Bihar Police Practice Set Pdf Download : दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आप सभी को जीके और जीएस के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं, जो आपको बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने में बहुत मदद करेंगे। समय अवश्य दें। Bihar Police Practice Set Pdf Download
Bihar Police Practice Set Pdf Download
दोस्तों यहां आपको 300 से भी ज्यादा बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का प्रैक्टिस सेट दिया गया है, इसके साथ ही आपको ऑनलाइन टेस्ट की पोस्ट भी मिलेगी। जिसका लिंक निचे दिया गया है। Telegram Channel Link
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police Online Test | Click Here |
All Competition Exam Online Test And Practice Set | Click Here |
Bihar Police Practice Set Pdf Download In Hindi
1. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चाँदी कीसतह को काला कर देती है ?
(A) हाइड्रोजन सल्फाइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
2. दूध खट्टा होने का क्या कारण होता है ?
(A) ऐसीटिक अम्ल बनने के कारण
(B) एस्कार्बिक अम्ल बनने के कारण
(C) नाइट्रिक अम्ल बनने के कारण
(D) लैक्टिक अम्ल बनने के कारण
3. घेंघा ( Goitre) किस ग्रन्थि के बढ़ने के कारण होता है ?
(A) अवटू (Thyroid)
(B) परावटू (Parathyroid)
(C) अधिवृक्क (Adrenal)
(D) पीयूषिका (Pituitary)
4. ‘एस्प्रीन’ का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) एसीटिक अम्ले
(B) ट्राइक्लोरो मिथेन
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) एसीटाइल सैलीसिलिक अम्ल
5. आतिशबाजी में हरा रंग निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
(A) सोडियम
(B) मैग्नीशियम
(C) बेरियम
(D) स्ट्रांशियम
6. डायनेमो क्या परिवर्तित करता है ?
(A) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(B) यान्त्रिक ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में
(C) ध्वनि ऊर्जा को चुम्बकीय ऊर्जा में
(D) यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
7. चौराहे पर मुड़ते समय साइकिल सवार पर केन्द्र की ओर से कौन-सा बल लगता है ?
(A) अभिकेन्द्रीय बल
(B) अपकेन्द्रीय बल
(C) श्यान बल
(D) वैद्युत बल
8. अन्तरिक्ष यात्रियों को आकाश किस रंग का दिखाई देता है ?
(A) सफेद
(B) पीला
(C) नीला
(D) काला
9. किस हॉर्मोन द्वारा हृदय स्पंदन तथा रुधिर दाब बढ़ जाते हैं ?
(A) गैस्ट्रिन
(B) एड्रीनेलिन
(C) पिट्यूटरी
(D) एस्ट्रोजन
10. न्यूमेटिक हड्डी एक अभिलक्षण है-
(A) सरीसृपों का
(B) पक्षियों का
(C) उभयचरों का
(D) इनमें से कोई नहीं
CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set
11. सरीसृपों तथा पक्षियों को जोड़नेवाली कड़ी है –
(A) आर्कियोप्टेरिक्स
(B) नियोपाइलिना
(C) बैलेनोग्लोसस
(D) इनमें से कोई नहीं
12. आवर्त सारिणी के तीसरे आवर्त में तत्वों की संख्या-
(A) 8
(C) 32
(B) 18
(D) 2
13. निम्नलिखित में से कौन डी.एन.ए. के न्यूक्लियोटाइड का भाग नहीं है ?
(A) नाइट्रोजेनस बेस
(B) डिऑक्सिराइबोज सुगर
(C) फॉस्फोरिक अम्ल
(D) एमिनो अम्ल
14. 3565/1495 का सरलीकृत रूप क्या है ?
(A) 31/13
(B) 43/19
(D) 31/23
(C) 23/13
15. दो संख्याओं 7 और 21 का तृतीय अनुपात क्या होगा ?
(A) 35
(B) 63
(C) 42
(D) 21
16. एक संख्या का तीन गुना और उसके के दुगने का योग 97/4 है । वह संख्या क्या व्युत्क्रम है ?
(A) 9
(B) 10
(C) 8
(D) 7
17. (.4)2 + (.04)2 + (.004)2 का मान क्या है ?
(A) 0.161616
(B) 0.0161606
(C) 0.001616
(D) 0.000616
18. (2.7+2.5] – (2.7-2.57 का मान क्या है ?
(A) 27
(B) 28
(C) 26
(D) 29
19. (6/5) तथा (8/25 ) का लघुतम समापवर्त्यक क्या है ?
(A) 2
(B) 24/3
(C) 6
(D) 24/5
20. एक चतुर्भुज के चार कोणों के माप 1: 2:4:5 के ‘अनुपात में हैं, सबसे बड़े कोण की माप क्या है ?
(A) 120°
(B) 30°
(C) 60°
(D) 150°
Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Papers
21. निम्नलिखित चतुर्भुजों में से किसमें विपरीत कोण अनुपूरक होते हैं ?
(A) समचतुर्भुज
(B) समान्तर चतुर्भुज
(C) समलम्ब
(D) चक्रीय चतुर्भुज
22. 16, 28 तथा 60 का महत्तम समापवर्तक क्या है ?
(A) 4
(B) 2
(C) 7
(D) 5
23. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 18 से विभाज्य है?
(A) 5931
(B) 5832
(C) 6196
(D) 6788
24. ऐतिहासिक फव्वारा ‘गुलजार हौज’ निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) अजमेर
(C) हैदराबाद
(D) लखन
25. किसी एक व्यक्ति को भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने के लिए उच्च न्यायालय में कितने वर्षों तक वकालत करना अनिवार्य है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 12
(D) 15
26. ‘लोसोंग’ निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य का त्योहार है ?
(A) मेघालय
(B) गोवा
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश
27. ‘ग्रेट मैन मेड रिवर’ किस देश में स्थित है ?
(A) लीबिया
(B) केन्या
(C) मिस्र
(D) इथियोपिया
28. निम्नलिखित में से विश्व के किस नेता को प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंसियल सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
(A) एन्जेला मर्केल
(B) डोनाल्ड ट्रम्प
(C) थेरेसा मे
(D) नरेंद्र मोदी
29. बैंकिंग शब्दावली में SLR शब्द का अर्थ है-
(A) स्टेच्युटरी लिक्वीडिटी रेशियो
(B) सबसीडरी लेवरेजिंग रेशियो
(C) स्टैंडर्ड लिक्वीड रेशियो
(D) सबोर्डीनेट लेवल रिटर्न
30. राज्यसभा धन विधेयक को रोक सकती है-
(A) 14 दिन तक
(B) 3 महीने तक
(C) 6 महीने तक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
CSBC Constable Exam GK or GS Ka VVI Question Answer
Bihar Police Ka Practice set 2023 | ||
1. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
2. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
3. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
4. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
5. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
6. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
7. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
8. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
9. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
10. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
11. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
12. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |