Bihar Police Ka Previous Year Question Paper PDF Download :- दोस्तों बिहार पुलिस कांस्टेबल की तैयारी यदि आप कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर Bihar Police Previous Year Question दिया गया है आप सभी को पता है की परीक्षा में प्रीवियस ईयर प्रश्न काफी ज्यादा पूछे जाते हैं GK/GS Previous Year Question Bihar Police
Bihar Police Previous Year NCERT Question Paper दिया गया है आप सभी को बिहार पुलिस के सिलेबस में भी बताया गया है कि जितना भी प्रश्न पूछा जाएगा वह एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित रहेगा GK/GS Ka Previous Year Question Bihar Police |
दोस्तों यदि आप Bihar Police Paid Group में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं। 👉 6207767588 जिसमें आप सभी को बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले प्रश्न का पैकेज दिया जाएगा पैकेज का कीमत मात्र ₹99 है
अगर आप वीडियो सॉल्यूशन चाहते हैं तो नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल या Study 4 Exam Online यूट्यूब चैनल पर जाकर सॉल्यूशन को देख सकते हैं
Bihar Police Ka Previous Year Question Paper PDF Download
1. किस रंग की सतह ताप विकिरण का सर्वोत्तम विकिरक है ?
(A) श्वेत
(B) काला
(C) लाल
(D) पीला
2. पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है ?
(A) 0°C
(B) 4°C
(C) 20°C
(D) उपर्युक्त में किसी पर नहीं
3. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई क्या है ?
(A) प्रमस्तिष्क
(B) मेरुदंड
(C) स्नायु
(D) न्यूरॉन
4. मस्तिष्क का कौन-सा भाग श्वसन और रक्त संचालन की क्रियाओं का नियंत्रण करता है ?
(A) प्रमस्तिष्क
(B) अनुमस्तिष्क
(C) कुरा सेरीब्री
(D) मेड्यूला औबलांगाटा
5. कौन से रंग की किरणों की उपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण द्रुततर होती है ?
(A) बैंगनी
(B) नीला
(C) लाल
(D) कोई भी रंगीन किरण
6. कौन सी उपकरण विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक – ऊर्जा में रूपान्तरित करती है ?
(A) डायनेमो
(B) विद्युत मोटर
(C) फ्यूज
(D) रेक्टिफायर
7. (3/5+7/9) का मान क्या है ?
(A) 62/45
(B) 31/28
(C) 5/7
(D) 1/7
8. एक संख्या का दुगुना और उसके व्युत्क्रम के तीन गुना का योग 25/2 है । वह संख्या क्या है ?
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 4
9. एक भाजक, भागफल का 10 गुना और शेष का 5 गुना है। यदि शेष 46 है, तो भाज्य क्या – है ?
(A) 4236
(B) 4306
(C) 4336
(D) 5336
GK/GS Previous Year Question Bihar Police
10. 23 + 25 + 2749 का मान क्या है ?
(A) 486
(B) 504
(C) 574
(D) 626
11. A तथा B एक कार्य को मिलकर 14 दिनों में पूरा करते हैं। A अकेला उसी कार्य को 16 दिनों में कर सकता है। B अकेला उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा ?
(A) 120
(B) 112
(C) 140
(D) 160
12. भारत सरकार समय-समय पर कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जारी करती है। MSP का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) मिनीमम सपोर्ट प्राइस
(B) मिनीमम सेलिंग प्राइस
(C) मैक्सीमम सेलिंग प्राइस
(D) मैक्सीमम सपोर्ट प्राइस
13. जैनियों का पवित्र स्थान श्रवणबेलगोला कर्नाटक के किस जिले में स्थित है ?
(A) बेल्लारी जिला
(B) शिमोगा जिला
(C) मैसूर जिला
(D) हसन जिला
14. संसद के पास भारत के संविधान के प्रावधानों में संशोधन करने की शक्तियाँ हैं। संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को यह शक्ति प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 368
(B) अनुच्छेद 55
(C) अनुच्छेद 1
(D) अनुच्छेद 256
15. स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा किसकी जयंती पर शुरू किया गया ?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
16. ‘वार एंड पीस’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) लियो टॉल्स्टॉय
(C) एंटोन चेखोव
(D) व्लादीमीर लेनिन
17. चोल काल किसके लिए प्रसिद्ध था ?
(A) ग्राम पंचायत (Village assembly)
(B) राष्ट्रकूट राजवंश के साथ युद्ध
(C) श्रीलंका के साथ व्यापार
(D) इनमें सभी
18. भारतीय एथलीट दुतीचंद निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ी हैं ?
(A) कूद (जपिंग)
(B) भाला फेंक
(C) गोला फेंक
(D) तेज दौड़ (स्प्रिन्टिंग)
19. विजयनगर साम्राज्य का अवशेष कहाँ मिलता है ?
(A) बीजापुर
(B) गोलकुंडा
(C) हम्पी
(D) बड़ौदा
GK/GS Ka Previous Year Question Bihar Police
20. महात्मा गांधी द्वारा शुरू किया गया पहला प्रमुख राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह किसके विरोध में था ?
(A) रॉलेट एक्ट
(B) बंगाल का विभाजन
(C) कड़ी उत्पादों पर कार
(D) नमक कर
21. भारत ने हॉकी के लिए 8 ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते हैं। भारत ने ओलंपिक में हॉकी के लिए पिछली बार स्वर्ण पदक कब जीता था ?
(A) 1976
(B) 1980
(C) 1988
(D) 1984
22. भारत में किसके शासनकाल में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कम्पनी का गठन हुआ ?
(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) हुमायूँ
23. गाँधीजी के नमक सत्याग्रह का एकमात्र उद्देश्य क्या था ?
(A) नमक कानून को निरस्त करना
(B) सरकार के सत्ता की कटौती
(C) आम लोगों के लिए आर्थिक राहत
(D) इनमें सभी
24. भारत में स्वदेशी आंदोलन किस दौरान हुआ ?
(A) गाँधीजी का चम्पारण सत्याग्रह
(B) बंगाल विभाजन के विरुद्ध आंदोलन
(C) रोलेट ऐक्ट के विरुद्ध विद्रोह
(D) असहयोग आंदोलन
25. बिहार प्रोविंशियल किसान सभा का गठन कब हुआ ?
(A) 1929
(B) 1930
(C) 1931
(D) 1932
26. निम्नलिखित में से किस कमेटी/आयोग ने न्याय पंचायत बनाने की सिफारिश की थी ?
(A) बलवन्त राय मेहता कमेटी
(B) अशोक मेहता कमेटी
(C) जी.वी.के. राव कमेटी
(D) सरकारिया आयोग
27. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य स्थानीय स्वशासन के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता ?
(A) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(B) स्वच्छता
(C) जनोपयोगी सेवा
(D) सार्वजनिक अनुशासन का रख-रखाव
28. भारत में कौन-सा प्रदेश वृष्टि छाया प्रदेश माना जाता है ?
(A) थार मरुस्थल
(B) कर्नाटक पठार
(C) मेघालय पठार
(D) छोटानागपुर पठार
29. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) लोकपाल
30. भारतीय उपमहाद्वीप में पहली ट्रेन निम्नलिखित में कौन-से वर्ष में बोरीबंदर और ठाणे के बीच चली थी ?
(A) 1853
(B) 1874
(C) 1864
(D) 1854
Bihar Police 2023 Me Puchhe Jane Wale VVI Questions
- Chandrayaan 3 Current Affairs Questions and Answers
- Bihar Police Rukmini Book Practice Set PDF Download McQ
- Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF
- Rukmini Bihar Police GK or GS Question 2023
- Bihar Police Previous Year Question With Answer in Hindi
- Bihar Police Constable Mock Practice Set