Bihar Police GK Question Paper in Hindi 2023 : – CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police GK Questions with Answers का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Police GK Quiz 2022 in Hindi || Bihar
Bihar Police GK Question Paper in Hindi 2023
1. पटना हाईकोर्ट की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1916 ई.
(B) 1926 ई.
(C) 1917 ई.
(D) 1920 ई.
2. जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर महावीर की मृत्यु कहां हुई थी ?
(A) राजगृह में
(B) कुण्डग्राम में
(C) सारनाथ में
(D) पावापुरी
3. भगवान बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ में लुम्बिनी कहां है ?
(A) गया में
(B) बिहार में
(C) नेपाल में
(D) उत्तर प्रदेश में
4. झारखंड देश का कौन-सा राज्य है ?
(A) 26वां
(B) 27वां
(C) 28वां
(D) 29वां
5. बिहार में लोकसभा सीटों की संख्या कितनी
(A) 44
(B) 43
(C) 42
(D) 40
6. ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 8 मार्च
(B) 8 अगस्त
(C) 8 सितम्बर
(D) 8 दिसम्बर
Bihar Police GK Questions with Answers
7. बिम्बिसार किस वंश का राजा था ?
(A) हर्यक
(B) गुप्त
(C) मौर्य
(D) शुंग
8. भारत में प्रथम सत्याग्रह गांधीजी ने कहां शुरू किया था ?
(A) हजारीबाग
(B) चम्पारण
(C) साबरमती
(D) बम्बई
9. भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में भारत के बाहर कहाँ अपनी नई शाखा खोला है ?
(A) वियतनाम
(B) इजरायल
(C) डेनमार्क
(D) स्वीट्जरलैण्ड
10. सार्क (SAARC) का सबसे नया सदस्य देश हैं-
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) भूटान
(D) अफगानिस्तान
11. संयुक्त राष्ट्र संघ (U.NO.) का मुख्यालय है-
(A) न्यूयार्क में
(B) वाशिंगटन में
(C) जेनेवा में
(D) रोम में
12. शिवाजी को किसने कैद कर लिया था ?
(A) शाइस्ता खां
(B) जय सिंह
(C) औरंगजेब
(D) अफजल खां
Bihar Police GK Quiz 2022 in Hindi
13. महात्मा गांधी कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे ?
(A) 1916 ई. में
(B) 1919 ई. में
(C) 1924 ई. में
(D) 1934 ई. में
14. बंगाल का विभाजन हुआ था-
(A) 1911 ई. में
(B) 1905 ई. में
(C) 1909 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं
15. राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक बुलाता है
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) राज्यसभा का अध्यक्ष
16. एक व्यक्ति ग्राम पंचायत की सदस्यता के लिए चुनाव लड़ना चाहता है, उसकी उम्र कितनी होनी चाहिए ?
(A) 18 वर्ष या इससे ऊपर
(B) 19 वर्ष या इससे ऊपर
(C) 21 वर्ष या इससे ऊपर
(D) कम-से-कम 25 वर्ष
17. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय खेल संस्थान कहां स्थित है ?
(A) लखनऊ में
(B) नई दिल्ली में
(C) झांसी में
(D) पटियाला में
18. जयपाल राणा का नाम निम्नलिखित खेलों में से किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) मुक्केबाजी
(B) निशानेबाजी
(C) तीरंदाजी
(D) भारोत्तोलन
Bihar Police Set 2023
19. राजा भोज, निम्नलिखित में से किस राजवंश से सम्बन्धित थे?
(A) गुर्जर
(B) परमार
(C) करकोटा
(D) उत्पल
20. दिल्ली के लाल किले में स्थित मोती मस्जिद को किसने बनवाया था ?
(A) शेरशाह
(B) औरंगजेब
(C) बहादुरशाह जफर
(D) शाहजहां
21. ‘इन्कलाब जिन्दाबाद’ का नारा किसने दिया था?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) महात्मा गांधी
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) भगत सिंह
22. बक्सर का युद्ध किस-किस के बीच हुआ था ?
(A) मीरकासिम और अंग्रेज
(B) अंग्रेज और सिराजुद्दौला
(C) अंग्रेज और कुंवर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
23. बिहार में कुल कितने प्रमण्डल हैं ?
(A) 11
(B) 10
(C) 9
(D) 12
24. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या कितनी है ?
(A) 8,28,78,796
(B) 8,02,78,600
(C) 8,00,00,700
(D) 8,13,78,796
25. सितारा देवी किस विद्या से संबंधित है ?
(A) दरभंगा पेंटिंग
(B) मधुबनी पेंटिंग
(C) शास्त्रीय संगीत
(D) शास्त्रीय नृत्य