Bihar Police Mock Test Free 2023:- दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, तो आप सभी के लिए यहां पर Bihar Police GK GS Mock Test Free दिया गया है। आपको बता दें, कि बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न जो पूछा गया था। Bihar Police Question paper उन्हीं सभी प्रश्न का प्रैक्टिस सेट दिया गया है। Bihar Police Online Live Class
Bihar Police Question Paper 2023 PDF Download: अगर आप बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को वही प्रश्न पढ़ने चाहिए जो बिहार पुलिस के सिलेबस में दिए गए हैं क्योंकि तैयारी के लिए समय बहुत कम है। इसलिए आप सभी के लिए Bihar Police GK or GS VVI Question Paper PDF चालू कर दिया गया है जहां से आप GK GS Ka Question Bihar Police Exam 2023 की तैयारी अच्छे से कर सकें। Bihar Police GK or GS Ka Question
Bihar Police Mock Test Free 2023
1. निम्न में से कौन-सा रोग वंशानुगत होता है ?
(A) स्कर्वी
(B) रिकेट्स
(C) वर्णाांधता
(D) रतौंधी
2. सोडियम क्लोराइड में उपस्थित कौन-सी अशुद्धता नमी सोखती है ?
(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) मैग्नीशियम क्लोराइड
(C) पोटैशियम क्लोराइड
(D) सोडियम सल्फेट
3. मूल द्वारा वानस्पतिक प्रवर्धन इसमें होता है-
(A) पोटैटो
(B) साइनोडोन
(C) स्वीट पोटैटो
(D) ब्रायोफाइल्स
4. विद्युत अपघटनीय प्रक्रिया में कौन-सा तत्व नहीं होता है ?
(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) कैल्सियम
(D) लोहा
5. कौन-सा उपकरण विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है ?
(A) विद्युत मोटर
(B) डायनेमो
(C) फ्यूज
(D) रेक्टीफायर
6. रक्त का कौन-सा अवयव शरीर की मांसपेशियों में ऑक्सीजन एकत्रित करता है ?
(A) रक्त प्लाज्मा
(B) हीमोग्लोबिन
(C) मायोग्लोबिन
(D) मायोसिन
7. 7500+ (1250/50) बराबर है-
(A) 7500
(B) 7525
(C) 7550
(D) 8000
8. एक अंक, जिसके 7 गुना अंक से 15 घटाने पर उस अंक के दुगुने से 10 अधिक प्राप्त होता है। वह अंक है-
(A) 5
(C) 7.5
(B) 15
(D) 4
9. नौ अंकों 1, 2………..9 से छह अंकां का प्रयोग में लाकर कितनी संख्यायें बनायी जा सकती है ?
(A) 72
(B) 64840
(C) 60480
(D) 120
Bihar Police GK GS Mock Test Free
10. एक पेटी में 9 गेंदे-2 लाल, 3 नीली और 4 काली हैं; 3 गेंदे निरूद्देश्यता से निकाली जानेपर क्या संभावना है कि सब भिन्न रंग की होगी ?
(A) 2/9
(B) 2/7
(C) 7/9
(D) 55/84
11. 7 का न्यूनतम गुणज जो 4 शेषभाग में छोड़ दें जब 6, 9, 13, और 18 वे विभाजित किया जाए-
(A) 74
(B) 94
(C) 184
(D) 364
12. 1/3, 2/5, 3/4 और 1/6 में सबसे बड़ा भिन्न है-
(A) 1/3
(B) 2/5
(C) 3/4
(D) 116
13. खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी द्वारा किंग्सफोर्ड के जीवन पर हमला किया गया था-
(A) मुजफ्फरपुर में
(B) पटना में
(C) चंपारण में
(D) धनबाद में
14. खांदर मिट्टी किस प्रकार की मिट्टी है ?
(A) लेटराइट मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
15. इनमें से कौन-सी एक ऐसी गतिविधि नहीं है, जिसे प्राथमिक क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत किया गया है ?
(A) वानिकी
(B) कृषि
(C) डेयरी
(D) बैंकिंग
16. मोपला आंदोलन हुआ था-
(A) केरल में
(B) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में
(C) बंगाल में
(D) बंबई प्रेसीडेंसी में
17. हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत का सबसे प्राचीन रूप कौन-सा है ?
(A) गजल
(B) सुफियाना कलाम
(C) ध्रुपद
(D) कव्वाली
18. लखनऊ समझौता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कौन थे ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) लाला लाजपत राय
(C) महात्मा गांधी
(D) बाल गंगाधर तिलक
19. 1857 में शुरू होनेवाला प्रथम भारतीय विश्वविद्यालय था-
(A) मद्रास में
(C) बनारस में
(B) कलकत्ता में
(D) बम्बई में
Bihar Police Question paper 2023
20. चेरावं किंस राज्य की एक पुरानी पारंपरिक नृत्य शैली है ?
(A) त्रिपुरा
(B) मिजोरम
(C) मणिपुर
(D) नागालैंड
21. जायद मौसम के दौरान किस फसल का उत्पादन होता है ?
(A) तरबूज
(B) गेंहू
(C) मक्का
(D) बाजरा
22. 1905 में भारत माता की प्रख्यात छवि को किसने बनायी थी ?
(A) तारिणीचरण चट्टोपाध्याय
(B) रवि वर्मा
(C) अवनींद्रनाथ टैगोर
(D) नातेसा शास्त्री
23. गांधीजी ने सर्वप्रथम सत्याग्रह के हथियार का प्रयोग किया था-
(A) दक्षिण अफ्रीका में
(B) चंपारण में
(C) बारदोली में
(D) दांडी में
24. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सर्वप्रथम ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव ग्रहण किया-
(A) कलकत्ता अधिवेशन में
(B) बम्बई अधिवेशन में
(C) लाहौर अधिवेशन में
(D) इलाहाबाद अधिवेशन में
25. भारत में ‘होमरूल आन्दोलन’ शुरू किया गया था-
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी और तिलक द्वारा
(B) एनी बेसेंट और तिलक द्वारा
(C) मोतीलाल नेहरू और गांधी द्वारा
(D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी और दादाभाई नौरो द्वारा
26. भूदान आन्दोलन किसने शुरू किया था ?
(A) महात्मा गांधी
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) विनोबा भावे
(D) आचार्य कृपलानी
27. दिल्ली के पहले भारत की राजधानी थी-
(A) लखनऊ
(B) बम्बई
(C) कलकत्ता
(D) पटना
28.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का गठन कब हुआ?
(A) दिसम्बर 1928
(B) नवम्बर 1930
(C) दिसम्बर 1931
(D) नवम्बर 1929
29. भारत सरकार का प्रथम न्याय अधिकारी है-
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) विधि मंत्री
(C) महान्यायवादी
(D) महालेखा परीक्षक
30. स्वाधीन भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे-
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) एम.के. गांधी
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) जवाहरलाल नेहरू
GK GS Ka Question Bihar Police Exam 2023
- Free Online Quiz Bihar Police Exam 2023
- Previous Year Question Paper Solved Bihar Police Exam 2023
- Bihar Police Ka Previous Year Question Paper PDF Download
- Bihar Police GK Mock Test Free
- Bihar Police Exam 2023 Question Paper PDF Download
- Bihar Police Exam Important Questions PDF Download