Bihar Police Ka Question Paper Answer PDF Download : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कांस्टेबल परीक्षा के लिए यहां पर इंर्पोटेंट जीके जीएस का प्रश्न दिया गया है जो कि कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में काफी ही मददगार साबित होगी। Bihar Police Exam Ka Paper PDF Download
Bihar Police Ka Question Paper Answer PDF Download
यदि आप इसी तरह का प्रैक्टिस सेट तथा मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं वहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट दिया गया है
बिहार पुलिस परीक्षा सिलेक्टेड प्रश्न का PDF डाउनलोड करें ⇒ Click Here
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police Ka Question Paper Answer PDF Download
1. लौंग पौधे के निम्नलिखित में से किस भाग से प्राप्त होते हैं ?
(A) शुष्क पत्तियाँ
(B) शुष्क तनें
(C) शुष्क बीज
(D) शुष्क पुष्पकली
2. ‘ओंकोजीन’ सम्बन्धित हैं-
(A) तपेदिक से
(B) पीलिया से
(C) कर्क रोग से
(D) आंत्रज्वर से
3. सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन-सी है ?
(A) सोडियम
(B) कैल्सियम
(C) आयरन ( लोहा)
(D) पोटैशियम
4. डी० एन० ए० को किसने अन्त:पात्र में बनाया ?
(A) आर्थर कोर्नबर्ग
(B) रॉबर्ट हुक
(C) एडवर्ड जेनर
(D) जोसेफ लिस्टर
5. वर्ष 1945 में नागासाकी (जापान) में गिराये गये बमों में कौन-सा विस्फोटक प्रयुक्त किया गया था ?
(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) प्लूटोनियम
(D) यूरेनियम
6. वैज्ञानिक, जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, थे-
(A) न्यूटन
(B) डाल्टन
(C) कॉपरनिकस
(D) आइन्स्टीन
7. कॉस्मिक किरणें-
(A) आवेशित कण हैं
(B) अनावेशित कण हैं
(C) आवेशित तथा अनावेशित दोनों हो सकती हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सभी कार्बनिक यौगिकों में मिलता है ?
(A) कार्बन
(B) कैल्सियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
9 तीव्रता एवं प्रयुक्तता के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है। तथा उसका उपचार भी करता है ?
(A) तम्बाकू
(B) ऐल्कोहॉल
(C) आयनीय विकिरण
(D) पराबैंगनी किरणें
10. एक स्वस्थ व्यस्क मनुष्य में रक्त का कुल परिमाप होता है-
(A) 5-6 लीटर
(B) 3-4 लीटर
(C) 8-10 लीटर
(D) 10-12 लीटर
11. टाइफॉइड तथा कॉलरा विशिष्ट उदाहरण हैं-
(A) संक्रामक रोगों के
(B) वायु जन्य रोगों के
(C) जल-जन्य रोगों के
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. व एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है-
(A) कार्बोहाइड्रेट के रूप में
(B) वसा के रूप में
(C) प्रोटीन के रूप में
(D) ग्लाइकोजन के रूप में
13. जीवाणु की खोज किसने की ?
(A) फ्लेमिंग
(B) लेम्बल
(C) टेमिन
(D) ल्यूवेनहुक
14. जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण है-
(A) अनुकूलन
(B) सहभागिता
(C) उत्परिवर्तन
(D) बहुगुणसूत्रता
15. कीट- संवर्धन (Vermiculture) क्या है ?
(A) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
(B) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(C) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(D) कीटों को मारने का विज्ञान
16. सबसे छोटा जीव, जो स्वयं विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है, है-
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) माइकोप्लाज्मा
(D) बैक्टीरियोफेज
17. सर्वप्रथम मानव हृदय प्रत्यारोपण हुआ था-
(A) अमेरिका में
(B) इंग्लैंड में
(C) दक्षिण अफ्रीका में
(D) फ्रांस में
18. वृक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह होता है-
(A) 1000 सी. सी.
(B) 1200 सी. सी.
(C) 200 सी. सी.
(D) 500 सी. सी.
19. पादप कली है-
(A) एक भ्रूणीय टहनी
(B) एक भ्रूणीय पत्ती
(C) एक भ्रूणपोष
(D) एक बीज
20. सिगरेट लाइटर में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ?
(A) ब्यूटेन
(B) मिथेन
(C) प्रोपेन
(D) रेडॉन
21. निम्नलिखित लोक सभाओं में से किसने पाँच वर्षों से अधिक की अवधि तक कार्य किया ?
(A) चौथी
(B) पाँचवीं
(C) छठी
(D) आठवीं
22. मन्दिरों की उत्तरी शैली किस रूप में जानी जाती है ?
(A) द्रविड़
(B) नागर
(C) बेसर
(D) इनमें से कोई नहीं
23. विश्व में एल्युमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(A) फ्रांस
(B) भारत
(C) यू. एस. ए.
(D) इटली
24. पेनाइन (यूरोप) अप्लेशियन (अमेरिका) और अरावली (भारत) उदाहरण हैं-
(A) युवा पर्वत श्रृंखला के
(B) पुरानी पर्वत श्रृंखला के
(C) ब्लॉक पर्वत श्रृंखला के
(D) फोल्ड पर्वत श्रृंखला के
25. ‘आई. आर. 20’ किस चीज की अधिक पैदावार देने वाली किस्म है ?
(A) कपास
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) गन्ना
26. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर धातु व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है ?
(A) जोहान्सबर्ग
(B) न्यूयॉर्क
(C) लंदन
(D) सिंगापुर
27. निम्नलिखित में से कौन-सी नदियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं?
(A) गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी
(B) महानदी, कृष्णा तथा कावेरी
(C) लूनी, नर्मदा तथा ताप्ती
(D) दोनों (A) और (B)
28. न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा कमेटी की रिपोर्ट, 2013 सम्बन्धित है-
(A) केन्द्र-राज्य सम्बन्धों से
(B) महिलाओं के विरुद्ध अपराधों से सम्बद्ध कानून में परिवर्तन से
(C) मौलिक अधिकारों से
(D) बच्चों के अधिकारों से
29. बिहार से लोकसभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते हैं ?
(A) 20
(B) 30
(C) 35
(D) 40
30. बिहार का अद्वितीय त्योहार क्या है ?
(A) दीपावली
(B) बिसू
(C) विनायक चतुर्थी
(D) छठ पूजा
CSBC New Model Practice Set PDF Download
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |