Bihar Police Madhya Nished GK GS Question Answer : – CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Prohibition Constable Exam Question PDF Download का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Prohibition Constable GK GS Question Answer | Bihar Police Question Paper | AAL Exam 2023
Bihar Prohibition Constable GK GS Practice Set PDF : – दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Bihar Prohibition Constable GK GS Previous Year Question
Bihar Police Madhya Nished GK GS Question Answer
1. चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन हुआ-
(A) अशोक के शासनकाल में
(B) कनिष्क के शासनकाल में
(C) बृहद्रथ के शासनकाल में
(D) हर्षवर्द्धन के शासनकाल में
2. शैव सम्प्रदाय के सबसे बड़े दार्शनिक तथा प्रचारक थे-
(A) ज्ञानेश्वर
(B) शंकराचार्य
(C) रामानुज
(D) वल्लभाचार्य
3. भारत से व्यापार सम्बन्ध स्थापित करने वाला अन्तिम यूरोपीय देश था–
(A) पुर्तगाल
(B) हॉलैण्ड
(C) फ्रांस
(D) इंगलैण्ड
4. ” अशोक द्वितीय” के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) कनिष्क
(D) हर्षवर्धन
5. निम्नलिखित में से किसने 712 ई. में भारत पर आक्रमण किया ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) मुहम्मद गजनी
(C) मुहम्मद गौरी
(D) मुहम्मद बिन कासिम
6. निम्नलिखित में से सबसे अधिक सुधारवादी भक्ति संत कौन थे ?
(A) रामानन्द
(B) तुलसीदास
(C) कबीर
(D) नामदेव
7. “जालियांवाला बाग हत्याकाण्ड की तारीख है—
(A) 13 मार्च, 1919
(B) 13 अप्रैल, 1919
(C) 13 मार्च, 1920
(D) 13 अप्रैल, 1920
8. छत्रपति शिवाजी की माता का नाम था-
(A) जोधबाई
(B) लक्ष्मीबाई
(C) जीजाबाई
(D) पुतलीबाई
9. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल-रूप हिमनदी के कार्य से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) लटकती घाटी
(B) मोरेन्स
(C) इंजेलवर्ग
(D) ड्रमलिन
10. सौर परिवार के ग्रहों के आकार के आधार पर किस क्रम में रखा जा सकता है ?
(A) शनि, बृहस्पति, बुध, वरुण
(B) बृहस्पति, शनि, वरुण, बुध
(C) बृहस्पति, बुध, वरुण, शनि
(D) वरुण, बुध, शनि, बृहस्पति
11. निम्नलिखित में से किस देशान्तर के सहारे भारत का मानक निर्धारित किया गया है
(A) 82°30′ पूर्व
(B) 80° पश्चिम
(C) 90° पूर्व
(D) 81° 30′ पूर्व
12. निम्नलिखित में से कौन सा महाद्वीपीय पठार नहीं है?
(A) दक्कन का पठार
(B) ऑस्ट्रेलिया का
(C) ग्रीनलैण्ड का पठार
(D) पेटागोनिया का पठार
13. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर दिल्ली- कोलकाता रेलमार्ग पर नहीं पड़ता है ?
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) गया
(D) वाराणसी
14. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग यूरोप के रूर औद्योगिक प्रदेश में प्रसिद्ध है ?
(A) वस्त्र एवं रसायन
(B) इस्पात एवं इंजीनियरी
(C) सीमेंट एवं कागज
(D) पोत निर्माण
Bihar Prohibition Constable GK GS Question Answer
15. पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ?
(A) प्रशान्त महासागर और अटलांटिक
(B) अटलांटिक और हिन्द महासागर
(C) हिन्द महासागर और प्रशान्त महासागर
(D) अटलांटिक और उत्तरी महासागर
16. साओपालो किस फसल के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) कपास
(B) मक्का
(C) कहवा
(D) चाय
17. संविधान के अन्तर्गत-
(A) प्रशासनिक व पुलिस——– दो प्रकार की नागरिक सेवाओं का प्रावधान है
(B) भारतीय व प्रान्तीय————दो प्रकार की नागरिक सेवाओं का प्रावधान है
(C) अखिल भारतीय, केन्द्रीय व क्षेत्रीय————- तीन प्रकार की नागरिक सेवाओं का प्रावधान है
(D) अखिल भारतीय, केन्द्रीय व राज्यीय———– तीन प्रकार की नागरिक सेवाओं का प्रावधान है
18. राष्ट्रपति चुनाव में विवाद के मामले को संदर्भित किया जाता है-
(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को
(B) सर्वोच्च न्यायालय को
(C) संसद को
(D) इनमें से कोई नहीं
19. क्षेत्रीय परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) एक केन्द्रीय मंत्री
(B) उस राज्य का राज्यपाल जहाँ क्षेत्रीय परिषद् की बैठक होती है
(C) उस राज्य का मुख्यमंत्री जहाँ क्षेत्रीय परिषद की बैठक होती है
(D) सदस्यों द्वारा निर्वाचित राज्य का मुख्यमंत्री
20. दो या अधिक क्षेत्रीय परिषदों की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) बैठक में सबसे बड़े राज्य का राज्यपाल
(C) उपराष्ट्रपति
(D) केन्द्रीय गृह मंत्री
21.जब कोई महिला किसी निर्वाचन में मतदान करती है, तो वह प्रयोग करती है अपना
(A) नागरिक अधिकार
(B) सामाजिक अधिकार
(C) प्राकृतिक अधिकार
(D) राजनीतिक अधिकार
22. भारत में राज्यों की शक्ति का स्रोत है—
(A) जनता
(B) संविधान
(C) विधान सभा
(D) संसद
23. एक पिण्ड द्रव में तैर रहा है (पिण्ड एवं द्रव दोनों के घनत्व समान हैं) यदि पिण्ड को थोड़ा-सा दबाकर छोड़ दिया जाए, तो यह —
(A) दोलन करने लगेगा
(B) तली तक डूब जायेगा
(C) पूर्व स्थिति में तुरन्त लौट आयेगा
(D) छोड़ी गई स्थिति में रहेगा
24. कौन-सा पदार्थ विद्युत का सबसे अच्छा चालक है ?
(A) चाँदी
(B) ताँबा
(C) सोना
(D) अभ्रक
25. निम्नलिखित में से कौन-सी तरंगें ध्रुवित नहीं की जा सकती हैं ?
(A) एक्स किरणें
(B) प्रकाश तरंगें
(C) ध्वनि तरंगें
(D) रेडियो तरंगें
26. जब जल को 0°C से 10°C तक गर्म करते हैं, तो इसका आयतन—
(A) बढ़ेगा
(B) पटेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) पहले घटेगा फिर बढ़ेगा
27. सेल्सियस तापक्रम पैमाने में ताप के परम शून्य का मान होगा-
(A) 0°C
(B) 273°C
(C) 100°C
(D) – 273°C
28. 0°C की 1 किग्रा. बर्फ 10°C के 1 किग्रा. पानी में मिलाई जाती है, तो परिणामी ताप होगा—
(A) 0°C और 10°C के बीच
(B) 0°C
(C) 0°C से कम
(D) 10°C से अधिक
29.तत्व जो विद्युत् के संचलन में सहायक नहीं है, वह है-
(A) S
(B) K
(C) AL
(D) Mg
30. वह धातु है जिसके बर्तन में कॉपर सल्फेट विलयन रखा जाता है-
(A) Ag
(B) Al
(C) Fe
(D) Zn
31. सोडियम सक्सिनेट को सोडा लाइम विलयन के साथ गर्म करने पर प्राप्त होने वाला यौगिक है-
(A) एथिलीन
(B) मेथेन
(C) एसीटिलीन
(D) एथेन
32. एक सर्वोत्तम अपचायक है-
(A) CI-
(B) BR+
(C) F-
(D) Ar
33. K2Cr2O7 में क्रोमियम की ऑक्सीकरण संख्या होगी-
(A) +6
(B) -6
(C) + 3.5
(D) -2
34. योजक चिह्न का सही उदाहरण कौन-सा है?
(A) शिवजी और शिवेश भाई बहन हैं।
(B) हेमा, गुनगुन, माया सहेलियाँ हैं।
(C) रोहन ने कहा— मुझे पढ़ाई करनी है।
(D) मैं घूमने जा रही हूँ।
35. मनुष्य में आस्टियोमलेशिया नामक रोग का कारण है—-
(A) प्रोटीन कुपोषण
(B) कार्बोहाइड्रेट कुपोषण
(C) विटामिन ‘बी’ की कमी
(D) विटामिन ‘डी’ की कमी
36. ब्लास्टोपोर पाया जाता है-
(A) माँरुला में
(B) ब्लास्टुला में
(C) गैस्ट्रला में
(D) युग्मनज में
37. यकृत भोजन को जिस रूप में संचित करता है, वह है-
(A) एल्यूमिन
(B) ग्लूकोस
(C) ग्लाइको
(D) ए.टी.पी.
38. संयुक्त नलिका कार कृषिका ग्रन्थियाँ हैं—
(A) स्तनियों की स्वेद ग्रन्थियाँ
(B) स्तनियों की लार ग्रन्थियाँ
(C) स्तनियों की स्तन ग्रन्थियाँ
(D) मेढक की त्वक ग्रन्थियाँ
39. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ प्रत्येक जीवित कोशिका में पाया जाता है ?
(A) प्रोटीन
(B) पर्णहरित (क्लोरोफिल)
(C) मॉड
(D) हीमोग्लोबिन
40. प्राणी, जो सरीसृप तथा स्तनियों के बीच की कड़ी है, वह है-
(A) ऐकिडिना
(B) चमगादड़
(C) कंगारू
(D) आर्कियोप्टेरिक्स
41. निम्नलिखित में से किसे भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ‘चरमपंथी नेता’ के रूप में जाना जाता था?
(A) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) डब्ल्यू०सी० बनर्जी
(D) बाल गंगाधर तिलक
42. शल्यक्रिया में ऑर्थोप्लास्टी क्या है ?
(A) ओपन हार्ट सर्जरी
(B) गुर्दा प्रत्यारोपण
(C) कुल्हे के जोड़ का प्रत्यारोपण
(D) रूधिर आदान
43. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व एक बहुमुखी तत्व है जो सभी सजीवों और हमारे द्वारा उपयोग की जाने वाली कई चीजों का आधार बनाता है?
(A) कार्बन
(B) एंटीमनी
(C) बेरियम
(D) क्यूरियम
44. हीमोग्लोबिन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसमें लौह होता है
2. यह रक्त में ऑक्सीजन का वाहक है
3. यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है
4. यह कुछ रोगों के प्रति प्रतिरक्षा प्रदान करता है।
इन कथनों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) 1, 2 तथा 4 सही हैं
(B) 1. 2 तथा 3 सही हैं
(C) 2, 3 तथा 4 सही हैं
(D) 1 3 तथा 4 सही हैं
45. कटहल की उत्पत्ति स्थल है।
(A) भारत
(B) ब्राजील
(C) आर्मेनिया
(D) ट्रापीकल अमरीका
Bihar Police Madhya Nished GK GS Download
- Bihar Police Madhya Nished Admit Card Download 2023
- Bihar Central Prohibition Constable Question Paper 2023
- Bihar Police Exam GK MCQ Question Paper 2023
- Bihar Police Exam Science Important Question Answer 2023
- GK ka VVi Question Bihar Police Exam 2023
- CSBC Exam Ka Question Paper 2023 |