Bihar Police Objective Question
Bihar Police Mock Test 2023

Bihar Police Objective Question 2023 | GK Ka Most VVI Question CSBC Constable Exam

Bihar Police Objective Question 2023:- बिहार पुलिस कांस्टेबल का परीक्षा के लिए आप सभी लोग ऑनलाइन तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर मिलेगा GK Question Bihar Police Ke Kiye यदि आप इन सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं तो आपको परीक्षा में काफी ही मदद मिलेगा GK Ka Most VVI Question CSBC Constable Exam

Bihar Police GK Question in Hindi जैसा कि आप सभी को पता है कि बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे तो यहां पर सभी प्रश्न एनसीआरटी पेटर्न पर आधारित है Study 4 Exam Online Bihar Police 


Bihar Police Objective Question 2023

1. बिहार में निम्नलिखित के द्वारा विमान सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं-

(A) केवल इण्डियन एयरलाइंस

(B) केवल सहारा एयरलाइंस

(C) केवल रॉयल नेपाल एयरलाइंस

(D) इण्डियन एयरलाइंस, सहारा एयरलाइंस

View Answer
(D) इण्डियन एयरलाइंस, सहारा एयरलाइंस


2. एवं रॉयल नेपाल एयरलाइंस ‘तकला मकान’ मरुस्थल किस देश में स्थित है ? 

(A) कजाकिस्तान

(B) तुर्कमेनिस्तान

(C) उजबेकिस्तान

(D) चीन

View Answer
(D) चीन


3. हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जनसंधि जोड़ती है ?

(A) बाब-अल- मनदेव

(B) होरमूज

(C) बोसपोरस

(D) मलक्का

View Answer
(A) बाब-अल- मनदेव 


4. नाईन्टी ईस्ट रिज’ कहाँ पर स्थित है ?

(A) प्रशान्त महासागर

(B) हिन्द महासागर

(C) अन्ध महासागर

(D) आर्कटिक महासागर

View Answer
(B) हिन्द महासागर


5. कौन-सा महत्वपूर्ण मानव अधिकार भारत के संविधान के अनुच्छेद-21 में सुरक्षित है ?

(A) समानता का अधिकार

(B) धर्म की स्वतंत्रता के लिए अधिकार

(C) भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अधिकार

(D) जीवन और स्वतंत्रता के लिए अधिकार

View Answer
(D) जीवन और स्वतंत्रता के लिए अधिकार 


6. सौर विकिरण निम्न में से किस परास में दिखता है ?

(A) 100-400 nm

(B) 400-700 nm

(C) 740-10000 nm

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) 400-700 nm


7. पौधे, जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं ? :

(A) जिरोफाइट

(B) हाइड्रोफाइट

(C) हैलोफाइट

(D) सक्यूलेन्ट

View Answer
(C) हैलोफाइट


8. पर्यावरण किससे बनता है ?

(A) जीवीय घटकों से

(B) भू-आकृतिक घटकों से

(C) अजैव घटकों से

(D) उपर्युक्त सभी

View Answer
(D) उपर्युक्त सभी

GK Ka Most VVI Question CSBC Constable Exam


9. संवहनी (वैस्कुलर) पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है ?

(A) फ्लोएम टिशू

(B) पैरेनकाइमा टिशू

(C) मेरिस्टेम

(D) जाइलम टिशू

View Answer
(D) जाइलम टिशू


10. पौधों का कौन-सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है ?

(A) तना

(B) शाखा

(C) पर्ण

(D) जड़

View Answer
(C) पर्ण 


11. खनिज ( मिनरल) क्या है ?

(A) द्रव

(C) गैस

(B) अकार्बनिक ठोस

(D) उपर्युक्त सभी

View Answer
(D) उपर्युक्त सभी


12. सहज प्रणाली का परिवर्द्धन निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) प्रणाली का कार्य

(B) प्रणाली का विकास

(C) प्रणाली की स्वपोषी क्रिया

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) प्रणाली की स्वपोषी क्रिया 


13. जिनेटिक्स निम्न में से किसका अध्ययन है ?

(A) मेण्डेल का नियम

(B) जैव विकास

(C) डी० एन० ए० संरचना

(D) आनुवंशिकता और विचरण

View Answer
(D) आनुवंशिकता और विचरण


14. मेण्डेल के आनुवंशिकता का सिद्धान्त किस पर आधारित है ?

(A) कायिक जनन

(B) अलैंगिक जनन

(C) लैंगिक जनन

(D) उपर्युक्त सभी

View Answer
(C) लैंगिक जनन 


15. निम्न में से एक है जिसमें ‘गायत्री मंत्र’ समाहित है

(A) ऋग्वेद

(C) उपनिषद्

(B) यजुर्वेद

(D) अरण्यक

View Answer
(A) ऋग्वेद


16. दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन सा कण मिलता है ?

(A) बालू कण

(B) चिकना कण

(C) पांशु कण

(D) सभी प्रकार के कण

View Answer
(D) सभी प्रकार के कण


17. एक ही प्रकार का परमाणु निम्न में से किसमें मिलता है ?

(A) खनिज यौगिक

(B) खनिज मिश्रण

(C) प्राकृत तत्त्व

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) प्राकृत तत्त्व


18. ‘सैक्रेड बुक्स ऑफ द ईस्ट’ को किस प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान ने लिखा है ?

(A) मैक्स मूलर

(B) बालगंगाधर तिलक

(C) विलियम जोन्स

(D) लाला लाजपत राय

View Answer
(A) मैक्स मूलर 


19. किस मिट्टी में कोशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है ?

(A) चिकनी मिट्टी

(B) पांशु मिट्टी

(C) बलुई मिट्टी

(D) लोम मिट्टी

View Answer
(A) चिकनी मिट्टी 

GK Question Bihar Police Ke Kiye


20. प्रकाश संश्लेषण होता है-

(A) न्यूक्लिअस में

(B) माइटोकॉण्ड्रिया में

(C) क्लोरोप्लास्ट में

(D) परऑक्सीसोम में

View Answer
(C) क्लोरोप्लास्ट में


21. ‘एम्फीबिया’ बताता है-

(A) बहुत तेजी से चलने वाली नावों को

(B) केवल जल में ही रह सकने वाले पशुओं

(C) केवल स्थल पर ही रह सकने वाले पशुओं को

(D) जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को

View Answer
(D) जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को 


22. निम्नलिखित में से कौन-सा सौरमण्डल का भाग नहीं है ?

(A) क्षुद्र ग्रह

(B) धूमकेतु

(C) ग्रह

(D) निहारिका

View Answer
(D) निहारिका


23. खाने का नमक (NaCl) किससे बनता है ?

(A) कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से

(B) मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से

(C) कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार से

(D) मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से

View Answer
(B) मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से 


24. निम्न स्मारकों में से कौन-सी एक गुंबज है जिसे दुनिया में सबसे बड़ा कहा जाता है ?

(A) शेरशाह का कब्र, सासाराम

(B) जामा मस्जिद, दिल्ली

(C) ग्यास-उद-दिन तुगलक का मकबरा, दिल्ली

(D) गोल गुम्बज, बीजापुर

View Answer
(D) गोल गुम्बज, बीजापुर


25. अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है-

(A) 25 ppt

(B) 35 ppt

(C) 45 ppt

(D) 55 ppt

View Answer
(B) 35 ppt


Bihar Police Objective Question 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *