Bihar Police Important Question Paper 2023
CSBC

Bihar Police Important Question Paper 2023 || Bihar Police Online Practice Set 2023

Bihar Police Important Question Paper 2023 : – दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए बिहार पुलिस का Bihar Police Exam Question in Hindi 2023  प्रोवाइड किया गया है Bihar Police Exam important question in Hindi 2023 तो आप सभी लोग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से प्रैक्टिस सेट का पूरा लाभ ले सकते हैं || Bihar Police Constable Question Download 2023 || Bihar Police Exam 2023 Practice Set  || Bihar Police Online Practice Set 2023

सभी बिहार पुलिस उम्मीदवार को प्रैक्टिस सेट के अलावा मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है तो आप सभी लोग हमारे टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जहां से प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट मिल सकता है ⇒ Telegram join || WhatsApp join

Bihar Police Important Question Paper 2023

1. ‘योगी’ का पर्यायवाची है :

(A) साधु

(B) सज्जन

(C) तपस्वी

(D) दुर्जन

View Answer
(C) तपस्वी


2. वे शब्दांश जो शब्द के आदि में जुड़कर शब्द के पूर्व अर्थ को बदल देते हैं, कहलाते हैं :

(A) प्रत्यय

(B) उपसर्ग

(C) अव्यय

(D) विशेषण

View Answer
(B) उपसर्ग


3. निम्नलिखित में से स्वर संधि का उदाहरण

(A) दिग्गज

(B) उच्चारण

(C) अद्योगति

(D) मन्वन्तर

View Answer
(D) मन्वन्तर


4. निम्नलिखित में से अव्यय का कौन-सा भेद नहीं है ?

(A) भावादि बोधक

(B) विचारादि बोधक

(C) समुच्चय बोधक

(D) संबंध बोधक

View Answer
(B) विचारादि बोधक


5. साधारणतया लेखन में कौन-सी अशुद्धि पाई जाती है ?

(A) वर्णोच्चारण

(B) नासिक्य स्वर

(C) वर्त्तनी

(D) गद्गदित स्वर

View Answer
(C) वर्त्तनी


6. ‘ट, ठ, ड, ढ’ वर्णों के प्रयोग का संबंध काव्य के किस गुण से है ?

(A) माधुर्य

(B) ओज

(C) प्रसाद

(D) इनमें कोई नहीं

View Answer
(B) ओज


7. निम्नलिखित में से काव्य-दोष नहीं है :

(A) अक्रमत्व

(B) श्रुतिकटुत्व

(C) अश्लीलत्व

(D) वाचालत्त्व

View Answer
(D) वाचालत्त्व


8. संचारी भावी की संख्या कितनी मानी गई है

(A) 40

(B) 33

(C) 35

(D) 45

View Answer
(B) 33


9. ‘मित्रता’ का विपरीतार्थी शब्द है,

(A) उदासीनता

(B) शत्रुता

(C) तटस्थता

(D) निष्पक्षता

View Answer
(B) शत्रुता


10. जो प्रत्यय धातु या क्रिया के अन्त में लगकर नया शब्द बनाता है, उसे कहते हैं :

(A) कृदन्त

(B) तद्धित

(C) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

View Answer
(A) कृदन्त


11. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द का चयन करें ?

(A) उधारण

(B) विलाप

(C) परिवेष

(D) अगिकार

View Answer
(B) विलाप


12. Exercise is benefical……. health.

(A) at

(B) towards

(C) in

(D) to

View Answer
(D) to


13. Choose the correct antonym ‘Stigma’.

(A) Obstinacy

(B) Honour

(C) Disgrace

(D) Vision

View Answer
(B) Honour


14. Pick out the right word:

(A) Mirchant

(B) Merchent

(C) Merchant

(D) Marchent

View Answer
(C) Merchant


Bihar Police Constable Question Download 202

15. Choose the correct sentence :

(A) Hardly I had reached the station, when the train left

(B) Hardly had I reached the station then the train left

(C) Hardly had I reached the station when the train left

(D) I had hardly reached the station and the train left

View Answer
(C) Hardly had I reached the station when the train left


16. बांग्लादेश की सीमा निम्नलिखित किस राज्य से नहीं लगती है ?

(A) मेघालय से

(B) त्रिपुरा से

(C) असम से

(D) मणिपुर से

View Answer
(D) मणिपुर से


17. भारत में सबसे कम वर्षा कहाँ होती है ?

(A) मासिनराम

(B) कच्छ

(C) उदयपुर

(D) लद्दाख

View Answer
 (D) लद्दाख


18. निम्नलिखित में से कौन एक देवनृत्य है ?

(A) कथकली

(B) मोहिनीअट्टम

(C) कुचिपुड़ी

(D) भांगड़ा

View Answer
(C) कुचिपुड़ी


19. एल. पी. जी. (LPG ) सिलेण्डर का कितना होता है ?

(A) 16.2 kg

(B) 14.2kg

(C) 14.5 kg

(D) 12.4 kg

View Answer
(B) 14.2kg


20. सिराजुद्दौला के बाद बंगाल की गद्दी पर कौन बैठा ?

(A) मीर जाफर

(B) मीर कासिम

(C) अलीवर्दी खाँ

(D) इनमें कोई नहीं

View Answer
(A) मीर जाफर


21. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भगवान बुद्ध को निर्वाण की प्राप्ति हुई थी ?

(A) बोधगया

(B) कुशीनगर

(C) सारनाथ

(D) लुम्बिनी

View Answer
(B) कुशीनगर


22. सर्वप्रथम चन्द्रमा पर मानव को पहुँचाने वाला यान था

(A) लूना-9

(B) ईगल

(C) वाइकिंग-1

(D) अपोलो-11

View Answer
(D) अपोलो-11


23. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?

(A) सी. राजगोपालाचारी

(B) लॉर्ड माउण्टबेटन

(C) लॉर्ड बेंटिक

(D) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद

View Answer
(B) लॉर्ड माउण्टबेटन


24. भारत के फॉर्मूला वन से संबंधित खिलाड़ी है :

(A) विश्वनाथन आनन्द

(B) पंकज आडवाणी

(C) दिलीप टिर्की

(D) नारायण कार्तिकेयन

View Answer
(D) नारायण कार्तिकेयन


25. निम्नलिखित में से किस उद्योग को ‘धूरी उद्योग’ या ‘उद्योगों का आधार’ कहा जाता है ?

(A) सूती वस्त्र उद्योग

(B) लौह-इस्पात उद्योग

(C) कृषि यंत्र

(D) उर्वरक उद्योग

View Answer
(B) लौह-इस्पात उद्योग


26. ‘ग्लिम्पसेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री’ पुस्तक के लेखक कौन है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) मुल्कराज आनन्द

View Answer
(C) जवाहरलाल नेहरू


27. ‘रंगास्वामी कप’ किस खेल में दिया जाता है ?

(A) हॉकी

(B) शतरंज

(C) फुटबॉल

(D) बैडमिंटन

View Answer
(A) हॉकी


28. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद का स्थापना किसने करवाया था ? निर्माण

(A) अकबर

(B) शाहजहाँ

(C) शेरशाह

(D) हुमायूँ

View Answer
(B) शाहजहाँ


29. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की कहाँ की गई है ?

(A) तारापुर में

(B) ट्राम्बे में

(C) चाँदीपुर में

(D) बंगलौर में

View Answer
(B) ट्राम्बे में


बिहार पुलिस न्यू भर्ती प्रैक्टिस सेट 2023

30. कामाख्या मंदिर स्थित है

(A) जोरहाट

(B) पुरी

(C) गुवाहाटी

(D) भुवनेश्वर

View Answer
(C) गुवाहाटी


31. पालघाट दर्रा निम्न में से किन दो राज्यों को जोड़ता है ?

(A) केरल तमिलनाडु

(B) कर्नाटक — तमिलनाडु

(C) आन्ध्र प्रदेश- तमिलनाडु

(D) कर्नाटक केरल

View Answer
(A) केरल तमिलनाडु


32. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल कितने वर्षों की आयु तक रहता है ?

(A) 65 वर्ष

(B) 62 वर्ष

(C) 60 वर्ष

(D) 58 वर्ष

View Answer
(A) 65 वर्ष


33. संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को शामिल किया गया है ?

(A) 18

(B) 22

(C) 16

(D) 20

View Answer
(B) 22


34. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज कब फहराया जाता है ?

(A) 8 am से 5 pm के बीच

(B) 7 am से 4 pm के बीच

(C) 8 am से 6 pm के बीच

(D) 8 am 1 से 4 pm के बीच

View Answer
(A) 8 am से 5 pm के बीच


35. संघ सूची आधारित है:

(A) विदेश नीति पर

(B) गृह नीति पर

(C) आर्थिक नीति पर

(D) मौद्रिक नीति पर

View Answer
(A) विदेश नीति पर


36. इनमें से कौन कृत्रिम झील नहीं है ?

(A) पुलिकट

(B) हुसैन सागर

(C) लोकटक

(D) बेम्बानाड

View Answer
(A) पुलिकट


37. ‘एलीफैन्टा दर्रा’ कहाँ स्थित है ?

(A) श्रीलंका में

(B) थाइलैण्ड में

(C) भारत में

(D) इण्डोनेशिया में

View Answer
(A) श्रीलंका में


38. शब्द ‘टाई ब्रेकर’ किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) टेनिस

(C) हॉकी

(B) फुटबॉल

(D) B और C दोनों

View Answer
(D) B और C दोनों


39. इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मुहम्मद साहब का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) मक्का में

(B) मदीना में

(C) अरेबिया में

(D) बगदाद में

View Answer
(C) अरेबिया में


40. मुहम्मद साहब का जन्म किस शताब्दी में हुआ था ?

(A) छठी शताब्दी

(B) चौथी शताब्दी

(C) पाँचवी शताब्दी

(D) सातवीं शताब्दी

View Answer
(A) छठी शताब्दी


41. बिहार में सबसे अधिक कौन-सा खनिज पाया जाता है ?

(A) कोयला

(B) अबरख

(C) एल्यूमीनियम

(D) जस्ता

View Answer
(B) अबरख


42. नरसिंह अवतार से कौन सम्बन्धित है ?

(A) ब्रह्मा

(B) विष्णु

(C) महेश

(D) काली

View Answer
(B) विष्णु


43. पंचवर्षीय योजना का अंतिम अनुमोदन कौन करता है?

(A) राष्ट्रीय विकास परिषद

(B) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

(C) योजना आयोग

(D) वित्त मंत्री

View Answer
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद


44. झारखंड के पूर्व में कौन-सा राज्य स्थित है ?

(A) बिहार

(B) पश्चिम बंगाल

(C) उत्तर प्रदेश

(D) छत्तीसगढ़

View Answer
(B) पश्चिम बंगाल


Bihar Police Exam Question in Hindi 2023

45. तमिलनाडु में स्थित नटराज की मूर्ति किसको समर्पित है ?

(A) विष्णु

(B) शिव

(C) कृष्ण

(D) इन्द्र

View Answer
(B) शिव


46. मौलिक अधिकारों का हनन होने पर निम्न में से कहाँ अपील की जा सकती है ?

(A) उच्च न्यायालय में

(B) सर्वोच्च न्यायालय में

(C) उच्च या सर्वोच्च न्यायालय में

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) उच्च या सर्वोच्च न्यायालय में


47. मिजोरम की राजधानी कहाँ है ?

(A) कावारती

(B) पोर्टब्लेयर

(C) आइजोल

(D) ईटा नगर

View Answer
(C) आइजोल


48. चीनी यात्री फाहियान किसके दरबार में भारत आया था ?

(A) मौर्य

(B) हर्षवर्धन

(C) चंद्रगुप्त द्वितीय

(D) अशोक

View Answer
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय


49. ‘योगदर्शन’ के प्रतिपादक कौन थे ?

(A) चार्वाक

(B) भगवान बुद्ध

(C) शंकराचार्य

(D) पतंजलि

View Answer
(D) पतंजलि


49. भारत की स्थिति ग्लोब पर क्या है ? 9

(A) 68°7′ पूर्वी देशान्तर से 97°25′ पूर्वी देशान्तर के मध्य

(B) 8°4′ उत्तरी अक्षांश से 37°6′ उत्तरी अक्षांश के मध्य

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) उपरोक्त दोनों


51. दक्षिण भारत के मंदिर किस शैली में बने हैं ?

(A) विमान शैली में

(B) द्रविड़ शैली में

(C) नागर शैली में

(D) बेसर शैली में

View Answer
(B) द्रविड़ शैली में


52. सूर्य से दूरस्थ ग्रह है:

(A) यूरेनस

(B) नेप्च्यून

(C) बुध

(D) मंगल

View Answer
(B) नेप्च्यून


53. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘मक्का’ नहीं होता है ?

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) बिहार में

(C) प. बंगाल में

(D) जम्मू-कश्मीर में

View Answer
(D) जम्मू-कश्मीर में


54. पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन-सी है ?

(A) गोदावरी

(B) यमुना

(C) चम्बल

(D) नर्मदा

View Answer
(D) नर्मदा


55. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थे :

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(C) भीम राव अम्बेडकर

(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

View Answer
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद


56. निम्न में से किस राज्य में प्रत्यावर्ती मानसून का अधिक प्रभाव होता है ?

(A) उड़ीसा

(B) पश्चिम बंगाल

(C) तमिलनाडु

(D) पंजाब

View Answer
(C) तमिलनाडु


57. UTI का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) मुम्बई में

(B) नई दिल्ली में

(C) कोलकाता में

(D) अहमदाबाद में

View Answer
(D) अहमदाबाद में


58. ‘जारवा आदिवासी’ किस राज्य से संबंधित है ?

(A) मध्य प्रदेश से

(B) मेघालय से

(C) असम से

(D) अंडमान निकोबार द्वीप समूह से

View Answer
(D) अंडमान निकोबार द्वीप समूह से


59. राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण कौन कराता है ?

(A) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(B) भारत का उपराष्ट्रपति

(C) लोकसभा अध्यक्ष

(D) प्रधानमंत्री

View Answer
(A) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश


Bihar Police Important Question 2023 PDF Download

60. सांसद बनने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा है :

(A) 30 वर्ष

(B) 25 वर्ष

(C) 35 वर्ष

(D) 21 वर्ष सामान्य विज्ञान

View Answer
(B) 25 वर्ष


61. ठोस की शुद्धता किसके निर्धारण द्वारा प्राप्त की जाती है ?

(A) क्वथनांक बिन्दु

(B) गलनांक बिन्दु

(C) हिमांक बिन्दु

(D) इनमें कोई नहीं

View Answer
(B) गलनांक बिन्दु[ /su_spoiler]


62. जब कोई हवा का बुलबुला किसी झील की तलहटी से सतह तक आता है, तो :

(A) यह चकती की तरह चौड़ा हो जाता है।

(B) यह आकार में बढ़ जाता है

(C) यह आकार में कम हो जाता है

(D) इसका आकार वही रहता है

View Answer
(B) यह आकार में बढ़ जाता है


63. 1.2 विशिष्ट घनत्व के द्रव में एक धातु के उस टुकड़े का भार क्या होगा जिसका भार हवा में 80 ग्राम और पानी में 70 ग्राम है ?

(A) 60 ग्राम

(B) 65 ग्राम

(C) 62 ग्राम

(D) 68 ग्राम

View Answer
(D) 68 ग्राम


64. जब बर्फ पिघलती है, तो इसका

(A) आयतन बढ़ता है

(B) आयतन घटता है

(C) द्रव्यमान बढ़ता है

(D) द्रव्यमान घटता है

View Answer
(B) आयतन घटता है


65. एक लोहे के हथौड़े को धूप में रखा जाए, तो यह इसके लकड़ी के हत्था से अधिक गर्म होगा, क्योंकि :

(A) लोहा उच्च तापक्रम पर गर्म होता है

(B) लोहा लकड़ी से काला होता है।

(C) लोहा अधिक ऊष्मा को सोख लेता

(D) लोहा ऊष्मा का सुचालक है

View Answer
(D) लोहा ऊष्मा का सुचालक है


66. दो रेलों के मध्य जोड़ पर एक छोटा-सा स्थान क्यों छोड़ा जाता है:

(A) क्योंकि ऐसे स्थान छोड़ने से कुल लागत बचेगी

(B) क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठण्डी करने पर संकुचित होता है।

(C) आवश्यक गुरुत्व बल उत्पन्न करने के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठण्डी करने पर संकुचित होता है। 


67. अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइप लाइनें फट जाती है, कारण है :

(A) पाइप ठण्डक में सिकुड़ जाता है।

(B) पाइप में पानी जमने पर सिकुड़ जाता है

(C) पाइप में पानी जमने पर फैल जाता है

(D) पाइप ठण्डक पाकर बढ़ जाता है

View Answer
(C) पाइप में पानी जमने पर फैल जाता है


68. पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है:

(A) 100°C से कम

(B) 100°C से अधिक

(C) 100°C

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
 (A) 100°C से कम


69. हवाई जहाज में फाउंटेन पेन से स्याही बाहर निकल जाती है. क्योंकि

(A) ऊँचाई बढ़ने से वायुदाब में कमी होती है।

(B) ऊँचाई बढ़ने से वायुदाब बढ़ जाती है।

(C) ऊँचाई बढ़ने से वायुदाब अपरिवर्तित रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) ऊँचाई बढ़ने से वायुदाब में कमी होती है। 


70. वातानुकूल प्रणाली नियंत्रित करती है:

(A) तापमान को

(B) आर्द्रता को

(C) वायु वेग को

(D) उपर्युक्त सभी

View Answer
(D) उपर्युक्त सभी


71. टिंचर आयोडीन क्या है ?

(A) आयोडीन का जलीय घोल

(B) आयोडीन का अल्कोहल में घोल

(C) आयोडीन का इथरीय घोल

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) आयोडीन का अल्कोहल में घोल


72. सोडा जल में

(A) CO, विलेय है, जल विलायक

(B) जल विलेय है, CO2 विलायक

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) CO2 विलेय है, जल विलायक


73. का सामान्य सूत्र है

(A) CnH2n

(B) CnH2n+2

(C) CnH2n-2

(D) CnH2n-1

View Answer
(B) CnH2n+2


74. सोडियम के टुकड़े को एथेनॉल में डालने पर कौन-सी गैस निकलती है ?

(A) H2

(B) CH2

(C) C2H6

(D) कोई गैस नहीं निकलती है ?

View Answer
(D) कोई गैस नहीं निकलती


Bihar Police Important Question 2023 Download

75. समजातीय श्रेणी के सदस्यों के क्रियाशील मूलक समान होते हैं लेकिन दो निकटवर्ती सदस्यों के सूत्र में निम्नांकित में से किसके बराबर अन्तर होता है ?

(A) CH2

(B) C2H2

(C) CH

(D) इनमें कोई नहीं

View Answer
(A) CH2


76. कार्बन एक अद्वितीय परमाणु है, क्योंकि

(A) इसके यौगिकों की संख्या सर्वाधिक है

(B) इसके परमाणु लंबी श्रृंखला बनाते हैं।

(C) जन्तु और पेड़-पौधे मुख्यतः कार्बनिक यौगिकों से बने होते हैं

(D) उपर्युक्त सभी

View Answer
(D) उपर्युक्त सभी


77. कार्बनिक यौगिकों के गुण को निर्धारित करने वाले परमाणु या परमाणु समूह को क्या कहते हैं ?

(A) क्रियाशील मूलक

(B) निर्धारक मूलक

(C) समजाती

(D) समावयव

View Answer
(A) क्रियाशील मूलक


78. निम्नांकित में कौन कार्बनिक यौगिकों की अभिक्रिया नहीं है ?

(A) ऑक्सीकरण

(B) अवकरण

(C) बहुलीकरण

(D) अवक्षेपण

View Answer
(D) अवक्षेपण


79. बायोगैस का मुख्य संघटक क्या है ?

(A) मेथेन

(B) H₂S

(C) CO2

(D) जलवाष्प

View Answer
(A) मेथेन


80. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक संसाधन है ?

(A) पेट्रोल

(B) डीजल

(C) किरोसिन

(D) कोयला

View Answer
(D) कोयला


81. कौन-सा विटामिन वसा में घुलनशील होता है

(A) K

(B) B1

(C) B2

(D) C

View Answer
(A) K


82. कृत्रिम औषधि का उदाहरण है

(A) मॉर्फीन

(B) रिसर्पिन

(C) एस्पिरीन

(D) टेक्सोल

View Answer
(C) एस्पिरीन


83. पनीर बनाने में किस किण्वन का प्रयोग किया जाता है ?

(A) रेनिन

(B) पेप्सीन

(C) ट्रिप्सिन

(D) एमाइलेज

View Answer
(A) रेनिन


84. 'पैरासिटामोल' उपयोग में लाया जाता है:

(A) शरीर के दर्द निवारण में

(B) प्रतिजैविक के रूप में

(C) बाम की तरह

(D) नासल ड्रॉप के रूप में

View Answer
(A) शरीर के दर्द निवारण में


85.  AIDS का पूर्ण रूप है।

(A) एक्वायर्ड इम्यून डिफीसिएन्सी सिंड्रोम

(B) एक्वायर्ड इम्पल्स डिजीज सिंड्रोम

(C) एक्वायर्ड इम्पल्स डियलेसिस सिंड्रोम

(D) ऑटोमेटिक इम्यून डियलेसिस सिस्टम

View Answer
(A) एक्वायर्ड इम्यून डिफीसिएन्सी सिंड्रोम


86. वनस्पति कोशिका तथा प्राणि कोशिका काअन्तर किसकी उपस्थिति से स्पष्ट होता है ?

(A) कोशा भित्ति

(B) माइट्रोकॉण्ड्रिया

(C) केन्द्रिका

(D) प्लाज्मा झिल्ली

View Answer
(A) कोशा भित्ति


87. मानव शरीर में किस अंग में शोध के कारण हेपेटाइटिस होता है ?

(A) मस्तिष्क

(B) हृदय

(C) यकृत

(D) गुर्दा

View Answer
(C) यकृत


88. निम्न में से कौन-सी गैस वायु को प्रदूषित नहीं करती है ?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोक्साइड

(C) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड

(D) सल्फर डाईऑक्साइड

View Answer
(A) कार्बन डाईऑक्साइड


89. मानव शरीर में जल की मात्रा होती है।

(A) 10%

(B) 20%

(C) 5%

(D) 80%

View Answer
 (D) 80%


90. निम्नलिखित में से किस पदार्थ को लगाने रक्त का बहना रुक जाता है ?

(A) अमोनियम क्लोराइड

(B) सोडियम क्लोराइड C

(C) फेरिक क्लोराइड

(D) पोटैशियम क्लोराइड

View Answer
(C) फेरिक क्लोराइड

Bihar Police Online Practice Set 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *