Bihar Police Important GK Previous Question : – CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police GK Previous Year ka Question का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Police GK previous Year ka Practice Set || Bihar
Bihar Police Important GK Previous Question
1. वर्ष 1857 में मेरठ में प्रथम सिपाही विद्रोह की आग किस दिन भड़की ?
(A) 10 मई
(B) 18 जून
(C) 25 अगस्त
(D) 11 मई
2. महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे ने निम्नलिखित में से किस दिन किया था ?
(A) 25 अगस्त, 1947
(B) 2 अक्टूबर, 1948
(C) 31 दिसम्बर, 1947
(D) 30 जनवरी, 1948
3. हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश राजतंत्र की समाप्ति कर गणतंत्र की स्थापना हुई ?
(A) म्यांमार
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
4. राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र सीमा कितनी है ?
(A) 35 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 40 वर्ष
5. वर्ष 2010 में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी करेगा-
(A) चीन
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) भारत
Bihar Police GK Previous Year ka Question
6. वर्ष 2008 में हो रहे ओलम्पिक खेलों का आयोजन स्थल है-
(A) भारत में
(B) इंग्लैण्ड में
(C) चीन में
(D) पाकिस्तान में
7. श्वेत क्रांति का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
(A) दूध
(B) अण्डा
(C) रेशम
(D) मछली
8. सतलज, चिनाव और रावी निम्न में से किसकी सहायक नदियाँ है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) सिन्धु
(D) कावेरी
9. डब्ल्यू डब्ल्यू. ई. के भागीदार ‘द ग्रेट खली’ का असली नाम क्या है ?
(A) कुलदीप सिंह राणा
(B) शेरसिंह राणा
(C) दलीप सिंह राणा
(D) समशेर सिंह राणा
10. पं. रविशंकर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस वाद्य वादन से रहा है ?
(A) सितार
(B) शहनाई
(C) तबला
(D) वायलिन
11. निम्नलिखित में से किसे ‘लोकनायक’ कहा गया है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) राममनोहर लोहिया
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) जयप्रकाश नारायण
Bihar Police GK previous Year ka Practice Set
12. ‘बुलंद दरवाजा’ निम्नलिखित में से कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सिकरी
(D) जयपुर
13. एक लम्बे अन्तराल के बाद भारत एवं बांग्लादेश के बीच कौन-सी रेलगाड़ी चलाई गई है ?
(A) समझौता एक्सप्रेस
(B) सद्भावना एक्सप्रेस
(C) बंगबन्धु एक्सप्रेस
(D) मैत्री एक्सप्रेस
14. भारत के राष्ट्रपति को पद से कौन हटा सकता है ?
(A) लोकसभा
(B) संसद
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्य न्यायाधीश
15. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) संसद
16. भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है ?
(A) लोकसभाध्यक्ष
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) मुख्य न्यायाधीश
17. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?
(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) डॉ. मनमोहन सिंह
(D) सोमनाथ चटर्जी
Bihar Police Exam Pattern Previous Year Question
18. भारत के 23 वें सेना प्रमुख कौन बने हैं ?
(A) जे.जे. सिंह
(B) अरुण शौरी
(C) विक्रम सिंह राठौर
(D) दीपक कपूर
19. भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
(A) आर.सी. लाहोटी
(B) एन.के. सिंह
(C) बालकृष्णन
(D) इनमें से कोई नहीं
20. राज्य मंत्रीपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) विधानसभा
(D) मुख्यमंत्र
21. बिहार में पुल-सड़क निर्माण के लिए सरकार किस कम्पनी के साथ अनुबंध किया है ?
(A) आई.एन.डी.सी.
(B) तांतिया कंस्ट्रक्शन
(C) एन.डी.सी.एल
(D) इरकॉन
22. जूट के उत्पादन में बिहार का कौन-सा जिला अग्रणी है ?
(A) किशनगंज
(B) पूर्णिया
(C) अररिया
(D) कटिहार
23. 1857 के विद्रोह में बाबू कुंवर सिंह ने बिहार के किस क्षेत्र से नेतृत्व प्रदान किया ?
(A) बक्सर
(B) पटना
(C) आरा
(D) मुंगेर
24. नवनिर्मित “नालन्दा विश्वविद्यालय के विजिटर कौन बनाये गये हैं
(A) अमर्त्य सेन
(B) नीतिश कुमार
(C) डी.वाई. पाटिल
(D) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
25. बिहार में लगभग कितने क्षेत्र पर कृषि कार्य होता है ?
(A) 80%
(B) 86%
(C) 60%
(D) 65%