Bihar Police Mock Test Free GKGS
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Mock Test Free GK/GS | Bihar Police Constable Mock Test in Hindi

Bihar Police Mock Test Free GK/GS : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत कम समय बचा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, तैयारी कर रहे छात्रों को तैयारी में कमी न रहे, हम यहां आपके लिए महत्वपूर्ण जीके और जीएस प्रश्न लेकर आए हैं। अगर छात्र यह पिछला प्रैक्टिस सेट देना चाहते हैं तो आपके लिए यहां 300 से भी ज्यादा प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं। Bihar Police Mock Test Free GK/GS

Bihar Police Constable Mock Test in Hindi

दोस्तों यदि आप अधिक प्रैक्टिस सेट के माध्यम से रिवीजन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कॉलम में दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रैक्टिस सेट के भंडार में जा सकते हैं, इसके साथ-ही-साथ यहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट भी दिए गए हैं। Bihar Police Mock Test Free GK/GS

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

Bihar Police Mock Test Free GK/GS


1. वायु में कार्बन डाइऑक्साइड गैस की प्रतिशत मात्रा है-

(A) 3.12

(B) 0.03

(C) 0.33

(D) 3.0

Check Answer
(B) 0.03


2. प्रति विषुवतीय धाराओं की प्रवाह दिशा होती है-

(A) उत्तर से दक्षिण

(B) दक्षिण से उत्तर

(C) पूर्व से पश्चिम

(D) पश्चिम से पूर्व

Check Answer
(D) पश्चिम से पूर्व


3. समान दाब वाले स्थानों से गुजरने वाली काल्पनिक रेखाएँ हैं-

(A) कण्टूर्स

(B) आइसोथर्म

(C) आइसोबार

(D) आइसोहाइट

Check Answer
(C) आइसोबार


4. जीव, जो सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में अपना भोजन बनाते हैं, कहलाते हैं-

(A) उपभोक्ता

(B) उत्पादक

(C) विघटक

(D) परजीवी

Check Answer
(B) उत्पादक


5. नदी, जो पूर्व से पश्चिम प्रवाहित नहीं होती है, वह है-

(A) माही

(B) चम्बल

(C) तापी

(D) नर्मदा

Check Answer
(D) नर्मदा


6. आर्द्रता प्रदर्शन की विधि, जिसमें आर्द्रता को प्रतिशत में प्रदर्शित किया जाता है, वह है- ,

(A) निरपेक्ष आर्द्रता

(B) मिश्रण अनुपात

(C) विशिष्ट आर्द्रता

(D) सापेक्ष आर्द्रता

Check Answer
(D) सापेक्ष आर्द्रता


7. प्रारम्भ में एक अविभाजित विशाल स्थलखण्ड था, वह कहलाता था-

(A) पेन्जिया

(B) प्रेयरीज

(C) पिरिनीज

(D) पेन्थालसा

Check Answer
(A) पेन्जिया


8. पृथ्वी के केन्द्र की ओर परतों का क्रमागत विन्यास है-

(A) सिआल, सीमा, निफे

(B) सिआल, निफे, सीमा

(C) सीमा, सिआल, निफे

(D) निफे, सिआल, सीमा

Check Answer
(A) सिआल, सीमा, निफे


9. प्रदेश, जो फल कृषि के लिए प्रसिद्ध है, वह है-

(A) भूमध्यसागरीय प्रदेश

(B) टुण्ड्रा प्रदेश

(C) सवाना प्रदेश

(D) टैगा प्रदेश

Check Answer
(A) भूमध्यसागरीय प्रदेश


10. शुद्ध वाक्य छाँटिए-

(A) नेताजी को आज वहाँ जाना है।

(B) नेताजी ने आज वहाँ जाना है।

(C) आज वहाँ नेताजी ने जाना है।

(D) वहाँ आज नेताजी ने जाना है।

Check Answer
(A) नेताजी को आज वहाँ जाना है।


11. वर्णों का सार्थक समूह क्या कहलाता है ?

(A) वाक्य

(B) शब्द

(C) क्रिया 

(D) संज्ञा

Check Answer
(B) शब्द


12. ‘अं’ है-

(A) एक स्वर

(C) अयोगवाह

(B) एक व्यंजन

(D) अन्तःस्थ

Check Answer
(C) अयोगवाह


13. ‘व्यवहार’ और ‘मत’ शब्दों के सही पर्याय हैं-

(A) ‘आचार’ और ‘विचार’

(B) ‘आचरण’ और ‘सिद्धान्त’

(C) ‘विचार’ और ‘राय’

(D) ‘बरताव’ और ‘निर्णय’

Check Answer
(A) ‘आचार’ और ‘विचार’


14. व्यंजन सन्धि के उदाहरण हैं-

(A) उल्लास, संगम, तथास्तु

(B) सम्भावना, सद्भाव, बहिष्कार

(C) वातावरण, उल्लास, संस्कृत

(D) उल्लास, संगम, सम्भावना

Check Answer
(D) उल्लास, संगम, सम्भावना


15. “समाज में आज भी सीता सावित्रियों का “महत्व है” यहाँ रेखांकित शब्दों का प्रयोग हुआ है-

(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा का भाववाचक के रूप में

(B) भाववाचक संज्ञा का व्यक्तिवाचक के रूप में

(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा का जातिवाचक के nरूप में

(D) जातिवाचक संज्ञा का व्यक्तिवाचक के रूप में

Check Answer
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा का जातिवाचक के nरूप में


16. बालक ने रोटी खाई रेखांकित शब्द का पद परिचय है-

(A) सकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग, अन्य  पुरुष, भूतकाल, कर्तृवाच्य

(B) अकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, अन्य पुरुष, भूतकाल, कर्तृवाच्य

(C) अकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, मध्यम पुरुष, भूतकाल, कर्तृवाच्य

(D) सकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, अन्य पुरुष, भूतकाल, कर्तृवाच्य

Check Answer
(D) सकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, अन्य पुरुष, भूतकाल, कर्तृवाच्य


17. पंचशील का प्रतिपादन किस वर्ष में हुआ ?

(A) 1952 में

(B) 1955 में

(C) 1956 में

(D) 1958 में

Check Answer
(B) 1955 में


18. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है-

(A) 3 मार्च को

(B) 8 मार्च को

(C) 15 अक्टूबर को

(D) 27 जनवरी को

Check Answer
(B) 8 मार्च को


19. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ?

(A) तुलसीदास

(B) वेद व्यास

(C) वशिष्ठ

(D) वाल्मीकि

Check Answer
(A) तुलसीदास


20. भारतीय रुपये का नया प्रतीक ‘र’ किसने तैयार किया ? ..

(A) आर. के. मोहन

(B) डी. उदय कुमार

(C) आदित्य कश्यप

(D) राजन सिंघानिया

Check Answer
(B) डी. उदय कुमार


21. फूलों की घाटी कहाँ स्थित है ?

(A) जम्मू एवं कश्मीर में

(B) उत्तराखण्ड में

(C) कर्नाटक में

(D) सिक्किम में

Check Answer
(B) उत्तराखण्ड में


22. अमजद अली खान, इनमें से किस वाद्य यन्त्र से सम्बन्धित हैं ?

(A) वायलिन

(B) सितार

(C) सरोद

(D) वीणा

Check Answer
(C) सरोद


23. रेड क्रॉस संस्था के संस्थापक कौन थे ?

(A) जीन हेनरी ड्यूनेण्ट

(B) मदर टेरेसा

(C) जगदीश चन्द्र बोस

(D) सुभाष चन्द्र बोस

Check Answer
(A) जीन हेनरी ड्यूनेण्ट


24. Complete the following sentence with the correct option. She has been teaching……….2005.

(A) from

(B) since

(C) for

(D) in

Check Answer
(B) since


25. Choose the correct sentence.

(A) The petrol is sold by a litre.

(B) Petrol is sold by litre.

(C) Petrol is sold by a litre

(D) Petrol is sold by the litre

Check Answer
(B) Petrol is sold by litre.


26. Pick out the correct option.

(A) He said if New Delhi is the Capital of India.

(B) He said the New Delhi is the Capital of India.

(C) He said that New Delhi is the Capital of India

(D) He said why New Delhi is the Capital of India

Check Answer
(C) He said that New Delhi is the Capital of India 


27. Choose the right option to fill in the blank
I……….. my homework when the light went out.

(A) did

(B) was doing

(C) was done

(D) will do

Check Answer
(B) was doing


28. Complete the following sentence.
I often ……………………. mistakes. I am only human after all I am fallible.

(A) Make

(B) was made

(C) am making

(D) had made

Check Answer
(A) Make


29. Choose the phrase opposite in meaning toBihar Police Mock Test Free the words underlined in the following sentence.
He is fat and flabby but his son is

(A) hale and hearty

(B) tall and lanky

(C) lean and thin

(D) short and skinny

Check Answer
(C) lean and thin 


30. Choose the correct meaning of the underlined phrase in the following sentence.
It was an exciting match full of suspense. Both teams were well matched and fought tooth and nail from start to finish.

(A) They played well.

(B) They played with every ounce of strength they had.

(C) One team had to lose if the other won.

(D) Both teams were evenly matched

Check Answer
(A) They played well.


Bihar Police Mock Test Link

Mock Test LinkClick Here
Mock Test LinkClick Here
Mock Test LinkClick Here
Mock Test LinkClick Here
Mock Test LinkClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *