Bihar Police Mock-GK Practice Set 25 Important Question : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर GK/GS Previous Year Mock Practice Set दिया गया है आपको बता दें कि Bihar Police GK Ka VVI Question जो पूछा गया था उन्हीं सभी प्रश्न का प्रैक्टिस सेट दिया गया है Bihar Police Important Questions PDF Download | Bihar Police Latest Update
Bihar Police Important Questions PDF Download
1. क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?
(A) शेखपुरा
(B) अरवल
(C) मुंगेर
(D) शिवहर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
2. कोपेन के अनुसार दक्षिण बिहार किस जलवायु क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(A) Cwg
(B) Aw
(C) CAw
(D) Cw
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
3. बिहार में सर्वाधिक वर्षा किस मानसून द्वारा होता है?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
4. बलसुंदरी मिट्टी का विस्तार बिहार के किन क्षेत्रों में है ?
(A) पूर्णिया
(B) दरभंगा
(C) मुजफ्फरपुर
(D) सहरसा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
5. पुनपुन नदी किस स्थान पर गंगा नदी में प्रवेश करती है?
(A) मनिहारी
(B) फतुहा
(C) उरैन
(D) सूर्यगढ़ा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
6. निम्नलिखित में से कौन सी नदी दक्षिण बिहार की सबसे लंबी नदी है?
(A) सोन
(B) पुनपुन
(C) अजय
(D) किऊल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
7. तेलहर कुंड किस जिले में स्थित है?
(A) कैमूर
(B) नवादा
(C) नालंदा
(D) बांका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
8. बिहार में नहरी द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होता है?
(A) दरभंगा
(B) कटिहार
(C) रोहतास
(D) सहरसा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
9. बाणसागर जल विवाद किसके मध्य है ?
(A) नेपाल – बिहार
(B) उत्तरप्रदेश – बिहार
(C) बिहार-झारखंड
(D) बिहार- प. बंगाल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
10. बिहार स्कूटर्स लिमिटेड कहां स्थित है?
(A) मुंगेर
(B) फतुहा
(C) किशनगंज
(D) छपरा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Bihar Police Question Paper 2023 in Hindi PDF Download
11. बिहार स्टार्ट-अप नीति की शुरूआत कब की गई?
(A) 2015 ई.
(B) 2017 ई.
(C) 2018 ई.
(D) 2019 ई.
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
12. प्रसिद्ध “बराबर की गुफाएँ” स्थित है –
(A) जहानाबाद
(B) नवादा
(C) भागलपुर
(D) बांका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
13. बिहार के किस राजनेता को “लोकनायक” के उपनाम से जाना जाता है?
(A) श्री कृष्ण सिंह
(B) जयप्रकाश नारायण
(D) जगजीवन राम
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
14. निम्न में से कौन बिहार का प्रथम हिंदी समाचार-पत्र है?
(A) द बिहारी
(B) बिहार बंधु
(C) नवजीवन
(D) बिहार टाइम्स
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
15. निम्नलिखित में से किसके द्वारा बिहार सांइटिफिक सोसाइटी की स्थापना की गई?
Bihar Police Important Questions PDF Download
(A) इमदाद अली खाँ
(B) फारूख अली
(C) मो. एजाज खाँ
(D) शेख असगर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
16. बिहार की पहली मैथिली फिल्म थी-
(A) रघुपति
(B) कन्यादान
(C) आलोचना
(D) सुहागिन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
17. बिहार का अक्षांशीय विस्तार है-
(A). 24° 2010 से 27° 31′ 15” उत्तरी अक्षांश
(B) 24° 2012″ से 26° 31′ 17″ उत्तरी अक्षांश
(C) 83°17′ 40 से 88°17′ 40 पूर्वी अक्षांश
(D) 83°17′ 40 से 88°17′ 46 पूर्वी अक्षांश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
18. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?
(A) शेखपुरा
(B) शिवहर
(C) बांका
(D) जमुई
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
19. 17वीं बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में निर्वाचित महिला विधायकों की संख्या कितनी है?
(A) 20
(B) 24
(C) 26
(D) 32
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
20. बिहार सरकार द्वारा सात निश्चय I की शुरूआत कब की गई?
(A) 2010 ई.
(B) 2015 ई.
(C) 2018 ई.
(D) 2020 ई.
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Bihar Police Practice Set Pdf Download
21. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य की समस्त कार्यपालिका शक्तियां राज्यपाल में निहित होती है?
(A) अनुच्छेद-149
(B) अनुच्छेद-152
(C) अनुच्छेद-154
(D) अनुच्छेद-156
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
22. बिहार में ग्राम सभा की कितनी बैठके एक वर्ष में बुलाए जाने का प्रावधान है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) कोई प्रावधान नहीं
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
23. स्थानीय शासन को किस वर्ष राज्य सूची का विषय बनाया गया था?
(A) 1935 ई.
(B) 1940 ई.
(C) 1942
(D) 1952 ई.
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
24. विधानपरिषद साधारण विधेयक को कब तक रोक सकता है?
(A) 14 दिन
(B) 1 माह
(C) 3 माह
(D) 6 माह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
25. विधान परिषद में कुल कितने सदस्य राज्यपाल द्वारा मनोनित किए जाते है?
(A) 1/3
(B) 1/6
(C) 1/8
(D) 1/12
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
26. निम्नलिखित में से किस राजधानी का निर्माण बिम्बिसार के दरबारी वास्तुकार महागोबिंद द्वारा किया गया था?
Bihar Police Important Questions PDF Download
(A) राजगृह
(B) वैशाली
(C) चम्पा
(D) पाटलिपुत्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
27. निम्नलिखित में से किसने बोधगया में महाबोधि वृक्ष को क्षतिग्रस्त किया था?
(A) देवगुप्त
(B) ग्रहवर्मन
(C) शशांक
(D) कनिष्क
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
28. औरंगजेब के पौत्र राजकुमार अजीम ने पटना का नया नाम क्या रखा था?
(A) पाटलिपुत्र
(B) अजीमाबाद
(C) कुसुमपुर
(D) औरंगाबाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
29. बिहार के मनेर में स्थित मकदूम शाह दौलत का मकबरा किस मुगल शासक के शासन काल में बना था?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
30. 1922-23 ई. में मुंगेर में आयोजित किसान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(A) मोहम्मद जुबैर
(B) श्री कृष्ण सिंह
(C) श्यामनंदन प्रसाद
(D) रामवृक्ष बेनीपुरी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Bihar Police Mock-Gk Online Practice Sets
31. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय जयप्रकाश नारायण अपने साथियों के साथ कहां की जेल की दिवार फांदकर भागने में सफल हुए थे ?
(A) हजारीबाग
(B) पटना
(C) गया
(D) आरा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
32. पटना कलम के अंतर्गत निर्मित चित्रों में सामान्यतः किस विषय का चित्रण हुआ?
(A) बिहार के सामान्य जनजीवन
(B) हिंदू धर्म के देवी-देवता
(C) यूरोपीय पुनर्जागरण
(D) पुरातात्विक स्थल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
33. असहयोग आंदोलन के समय सदाकत आश्रम से ‘दि मदरलैंड’ नामक अखबार का प्रकाशन किसने प्रारम्भ किया था?
(A) मजहरूल हक
(B) अनुग्रह नारायण सिंह
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) सच्चिदानंद सिन्हा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
34. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसे “अपराधी जिला” घोषित किया गया था?
(A) सारण
(B) दरभंगा
(C) मुजफ्फरपुर
(D) भोजपुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
35. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?
Bihar Police Important Questions PDF Download
(A) अशोक
(B) अजातशत्रु
(C) कालाशोक
(D) कनिष्क
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
36. बौद्धधर्म के प्रचार हेतु सम्राट अशोक ने श्रीलंका किसको भेजा था?
(A) देवेन्द्र
(B) महेन्द्र
(C) राजेन्द्र
(D) ग्रहवर्मन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
37. किस तिब्बती बौद्ध यात्री ने नालंदा और ओदंतपुरी में हुए बख्तियार खिलजी के आक्रमण का वर्णन किया है?
(A) इत्सिंग
(B) फाहियान
(C) धर्मस्वामिन
(D) संयुग्न
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
38. हुमायूँ के समय बिहार पर किसका अधिकार था ?
(A) मराठो का
(B) लोदियों का
(C) पाल शासकों का
(D) अफगानियों का
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
39. बिहार को मुगल साम्राज्य के सूबा (प्रांत) के रूप में दर्जा दिया गया –
(A) 1540 ई.
(B) 1575 ई.
(C) 1580 ई.
(D) 1590 ई.
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
40. अंग्रेज व्यापारियों ने पटना में किस वर्ष अपना फैक्ट्री स्थापित किया था?
(A) 1630 ई.
(B) 1651 ई.
(C) 1632 ई.
(D) 1633 ई.
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Bihar Police Online Classes 2023 Live Class
41. कुंवर सिंह ने किस युद्ध में नाना साहब को सहयोग किया था-
(A) कानपुर युद्ध
(B) लखनऊ युद्ध
(C) रीवायुद्ध
(D) बांदा युद्ध
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
42. पालकालीन चित्रकला का भितिचित्र रूप कहां से प्राप्त हुआ है ?
(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) गया
(D) नालंदा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
43. बेगूसराय में चौकीदारी कर के विरूद्ध आंदोलन, एक हिस्सा था?
(A) असहयोग आन्दोलन का
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन का
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन का
(D) खिलाफत आन्दोलन का
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
44. निम्न में से किस युद्ध के पश्चात् ईस्ट इंडिया कंपनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया?
(A) चौसा का युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) बक्सर का युद्ध
(D) कन्नौज का युद्ध
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
45. बिहार में नवपाषाण काल के अवशेष किस क्षेत्र / जिला से प्राप्त हुए?
(A) गया एवं नालन्दा
(B) मुंगेर एवं गया
(C) सारण एवं वैशाली
(D) पटना और वैशाली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
46. बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था?
Bihar Police Important Questions PDF Download
(A) विदेह
(B) अंग
(C) मगध
(D) वज्जि से अधिक एक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से
47. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया?
(A) मौर्य
(B) लिच्छवी
(C) विदेह
(D) गुप्त
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
48. महाभारत तथा पुराणों के अनुसार मगध क्षेत्र में किस राजवंश का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है
(A) हर्यक वंश
(B) बृहद्रथ वंश
(C) शिशुनाग वंश
(D) नंद वंश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
49. बिम्बिसार कितने वर्ष की आयु में मगध साम्राज्य के सिहांसन पर बैठा था ?
(A) 13 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 23 वर्ष
(D) 30 वर्ष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
50. मौर्यकालीन प्रान्तों में किस प्रांत की राजधानी पाटलिपुत्र थी?
(A) प्राच्य
(B) उत्तरापथ
(C) दक्षिणापथ
(D) कंलिग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Bihar Police Online Live Practice Set And Test
- GK Free Mock Test Bihar Police Exam 2023
- Bihar Police GK/GS Mock Practice Set Free
- Bihar Police Constable Online Test in Hindi 2023
- Bihar Police Constable Mock Test Free
- Bihar Police Online Free Mock Practice Set
- Bihar Police GK/GS Previous Year Mock Practice Set