Bihar Police GK Question Paper:- दोस्तों यदि आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा जल्द ही कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा bihar police gk online test
Police Constable GK Mock Test आवेदन करने के बाद आप सभी लोग तैयारी में लग जाएं यहां पर समान ज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे डीजे ध्यानपूर्वक पढ़े और याद रखें bihar police set practice pdf download | Live Update TV
1. रैय्यतवाड़ी व्यवस्था को …….. और मद्रास में शुरू किया गया था।
(a) उड़ीसा
(b) बम्बई
(c) पंजाब
(d) कलकत्ता
2. टी बोर्ड ऑफ इंडिया का मुख्यालय किस शहर में है।
(a) गुवाहाटी
(b) नई दिल्ली
(c) दार्जिलिंग
(d) कोलकाता
3. दाल बाटी चुरमा ………. व्यंजनों के सबसे लोकप्रिय खाद्य पदार्थों में से एक है।
(a) राजस्थानी
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) पंजाबी
4. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 21 जून
(b) 21 जनवरी
(c) 22 अप्रैल
(d) 21 मार्च
5. ……….. इको लोकेशन का एक प्रकार है।
(a) कंपन
(b) आवृति
(c) रडार
(d) सोनार
Police Constable GK Mock Test
6. सिमलीपाल वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है।
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) तेलंगना
(d) झारखंड
7. डॉ. बी आर अम्बेडकर द्वारा भारतीय संविधान के किस भाग को ‘संविधान की अनोखी विशेषता’ भी कहा जाता है।
(a) संशोधन प्रक्रियाएं
(b) मौलिक कर्तव्य
(c) मौलिक अधिकार
(d) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
8. प्रथम फुटबॉल विश्व कप कहाँ और कब आयोजित किया गया था?
(a) लंदन, 1930
(b) रोम, 1934
(c) ऊरग्वे, 1930
(d) रियो, 1934
9. ……… ने अंटार्कटिका में भारत के पहले अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था और 1981 से 1988 तक इस वर्फीले महाद्वीप में अन्य सात अभियानों को सफलता पूर्वक संचालित और निर्देशित किया था।
(a) एके हंजुरा
(b) वीके रैना
(c) डॉ. एस. जेड. कासिम
(d) एमके कौल
10. निम्न में से कौन सा बैंक में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के तहत भारत में स्थापित अर्ध केंद्रीय बैंकों में से एक नहीं था।
(a) बैंक ऑफ बॉम्बे
(b) बैंक ऑफ मद्रास
(c) बैंक ऑफ कोलकाता
(d) बैंक ऑफ त्रावणकोर
11. ‘नाईट वॉचमैन’ किस खेल से संबंधित शब्द है?
(a) पोलो
(b) हॉकी
(c) टेबल टेनिस
(d) क्रिकेट
12. इनमें से कौन लोकसभा में स्पीकर रहा है?
(a) सुमित्रा महाजन
(b) मल्लिकार्जुन खड़गे
(c) टीएन सेशन
(d) सुषमा स्वराज
13. वैज्ञानिक जी. जे. मेंडल का निधन कब हुआ ?
(a) 1901
(b) 1884
(c) 1879
(d) 1874
14. शब्द ‘गुगली’ किस खेल से संबंधित है?
(a) एथलेटिक्स
(b) क्रिकेट
(c) तैराकी
(d) तीरंदाजी
bihar police set practice pdf download
15. हाल ही में UNESCO में भारत का स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
(a) एम० ए० गणपति
(b) विशाल वी० शर्मा
(c) श्रीकांत दातार
(d) इनमें से कोई नहीं
16. 31 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के किस शहर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी?
(a) सूरत
(b) राजकोट
(c) गांधीनगर
(d) अहमदाबाद
17. भारत अपने किस पड़ोसी देश की नौसेना को किलो क्लास सबमरीन ‘INS सिंधुवीर’ प्रदान की है?
(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) मालद्वीव
(d) बांग्लादेश
18. किस राज्य सरकार ने सभी राज्य-संचालित मदरसों को समाप्त करने के लिए एक विधेयक पेश किया है?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
19. हाल ही में किसे DRDO के ‘साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) सतीश बख्शी
(b) डॉ० जयनारायण
(c) हेमंत कुमार पांडेय
(d) डॉ० राजेश प्रसाद
20. किस स्थान पर देश के सबसे ऊंचाई पर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र का उद्घाटन किया गया है?
(a) लेह
(b) मनाली
(c) श्रीनगर
(d) कारगिल
Bihar Police GK Question Paper
- Bihar Police Static GK In Hindi 2023: बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 GK/GS Mock Test यहां से दें
- GK Question In Hindi 2023: GK का 25 महत्वपूर्ण सवाल ऑल कॉम्पिटेटिव एक्जाम Mock Test अध्ययन जरूर करें
- GK and GS important Question answer 2023: बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 GK/GS 25 महत्वपूर्ण प्रश्न अध्ययन जरूर करें
- Bihar Police Exam 2023 : बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए GK-GS का 25 महत्वपूर्ण प्रश्न जो एग्जाम में पूछे जा सकते हैं