Bihar Police Ka Previous Year Question, Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Question Paper PDF, Bihar Police Ka Previous Year Question, bihar police prohibition constable previous year question paper pdf, bihar police constable previous year question pdf download, Bihar Police Previous Year Question Paper pdf in Hindi
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Ka Previous Year Question | Bihar Police Ka Previous Year Question Paper PDF Download

Bihar Police Ka Previous Year Question : दोस्तों अगर आप भी Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां तैयारी कर रहे छात्रों के लिए 30 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं, जो Bihar Police Constable Exa m की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत मददगार साबित होंगे, इसलिए इसे जरूर पढ़ें। Bihar Police Important QuestionPdf Download

Bihar Police Ka Previous Year Question Paper PDF Download

अगर आप ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं, इसमें 300 से ज्यादा ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं, इसके साथ ही 300 से ज्यादा प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं जो Bihar Police Constable Exa m के लिए उपयुक्त हैं . विद्यार्थियों के लिए तैयारी बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। Bihar Police Ka Previous Year Question Paper PDF Download

Bihar Police Online TestClick Here

Bihar Police Ka Previous Year Question


1. भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी …… हैं।

(A) सचिन तेंदुलकर

(B) प्रकाश पादुकोण

(C) सुनील गावस्कर

(D) सानिया मिर्जा 

Check Answer
(A) सचिन तेंदुलकर


2. धान की खेती के लिए ठीक जलवायु है-

(A) म.प्र. में

(B) गुजरात में

(C) राजस्थान में

(D) बिहार में

Check Answer
(D) बिहार में


3. हरीप्रसाद चौरसिया बजाने के लिए जाने जाते हैं।

(A) सितार

(B) पखावज

(C) बाँसुरी

(D) तबला

Check Answer
(C) बाँसुरी


4. कृष्णदेव राय द्वारा लिखित ‘अमुक्तमाल्यद’ किस भाषा का ग्रंथ है ?

(A) संस्कृत

(B) तमिल

(C) तेलुगु

(D) कन्नड़

Check Answer
(C) तेलुगु


5. निम्नलिखित में से कौन भारत की जीडीपी (GDP) की गणना के लिए उत्तरदायी है ?

(A) केंद्र सरकार के मंत्रालय और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न सरकारी विभाग

(B) सभी नगरपालिकाएँ और पंचायतें

(C) केवल केंद्र सरकार के मंत्रालय

(D) सभी राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश

Check Answer
(A) केंद्र सरकार के मंत्रालय और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न सरकारी विभाग


6. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए कम-से-कम उम्र होनी चाहिए-

(A) 20 वर्ष

(B) 25 वर्ष

(C) 30 वर्ष

(D) 35 वर्ष

Check Answer
(B) 25 वर्ष


7. लवलोंग वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी कहाँ स्थित है ?

(A) ओडिशा में

(B) गुजरात में

(C) बिहार में

(D) झारखंड में

Check Answer
(D) झारखंड में


8. उत्तर भारत में प्रचलित मंदिर वास्तुकला की शैली है।

(A) नागर

(B) द्रविड़

(C) शिखर

(D) वेसर

Check Answer
(A) नागर


9. राज्यसभा के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) राज्यसभा के सदस्य स्थायी रूप से चुने जाते हैं।

(B) राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्य राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव करते हैं।

(C) यह भारत के संविधान द्वारा निर्धारित एक सीधे निर्वाचित निकाय है।

(D) इसे संसद के निचले सदन के रूप में जाना जाता है।

Check Answer
(B) राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्य राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव करते हैं।


10. मकर संक्रांति के त्योहार को भारत के किस हिस्से में उत्तरायण के रूप में जाना जाता है ?

(A) केरल

(B) गुजरात

(C) पश्चिम बंगाल

(D) उत्तराखंड

Check Answer
(B) गुजरात

Bihar Police Previous Year Question Paper pdf in Hindi


11. रेगुर मिट्टी को ………. मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है।

(A) काली

(B) लाल

(C) पोटाश

(D) लोहा

Check Answer
(A) काली


12. बलबन (1255-1287 ई.) का मूल नाम क्या था ?

(A) इब्नबतूता

(B) इमादुलमुल्क

(C) बहाउद्दीन

(D) शेरखान

Check Answer
(C) बहाउद्दीन


13. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने ‘अवध’ के बारे में कहा था कि ‘यह चेरीफल एक दिन हमारे ही मुँह में आकर गिरेगा’ ?

(A) विलियम बेंटिक

(B) एलनवरी

(C) हेनरी हार्डिंग

(D) डलहौजी

Check Answer
(D) डलहौजी


14. निम्नलिखित में से किस नदी में भारत की प्रायद्वीपीय नदी प्रणाली में सबसे बड़ा जलसंभर है ?

(A) महानदी

(B) गोदावरी

(C) कावेरी

(D) कृष्णा

Check Answer
(B) गोदावरी


15. भारत के राष्ट्रपति का नाम बताइए जो बिहार में पैदा हुए थे-

(A) डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद

(B) डॉक्टर एस. राधाकृष्णन

(C) श्री फखरूद्दीन अली अहमद खान

(D) श्री नीलम संजीव रेड्डी

Check Answer
(A) डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद


16. लखनऊ के ऐतिहासिक मकबरा इमामबाड़ा को किसने बनवाया था ?

(A) अहमद शाह अब्दाली

(B) आसफुद्दौला

(C) सिराजुद्दौला

(D) जहाँगीर

Check Answer
(B) आसफुद्दौला


17. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट, मार्च 1878 किसने पारित किया ?

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड लिटन

(C) डी. मोरिस

(D) लॉर्ड रिपन

Check Answer
(B) लॉर्ड लिटन


18. कॉफी की अरेबिका किस्म निम्न में से किस राज्य में नहीं उगाई जाती है ?

(A) ओडिशा

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) केरल

Check Answer
(A) ओडिशा


19. बिहार में चम्पारण सत्याग्रह के लिए महात्मा गांधी को किसने आमंत्रित किया था ?

(A) डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद

(B) राजकुमार शुक्ल

(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(D) जय प्रकाश नारायण

Check Answer
(B) राजकुमार शुक्ल


20. निम्नलिखित में से कौन दुनिया की सबसे छोटी पर्वत श्रृंखला है ?

(A) सिएरा नेवादा

(B) यूराल

(C) सटर बट्स

(D) आल्प्स

Check Answer
(C) सटर बट्स

Bihar Police Constable Previous Year Question PDF Download


21. भारत में प्रथम उर्वरक कारखाना स्थापित हुआ था-

(A) 1906 ई. में

(B) 1910 ई० में

(C) 1914 ई० में

(D) 1918 ई० में

Check Answer
(A) 1906 ई. में


22. रावतभाटा ऊर्जा प्लांट संबंधित है-

(A) अणु ऊर्जा से

(B) तापीय ऊर्जा से

(C) सौर ऊर्जा से

(D) जल ऊर्जा से

Check Answer
(A) अणु ऊर्जा से


23. वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट निम्नलिखित में से किस संस्था का वार्षिक प्रकाशन है ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(B) विश्व बैंक

(C) अंकटाड

(D) विश्व व्यापार संगठन

Check Answer
(C) अंकटाड


24. निम्नलिखित में से किस देश का संविधान दुनिया का सबसे छोटा संविधान है ?

(A) यूनाइटेड किंगडम

(B) भारत

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) नॉर्वे

Check Answer
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका


25. नीली क्रांति का अर्थ है-

(A) डेयरी का सघन विकास

(B) मत्स्यपालन

(C) फसलों का विकास

(D) फलों का विकास

Check Answer
(B) मत्स्यपालन


26. प्रसिद्ध ‘रत्नागिरी मठ’ किस भारतीय राज्य में स्थित है ?

(A) कर्नाटक

(B) गुजरात

(C) ओडिशा

(D) झारखंड

Check Answer
(C) ओडिशा


27. हरित क्रान्ति की सफलता निम्नलिखित की उपलब्धता पर निर्भर है-

(A) बीजों की उच्च पैदावार किस्म

(B) पर्याप्त सिंचाई सुविधाएँ

(C) रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक 28.

(D) इनमें से सभी

Check Answer
(D) इनमें से सभी


28. ‘कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण का निर्देश संविधान के किस अनुच्छेद में दिया गया है ?

(A) अनुच्छेद 50

(B) अनुच्छेद 51

(C) अनुच्छेद 49

(D) अनुच्छेद 48

Check Answer
(A) अनुच्छेद 50


29. तुलबुल परियोजना’ किस नदी पर है

(A) सतलज

(B) रावी

(C) चिनाब

(D) झेलम

Check Answer
(D) झेलम

Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Question Paper PDF


30. वायुमंडल में ओजोन की कमी को से जोड़ा गया है।

(A) फिनोल – फार्मल्डिहाइड

(B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन

(C) पॉलीटेट्राफ्लूरोएथिलीन

(D) पोलीविनाइल क्लोराइड

Check Answer
(B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन


Bihar Police Mock Test Previous Year Practice Set


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *