Bihar Police Ka Previous Year Question Paper PDF Download : दोस्तों अगर आप भी Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां तैयारी कर रहे छात्रों के लिए 30 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं, जो Bihar Police Constable Exa m की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत मददगार साबित होंगे, इसलिए इसे जरूर पढ़ें। Bihar Police Important QuestionPdf Download
Bihar Police Ka Previous Year Question Paper PDF Download
अगर आप ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं, इसमें 300 से ज्यादा ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं, इसके साथ ही 300 से ज्यादा प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं जो Bihar Police Constable Exa m के लिए उपयुक्त हैं . विद्यार्थियों के लिए तैयारी बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। Bihar Police Ka Previous Year Question Paper PDF Download
Bihar Police Online Test | Click Here |
1. इरडा (IRDA) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित नियामक निकाय है ?
(A) बैंकिंग
(B) बीमा
(C) शेयर बाजार
(D) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ
2. भारत में कृषि पुनर्वित्त प्रदान करने के लिए शिखर स्तर के बैंक का नाम है-
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) कृषि तथा ग्रामीण विकास राष्ट्रीय बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) इम्पीरियल बैंक
3. भारतीय संविधान में ‘रूल ऑफ लॉ (कानून के नियम) की अवधारणा को निम्नलिखित में से किसके संविधान से लिया गया है ?
(A) जर्मनी
(B) यूनाइटेड स्टेट्स
(C) इंग्लैंड
(D) आयरलैंड
4. बाबर (1526) से लेकर औरंगजेब (1707) तक के मुगल अधिक शक्तिशाली थे और इसलिए उन्हें ……….. के नाम से जाना जाताथे।
(A) बाद के मुगल
(B) महान मुगल
(C) बहादुर मुगल
(D) प्रारंभिक मुगल
5. ‘ह्यूमस (खादर मिट्टी) भूमि की किस परत का हिस्सा है ?
(A) ऊपर की परत
(B) उप परत
(C) मूल चट्टान परत
(D) नीचे की परत
6. बिहार में कृषि भूमि की जोतों का औसतन आकार दूसरे राज्यों की तुलना में है-
(A) न्यूनतम
(B) न्यूनतम से द्वितीय
(C) उच्चतम
(D) उच्चतम से द्वितीय
7. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का ‘कहवा पत्तन’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) साओ पाउलो
(B) सैंटोस
(C) रियो डी जेनीरो
(D) ब्यूनस आयर्स
8. भारत के संविधान के अनुच्छेद के तहत मौलिक (मूलभूत कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है।
(A) 24A
(C) 35
(B) 60
(D) 51A
9. तमिलनाडु में सर्वाधिक सूती वस्त्र के कारखाने कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) चेन्नई
(B) कोयम्बटूर
(C) मदुरै
(D) सलेम
10. राष्ट्रीय जलमार्ग-1 जोड़ता है-
(A) कोट्टापुरम को कोल्लम से
(B) सादिया को धुबरी से
(C) हल्दिया को इलाहाबाद से
(D) हल्दिया को कोलकाता से
Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi Download
11. भारत में ” बचपन बचाओ आन्दोलन” (BBA) के स्थापक कौन थे ?
(A) लक्ष्मी अग्रवाल
(B) कैलाश सत्यार्थी
(C) वेजवाड़ा विल्सन
(D) कीर्ति भारती
12. एसिड और क्षारकों का एक विशेष गुण एक दूसरे के गुणों को. की उनकी क्षमता है।
(A) परिशोधित करने
(B) क्रिस्टलित करने
(C) निष्प्रभावित करने
(D) अपनाने
13. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन एंजियोस्पर्म के बारे में सही नहीं है ?
(A) उनके तने, पत्ते और जड़ें होती हैं।
(B) फूलों के प्रजनन अंग होते हैं।
(C) प्रजनन करने से पहले उन्हें परागण से गुजरना पड़ता है ।
(D) कोनिफर्स, सायकेड्स और गीन्कगो एजियोस्पर्म के उदाहरण हैं ।
14. किसी वस्तु का भार न्यूनतम होगा, यदि उसे रखा जाये-
(A पृथ्वी के केन्द्र पर
(B) भूमध्य रेखा पर
(C) उत्तरी ध्रुव पर
(D) दक्षिणी ध्रुव पर
15. यदि दो संख्याओं का गुणोत्तर माध्य 8 है तथा हरात्मक माध्य 6.4 है, तो संख्याएँ हैं-
(A) 2, 8
(B) 4, 16
(C) 6, 16
(D) 8, 16
16. 4 घंटियाँ 3 8 12 तथा 15 मिनट के अंतराल पर बजती हैं। वे एक साथ बजने लगीं। फिर कितने समय बाद वे एक साथ बजेंगी ?
(A) 1 घंटे
(B) 2 घंटे
(C) 3 घंटे
(D) 4 घंटे
17. नेत्र से दूर की वस्तु साफ न देख सकने (Myopia) को सुधारा जाता है-
(A) उत्तल लेन्स के द्वारा
(B) अवतल लेन्स के द्वारा
(C) अवतल दर्पण के द्वारा
(D) समतल दर्पण के द्वारा
18. जीव कोशिकाओं में आनुवंशिक लक्षणों के नियंत्रण में निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तरदायी है?
(A) एन्जाइम
(B) हॉर्मोन
(C) आर. एन. ए.
(D) डी.एन.ए.
19. पानी का pH (पीएच) इसकी अम्लता को दर्शाता है। शुद्ध पानी का सामान्य pH (पीएच) क्या है ?
(A) 4
(B) 7
(C) 5
(D) 6
20. निम्नलिखित में से किस विटामिन को अगकैल्सिफेरॉल कहते हैं?
(A) विटामिन D2
(B) विटामिन D3
(C) विटामिन B12
(D) विटामिन B6
Bihar Police Constable Previous Year Question Paper
21. निम्नलिखित में से कौन प्रतिजैविक औषधि है?
(A) क्वीनीन
(B) सल्फागुआनिडीन
(C) क्लोरैम्फेनिकॉल
(D) एस्प्रिन
22. प्याज काटते वक्त आँखों में जलन और आँसू पैदा करने में कारणरूप रासायनिक प्रतिक्रिया से निम्न में से क्या उत्पन्न होता है ?
(A) एसीटिक एसिड
(B) नाइट्रिक एसिड
(C) सल्फ्यूरिक एसिड
(D) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
23. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्मोन स्तन ग्रंथियों से दुग्ध का स्राव होने में भूमिका निभाता है?
(A) ऐड्रेनैलीन
(B) थायरॉक्सीन
(C) प्रोजेस्टेरोन
(D) ऑक्सीटोसिन
24. संख्याएं 6, 8, 11, 12, 2x – 8, 2x + 10, 35, 41, 42, 50 आरोही क्रम में लिखी गई हैं। यदि उनकी माध्यिका 25 हो, तो संख्याओं का माध्य क्या है ?
(A) 24.6
(B) 25.5
(C) 24.8
(D) 25.2
25. एक कोण अपने अनुपूरक कोण का (2/3) वां हिस्सा है। कोण के माप ज्ञात करें।
(A) 108°
(B) 72°
(C) 54°
(D) 36°
26. एक समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल 21 वर्ग सेमी. है, समानांतर भुजाओं के बीच की दूरी 3 सेमी. और समानांतर भुजाओं में से एक की लंबाई 8.3 सेमी. है। अन्य समानांतर भुजा की लंबाई क्या है?
(A) 12.7 सेमी.
(B) 7.7 सेमी.
(C) 10.7 सेमी.
(D) 5.7 सेमी.
27. Select the most appropriate option to fill in the blank. This antique sculpture is indeed
(A) harmless
(B) helpless
(C) priceless
(D) endless
28. Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words.
Eskimo’s house that is made of ice blocks
(A) Burrow
(B) Cave
(C) Den
(D) Igloo
29. The following sentence has been split into four segments. Identify the segment that contains a grammatical error.
Who do you think/ who stole the painting / from the museum?
(A) who stole
(B) the painting
(C) from the museum
(D) Who do you think
30. Select the most appropriate antonym of .
the given word Crisp
(A) Tender
(B) Fresh
(C) Rotten
(D) Hard
Bihar Police Previous Year Question Papers
31. Select the most appropriate antonym of the given word.
Region
(A) Manage
(B) Yield
(C) Influence
(D) Govern
32. The following sentence has been divided into parts. One of them may contain an error. Select the part that contains the error from the given options. If you don’t find any error, mark ‘No error’ as your answer.
Reva is/one of Gita’s best friend/in the class.
(A) in the class
(B) one of Gita’s best friend
(C) No error
(D) Reva is
33. Select the incorrectly spelt word.
(A) Miscellenous
(B) Misalliance
(C) Miscreant.
(D) Misrepresent
34. Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words.
Unable to act
(A) Lax
(B) Idle
(C) Lazy
(D) Inert
35. The following sentence has been split into four segments. Identify the segment that contains a grammatical error. The mountian / seems to steep / for us/ to climb.
(A) seems to steep
(B) for us
(C) The mountain
(D) to climb
36. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो मुहावरे। का अर्थ व्यक्त करता है।
हाथ मलना
(A) पछताना
(B) संकल्प करना
(C) वीरता दिखाना
(D) व्यायाम करना
37. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें ।
मैं आम खाया गया।
(A) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है ।
(B) मुझे
(C) मुझसे
(D) मेरे को
38. ‘व्यथा’ का पर्यायवाची है-
(A) वियोग
(B) चिंता
(C) दुःख
(D) सुख
39. ‘छठी का दूध याद आना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(A) अतीत पर गौरवान्वित होना
(B) संकट के समय पिछले दुख की याद आना
(C) संकट के समय पिछले सुख की याद आना
(D) अत्यंत प्रसन्न होना
40. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें ।
(A) परिणाम
(B) परिनाम
(C) परीणाम
(D) परीनाम
Bihar Police Mock Test Previous Year Practice Set
- Bihar Police GK GS Important Previous Year Question: बिहार पुलिस में पूछे गए GK-GS का 25 महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें
- Bihar Police Important GK Previous Question : बिहार पुलिस में कई वर्ष के पूछे गए जीके का 25 महत्वपूर्ण प्रश्न हल को जरूर पढ़ें
- Bihar Police GK Previous Year Question Answer : बिहार पुलिस में पिछले वर्ष पूछे गए जीके का 25 महत्वपूर्ण सवाल को अध्ययन जरूर करें
- Bihar Police GK Question Paper in Hindi 2023: बिहार पुलिस के लिए GK का शानदार प्रैक्टिस सेट आ गया है
- Lucent Bihar Police GK Important Question Paper : जीके पढ़ते हो तो 25 प्रश्न में से 10 सही करके दिखाएं Free Online Test
- Lucent Bihar Police GK GS Question Paper 2023 : बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए GK – GS का शानदार Online Test एक नजर जरूर डालें
- Bihar Police GK Online Test 2023: बिहार पुलिस 21391 पदों पर जो भर्ती की प्रक्रिया ली जाएगी उसके लिए GK का शानदार Mock Test दिया गया है तो इसे जरूर दें