रकाश संश्लेषण पर


82. मछली के हृदय में कोष्ठों की संख्या है :

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(D) केवल 1

View Answer
(D) केवल 1


83. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है :

(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल

(b) क्लोरोफिल

(c) सूर्य का प्रकाश

(d) उपर्युक्त सभी

View Answer
(d) उपर्युक्त सभी


84. पौधों में खाद्य पदार्थों का रूपानांतरण किस रूप में होता है ?

(a) ग्लूकोज

(b) सूक्रोज

(c) स्टार्च

(d) प्रोटीन

View Answer
(c) स्टार्च


85. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं :

(a) द्रुमिका

(b) सिनेफ्टिक दरार

(c) एक्जान

(d) आवेग

View Answer
(b) सिनेफ्टिक दरार


86. हाइड्रा में नहीं पाया जाता है :

(a) मस्तिष्क

(b) तंत्रिका

(c) मुख

(d) स्पर्शक

View Answer
(a) मस्तिष्क


87. कौन-सी ग्रंथि अन्तःस्रावी और बहिःस्रावी दोनों हैं :

(a) गुर्दा

(b) यकृत

(c) एड्रीनल

(d) अग्नाशय

View Answer
(d) अग्नाशय


88.गुणसूत्र कहाँ पाए जाते हैं ?

(a) कोशिका के केन्द्र में

(b) कोशिका में

(c) केन्द्र में

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) केन्द्र में


89. प्राचीन काल में पृथ्वी के वातावरण में कौन सी गैस नहीं थी ?

(a) अमोनिया

(b) ऑक्सीजन

(c) हाइड्रोजन सल्फाइड

(d) मीथेन

View Answer
(b) ऑक्सीजन


90. मुकूलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है :

(a) अमीबा में

(b) यीस्ट में

(c) प्लैज्मोडियम में

(d) लेस्मानिया में

View Answer
(b) यीस्ट में

Bihar Police Exam 2023 Set Practice In Hindi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *