Bihar Police Ka Previous Year Question Paper PDF Download:- दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, तो आप सभी के लिए यहां पर GK/GS Bihar Police Ka Previous Year Question दिया गया है। आपको बता दें, कि बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न जो पूछा गया था। GK/GS Previous Year Question PDF Bihar Police उन्हीं सभी प्रश्न का प्रैक्टिस सेट दिया गया है। Bihar Police Online Live Class
Bihar Police GK/GS in Hindi PDF: अगर आप बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को वही प्रश्न पढ़ने चाहिए जो बिहार पुलिस के सिलेबस में दिए गए हैं क्योंकि तैयारी के लिए समय बहुत कम है। इसलिए आप सभी के लिए Bihar Police Ka Previous Year Question Online Classes चालू कर दिया गया है जहां से आप Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF की तैयारी अच्छे से कर सकें। Bihar Police Ka Previous Year Question
Bihar Police Ka Previous Year Question Paper PDF Download
1. मिश्रीत अर्थव्यवस्था का अर्थ है-
(a) जहाँ आर्थिक नियोजन और विकास में केन्द्र और राज्यों की समान भागीदारी हो।
(b) जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में भूमंडलीकरण की प्रक्रिया भारी मात्रा में स्वदेशी से प्रभावित हो
(c) जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र भी विद्यमान हो ।
(d) जहाँ कृषि और उद्योग दोनों को सगान महत्व दिया जाता है।
2. प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ है-
(a) काम करने के इच्छुक होना और काम न मिलना
(b) पूरे वर्ष भर प्रत्येक दिन काम न मिलना
(c) विशाल श्रमिक शक्ति की नियोजित करने के लिए पूँजी संरचना का अपर्याप्त होना
(d) आवश्यकता से अधिक लोगों का कार्यरत होना
3. सकल राष्ट्रीय उत्पाद-मूल्य ह्रास =?
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) निबल राष्ट्रीय उत्पाद
(c) वैयक्तिक आय
(d) सकल घरेलू उत्पाद
4. भुगतान शेष का घाटे वाला असंतुलन तब होता है जब:
(a) प्राप्तियों तथा भुगतान का शुद्ध शेष ऋनात्मक है।
(b) प्राप्तियों तथा भुगतान का शुद्ध शेष धनात्मक है।
(c) प्राप्तियों तथा भुगतान का शुद्ध शेष बराबर है।
(d) इनमें से कोई नहीं
5. निम्नलिखित ओवर ड्राफ्ट सुविधाएँ देते समय बैंक :
(a) ग्राहक को अपने खाते में से किसी भी सीमा तक ओवर ड्राफ्ट की अनुमति देता है।
(b) ग्राहक को समय जमाऐं निकालने की अनुमति देता है।
(c) ग्राहक को चालू खाते में से एक निश्चित सीमा तक धन निकालने की अनुमति होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
6. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. पौधों में जीवों के तरह वास्तविक हॉर्मोन का स्त्राव नहीं होता है।
2. पौधों में स्त्रावित हॉर्मोन को फाइटोहॉर्मोन या वृद्धइ नियंत्रक पदार्थ कहते हैं।
उपर्युक्त में कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
7. निम्न युग्म पर विचार करें-
- मेलाकाइट – कॉपर (Cu)
2. कैलामाइन – निकेल (Ni)
3. सिडेराइट – जिंक (Zn)
उपर्युक्त में कौन-सा / से युग्म सही सुमेलित vec 6 / vec 6 ?
(a) केवल 1
(b) 1 तथा 2
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 तथा 3
8. एक अग्निशमन कर्मचारी को तीव्र गति से बहुतायत मात्रा में पानी फेंकनेवाली रबड़ की नली को पकड़ने में कठिनाई होती है। इसे न्यूटन के किस गति नियम द्वारा समझाया जा सकता है ?
(a) प्रथम गति नियम
(b) द्वितीय गति नियम
(c) तृतीय गति नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
9. पौधों में पानी की आपूर्ति किस क्रिया द्वारा होती है ?
(a) अंतःशोषण
(b) परासरण
(c) बिंदु स्त्रवि
(d) संसंजन
10. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
- O2 गैस के KCIO 3 द्वारा तैरायी में प्रयुक्त उत्प्रेरक : Ni (निकेल)
2. वनस्पति घी के उत्पादन में प्रयुक्त उत्प्रेरक : Fe (लोहा)
3. हैबर विधि से NH3 उत्पादन मे प्रयुक्त उत्प्रेरक : Pt (प्लेटिनम
उपर्युक्त में कौन-सा/से युग्म सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
GK/GS Question Bihar Police Exam 2023
11. 20 मी. प्रति सेकंड की चाल से गतिमान 100 kg वाहन को 50 मी. दूरी पर रोक लिया जाता है। रोकने हेतु बल लगाया गया बल का मान होगा-
(a) 400 N
(b) 500 N
(c) 600N
(d) 800 N
12. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. थैलोफाइटा समुदाय के पौधों में जड़, तना एवं पत्ती का अभाव होता है।
2. मॉस तथा लिवरवर्ट ऐसे पौधे हैं जिनमें वास्तविक जड़ नहीं पाया जाता है।
3. विकास की दृष्टि से टेरिडोफाइटा प्रथम स्थलीय पौधा है जिसमें जाइलम तथा फ्लोएम पाया जाता है।
उपर्युक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
13. जब कोलॉइडी घोल से होकर प्रकाश पूँज प्रवाहित किया जाता है तो घोल चमकने लगता है। इसका कारण यह है कि कोलॉइडी कणों द्वारा प्रकाश की किरणें विसरीत हो जाती है। इस प्रभाव कहा जाता है-
(a) फोटो इलेक्ट्रीक प्रभाव
(b) टिन्डल प्रभाव
(c) रमण प्रभाव
(d) इनमें से कोई नहीं
14. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. किसी द्रव में किसी वस्तु को डुबने के लिए वस्तु का घनत्व द्रव के घनत्व से अधिक होना चाहिए।
2.द्रव में पूर्णतः डूबकर वस्तु के प्लवन (तैरना) करने के लिए वस्तु का घनत्व द्रव के घनत्व के बराबर होना चाहिए।
3.द्रव में अंशतः डूबकर वस्तु के प्लवन करने के लिए वस्तु का घनत्व द्रव के घनत्व से कम होना चाहिए। उपर्युक्त में से कौन-सा /से कथन सही है / है ?
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
15. मिसाइल ‘निर्भय’ के संबंध में निम्न में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(a) निर्भय स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया पहला- हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।
(b) यह मिसाइल कम ऊँचाई पर उड़ती है जिसके वजह से यह रडार की पकड़ में आसानी से नहीं आती है।
(c) यह मिसाइल 800-1000 km की दूरी तक मार करने में सक्षम है।
(d) यह मिसाइल लक्ष्य के पास पहुँचने पर इर्द-गिर्द चक्कर लगा सकती है और सटीक मौके पर हमला कर सकती है।
16. जैव-विविधता हॉटस्पॉट की धारणा को किस पर्यावरणविद ने विकसित किया
(a) अर्नेस्ट हेकल
(b) ए. जी. टन्सले
(c) नार्मन मायर्स
(d) लिंडमैन
17. धातु को संक्षारण से बचाने हेतु निम्नलिखित विधियों में कौन-सा उपर्युक्त नहीं है ?
(a) यशदलेपन
(b) धातु को पूर्ण शुद्ध रूप में परिवर्तन
(c) धातु पर पैंट ग्रीज लगाकर
(d) मिश्रधातु में परिवर्तित कर
18. ध्वनि के किस गुण के कारण यह कान को धीमी अथवा तेज सुनाई देती है ?
(a) तारत्व (Pitch)
(b) प्रबलता (loundness)
(c) गुणता (Timber)
(d) इनमें से कोई नहीं
19. अतः स्त्रावी विज्ञान (Endocrinology) के जनक किसे कहा जाता है-
(a) थॉमस एडीसन
(b) वांन वेयर
(c) लूईस पाशचर
(d) लिनियर
GK/GS Previous Year Question PDF Bihar Police
20. प्रकाश संश्लेषण (Plcotosynthesis) किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(a) उष्माशोषी (Endothermic)
(b) उष्माशोषी (Exotusermic)
(c) अपघटन (Decomposition)
(d) इनमें से कोई नहीं
21. ऑटोमोबाईल के हाइड्रोलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धान्त है ?
(a) आर्कमिडीज का घनत्व
(b) न्यूटन के गति नियम
(c) बरनौली का सिद्धान्त
(d) पास्कल का नियम
22. निम्नलिखित विटामिन में से कौन-सा किसी स्वप्न को पर्याप्त अवधि तक याद रखने में सहायक होता है ?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन D
(c) विटामिन C
(d) विटामिन B6
23. निम्न में किस जगत (Phylum) के जीवों में खुला परिसंचरण तंत्र (Open circulatory system) पाया जाता है ?
(a) पोरीफेरा
(b) मोलस्का
(c) एनीलीडा
(d) स्तनधारी
24. रासायनिक तत्वों की आवर्ती सारणी के संबंध में निम्न में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) आवर्त में बाई से दाई ओर जाने पर धात्विक गुण में कमी आती है।
(b) समूह (वर्ग) में ऊपर से नीचे आने पर धात्विक गुण घटता है।
(c) वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर संयोजी इलेक्ट्रॉन (Valance electron) की संख्या अपरिवर्तित होती है।
(d) आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या बढ़ते हैं।
25. 40 kg द्रव्यमान की एक वस्तु को धरती से 5m की ऊंचाई तक उठाकर मुक्त रूप से गिरा दिया जाता है। जब वस्तु ठीक आधे रास्ते में हो, तो उस समय इसकी गतिज ऊर्जा क्या होगी ? (g = 10m / s 2)
(a) 2kJ
(b) 1 kJ
(c) 5 kJ
(d) 10kJ
26. एक आयताकार बर्फ के टुकड़े का आधा हिस्सा सफेद कपड़े के टुकड़े से लपेटा जाता है जबकि -दूसरा आधा हिस्सा काले कपड़े से लपेटा जाता है। इस सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक सही है
(a) काले कपड़े से लपेटे गए हिस्से में बर्फ अधिक आसानी से पिघलती है।
(b) सफेद कपड़े से लपेटे गए हिस्से में बर्फ अधिक आसानी से पिघलती है।
(c) काले कपड़े लपेटे गए हिस्से के बर्फ बिल्कुल नहीं पिघलती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. निर्जल सोडियम कार्बोनेट साधारणतः पाक-सोडा (बेकिंग सोडा) के रूप में जाना जाता है।
2. अग्निशामको में पाक सोडा (बेकिंग सोडा) का प्रयोग होता है।
3. विरंजक चूर्ण का उत्पादन हेसन क्लेवर संयंत्र में
होता है।
उपरोक्त कथनों में कौन-सा /से सही है/हैं ?
(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1 और 2
28. निम्न जीवों पर विचार कीजिए-
1. एगैरिकस
2. एस्पजिलस
3. यलोर्थिक्स
4. अल्वा
उपरोक्त में कौन-सा शैवाल है ?
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) 3 और 4
29. एक विवाहित दम्पत्ति ने एक बालक को गोद लिया। इसके कुछ वर्ष उपरान्त उन्हें जुड़वाँ पुत्र हुआ। दम्पत्ति में एक का रूधिर वर्ग AB है और दूसरे का 0 है। तीनों पुत्रों एक रुधिर वर्ग A, दूसरे का B और तीसरे का 0 है। गोद लिए पुत्र का रूधिर वर्ग क्या है ?
(a) O
(b) A
(c) B
(d) उत्तर देने हेतु
Bihar Police GK/GS in Hindi PDF
30. ऐलुमिनियम लोहे के तुलना में अधिक अभिक्रियाशील है परन्तु एलुमिनियम में लोहे के अपेक्षा बहुत कम संक्षारित (जग लगना) होता है, क्यों ?
(a) यह एक उत्कृष्ट धातु है।
(b) ऑक्सीजन एक रक्षी ऑक्साइड परत बना देती है।
(c) लोहा आसानी से नमी से प्रतिक्रिया करता है।
(d) लोहा आयन बनाता है।
31. एक व्यक्ति दुकान से 25, 40 तथा 60 वाट के तीन बल्व खरीदता है। किस बल्व का प्रतिरोध न्यूनतम होगा ?
(a) 25W के बल्व का
(b) 40W के बल्व का
(c) 60W के बल्व का
(d) तीनों का एक समान होगा जी
32. उत्तक, जो कठोर तथा मृत कोशिकाओ के बने होते हैं तथा पौधों को मजबूती प्रदान करते हैं, क्या कहलाते हैं ?
(a) स्थल कोण उत्तक (Collenchyma)
(b) दृढ़ोत्तक उत्तक (Sclerenchyma)
(c) हरित उत्तम (Colrenchyma)
(d) मृदुतम उत्तक (Parenchyma)
33. हाइड्रोजन क्लोराइड एवं सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन के पूर्ण उदासीकरण से प्राप्त विलयन का ph मान
क्या होगा?
(a) 7
(b) 0
(c) 7 से अधिक
(d) 7 से कम
34. 10m लंबी डोरी के एक सिरे पर 1kg द्रव्यमान का एक पिंड बाँधकर एक क्षैतिज वृत्त में घुमाया जाता है। डोरी अधिक-से-अधिक 400 kg – wt सँभाल सकता है। पिंड का महत्तम चाल कितना होगा जिससे रस्सी ना टूटे- (g = 10m / s 2 लें)
(a) 221m/s
(b) 200m/s
(c) 441m/s
(d) 400m/s
35. स्पेसशिप वन क्या है ?
(a) नासा का नया अन्तरिक्ष यान
(b) यूरोपीय अन्तरिक्ष एजेन्सी का मानव
(c) प्रथम निजी अन्तरिक्ष यान
(d) जापान का अन्तरिक्ष यान
36. निम्न में से किसका मिलान गलत है ?
ग्रांड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता (2022) विजेता
(a) ऑस्ट्रेलियन ओपन राफेल नडाल
(b) फ्रेंच ओपन राफेल नडाल
(c) विंबलडन ओपन नोवाक जोकोविच
(d) यूएस ओपन नोवाक जोकोविच
37. 20वाँ एशियाई खेल 2026 में कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(a) नागोया
(b) डकार
(c) हांगझू
(d) रियाद
38. किस राज्य में भारत के पहले मंकीपॉक्स के मामले की पुष्टी हुई है ?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) महारष्ट्र
(d) केरल
39. किसने दुनिया की सबसे तेज ‘ग्राफिक्स DRAM विकसित की है।
(a) नोकिया
(b) Vivo
(c) सैमसंग
(d) एप्पल
40. बास्टील दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 14 अक्टूबर
(b) 14 जुलाई
(c) 7 नवम्बर
(d) 9 जून
41. किस राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पुनः शामिल होने का निर्णय लिया है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
42. केंद्र की नई शिक्षा नीति को प्री प्राइमरी स्तर पर लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बन गया है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश
43. 12 जुलाई, 2022 को भारत ने एशियाई अंडर-20 कुश्ती चैंपियनशिप में कितने पदक जते हैं ?
(a) 20
(b) 21
(c) 22
(d) 24
44. T-20 इतिहास में 500 डॉट बॉल फेकने वाले पहले गेंदबाज कौन बने हैं ?
(a) भुवनेश्वर कुमार
(b) मिचेल स्टार्क
(c) जसप्रीत बुमराह
(d) आर. अश्विन
45. एक जिला एक उत्पाद को ONDC से जोड़ने वाल पहला राज्य कौन बन गया है ?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
46. निम्न में से किसका मिलान गलत है ?
फार्मूला-वन-2022 विजेता
(a) बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स मैक्स वर्सटेप्पन
(b) फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स चार्ल्स लेक्लर
(c) आष्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स चार्ल्स लेक्लर
(d) डच ग्रैंड प्रिक्स मैक्स वर्सटेप्पन
47. विश्व साहित्य शिक्षक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
(a) अरूण कुमार झा
(b) सतीश कुमार राय
(c) स्वाती पिरामल
(d) तनजा नेसारी
48.शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2021 से संबंधित किसका मिलान गलत है ?
(a) जीव विज्ञान – अनीष घोष, साकेत सौरभ
(b) भौतिक विज्ञान – डॉ. कनक साहा डॉ. कनिष्क विश्वास,
(c) रासायन विज्ञान – डॉ. टी. गोविंदराजु
(d) इंजीनियरिंग विज्ञान – डॉ. देवदीप मुखोपाध्याय
49. एक्सपैट इनसाइडर रैकिंग 2022 में भारत का स्थान है-
(a) 19वाँ
(b) 27वाँ
(c) 36वाँ
(d) 47वाँ
50. 17वाँ G-20 सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) आस्ट्रेलिया
(d) इंडोनेशिया
Bihar Police Ka Previous Year Question
Bihar Police Ka Previous Year Question | ||
1. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
2. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
3. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
4. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
5. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
6. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
7. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
8. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
9. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
10. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
11. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
12. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
13. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
14. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
15. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |