Bihar Police GK Ka Question 2023
CSBC

Bihar Police GK Ka Question 2023 || Bihar Police Constable Exam GK Question Answer 2023

Bihar Police GK Ka Question 2023 : – बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police 2023 GK Question का 45 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार बिहार पुलिस के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Police special GK question
Bihar Police Constable Exam GK Question Answer 2023 : – दोस्तों इसी तरह का बिहार पुलिस का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Bihar Police GK Online Test 2023|| Bihar Police GK ka Question 2023 In Hindi
Bihar Police WhatsApp JoinClick Here
SSC GD For More Practice SetClick Here

Bihar Police GK Ka Question 2023

1. भारत की जीवमंडल रिजर्व नंदा देवी ( यूनेस्को) किस राज्य में स्थित है ? 
(A) उत्तराखंड
(B) सिक्किम 
(C) मेघालय 
(D) हिमाचल प्रदेश
 
View Answer
  (A) उत्तराखंड  

2 . किसी मरु क्षेत्र में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है

(A) परिरेखा हल – चालन द्वारा
(B) खेती का खाद का प्रयोग
(C) पेड़ लगाकर / वनरोपण द्वारा
(D) फसल आवर्तन द्वारा करके
 
View Answer
(C) पेड़ लगाकर / वनरोपण द्वारा

3. भारत में तेल की पहली परिष्करणशाला स्थापित की गई थी –

(A) बरौनी में
(B) विशाखापत्तनम में
(C) डिगबोई में
(D) मुम्बई में
 
View Answer
  (C) डिगबोई में  

4. मशीन टूल एक उदाहरण है “”वस्तुओं का –

(A) निःशुल्क 
(B) मध्यवर्ती
(C) उपभोक्ता
 (D) पूँजीगत 
 
View Answer
   (D) पूँजीगत   

5. गंधार कला मिश्रण थी-

(A) मूर्ति – कलाओं की भारतीय और यूनानी शैलियों का
(B) मूर्ति – कलाओं की भारतीय और चीनी शैलियों का
(C) मूर्ति – कलाओं की भारतीय और फारसी शैलियों का
(D) इनमें से कोई नहीं
 
View Answer
  (A) मूर्ति – कलाओं की भारतीय और यूनानी शैलियों का  

6. मुहम्मद गवान…………. के राज्य में एक प्रसिद्ध वजीर और वकील था

(A) कश्मीर
 (B) मैसूर
(C) बहमनी
(D) गुजरात
 
View Answer
  (C) बहमनी  

7. गृहस्थिती द्वारा खरीदी गई उपभोक्ता वस्तुओं तथा सेवाओं की औसत कीमत को मापने वाला एक सूचकांक है-

(A) जीवन निर्वाह की लागत का सूचकांक
(B) थोक कीमत सूचकांक
(C) उपभोक्ता कीमत सूचकांक
(D) मानव विकास सूचकांक
 
View Answer
  (C) उपभोक्ता कीमत सूचकांक  

8. अल्पाधिकार में होते हैं-

(A) एक विक्रेता
(B) कुछ विक्रेता
(C) दो विक्रेता
(D) तीन विक्रेता
 
View Answer
  (B) कुछ विक्रेता 

9. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन जाता है—

(A) व्यय विधि द्वारा
(B) उत्पादन और आय विधियों द्वारा
(C) उत्पाद विधि द्वारा
(D) आय विधि द्वारा
 
View Answer
  (B) उत्पादन और आय विधियों द्वारा  

10. किसी उत्पादक फर्म के लिए अल्प-काल में नियत लागत होगी-

(A) सदा बढ़ती हुई
(B) सदा अस्थिर
(C) सदा गिरती हुई
(D) सदा स्थिर और नियत
 
View Answer
  (D) सदा स्थिर और नियत  

11. फासिज्म विश्वास करता है-

(A) विखडित अनेक दलों की प्रणाली में
(B) प्रबल अनेक दलों की प्रणाली में
(C) एक दल की प्रणाली में
(D) दो दलों की प्रणाली में
 
View Answer
  (C) एक दल की प्रणाली में  

12. निम्न में से कौन सा आयोग संवैधानिक निकाय नहीं है ?

(A) वित्त आयोग
(B) संघ लोक सेवा आयोग
(C) कर्मचारी चयन आयोग
(D) चुनाव आयोग
 
View Answer
  (C) कर्मचारी चयन आयोग  

13. निम्न में से कौन-सा दिन किसी विख्यात भारतीय के जन्म दिवस का समकालिक नहीं है ?

(A) बाल दिवस
(B) गाँधी जयन्ती
(C) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(D) शिक्षक दिवस
 
View Answer
  (C) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस  

14. दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा कौन-सी है ?

(A) दिरहम 
(B) रैन्ड
(C) रील
(D) रियाल
 
View Answer
  (B) रैन्ड  

Bihar Police Constable Exam GK Question Answer 2023

15. भारत में चौदह प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया था ?

(A) 1967 ई०
(B) 1968 ई०
(C) 1969 ई०
(D) 1971 ई०
 
View Answer
  (C) 1969 ई०  

16. एक रुपए के नोट किसके द्वारा जारी किए जाते हैं ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) भारत सरकार
 
View Answer
  (D) भारत सरकार  

17. ‘शताब्दी एक्सप्रेस’ गाड़ी का नाम किसकी शतवार्षिकी को संबोधित करता है ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) भारत का स्वतंत्रता युद्ध
(D) जवाहरलाल नेहरू
 
View Answer
  (D) जवाहरलाल नेहरू  

18. निम्न में से कौन-सी रबी फसल नहीं है ?

(A) राई (सरसों)
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) चना
 
View Answer
  (B) चावल  

19. कोलकाता और दिल्ली किसके द्वारा जुड़े हुए हैं ?

(A) N.H. No. I
(B) N.H. No. 2
(C) N.H. No. 9
(D) N.H. No. 6
 
View Answer
  (B) N.H. No. 2  

20. भारत का सबसे सूखा भाग है –

(A) पश्चिमी राजस्थान
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
 
View Answer
  (A) पश्चिमी राजस्थान  

21. मुम्बई हाई’ किससे सम्बन्धित है ?

(A) इस्पात
(B) पेट्रोलियम
(C) मकबरा
(D) जूट (पटसन)
 
View Answer
  (B) पेट्रोलियम  

22. भारत ने दाशमिक मुद्रा प्रणाली किस वर्ष शुरू की थी ?

(A) 1955 ई०
(B) 1956 ई०
(C) 1957 ई०
(D) 1958 ई०
 
View Answer
  (C) 1957 ई०  

23. निम्न में से किस वस्तु का केवल विनिमय मूल्य है ?

(A) हीरा
(B) टेलीविजन
(C) कम्प्यूटर
(D) चावल
 
View Answer
  (A) हीरा  

24. भारत का कुल कितना भौगोलिक क्षेत्र वन भूमि है ?

(A) 20%
(B) 23% 
(C) 26%
(D) 28%
 
View Answer
  (B) 23 %   

25. देश के छोटे किसानों को परिभाषित किया गया है, वे किसान जिनके पास जोत क्षेत्र है –

(A) एक हेक्टेयर से कम
(B) एक से दो हेक्टेयर
(C) दो से तीन हेक्टेयर
(D) तीन से चार हेक्टेयर
 
View Answer
  (B) एक से दो हेक्टेयर  

26. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या है—

(A) 14
(B) 21
(C) 20
(D) 22
 
View Answer
  (C) 20  

27. 1854 1856 ई० में क्रीमियन युद्ध किन के बीच लड़ा गया था ?

(A) रूस और तुर्की
(B) यू०एस०ए० और इंग्लैण्ड
(C) रूस और जापान
(D) इंग्लैण्ड और फ्रांस
 
View Answer
  (A) रूस और तुर्की  

28. ‘लास्टर सपर’ एक प्रसिद्ध रिनेसन्स चित्रकारी किसकी श्रेष्ठ कृति थी ?

(A) माइकल एंजिलों
(B) टिटिअन
(C) लिओनाडों द विन्सी
(D) राफेल
 
View Answer
  (C) लिओनाडों द विन्सी 

29. वराहमिहिर थे-

(A) एक एस्ट्रोनॉट
(B) एक स्पेस शटल
(C) एक पावर स्टेशन
(D) एक प्राचीन
 
View Answer
  (D) एक प्राचीन खगोलविद् 

Bihar Police special GK question

30. स्वयम् अपने से बात करने वाला –

(A) आराम की नौकरी
(B) स्वगतभाषी
(C) निराशावादी
(D) फिलेंथ्रॉपिस्ट
 
View Answer
  (B) स्वगतभाषी  

31. विभ्रंश घाटी बनती है—

(A) दो एन्टीक्लाइज के बीच
(B) दो भ्रंशों के बीच
(C) अभिनत द्रोणी का कटाव
(D) ज्वालामुखीय उद्भेदन के कारण
 
View Answer
  (B) दो भ्रंशों के बीच  

32. अफ्रीका में अस्वान डैम द्वारा बनाई गई झील है-

(A) चाड
(B) विक्टोरिया
 (C) नासेर
(D) रांगानयिका
 
View Answer
   (C) नासेर  

33. उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधारा हैं ?

(A) 25
(B) 26
 (C) 30
(D) 31
 
View Answer
  (D) 31  

34. बिंदुसार के शासन के दौरान अशांति कहाँ थी ?

(A) उज्जयनी
(B) पुष्कलावती
(C) तक्षशिला
(D) राजगृह
 
View Answer
  (C) तक्षशिला  

35 . किसी नदी घाटी के चौड़ा होने का कारण

(A) संक्षारण
(B) पाश्विक अपरदन (भू-क्षरण)
(C) अपघर्षण
(D) द्रवचालित क्रिया
 
View Answer
  (B) पाश्विक अपरदन (भू-क्षरण)  

36 . कंचनजंगा राष्ट्रीय पार्क स्थित है—

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) सिक्किम में
(D) जम्मू और कश्मीर में
 
View Answer
  (C) सिक्किम में  

37. भारत में पुर्तगालियों का पहला गवर्नर था-

(A) अल्बुकर्क
(B) डी अलमीडा
(C) वास्कोडी-गामा
(D) बारथेलोमियू दिआज
 
View Answer
  (B) डी अलमीडा  

38. विलियम बैंटिंक द्वारा निम्न में से किस सुधारक उपाय को लागू नहीं किया गया था ?

(A) दासता का अंत
(B) ठगों का दमन
(C) सती प्रथा का अंत
(D) धर्म में परिवर्तन के कारण असमर्थताओं को दूर करना
 
View Answer
  (A) दासता का अंत  

39. अमेरिका के स्वतंत्रता युद्ध के दौरान ब्रिटेन के विरुद्ध लड़ने के लिए थॉमस पेन के किस काम ने अपनिवेशी लोगों को प्रेरित किया था ?

(A) विधि का सार तत्त्व
(B) सामाजिक संविदा
(C) तीसरी संपदा कौन-सी है ?
(D) सामान्य बुद्धि
 
View Answer
  (D) सामान्य बुद्धि  

40. कौन-सी वृक्ष जाति पर्णपाती वनस्पति से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) चंदन काष्ठ
(B) देवदार
(C) सागोन (टीक)
(D) साल
 
View Answer
  (B) देवदार  

41. तटीय मैदानों और उत्तर भारत के मैदानों में उत्कृष्ट मृदा है—

(A) जलोढ़
(B) रूक्ष (शुष्क)
(C) काली
(D) लाल
 
View Answer
  (A) जलोढ़  

42. प्रचुर मात्रा में भूमिगगत जल वाली और  का खुला प्रवाह होने देने वाली चट्टानें कहलाती है–

(A) सरंध्र
(B) पारगम्य
(C) मितजलभृत्
(D) जलभर ( जलभृत्)
 
View Answer
  (D) जलभर ( जलभृत्)  

43. परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत  है— उच्चतम न्यायालय किसी विधि के प्रश्न या जनता के लिए विशेष महत्त्व के तथ्य पर परामर्श देता है, जो उसे भेजा जाए- ,

(A) संघीय विधि मंत्री द्वारा
(B) किसी भी उच्च न्यायालय द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा
 
View Answer
  (D) राष्ट्रपति द्वारा  

44. धन विधेयक पारित करने के लिए राज्यसभा को कितना समय दिया जाता है ?

(A) 14 दिन 
(B) 15 दिन
(C) 12 दिन
(D) 13 दिन
View Answer
  (A) 14 दिन

45. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में होते हैं—

(A) संसद के सभी सदस्य और विधान सभाओं तथा परिषदों के सभी सदस्य
(B) संसद के दोनों सदनों और विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(C) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(D) संसद के दोनों सदनों के सभी निर्वाचित सदस्य
View Answer
  (B) संसद के दोनों सदनों और विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य  

Bihar Police GK Ka Question 2023 Download


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *