Bihar Police GK Previous Year Paper : – CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police Question Paper 2023 का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Police Question Paper 2023 PDF Download || Bihar
Bihar Police GK Previous Year Paper
1. 1946 में संविधान सभा का गठन …….. योजना के तहत किया गया था।द्वारा बनाई गई
(a) संविधान सभा योजना
(b) लोकसभा
(c) क्षेत्रीय मिशन योजना
(d) कैबिनेट मिशन योजना
2. श्रीलंका का राष्ट्रीय प्रतीक है-
(A) ईगल
(B) गुलाब
(C) सोने का शेर
(D) तीतर
3. ‘तोराह’ इस धर्म का पवित्र ग्रंथ है-
(A) यहूदी धर्म
(B) शिन्टोइज्म
(C) हिन्दू धर्म
(D) ईसाई धर्म
4. ‘मैरी कॉम’ इस खेल से जुड़ी है-
(A) फुटबाल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) बॉक्सिंग
5. ‘ग्रीन पार्क, कानपुर स्थान इस खेल से सम्बन्धित है-
(A) फुटबाल
(B) क्रिकेट
(D) बास्केटबाल
(C) क्रिकेट
Bihar Police Question Paper 2023
6. जीव मिल्खा सिंह इस खेल से जुड़े हैं-
(A) टेनिस
(B) बिलियर्डस्
(C) गोल्फ
(D) शतरंज
7. 2006 राष्ट्रमण्डल खेलों की मेजबानी किस देश ने की ?
(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैण्ड
(D) कनाडा
8. 2014 के एशियाई खेलों की मेजबानी कौन-सा देश करेगा ?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) जापान
(C) थाईलैण्ड
(D) चीन
9. 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में किसने लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त की ?
(A) तात्या टोपे
(B) मंगल पांडे
(C) बहादुर शाह जफर
(D) झाँसी की रानी
10. सारनाथ स्तूप कहाँ स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) मुम्बई
(C) वाराणसी
(D) उज्जैन
11. जनजाति समूह ‘मुंडा’ यहाँ रहता है-
(A) पंजाब
(B) असम
(C) झारखण्ड
(D) केरल
Bihar Police Question Paper 2023 PDF Download
12. “हो ची मिन्ह शहर” को पहले कहा जाता था-
(A) सेइगाँव
(B) जावरे
(C) अंगोरा
(D) बैटाविया
13. भारतीय मानक समय ग्रीनविच मीन समय से इतना आगे/पीछे है-
(A) 10 घंटे पीछे
(B) 5 ½ घंटे आगे
(C) 13 -½ घंटे आगे
(D) 7 -½ घंटे पीछे
14. फिनलैण्ड की संसद कहलाती है-
(A) नेशनल असेम्बली
(B) कांग्रेस
(C) संसद
(D) सीनेट
15. गांधीजी द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा समाचार-पत्र शुरू किया गया था ?
(A) यंग इण्डिया
(B) पीपुल
(C) नेशनल हेराल्ड
(D) सैनिक
16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन
(A) गोखले
(B) नौरोजी
(C) तैयबजी
(D) बैनर्जी
17. श्रीलंका की मुद्रा का नाम है-
(A) डॉलर
(B) रुपया
(C) रियाल
(D) क्यात
Bihar Police GK Previous Year Question Book
18. इस देश की सीमा बांग्लादेश से मिलती है-
(A) म्यांमार
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल
19. एशिया में होते हुए भी यह देश यूरोपीय संघ का एशोसिएट सदस्य है-
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) तुर्की
(D) रूस
20. एशिया में कितने देश हैं ?
(A) 48
(B) 74
(C) 37
(D) 50
21. भोपाल गैस त्रासदी के लिए कौन-सी बहुराष्ट्रीय कम्पनी जिम्मेवार थी ?
(A) यूनियन कार्बाइड
(B) यूनीलीवर
(C) नोकिया
(D) टोयोटा
22. भारत के किस शहर में दूसरे राज्यों से सर्वाधिक प्रवासी आते हैं ?
(A) मुम्बई
(B) त्रिवेन्द्रम
(C) दिल्ली
(D) बंगलुरू
23. किस भारतीय नेता ने सामाजिक नेटवर्कों को कुछ भी प्रदर्शित करने से पहले समीक्षा करने को कहा है ?
(A) राहुल गांधी
(B) कपिल सिब्बल
(C) सोनिया गांधी
(D) प्रणब मुखर्जी
24. किस प्रसिद्ध भारतीय चलचित्र अभिनेता की हाल ही में लंदन में मृत्यु हो गई ?
(A) शम्मी कपूर
(B) राज कपूर
(C) देव आनन्द
(D) राज कुमार
25. ‘कोलावेरी डी’ गीत जो यू-ट्यूब पर लोकप्रिय हुआ, इस भाषा की फिल्म से है-
(A) हिन्दी
(B) अंग्रेजी
(C) तमिल
(D) तेलुगु
GK Previous Year Bihar Police Question