Bihar Police New Vacancy 2022-23 GK and GS:- बिहार सरकार के द्वारा बिहार पुलिस को लेकर नया भर्ती बहुत जल्द लिया जाएगा वैसे में जो छात्र बिहार पुलिस की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए यहां पर बिहार पुलिस न्यू वैकेंसी 2022 के लिए GK/GS Important Practice Set दिया गया है इसे एक बार ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें
Bihar Police New Vacancy 2022-23 GK and GS- बिहार पुलिस ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप सभी लोग आने वाले न्यू वैकेंसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जीसका लिंक नीचे दिया गया है |
Note… बिहार पुलिस न्यू वैकेंसी संबंधित अपडेट पाने के लिए एवं बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट महत्वपूर्ण प्रश्न का पीडीएफ के लिए हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
CSBC Vacancy 2022-23 Update – Click Here
CSBC New Vacancy 2022-23 GS practice set
1. एक माइक्रो मीटर किसके बराबर है ?
(a) 10-6m
(b) 106m
(c) 10-3m
(d) 103m
उत्तर ⇒ (a) 10-6m
2. विस्थापन की परिवर्तन के दर को . ….कहा जाता है
(a) दूरी
(b) वेग
(c) गति
(d) त्वरण
उत्तर ⇒ (b) वेग
3. ‘m’ द्रव्यमान की कोई वस्तु त्वरण ‘a’ से गतिशील है, उस पर प्रयुक्त बल क्या होगा ?
(a) a/m
(b) m/a
(c) m x a
(d) a + m
उत्तर ⇒ (c) m x a
4. आकार में बदलाव के कारण शरीर द्वारा प्राप्त ऊर्जा को कहा जाता है
(a) गुरुत्वीय स्थितिज ऊजा
(b) प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा
(c) यांत्रिक ऊर्जा
(d) मांसपेशीय ऊर्जा
उत्तर ⇒ (b) प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा
5. पृथ्वी वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसका कारण…… .. है ।
(a) अपकेन्द्रीय बल
(b) अभिकेन्द्रीय बल
(c) विद्युत चुम्बकीय बल
(d) गुरुत्वाकर्षण बल
उत्तर ⇒ (d) गुरुत्वाकर्षण बल
6. किसी सरल लोलक को किसी पहाड़ की चोटी पर ले जाया जाता है, तो वहाँ उसका आवर्तकाल
(a) घटेगा
(b) बढ़ेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) शून्य हो जाएगा
उत्तर ⇒ (b) बढ़ेगा
7. खाना पकाने के बर्तन के गुणों का निम्न में से कौन-सा गुण सर्वाधिक वांछनीय है ?
(a) उच्च विशिष्ट ऊष्मा व निम्न तापीय चालकता
(b) निम्न विशिष्ट ऊष्मा व उच्च तापीय चालकता
(c) उच्च विशिष्ट ऊष्मा व उच्च तापीय चालकता
(d) निम्न विशिष्ट ऊष्मा व निम्न तापीय चालकता
उत्तर ⇒ (b) निम्न विशिष्ट ऊष्मा व उच्च तापीय चालकता
8. ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है
(a) संवेग
(b) ऊर्जा
(c) संवेग और ऊर्जा दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (b) ऊर्जा
9. ध्वनि की आवृत्ति v, तरंग दैर्ध्य λ और चाल v के बीच क्या संबंध है ?
(a) n = vλ3
(b) n = λv2
(c) v = λn
(d) n = λ/V
उत्तर ⇒ (c) v = λn
10. एक उत्तल लेंस की फोकसी लंबाई… …………होती हैं।
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) अपरिमित
उत्तर ⇒ (a) धनात्मक
11. जब प्रकाश किसी चमकीली सतह पर आपतित होता है…. . परावर्तन की घटना घटित होती है।
(a) अनियमित
(b) विसरित
(c) नियमित
(d) सामान्य
उत्तर ⇒ (c) नियमित
12. मिश्रण प्रकृति में……हो सकता है।
(a) समांगी
(b) विषमांगी
(c) समांगी और विषमांगी दोनों
(d) शुद्ध पदार्थ
उत्तर ⇒ (c) समांगी और विषमांगी दोनों
13. इनमें से कौन सा धातु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ?
(a) 2, 8,3
(b) 2,8,6
(c) 2,8,4
(d) 2,8, 5
उत्तर ⇒ (a) 2, 8,3
14. KCI के 0.5 मोल में कितने अणु होते हैं ?
(a) 3.01 × 1023
(b) 3.01 × 1022
(c) 3.01 × 1024
(d) 3.01 × 1021
उत्तर ⇒ (a) 3.01 × 1023
15. निम्न में से कौन सा ऑक्साइड अम्लीय नहीं है ?
(a) CO
(b) SO2
(c) SO3
(d) NO2
उत्तर ⇒ (a) CO
Bihar Police new bharti GS question 2022-23
16. आधुनिक आवर्त सारणी के किस समूह में हैलोजन रखा जाता है ?
(a) 16th
(b) 1st
(c) 17th
(d) 18th
उत्तर ⇒ (c) 17th
17. आधुनिक आवर्त सारणी………. पर आधारित है।
(a) तत्त्वों के परमाणु संख्या का घटता क्रम
(b) तत्त्वों के परमाणु संख्या का बढ़ता क्रम
(c) तत्त्वों के परमाणु भार का घटता क्रम
(d) तत्त्वों के परमाणु भार का बढ़ता क्रम
उत्तर ⇒ (b) तत्त्वों के परमाणु संख्या का बढ़ता क्रम
18……………आग को बुझाता है।
(a) O2
(b) CO2
(c) SO2
(d) NO2
उत्तर ⇒ (b) CO2
19. जीवों के वर्गीकरण से संबंधित जीव विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं ?
(a) वर्गीकरण विज्ञान
(b) नोथोलॉजी
(c) शरीर रचना विज्ञान
(d) सरोविज्ञान
उत्तर ⇒ (a) वर्गीकरण विज्ञान
20. फूलों के अध्ययन को कहते हैं—
(a) फ्रेनोलॉजी
(b) एन्थोलॉजी
(c) एग्रोस्टोलॉजी
(d) पैलीनोलॉजी
उत्तर ⇒ (b) एन्थोलॉजी
21. साधारण मानव में गुणसूत्र होते हैं
(a) 36
(b) 46
(c) 56
(d) 26
उत्तर ⇒ (b) 46
22. अर्द्धसूत्री विभाजन होता है
(a) कायिक कोशिकाओं में
(b) जनन कोशिकाओं में
(c) दोनों में
(d) कोई नहीं
उत्तर ⇒ (b) जनन कोशिकाओं में
23. केला किस विटामिन का एक अच्छा स्रोत है ?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) B
उत्तर ⇒ (d) B
24. पित्त के कार्य ………..को कहा जा सकता है ।
(a) पायसीकरण
(b) अपचयन
(c) ऑक्सीकरण
(d) निस्तापन-
उत्तर ⇒ (a) पायसीकरण
25. कौन सी जैव प्रक्रिया रासायनिक ऊर्जा को ऊष्ण ऊर्जा में बदलती है ?
(a) संचलन
(b) पोषण
(c) श्वसन
(d) उत्सर्जन
उत्तर ⇒ (c) श्वसन
26 .ग्रामीण भारत में भारतनेट निम्नलिखित में से किसकी पेशकश कर रहा हैं?
(a) सोशल मीडिया कनेक्टिविटी
(b) टी वी कवरेज
(c) इंटरनेट ऑफ थिंग्स
(d) इंटरनेट कनेक्टिविटी
उत्तर ⇒ (d) इंटरनेट कनेक्टिविटी
27. हाजीपुर शहर …… में स्थित है।
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) झारखंड
(d) असम
उत्तर ⇒ (a) बिहार
28. ‘मोहनजोदड़ो’ नाम का अर्थ………. में ‘मुर्दों का टीला’ है।
(a) उर्दू
(b) फारसी
(c) हिंदी
(d) सिंधी
उत्तर ⇒ (d) सिंधी
29. ‘गुलिवर्स ट्रेवल्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं।
(a) जोनाथन स्विफ्ट
(b) स्टीफन किंग
(c) हार्पर ली
(d) मार्क ट्वेन
उत्तर ⇒ (a) जोनाथन स्विफ्ट
30. भारत में शहीद दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 30 मई
(b) 30 जनवरी
(c) 30 मार्च
(d) 30 दिसम्बर
उत्तर ⇒ (b) 30 जनवरी
31. ‘टॉम सॉयर’ के लेखक कौन हैं?
(a) मार्क ट्वेन
(b) लियो टॉल्स्टॉय
(c) रस्किन बॉण्ड
(d) जोनाथन स्विफ्ट
उत्तर ⇒ (a) मार्क ट्वेन
Bihar Police New Vacancy 2022-23 GK and GS
32. आर्य समाज………. वर्णों में विभाजित था।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
उत्तर ⇒ (c) चार
33. इंस्टीट्यूट फॉर इनर्जी इकॉनॉमिक्स एंड फाइनेंसियल एनालिसिस (आईईईएफए) की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवीकरणीय ऊर्जा में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर ⇒ (c) कर्नाटक
34. लियोनेल मेसी निम्न में से किस राष्ट्रीय टीम के लिए फुटबॉल खेलते हैं?
(a) अर्जेंटीना
(b) वेनेजुएला
(c) ब्राजील
(d) कनाडा
उत्तर ⇒ (a) अर्जेंटीना
35. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ चार धाम (पवित्र स्थान) हैं, जो…….. में स्थित हैं।
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) नेपाल
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर ⇒ (a) उत्तराखंड
36. गोमती नदी………..में स्थित है।
(a) दिल्ली
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) उत्तराखंड
उत्तर ⇒ (b) उत्तर प्रदेश
37. गुजरात स्थित सूरत जिला, देश का सर्वप्रथम स्थल है, जहाँ 100% उपलब्ध कराया गया है।
(a) सौर संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
(b) सौर संचालित प्राथमिक विद्यालय
(c) सौर संचालित हवाईअड्डा
(d) सौर संचालित गाँव
उत्तर ⇒ (a) सौर संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
38. भूटान की राजधानी कहाँ है?
(a) कोलंबो
(b) कैनबरा
(c) काठमांडू
(d) थिम्पू
उत्तर ⇒ (d) थिम्पू
39. भारतीय संविधान के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प संघ सूची के अधीन है?
(a) रक्षा
(b) जंगल
(c) पुलिस
(d) कृषि
उत्तर ⇒ (a) रक्षा
40. किस देश ने पाकिस्तानी महिलाओं के लिये ‘मलाला युसूफजई अधिनियम’ पारित किया है?
(a) अमेरिका
(b) पाकिस्तान
(c) ईरान
(d) अफगानिस्तान
उत्तर ⇒ (a) अमेरिका
41. कौन-सा देश विश्व की पहली ‘लकड़ी की सैटेलाइट’ बनाने पर काम कर रहा है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) रूस
(d) जापान
उत्तर ⇒ (d) जापान
42. 2023 में AIBA ने “पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप’ कहां आयाजित करने की घोषणा की है ?
(a) नई दिल्ली
(b) ताशकंद
(c) तेहरान
(d) भुवनेश्वर
उत्तर ⇒ (b) ताशकंद
43. किस राज्य में भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी स्थापित की जाएगी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) झारखंड
(d) राजस्थान
उत्तर ⇒ (b) गुजरात
44. हाल ही में कहां पर “शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान” का उद्घाटन किया गया ?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) लखनऊ
(c) गोरखपुर
(d) कानपुर
उत्तर ⇒ (c) गोरखपुर
45. 26 दिसम्बर, 2020 को किस राज्य सरकार ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिये ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक, 2020 को मंजूरी दे दी ?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) झारखंड
उत्तर ⇒ (b) मध्य प्रदेश
46. भूटान की राजधानी क्या है?
(a) बैंकाक
(b) थिम्पू
(c) यांगून
(d) काठमांडू
उत्तर ⇒ (b) थिम्पू
47. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय भाषा को शास्त्रीय भाषा की प्रतिष्ठा से सम्मानित किया गया है?
(a) बंगाली
(b) तेलुगू
(c) असमिया
(d) हिंदी
उत्तर ⇒ (b) तेलुगू
48. केरल का राजकीय फुल है
(a) गेंदा
(b) पलाश
(c) अमलतास
(d) गुलाब
उत्तर ⇒ (c) अमलतास
49. शिलांग, ………की राजधानी है।
(a) नागालैंड
(b) असम
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
उत्तर ⇒ (c) मेघालय
50. ” भारतीय ज्ञानपीठ” संगठन का संबंध निम्न में से किस क्षेत्र से हैं?
(a) विज्ञान
(b) साहित्य
(c) वस्तुकला
(d) सामान्य ज्ञान
उत्तर ⇒ (b) साहित्य
Bihar police constable practice set pdf 2022-23
SSC GD – HINDI PRACTICE SET | ||
1 | Practice Set | Click Here |
2 | Practice Set | Click Here |
3 | Practice Set | Click Here |
4 | Practice Set | Click Here |
5 | Practice Set | Click Here |
6 | Practice Set | Click Here |
7 | Practice Set | Click Here |
8 | Practice Set | Click Here |
9 | Practice Set | Click Here |
10 | Practice Set | Click Here |