Bihar Police New Exam Date 2023 GK GS Ka VVI Question Paper
Bihar Police Mock Test 2023

Bihar Police New Exam Date 2023 GK GS Ka VVI Question Paper

Bihar Police New Exam Date 2023 GK GS Ka VVI Question Paper:- दोस्तों बिहार पुलिस के लिए परीक्षा का नया तिथि जल्द ही जारी होगा आप सभी लोग अपनी तैयारी को मजबूत करें क्योंकि इस बार परीक्षा में प्रश्न का लेवल पहले से कुछ अलग रहेगा Study 4 Exam Online SSC GD

GK Ka Question Bihar police आप सभी विद्यार्थी के लिए यहां पर समान ज्ञान और सामान विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए तो इसे पढ़कर याद करें Exam Type Question Bihar Police Ke liye


Bihar Police New Exam Date 2023 GK GS

1. किसी परमाणु के लिए ‘प्लम पुडिंग मॉडल’ किसके द्वारा दिया गया था ?

(a) लेबोजियर

(b) जे. जे. थॉमसन

(c) रदरफोर्ड

(d) रॉबर्ट बॉयल

View Answer
(b) जे. जे. थॉमसन


2. निम्नलिखित किन कणों में कणीय तरंग की द्विप्रकृति पायी जाती है ?

(a) मेसॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) इलेक्ट्रॉन

View Answer
(d) इलेक्ट्रॉन


3. रेडियोऐक्टिव सामग्री से उत्सर्जित बीटा किरणें क्या है?

(a) केन्द्रक द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण

(b) उदासीन कण

(c) विद्युत चुंबकीय विकिरण

(d) केन्द्रक के चारों ओर घूमने वाले इलेक्ट्रॉन

View Answer
(d) केन्द्रक के चारों ओर घूमने वाले इलेक्ट्रॉन


4. आयनिक यौगिकों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. आयनिक यौगिक एल्कोहॉल में घुलनशील होते हैं।
2. आयनिक यौगिक ठोस अवस्था में विद्युत के सुचालक होते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सत्य है

(a) केवल 1

(b) केवल

(c) 1 और 2

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) केवल 1


5. उभयधर्मी ( ऐम्फोटेरिक) पदार्थ किस रूप में क्रिया करता है ?

(a) अम्ल

(b) क्षार

(c) अम्ल और क्षार दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) अम्ल और क्षार दोनों


6. निम्नलिखित में से किसने ‘गोबर गैस’ प्रणाली का आविष्कार किया ?

(a) सी. बी. रमण

(b) सी. बी. देसाई 

(c) एच. खुराना

(d) जे. सी. बोस

View Answer
(b) सी. बी. देसाई  


7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रासायनिक का उदाहरण है ?

(a) कागज का जलना

(b) नर्म लोहे का चुम्बकित होना

(c) जल में शक्कर का घुलना परिवर्त्तन

(d) जल से बर्फ के घनों का बनना

View Answer
(a) कागज का जलना 


8. सभी एलीफैटिक यौगिकों का जन्मदाता माना जाता है-

(a) मिथेन

(b) इथेन

(c) बेंजीन

(d) इथिलीन

View Answer
(a) मिथेन

Exam Type Question Bihar Police Ke liye


9. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक बहुलक नहीं है ?

(a) नायलॉन 

(b) ऊन

(c) चमड़ा 

(d) रेशम

View Answer
(a) नायलॉन 


10. यूरिया का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) (NH4)2CO2

(b) (NH,)CO

(c) (NH4)2CO

(d) (NH2)2

View Answer
(d) (NH2)2 


11. सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने बताया कि कोशिकीय श्वसन माइटोकॉण्ड्रियाँ में होता है ?

(a) रिचर्ड अल्टमान

(b) किंग सबरी

(c) बारवर्ग

(d) बेंडा

View Answer
(b) किंग सबरी


12. निम्नलिखित में से किस उत्तक की कोशिका विभाजित होकर कॉर्क का निर्माण करता है ?

(a) पार्श्व विभज्योतिकी उत्तक

(b) शीर्षस्थ विभज्योतिकी उत्तक

(c) अन्तर्वशी विभज्योतिकी उत्तक

(d) NOT

View Answer
(a) पार्श्व विभज्योतिकी उत्तक


13. निम्नलिखित में से किस सूक्ष्मजीव का प्रचलन सिलिया द्वारा होता है ?

(a) अमीबा

(b) यूग्लीना

(c) पैरामीशियम

(d) हाइड्रा 

View Answer
(c) पैरामीशियम 


14. माइकोराइजल जड़े पाई जाती है ?

(a) थैलोफाइटा में

(b) जिम्नोस्पर्म में

(c) एंजियोस्पर्म में

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) जिम्नोस्पर्म में


15. निम्नलिखित में से किस संघ के जीव का उत्सर्जन मैलपीगियन नालिका द्वारा होता है ?

(a) ऐनेलिडा 

(b) मोलस्का

(c) आथ्रोपोडा

(d) इकाइनोडर्मेटा

View Answer
(c) आथ्रोपोडा


16. आहारनाल का अंतिम भाग है ? 

(a) छोटी आँत

(b) अमाशय

(c) ग्रासनली

(d) बडी आँत

View Answer
(d) बडी आँत


17.  निम्नलिखित में कौन-सी रक्त नलियाँ केवल हृदय के मांसपेशी को ही रक्त पहुंचाती है ?

(a) धमनी

(b) फुफ्फुस धमनी 

(c) कोरोनरी वाहिनी

(d) फुफ्फुस शिरा

View Answer
(c) कोरोनरी वाहिनी


18. वृक्क के प्रत्येक नेफ्रॉन में स्थित प्याले ( कप) के समान संरचना को क्या कहते हैं ?

(a) बोमेन्स केप्सूल

(b) ग्लोमेरूलस

(c) संग्राह

(d) अधिरोही चाप

View Answer
(a) बोमेन्स केप्सूल  

central selection board of constable exam ka question 2023


19. प्रेरणा, घृणा, प्रेम, भय, हर्ष तथा अनुभव जैसी क्रियाओं का नियंत्रण होता है ?

(a) सेरीबेलम द्वारा

(b) सेरीब्रम द्वारा

(c) मेडुला ऑब्लागेट द्वारा

(d) पॉन्स द्वारा

View Answer
(b) सेरीब्रम द्वारा


20. मटर में मार्श रोग किस तत्व की कमी से होता है ?

(a) जस्ता

(b) बोरॉन

(c) तांबा

(d) मैंगनीज 

View Answer
(d) मैंगनीज 


21. किसी स्टोर में लाभ, क्रय मूल्य के 120% के बराबर है । यदि क्रय मूल्य में 20% की वृद्धि होती है, किन्तु विक्रय मूल्य समान बना रहता है, तो इस स्थिति में प्राप्त लाभ, विक्रय मूल्य के लगभग कितने प्रतिशत के बराबर होगा ?

(a) 64.54%

(b) 54%

(c) 50.4% 

(d) 45.45%

View Answer
(d) 45.45% 


22. 767, 10 और 2773 का महत्तम समापवर्तक (HCF) x है। x का मान निम्न में से किन संख्याओं के बीच होगा?

(a) 60 और 65

(b) 50 और 55

(c) 45 और 50

(d) 55 और 60

View Answer
(d) 55 और 60


23. दो धनात्मक संख्याओं x और y का अंतर, x के 25% के बराबर है, जहाँxy है। यदि y का मान 15 है, तो x का मान ज्ञात कीजिए ।

(a) 20

(b) 25

(c) 15

(d) 18

View Answer
(a) 20 


24. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है। 11, 19, 59, 115, 347, ?

(a) 619

(b) 679

(c) 691

(d) 697

View Answer
(c) 691


25. मालती, विवेक की पत्नी के ससुर की बेटी है। अर्पित, नीतू का पोता है, जो कि दयाल की पत्नी है। विवेक, दयाल का इकलौता बेटा है। सुष्मिता, मालती की बहन है। विवेक की पत्नी का अर्पित से क्या संबंध है ?

(a) बुआ

(b) माँ

(c) नानी

(d) मौसी

View Answer
(b) माँ


Bihar Police Question Paper 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *