Bihar Police MCQ Previous Year Questions
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police MCQ Previous Year Questions 2023

Bihar Police MCQ Questions : दोस्तों यदि आप Bihar Police Constable Exam में बैठने वाले हैं और आपका एग्जाम 7 और 15 अक्टूबर को है तो आप सभी के लिए यहाँ पर है लेवल का प्रश्न दिया गया हैं। जो की Bihar Police Constable Exam के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। Study 4 Exam Online

Bihar Police MCQ Questions


1. निम्न में से कौन परमाणु संरचना के सिद्धांतों से संबंधित नहीं था ?

(A) डाल्टन 

(B) रुदरफोर्ड

(C) बोहर

(D) क्यूरी

View Answer
(D) क्यूरी

2. इस धातु के यौगिक कुछ शीशों तथा साबुन दोनों के घटक हैं-

(A) कैल्सियम

(B) पोटाशियम

(C) एल्यूमिनियम

(D) आयरन

View Answer
(B) पोटाशियम 


3. इस तत्व का परमाणु भार मानक के रूप में लिया जाता है-

(A) कार्बन

(B) सोना

(C) हीलियम

(D) ऑक्सीजन

View Answer
(A) कार्बन


4. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या है-

(A) चार

(B) तीन

(C) दो

(D) एक

View Answer
(B) तीन


5. पी एच (pH) स्केल का परिसर है-

(A) 0–7

(B) 8-14

(C) 0-14

(D) कोई भी नहीं

View Answer
(C) 0-14 


6. मिश्रधातु एल्यूमिनियम ब्रान्ज में उच्चतम अनुपात में अवस्थित तत्व है-

(A) एल्यूमिनियम

(B) टीन

(C) तांबा

(D) लैड

View Answer
(C) तांबा 


7. अकार्बनिक यौगिकों से संश्लेषित प्रथम कार्बनिक यौगिक था-

(A) अमोनिया

(B) नाइट्रिक अम्ल

(C) यूरिया

(D) मिथेन

View Answer
(C) यूरिया   


8. बुर्ज अभिक्रिया इसे प्राप्त करने हेतु प्रयुक्त होती है-

(A) ऐल्केन

(B) अल

(C) एल्किल क्लोराइड

(D) ईथर

View Answer
(A) ऐल्केन


9. सिरके का pH मान लगभग होता है-

(A) 7

(B) 3

(C) 8

(D) 1

View Answer
(B) 3


10. ग्लिसरॉल में प्राथमिक एल्कोहॉलिक समूहों की संख्या है-

(A) 3

(B) 4

(C) 2

(D) 0

View Answer
(C) 2


11. मुरगांव पोर्ट ….. में स्थित है. 

(A) पश्चिम बंगाल

(B) ओडिशा

(C) गोवा

(D) गुजरात

View Answer
(C) गोवा


12. निम्न में से कौन अन्य तीनों को समाहित करता है ?

(A) पारितंत्र

(B) कम्युनिटी

(C) आबादी

(D) जाति

View Answer
(A) पारितंत्र 


13. मशरूम है-

(A) शैवाल

(B) अनावृतबीजी 

(C) पादप

(D) कवक

View Answer
(D) कवक  


14. कायांतरण चट्टानों में क्या परिवर्तित कर देता है ?

(A) संरचना

(B) गठन

(C) (A) और (B) दोनों

(D) वास्तविक रसायनिक संयोजन

View Answer
(C) (A) और (B) दोनों


15. अनेकों प्रकार की शराब और शैम्पेन के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र हैं-

(A) पूर्वी यूरोप

(B) पश्चिमी यूरोप

(C) भूमध्यसागर

(D) ग्लास लैंड

View Answer
(C) भूमध्यसागर


16. लोहे में बहुत शीघ्र जंग कहाँ लगती है ?

(A) वर्षा के जल में

(B) समुद्र के जल में

(C) आसुत जल में

(D) नदी के जल में

View Answer
(B) समुद्र के जल में 


17. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है-

(A) गैलिक अम्ल

(B) पिक्रिक अम्ल

(C) म्यूरिएटिक अम्ल

(D) क्लोरिक अम्ल

View Answer
(C) म्यूरिएटिक अम्ल   


18. कंचनजंगा राष्ट्रीय पार्क स्थित है-

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) पश्चिम बंगाल में

(C) सिक्किम में

(D) जम्मू और कश्मीर में

View Answer
(C) सिक्किम में


19. भारत का जीवमंडल रिजर्व नंदा देवी (यूनेस्को) किस राज्य में स्थित है ?

(A) उत्तराखंड

(B) सिक्किम

(C) मेघालय

(D) हिमाचल प्रदेश 

View Answer
(A) उत्तराखंड


20. ब्लड कैंसर को आमतौर पर इस नाम से जाना जाता है-

(A) ल्यूकोडर्मा

(B) ल्यूकेमिया

(C) हीमोफीलिया

(D) सिकल सेल एनीमिया

View Answer
(B) ल्यूकेमिया


21. स्वयम् अपने से बात करने वाला

(A) आराम की नौकरी

(B) स्वगतभाषी

(C) निराशावादी

(D) फिलेंथ्रॉपिस्ट

View Answer
(B) स्वगतभाषी


22. विभ्रंश घाटी बनती है-

(A) दो एन्टीक्लाइज के बीच

(B) दो भ्रंशों के बीच

(C) अभिनत द्रोणी का कटाव

(D) ज्वालामुखीय उद्भेदन के कारण

View Answer
(B) दो भ्रंशों के बीच


23. भारतीय खान ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत का सबसे बड़ा अभ्रक उत्पादक राज्य कौन-सा है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) ओडिशा 

(C) पंजाब

(D) बिहार

View Answer
(A) आंध्र प्रदेश


24. सड़क पर चलते समय किसी बैलगाड़ी के पहियों की गति किसका उदाहरण है ?

(A) दोलनी और घूर्णनी गति

(B) दोलनी और स्थानांतरीय गति

(C) स्थानांतरीय और घूर्णनी गति

(D) केवल स्थानांतरीय गति

View Answer
(C) स्थानांतरीय और घूर्णनी गति


25. बिंदुसार के शासन के दौरान अशांति कहाँ थी ? 

(A) उज्जयनी

(B) पुष्कलावती

(C) तक्षशिला 

(D) राजगृह

View Answer
(C) तक्षशिला 


26. किसी नदी घाटी के चौड़ा होने का कारण है-

(A) संक्षारण

(B) पाश्विक अपरदन (भू-क्षरण)

(C) अपघर्षण

(D) द्रवचालित क्रिया

View Answer
(B) पाश्विक अपरदन (भू-क्षरण)


27. राल (धूना) किसका उत्पाद है ?

(A) अंगूर

(B) कोनिफेरस ( शंकुधारी ) पेड़

(C) रबर का पेड़

(D) बरगद का पेड़

View Answer
(B) कोनिफेरस ( शंकुधारी ) पेड़


28. नारियल का पानी है-

(A) तरल बीजांडकाय

(B) तरल मध्य फल- भित्ति

(C) तरल ऐंडोकार्प

(D) विकृत तरल ऐंडोस्पर्म

View Answer
(D) विकृत तरल ऐंडोस्पर्म


29. बुलबिल्स किसमें भाग लेते हैं ?

(A) लैंगिक जनन

(B) कायिक जनन

(C) खाद्य भंडारण

(D) श्वसन

View Answer
(B) कायिक जनन   


30. मछली एक प्रथम श्रेणी का प्रोटीन है, क्योंकि , उसमें होते हैं-

(A) आवश्यक एमिनो अम्ल

(B) अनावश्यक एमिनो अम्ल

(C) सभी आवश्यक वसीय अम्ल

(D) कोई एमिनो अम्ल नहीं

View Answer
(A) आवश्यक एमिनो अम्ल 


Viral Paper Bihar Police Exam 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *