Bihar Police MCQ GK GS Question Paper PDF Download
Bihar Police Mock Test 2023

Bihar Police MCQ GK GS Question Paper PDF Download | बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न

Bihar Police MCQ GK GS Question Paper PDF Download:- बिहार पुलिस ने जिस तरह का प्रश्न पूछा जाता है उसी तरह का समान ज्ञान और समान विज्ञान का सिलेक्टेड प्रश्न यहां दिया गया है सभी लोग दिए गए सभी को ध्यानपूर्वक पढ़कर याद कर ले बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न | Study 4 Exam Online 

Bihar Police GK Question in Hindi दिए गए प्रश्न में किसी भी तरह का त्रुटि पाया जाता है तो आप लोग कमेंट करके हमें जरूर बताएं यदि आप बिहार पुलिस से संबंधित पीडीएफ के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो टेलीग्राम जॉइन करें Bihar Police GK GS Question Answer


Bihar Police MCQ GK GS Question PDF Download

1. कॉफी में सबसे महत्त्वपूर्ण उत्तेजक कैफीन होता है, चाय में सबसे महत्त्वपर्ण उत्तेजक पदार्थ क्या है ?

(A) ब्रूसीन

(B) थीन

(C) कैफीन

(D) फेनिल एलानिन

View Answer
(B) थीन


2. निम्नलिखित में से क्या सोपानी परिमाण है ?

(A) वेग

(B) बल

(C) कोणीय संवेग

(D) स्थिर वैद्युत् विभव

View Answer
(D) स्थिर वैद्युत् विभव


3. तेल दीप में बत्ती का तेल ………….. के कारण ऊपर उठता है ।

(A) दाब अंतर

(B) केशिका क्रिया

(C) तेल की निम्न श्यानता

(D) गुरुत्वीय बल

View Answer
(B) केशिका क्रिया 


4. सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू द्युतिहीन होता है ?

(A) यह एक प्रकाशीय भ्रम है

(B) इसका कारण परावर्तन है

(C) इसका कारण अपवर्तन है

(D) इसका कारण पारेषण है

View Answer
(B) इसका कारण परावर्तन है 


5. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है. ?

(A) रक्त अम्लीय होता है

(B) पित्त रस का स्राव यकृत द्वारा होता है

(C) आमाशयी रस में HCI होता है

(D) पित्तरस क्षारीय होता है –

View Answer
(A) रक्त अम्लीय होता है [/su_spoiler]


6. निम्नलिखित में सदिश राशि है-

(A) वेग

(B) द्रव्यमान

(C) समय

(D) लम्बाई

View Answer
(A) वेग


7. चार जारों में क्रमश: O2, CO2, H2 और N2 गैस भरी हैं । निम्नलिखित में से किस परीक्षण द्वारा इन चार गैसों की पहचान की जा सकती है ?

(A) गैस में जलता हुआ कागज डालकर

(B) गैस में जलता हुआ मैगनीशियम का टुकड़ा डालकर कर

(C) चूने के पानी से गैस को गुजार

(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

View Answer
(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं 


8. 'सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज' कहाँ स्थित है ?

(A) शिमला

(B) मुम्बई

(C) पुणे

(D) नासिक

View Answer
(C) पुणे


9. हैदराबाद और सिकंदराबाद जुड़वाँ शहर किससे जुड़े हुए हैं ?

(A) रणजीत सागर

(B) हुसैन सागर

(C) निजाम सागर

(D) नागार्जुन सागर

View Answer
(B) हुसैन सागर

बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न


10. सामान्यतः द्रव ऊँचे तल से नीचे तल की ओर प्रवाहित होते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव ग्लास में रखने पर ऊपर की ओर चढ़ सकता है ?

(A) जल

(B) पेट्रोल

(C) द्रव हीलियम

(D) द्रव नाइट्रोजन

View Answer
(C) द्रव हीलियम 


11. एक समान गति वाला पिंड-

(A) त्वरित नहीं होता

(B) त्वरित हो सकता है

(C) हमेशा त्वरित होता है

(D) एक समान वेग होता है

View Answer
(A) त्वरित नहीं होता


12. कीट निम्नलिखित से सम्बन्धित है-

(A) पोरीफेरा

(C) एनिलिडा

(B) सीलनट्रेटा

(D) आर्थोपोडा

View Answer
(D) आर्थोपोडा


13. 'गैमिट की शुद्धता' के नियम का प्रतिपादन किया था-

(A) हारविन ने 

(B) मंडल ने

(C) रदरफोर्ड ने

(D) मेंडलीफ ने

View Answer
(B) मंडल ने


14. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की ?

(A) हेनरी बेक्कुरल

(B) सत्येन्द्रनाथ बोस

(C) जोन्स जैकब बर्जेलियस

(D) अल्बर्ट आइन्सटाइन

View Answer
(A) हेनरी बेक्कुरल 


15. प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते हैं ?

(A) कार्बन डाई ऑक्साइड

(B) ऑक्सीजन

(C) नाइट्रोजन

(D) हाइड्रोजन

View Answer
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड


16. ऊर्जा की आवश्यकता के लिए केवल ग्लुकोज का उपयोग होता है-

(A) गुर्दे के द्वारा

(B) पेशियों के द्वारा

(C) मस्तिष्क द्वारा

(D) यकृत द्वारा

View Answer
(D) यकृत द्वारा


17. सुपरसोनिक विमान किसको हानि पहुँचाता है ?

(A) आयन मंडल

(B) क्षोभ मंडल

(C) बाह्य मंडल

(D) ओजोन मंडल

View Answer
(D) ओजोन मंडल


18. कोशिका भित्ति की अनम्यता का कारण है-

(A) काइटिन

(B) लिग्निन

(C) सबरिन 

(D) पेक्टिन

View Answer
(B) लिग्निन


19. एक कार और भरी हुई एक ट्रक रास्ते पर समान गति से चलते हैं। ट्रक से तुलना की जाए तो कार धारण करेगी-

(A) अधिक गतिज ऊर्जा

(B) अधिक स्थितिज ऊर्जा

(C) कम गतिज ऊर्जा

(D) अधिक यांत्रिक ऊर्जा

View Answer
(C) कम गतिज ऊर्जा

Bihar Police GK Question in Hindi


20. AIDS फैलता है-

(A) हाथ मिलाने से

(B) श्वास सम्पर्क से

(C) कीटों से

(D) शरीरिक सम्पर्क से

View Answer
(D) शरीरिक सम्पर्क से 


21. नदी के किस प्रवाह के दौरान विसर्पण (Meanders) बनते हैं ?

(A) ऊपरी या पर्वत प्रवाह

(B) मध्यम या घाटी प्रवाह

(C) निचली या समतल प्रवाह

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) निचली या समतल प्रवाह


22. एक समान वेग से चल रही गाड़ी में से एक व्यक्ति प्लेटफार्म पर एक गेंद गिराता है प्लेटफार्म पर खड़े एक प्रेक्षक द्वारा देखा जाने वाला गेंद का पथ कैसा होगा ?

(A) ऋजु रेखा

(B) वृत्त

(C) परवलय

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) परवलय 


23. पानी के खारापन का कारण किसका घुलनशील लवण है ?

(A) सोडियम एवं पोटाशियम

(B) पोटाशियम एवं अमोनियम

(C) सोडियम एवं कैल्शियम

(D) कैल्शियम एवं मैग्नीशियम

View Answer
(D) कैल्शियम एवं मैग्नीशियम


24. निम्न में से कौन-सा रोग वायरस नहीं होता है ?

(A) पीलिया

(B) इन्फ्लोएन्जा

(D) गलसोथ

(C) टायफॉइड

View Answer
(D) गलसोथ


25. उर्दू साप्ताहिक 'अल हिलाल' किनके द्वारा शुरू किया गया था ?

(A) सैयद अहमद खान

(B) बदरुद्दीन तैयबजी

(C) अबुल कलाम आजाद

(D) अब्दुल गफ्फार खान

View Answer
(C) अबुल कलाम आजाद


26. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्पर्शजन्य - रोग नहीं है ?

(A) टाइफाइड

(B) खसरा

(C) हिस्टीरिया

(D) इनफ्लूएंजा

View Answer
(C) हिस्टीरिया


27. हुक के नियमानुसार-

(A) प्रतिबल तनाव का आवनुपातिक होता है

(B) प्रतिबल /तनाव : अचर है

(C) औसत प्रतिबल औसत तनाव के आनुपातिक होता है।

(D) प्रत्यास्थ सीमाओं के अंतर्गत औसत प्रतिबल औसत तनाव के आनुपातिक होता है

View Answer
(D) प्रत्यास्थ सीमाओं के अंतर्गत औसत प्रतिबल औसत तनाव के आनुपातिक होता है


28. 'हिंदू पेट्रियाट' का सम्पादक निम्नलिखित में से कौन था ?

(A) अरबिन्दो घोष

(B) शिशिर कुमार घोष

(C) राजशेखर बसु

(D) हरीश चन्द्र मुखर्जी

View Answer
(D) हरीश चन्द्र मुखर्जी


29. स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस कब फाँसी में आत्मदान किया ?

(A) 11 अगस्त, 1908

(B) 11 अगस्त, 1911

(C) 31 मार्च, 1911

(D) 29 मार्च, 1931

View Answer
(A) 11 अगस्त, 1908

Bihar Police Practice Set PDF


30. बीजापुर अपनी किस चीज के लिए जाना जाता है ?

(A) घोर सूखे की दशा

(B) गोल गुम्बज

(C) भारी वर्षा

(D) गोमतेश्वर की प्रतिमा

View Answer
(B) गोल गुम्बज  [/su_spoiler]


31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अवक्षेपण का रूप नहीं है-

(A) कोहरा 

(B) ओला वृष्टि

(C) हिमपात

(D) वर्षा

View Answer
(A) कोहरा 


32. यू एस ए में सैन्फ्रैंसिस्को में 'गदर पार्टी' का संस्थापन किसने किया था ?

(A) लाला हरदयाल

(B) लाल लाजपत राय

(C) अजीत सिंह

(D) बिपिन चन्द्र पाल कोलकाता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना

View Answer
(A) लाला हरदयाल 


33. किसके द्वारा की गई थी ?

(A) 1773 का विनियामक अधिनियम

(B) 1784 का पिट्स इण्डिया अधिनियम

(C) 1793 का चार्टर अधिनियम

(D) 1813 का चार्टर अधिनियम

View Answer
(A) 1773 का विनियामक अधिनियम


Bihar Police MCQ GK GS Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *