Bihar Police Hindi Previous Question Paper
Bihar Police Mock Test 2023 CSBC Current Affair Daily Mock Test Exam Pattern Question SET Practice Study Material

Bihar Police Hindi Previous Question Paper || Bihar Police Previous Year Hindi Question Answer

Bihar Police Hindi Previous Question Paper: – CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police Constable Hindi Previous Year Question का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Police Exam Hindi Question Download || Bihar

Bihar Police Previous Year Hindi Question Answer:  – दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Bihar Police Important Hindi Question 2023

Bihar Police Hindi Previous Question Paper

1. ‘सुव्यवस्थित’ शब्द में कितने उपसर्ग हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) कोई उपसर्ग नहीं

View Answer
(c) तीन 


2. निम्नलिखित में बिना प्रत्यय वाला शब्द कौन है?

(a) औदार्य

(b) वत्सल

(c) अन्त्य

(d) अन्त

View Answer
(d) अन्त 


3. ‘भानूदय’ में कौन-सी सन्धि है?

(a) गुण

(b) अयादि

(c) वृद्धि

(d) दीर्घ

View Answer
(d) दीर्घ 


4. सम्बन्ध तत्पुरुष में किस कारक चिह्न का लोप होता है?

(a) का

(b) से

(c) के लिए

(d) को

View Answer
(a) का 


5. ‘कृष्ण’ का पर्यायवाची शब्द है।

(a) गुडाकेश

(b) पार्थ

(c) मधुसूदन

(d) धर्मराज

View Answer
(c) मधुसूदन 


6. अभिज्ञ का विलोम शब्द है

(a) अज्ञ

(b) तज्ञ

(c) प्रज्ञ

(d) चतुर

View Answer
(a) अज्ञ 


7. कौन-सा युग्म असंगत है ?

(a) मैंने उसे पढ़ाया है (कर्ता)

(b) पेड़ से फल गिरा (करण)

(c) ‘प्रतिज्ञा’ प्रेमचन्द का उपन्यास है (सम्बन्ध)

(d) आजकल वह घर पर ही है (अधिकरण)

View Answer
(b) पेड़ से फल गिरा (करण) 


8. क्रिया के मूल रूप को क्या कहते हैं?

(a) क्रिया

(b) धातु

(c) कर्ता

(d) कर्म

View Answer
(b) धातु 


9. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?

(a) अनंग

(b) परिहास

(c) व्यंग

(d) हास्य

View Answer
(c) व्यंग 


Bihar Police Constable Hindi Previous Year Question

10. जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके

(a) स्वानुभूति

(b) रहस्य

(c) अनिर्वचनीय

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) अनिर्वचनीय 


11. ‘चपला’ का समानार्थी है

(a) ज्वाला

(b) कंजूस

(c) भामिनी

(d) दामिनी

View Answer
(d) दामिनी 


12. आस्था का विलोम शब्द है

(a) अनास्था

(b) अविश्वास

(c) वैमनस्यता

(d) अन्धविश्वास

View Answer
(a) अनास्था 


13. निश्चयवाचक सर्वनाम है

(a) कोई

(b) क्या

(c) कहाँ

(d) यह

View Answer
(d) यह 


14. किस वाक्य में कर्मवाच्य का प्रयोग हुआ है?

(a) मुझसे पढ़ा नहीं जाता

(b) राम पत्र लिखता है।

(c) राम द्वारा पत्र पढ़ा जाता है।

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(c) राम द्वारा पत्र पढ़ा जाता है। 


15. इनमें से शुद्ध वर्तनी है

(a) उज्वल

(b) उजज्वल

(c) उज्जवल

(d) उज्ज्वल

View Answer
(d) उज्ज्वल 


16. जिसकी आशा न की जा सके, के लिए एक शब्द है।

(a) निराशा

(b) भग्नाशा

(c) अप्रत्याशित

(d) प्रत्याशित

View Answer
(c) अप्रत्याशित 


17. ‘अधि’ उपसर्ग का अर्थ है

(a) श्रेष्ठ, ऊपर

(b) आधिक्य, पूर्ण

(c) विपरीत, नीचे

(d) चारों ओर

View Answer
(c) विपरीत, नीचे 


18. गुण सन्धि का उदाहरण है

(a) महा + औषधि

(b) महा + ईश्वर

(c) भोजन + औषधि

(d) गिरि + ईश

View Answer
(b) महा + ईश्वर 


19. ‘गर्वशून्य’ शब्द में समास है

(a) कर्म तत्पुरुष

(b) करण तत्पुरुष

(c) सम्प्रदान तत्पुरुष

(d) अपादान तत्पुरुष

View Answer
(b) करण तत्पुरुष 


Bihar Police Exam Hindi Question Download 

20. ‘जनार्दन’ किसका पर्यायवाची है?

(a) राम

(b) कृष्ण

(c) विष्णु

(d) ब्रह्मा

View Answer
(c) विष्णु 


21. इष्ट का विलोम शब्द है

(a) विरोधी

(b) अनिष्ट

(c) प्रतिद्वन्द्वी

(d) शत्रु

View Answer
(b) अनिष्ट 


22. ‘लिखा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य है?

(a) कर्तृवाच्य

(b) कर्मवाच्य

(c) भाववाच्य

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) भाववाच्य 


23. शुद्ध वर्तनी पहचानिए ।

(a) कवयित्री

(b) कवियत्री 

(c) कवियित्री

(d) तीनों अशुद्ध हैं

View Answer
(a) कवयित्री 


24. जिसे बुलाया न गया हो, के लिए एक शब्द है

(a) अतिथि

(b) अभ्यागत

(c) अनाहूत

(d) रिश्तेदार

View Answer
(c) अनाहूत 


25. शून्य का तद्भव शब्द क्या है?

(a) सून्य

(b) सून्न

(c) सुन्ना

(d) शून्या

View Answer
(b) सून्न 


26. ‘साँप सूँघना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?

(a) प्रसन्न होना

(b) दुखी होना

(c) सहम जाना

(d) भाग जाना

View Answer
(c) सहम जाना 


27. निम्नलिखित में से किस शब्द में दो उपसर्गों का प्रयोग हुआ है?

(a) अलंकार

(b) उत्कर्ष

(c) प्रलाप

(d) निराकरण

View Answer
(d) निराकरण 


28. ‘गरिमा’ शब्द का सही प्रत्यय-विन्यास है

(a) गुरु + इमा

(b) गरि + मा

(c) गरि + अमा

(d) गर्व + इमा

View Answer
(a) गुरु + इमा 


29. सीमा + अन्त का सन्धि शब्द है 

(a) सीमान्त

(b) सिमान्त

(c) सीमन्त

(d) सीमन्ता

View Answer
(a) सीमान्त 


30. ‘मक्खीचूस’ शब्द में कौन-सा समास है?

(a) बहुब्रीहि

(b) कर्मधारय

(c) अव्ययीभाव

(d) द्विगु

View Answer
(a) बहुब्रीहि 

Bihar Police Previous Year Hindi Question Answer


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *