Bihar Police New Batch GKGS
Study Material

Bihar Police New Batch GK/GS Viral Question Paper 2023

Bihar Police New Batch GK/GS Viral Question Paper 2023 : बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक सुनहरा मौका आप हमें को मिल रहा है दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए वायरल हो रहे प्रश्नों से ज्यादा हाई लेवल का प्रश्न यहां पर दिया गया है इसे एक बार आप लोग जरूर पढ़ें Study 4 Exam Online

Bihar Police New Batch GK/GS Viral Question Paper 2023


1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. राजा की दैवीय उत्पत्ति का सिद्धांत तैतरीय ब्राह्मण ग्रंथ में मिलता है।

2. सर्वप्रथम शतपथ ब्राह्मण में पुनर्जन्म सिद्धांत का उल्लेख मिलता है।

3. आरण्यक में वैदिक कर्मकांडो की निंदा की गई है।

4. उपर्युक्त में कौन-सा कथन सत्य है ?

(a) केवल 1 तथा 2

(b) केवल 2

(c) केवल 2 तथा 3

(d) 1, 2 तथा 3

View Answer
(c) केवल 2 तथा 3


2. मौर्य काल में ‘महामात्यापसर्प’ किस विभाग से संबंधित था?

(a) सैन्य व्यवस्था से

(b) गुप्तचर व्यवस्था से

(c) न्याय व्यवस्था से

(d) दास व्यवस्था से

View Answer
(b) गुप्तचर व्यवस्था से


3. भारत में कुषाण शक्ति का वास्तविक संस्थापक माना जाता है-

(a) कनिष्क

(b) कुजुल कडफिसस

(c) वासुदेव

(d) विम कडफिसस

View Answer
(d) विम कडफिसस


4. चन्द्रगुप्त – II की द्वितीय राजधानी कौन थी ?

(a) उज्जयिनी

(b) मथुरा

(c) पाटलिपुत्र 

(d) पेशावर

View Answer
(a) उज्जयिनी


5. कल्हण हर्ष का आश्रित कवि था, निम्नलिखित में से हर्ष का संबंध है-

(a) कार्कोट वंश

(b) लोहार वंश

(c) उत्पल वंश

(d) इनमें से को नहीं

View Answer
(b) लोहार वंश


6. सल्तनत काल में इक्ता प्रथा की शुरूआत दूसरी बार, किस सुल्तान द्वारा किया गया ?

(a) इल्तुतमिश

(b). अलाउद्दीन खिलजी

(c) फिरोजशाह तुगलक

(d) इनमें से कोई नहीं h

View Answer
(c) फिरोजशाह तुगलक


7. भारत में मुहम्मद गौरी को प्रथम हार का सामना कब करना पड़ा था ?

(a) 1775 ई.

(b) 1778 ई.

(c) 1179 ई. 

(d) 1185 ई.

View Answer
(b) 1778 ई.


8. खामनौर का युद्ध कब हुआ था ?

(a) 1576 

(b) 1579

(c) 1583

(d) 1605

View Answer
(a) 1576 


9. निम्नलिखित में से कांग्रेस द्वारा किसकी अध्यक्षता में भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया गया ?

(a) महात्मा गांधी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) अबुल कलाम आजाद

(d) सरदार पटेल

View Answer
(c) अबुल कलाम आजाद


10. निम्नलिखित में से कौन गडकरी विद्रोह के नेतृत्वकर्त्ता थे ?

(a) चक्र बिसोई

(b) दाजी कृष्ण पंडित

(c) बुद्धो भगत

(d) गोमधर कुँवर

View Answer
(b) दाजी कृष्ण पंडित


11. वर्धा शिक्षा योजना (1937) के प्रारूपकर्ता थे ?

(a) जाकिर हुसैन

(b) महात्मा गांधी

(c) तेजबहादुर सप्रु

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) जाकिर हुसैन


12. कुप्रशासन के आधार पर मैसूर, कुर्ग एवं कछार की रियासतों का विलय ब्रिटिश साम्राज्य में किया गया ?

(a) लॉर्ड डलहौजी द्वारा

(b) लॉर्ड एलनबरो द्वारा

(c) लॉर्ड ऑकलैंड द्वारा

(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक द्वारा

View Answer
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक द्वारा


13. ‘1857 द ग्रेट रिवोल्ट’ नामक पुस्तक के लेखक है-

(a) वी. डी. सावरकर

(b) अशोक मेहता

(c) आर. सी. मजूमदार

(d) सर सैय्यद अहमद खाँ

View Answer
(b) अशोक मेहता


14. काकोरी कांड में अभियुक्तो के बचाव हेतु समिति के अध्यक्ष बनाये गए थे ?

(a) जगत नारायण मुल्ला

(b) मोहनलाल सक्सेना ए

(c) आर. एम बहादुर जी

(d) गोविन्द वल्लभ पंत

View Answer
(d) गोविन्द वल्लभ पंत


15. निम्नलिखित में से असत्य विकल्प को चुने ?

(a) स्वदेश मित्रम् – दादाभाई नौरोजी

(b) ट्रिब्यून – दयाल सिंह मजीठिया

(c) हिन्दु – जी. एस. अय्यर एवं वीर राघवाचारी

(d) समाचार दर्पण – विलियम कैरी

View Answer
(a) स्वदेश मित्रम् – दादाभाई नौरोजी 


16. ‘कुडप्पा संरचना’ का सर्वाधिक विस्तार किस राज्य में है?

(a) कर्नाटक

(b) आंध्र प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) राजस्थान

View Answer
(b) आंध्र प्रदेश


17. ‘मोलेसिस बेसिन’ अवस्थित है ?

(a) नागालैंड

(b) मणिपर

(c) मिजोरम

(d) मेघालय ?

View Answer
(c) मिजोरम


18. ‘खादुंगला दर्रा’ अवस्थित है

(a) लद्याख

(b) जम्मु-कश्मीर

(d) हिमाचल प्रदेश

(c) उत्तराखंड

View Answer
(a) लद्याख 


19. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

झील            राज्य

(a) नारायण सरोवर – गुजरात

(b) पाला – मिजोरम

(c) ककरिया – असम 

(d) उमियम – मेघालय

View Answer
(c) ककरिया – असम 


20. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण का आधार क्या है ?

(a) दाब एवं ताप

(b) आर्द्रता एवं वर्षा

(c) वर्षा एवं ठंड

(d) वर्षा व तापमान

View Answer
(d) वर्षा व तापमान


21. निम्नलिखित में से किस वृक्ष को पारिस्थितिकी का आतंकवादी कहा जाता है ?

(a) सिनकोना

(b) यूकेलिप्टस

(c) वैटल

(d) लैल

View Answer
(b) यूकेलिप्टस 


22. भारत में सर्वाधिक सिंचाई की जाती है-

(a) लघु सिंचाई योजना से

(b) मध्यम सिंचाई योजना से

(c) वृहद् सिंचाई योजना से

(d) इनमें से सभी

View Answer
(a) लघु सिंचाई योजना से 


23. सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाला राज्य निम्न में से कौन है ?

(a) बिहार

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) असम

(d) ओडिशा

View Answer
(b) हिमाचल प्रदेश


24. वंसदा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?

(a) राजस्थान

(b) पश्चिम बंगाल

(c) महाराष्ट्र

(d) गुजरात

View Answer
(d) गुजरात


25. ‘लाखर’ जनजाति किस राज्य में निवास करते है ?

(a) मेघालय

(b) नागालैण्ड

(c) मिजोरम

(d) त्रिपुरा

View Answer
(c) मिजोरम


26. ‘गणगौर’ लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है ?

(a) राजस्थान

(b) महाराष्ट्र

(c) मेघालय

(d) छत्तीसगढ़

View Answer
(a) राजस्थान


27. ‘सुरमा घाटी’ तेल क्षेत्र अवस्थित है ?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) राजस्थान में

(d) असम में में

View Answer
(d) असम में में


28. ‘चुटक परियोजना’ किस नदी पर है ?

(a) रामगंगा नदी

(b) सुरू नदी

(c) शंख नदी

(d) रावी नदी

View Answer
(b) सुरू नदी


29. पर्वत निर्माण के विभिन्न सिद्धांत के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

सिद्धांत – भुगोलवेता

(a) संवहन तरंग – होम्स

(b) महाद्वीपीय फिसलन – डेली

(c) महाद्वीपीय विस्थापन – जोली

(d) तापीय संकुचन – जेफ्रीज

View Answer
(c) महाद्वीपीय विस्थापन – जोली


30. ‘मोजाम्बिक जलधारा’ किस महासागर की है ?

(a) हिंद महासागर

(b) प्रशांत महासागर

(c) अटलांटिक महासागर

(d) आर्कटिक महासागर

View Answer
(a) हिंद महासागर


Science MCQ Question Paper Bihar Police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *