Bihar Police Hindi Previous Question Paper: – CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police Constable Hindi Previous Year Question का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Police Exam Hindi Question Download || Bihar
Bihar Police Hindi Previous Question Paper
1. ‘सुव्यवस्थित’ शब्द में कितने उपसर्ग हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई उपसर्ग नहीं
2. निम्नलिखित में बिना प्रत्यय वाला शब्द कौन है?
(a) औदार्य
(b) वत्सल
(c) अन्त्य
(d) अन्त
3. ‘भानूदय’ में कौन-सी सन्धि है?
(a) गुण
(b) अयादि
(c) वृद्धि
(d) दीर्घ
4. सम्बन्ध तत्पुरुष में किस कारक चिह्न का लोप होता है?
(a) का
(b) से
(c) के लिए
(d) को
5. ‘कृष्ण’ का पर्यायवाची शब्द है।
(a) गुडाकेश
(b) पार्थ
(c) मधुसूदन
(d) धर्मराज
6. अभिज्ञ का विलोम शब्द है
(a) अज्ञ
(b) तज्ञ
(c) प्रज्ञ
(d) चतुर
7. कौन-सा युग्म असंगत है ?
(a) मैंने उसे पढ़ाया है (कर्ता)
(b) पेड़ से फल गिरा (करण)
(c) ‘प्रतिज्ञा’ प्रेमचन्द का उपन्यास है (सम्बन्ध)
(d) आजकल वह घर पर ही है (अधिकरण)
8. क्रिया के मूल रूप को क्या कहते हैं?
(a) क्रिया
(b) धातु
(c) कर्ता
(d) कर्म
9. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?
(a) अनंग
(b) परिहास
(c) व्यंग
(d) हास्य
Bihar Police Constable Hindi Previous Year Question
10. जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके
(a) स्वानुभूति
(b) रहस्य
(c) अनिर्वचनीय
(d) इनमें से कोई नहीं
11. ‘चपला’ का समानार्थी है
(a) ज्वाला
(b) कंजूस
(c) भामिनी
(d) दामिनी
12. आस्था का विलोम शब्द है
(a) अनास्था
(b) अविश्वास
(c) वैमनस्यता
(d) अन्धविश्वास
13. निश्चयवाचक सर्वनाम है
(a) कोई
(b) क्या
(c) कहाँ
(d) यह
14. किस वाक्य में कर्मवाच्य का प्रयोग हुआ है?
(a) मुझसे पढ़ा नहीं जाता
(b) राम पत्र लिखता है।
(c) राम द्वारा पत्र पढ़ा जाता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
15. इनमें से शुद्ध वर्तनी है
(a) उज्वल
(b) उजज्वल
(c) उज्जवल
(d) उज्ज्वल
16. जिसकी आशा न की जा सके, के लिए एक शब्द है।
(a) निराशा
(b) भग्नाशा
(c) अप्रत्याशित
(d) प्रत्याशित
17. ‘अधि’ उपसर्ग का अर्थ है
(a) श्रेष्ठ, ऊपर
(b) आधिक्य, पूर्ण
(c) विपरीत, नीचे
(d) चारों ओर
18. गुण सन्धि का उदाहरण है
(a) महा + औषधि
(b) महा + ईश्वर
(c) भोजन + औषधि
(d) गिरि + ईश
19. ‘गर्वशून्य’ शब्द में समास है
(a) कर्म तत्पुरुष
(b) करण तत्पुरुष
(c) सम्प्रदान तत्पुरुष
(d) अपादान तत्पुरुष
Bihar Police Exam Hindi Question Download
20. ‘जनार्दन’ किसका पर्यायवाची है?
(a) राम
(b) कृष्ण
(c) विष्णु
(d) ब्रह्मा
21. इष्ट का विलोम शब्द है
(a) विरोधी
(b) अनिष्ट
(c) प्रतिद्वन्द्वी
(d) शत्रु
22. ‘लिखा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य है?
(a) कर्तृवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं
23. शुद्ध वर्तनी पहचानिए ।
(a) कवयित्री
(b) कवियत्री
(c) कवियित्री
(d) तीनों अशुद्ध हैं
24. जिसे बुलाया न गया हो, के लिए एक शब्द है
(a) अतिथि
(b) अभ्यागत
(c) अनाहूत
(d) रिश्तेदार
25. शून्य का तद्भव शब्द क्या है?
(a) सून्य
(b) सून्न
(c) सुन्ना
(d) शून्या
26. ‘साँप सूँघना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
(a) प्रसन्न होना
(b) दुखी होना
(c) सहम जाना
(d) भाग जाना
27. निम्नलिखित में से किस शब्द में दो उपसर्गों का प्रयोग हुआ है?
(a) अलंकार
(b) उत्कर्ष
(c) प्रलाप
(d) निराकरण
28. ‘गरिमा’ शब्द का सही प्रत्यय-विन्यास है
(a) गुरु + इमा
(b) गरि + मा
(c) गरि + अमा
(d) गर्व + इमा
29. सीमा + अन्त का सन्धि शब्द है
(a) सीमान्त
(b) सिमान्त
(c) सीमन्त
(d) सीमन्ता
30. ‘मक्खीचूस’ शब्द में कौन-सा समास है?
(a) बहुब्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) द्विगु
Bihar Police Previous Year Hindi Question Answer
- Previous Year GK Question Bihar Police: बिहार पुलिस कांस्टेबल GK Previous Year सभी प्रश्न को याद करें इसी तरह आएगा
- Bihar Police Exam Pattern Science Previous Year Question || Bihar Police Sipahi Science Question Download
- Bihar Police Exam Pattern Question 2023 || Bihar Police Important Previous Year Question