Bihar Police Ka Important Question Answer : दोस्तों अगर आप Bihar Police Constable Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत कम समय बचा है। समय को ध्यान में रखते हुए हम यहां कुछ महत्वपूर्ण जीके और जीएस लेकर आए हैं। इस प्रैक्टिस सेट के सभी प्रश्न पिछले साल पूछे गए थे, संभव है कि उनमें से कुछ इस बार भी पूछे जाएं, इसलिए इसे एक बार जरूर पढ़ें।Bihar Police Previous Year Question Answer
Bihar Police Ka Important Question Answer
दोस्तों यदि आप अधिक प्रैक्टिस सेट के माध्यम से रिवीजन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कॉलम में दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रैक्टिस सेट के भंडार में जा सकते हैं, इसके साथ-ही-साथ यहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट भी दिए गए हैं। Bihar Police Previous Year Question Answer
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police Constable GK/GS Question Answer
1. बाल लिंगानुपात क्या होता है ?
(A) 0-15 आयु वर्ग के प्रति हजार महिलाओं पर पुरुषों की संख्या
(B) 0-6 आयु वर्ग में प्रति सौ पुरुषों पर महिलाओं की संख्या
(C) 0-15 आयु वर्ग में प्रति सौ पुरुषों पर महिलाओं की संख्या
(D) 0-6 आयु वर्ग में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या
2. पंचायती राज को……… के अन्तर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया।
(A) भारतीय संविधान के मूल अधिकारों
(B) भारतीय संविधान की प्रस्तावना
(C) राज्य के नीति-निदेशक तत्वों
(D) भारतीय संविधान के 74वां संशोधन
3. भारतीय मुद्रा छापी जाती है-
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया में
(B) वित्त मंत्रालय में
(C) संसद में
(D) नासिक प्रिंटिंग प्रेस में
4. भारत में पहला पनबिजली शक्ति केन्द्र प्रारम्भ हुआ-
(A) पाइकारा में
(B) कोयना में
(C) भाखरा नांगल में
(D) शिवसमुद्रम् में
5. नाबार्ड (NABARD) उधार देता है-
(A) कृषि के व्यष्टि को
(B) ग्रामीण विकास के संस्थाओं को
(C) कृषि एवं ग्रामीण विकास के बैंकों को
(D) कृषि के लिए राज्य सरकारों को
6. रॉलेट सत्याग्रह कब और किसके द्वारा की गई ?
(A) 1915, मोतीलाल नेहरू
(B) 1930, सी.आर. दास
(C) 1929, महात्मा गांधी
(D) 1919, महात्मा गांधी
7. भारत में ईवीएम का प्रयोग कब शुरू किया गया ?
(A) 1984
(B) 1999
(C) 1982
(D) 1980
8. भारत के राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए संसद द्वारा कौन-सा प्रस्ताव पारित किया जाता है ?
(A) कटौती प्रस्ताव
(B) प्रतिबन्ध प्रस्ताव
(C) अविश्वास प्रस्ताव
(D) महाभियोग प्रस्ताव
9. राजा खारवेल का नाम जुड़ा है-
(A) गिरनार स्तम्भ लेख के साथ
(B) जूनागढ़ स्तम्भ लेख के साथ
(C) हाथीगुम्फा लेख के साथ
(D) सारनाथ लेख के साथ
10. किस भारतीय राज्य में बाँस की टपक सिंचाई व्यवस्था बहुत लम्बे समय से प्रयोग की जाती हैं ?
(A) मेघालय
(B) तेलंगाना
(C) छत्तीसगढ़
(D) महाराष्ट्र
Bihar Police GKGS Question Answer
11. विजयनगर के राजा कृष्णदेवराय ने गोलकोंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था ?
(A) कुली कुतुबशाह
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इस्माइल अदिल खान
(D) गजपति
12. ‘मस्नवीस’ जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून नियमों का संग्रह है, उसका नाम है-
(A) मुबायीन
(B) दीवान
(C) प्रोसाडी पर तुर्की संग्रह
(D) बाबरनामा
13. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) राजस्थान
14. 1921 के ‘मोपला आन्दोलन’ जो शाखा थी-
(A) खिलाफत आन्दोलन की
(B) 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम की
(C) स्वदेशी आन्दोलन की
(D) असहकार आन्दोलन की
15. 6 जुलाई, 1942 में वर्धा में महात्मा गांधी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो’ आन्दोलन की चर्चा की, तब उस समिति के अध्यक्ष थे-
(A) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ. एनी बेसेन्ट
16. 1985 में किए गए भारतीय संविधान के 52वें संशोधन में क्या सुधार किया गया था ?
(A) कर में वृद्धि के सम्बन्ध में संघ एवं राज्य सूची में संशोधन
(B) भारतीय गणराज्य में सिक्किम को एक राज्य के रूप में शामिल किया गया
(C) दल बदल विरोधी कानून को शामिल किया गया
(D) ‘समाजवादी धर्मनिरपेक्ष’ शब्द संविधान की प्रस्तावना में जोड़े गए
17. दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित है-
(A) ब्रह्म समाज
(B) आर्य समाज
(C) प्रार्थना समाज
(D) बहुजन समाज
18. निम्न में से कौन-सी प्रतियोगिता भारतीय फुटबॉल से संबंधित नहीं है ?
(A) फेडरेशन कप
(B) डूरण्ड कप
(C) रणजी ट्रॉफी
(D) संतोष ट्रॉफी
19. हाइपरमेट्रोपिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) नेत्र – गोलक (आई-बॉल) में वृद्धि दोष के कारणों में से एक है।
(B) प्रभावित व्यक्ति आस-पास की वस्तुओं को ठीक से नहीं देख सकता है।
(C) यह इसलिए भी उत्पन्न हो सकती है क्योंकि आंखों के लेंस की फोकल लंबाई बहुत लंबी होती है।
(D) इसे दूर – दृष्टि भी कहा जाता है।
20. किसी भी खाद्य श्रृंखला में शीर्ष स्तर पर कौन कब्जा कर लेता है ?
(A) चील
(B) शेर
(C) सर्प
(D) मनुष्य
Bihar Police New Practice Set 2023
21. जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया ?
(A) न्यूटन
(B) आईन्स्टाईन
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) लैमार्क
22. किस धातु से बनाया मिश्रधातु (Alloy) हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बों में पुजों के काम में लिया जाता है ?
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) ऐलुमिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं
23. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है ?
(A) H2CO3
(B) HNO3
(C) H2SO4
(D) HCI
24. फ्यूज (Fuse) का सिद्धान्त है-
(A) विद्युत का रासायनिक प्रभाव
(B) विद्युत का यान्त्रिक प्रभाव
(C) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
(D) विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव
Bihar Police Ka Important Question Answer
25. एक विद्यालय में लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात 2:3 है। यदि लड़कों की संख्या 20% बढ़ा दी जाए और लड़कियों की संख्या 10% बढ़ा दी जाए, तो लड़कों और लड़कियों के बीच नया अनुपात क्या होगा ?
(A) 8:11
(B) 3:5
(C) 11:8
(D) 8 : 9
26. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं-
(A) वाष्पीकरण
(B) हिमीकरण
(C) पिघलना
(D) ऊर्ध्वपातन
27. निम्न में से कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्राजिस्टर में प्रयोग होती है ?
(A) तांबा
(B) जर्मेनियम
(C) ग्रेफाइट
(D) चाँदी
28. निम्न संख्याओं में से कौन-सी संख्या 99 से पूरी तरह विभाज्य है?
(A) 57717
(B) 57627
(C) 55162
(D) 56982
29. बिहार में पीतल नगरी के रूप में प्रसिद्ध परेव गांव कहाँ स्थित है ?
(A) फुलवारीशरीफ
(B) बिहटा
(C) सोनपुर
(D) पटना सिटी
30. Select the most appropriate synonym of the given word.
Recommend
(A) Adhere
(B) Oppose
(C) Approve
(D) Reward
Bihar Police Practice Set Pdf Download 2023
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |