Bihar Police GK GS VVI Question Paper PDF Download In Hindi
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police GK GS VVI Question Paper PDF Download In Hindi | Bihar Police Question Paper In Hindi PDF Download

Bihar Police GK GS VVI Question Paper PDF Download In Hindi :- CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police exam previous year Paper का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें। Bihar Police Question Paper In Hindi PDF Download

Bihar Police Important Previous Year Question

Bihar Police Previous Year Question PDF : दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। Bihar Police GK GS VVI Question Paper PDF Download In Hindi


1. निम्नलिखित में से ऐसी कौन-सी आपात स्थिति है, जिसकी घोषणा अभी तक भारत में नहीं की गई है ?

(A) आन्तरिक अशान्ति के कारण उत्पन्न आन्तरिक आपात स्थिति

(B) बाहरी खतरों के कारण उत्पन्न बाहरी आपात स्थिति

(C) राज्यों में सांविधानिक व्यवस्था भंग हो जाने के कारण उत्पन्न राजकीय आपात स्थिति

(D) वित्तीय आपात स्थिति

Check Answer
(D) वित्तीय आपात स्थिति


2. लोकसभा के अध्यक्ष को-

(A) सामान्य परिस्थितियों में मत देने का अधिकार है

(B) केवल “टाई” पड़ने पर मत देने का अधिकार है

(C) सदन के अन्य सदस्यों की भाँति मत देने का अधिकार है।

(D) सदन के सत्र में केवल एक बार मत देने का अधिकार है।

Check Answer
(B) केवल “टाई” पड़ने पर मत देने का अधिकार है


3. गाँधीजी ने किस कानून को ‘काला कानून’ कहा था ?

(A) रॉलेट एक्ट को

(B) मांटेग्यू घोषणा को

(C) हंटर आयोग को

(D) कम्युनल अवार्ड को

Check Answer
(A) रॉलेट एक्ट को  


4. ‘बच्चा मनुष्य का पिता होता है’, यह किसकी कृति है ?

(A) वि. शेक्सपीयर की

(B) वि. वर्ड्सवर्थ की

(C) चार्ल्स डिकीन्स की

(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर की

Check Answer
(B) वि. वर्ड्सवर्थ की


5. राष्ट्रीय रसदार फल अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) ईटानगर में

(B) शिमला में

(C) नागपुर में

(D) जूनागढ़ में

Check Answer
(C) नागपुर में


6. ‘डचिग्राम राष्ट्रीय उद्यान’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ?

(A) बाघ

(B) कोबरा

(C) तेंदुआ

(D) हाथी

Check Answer
(C) तेंदुआ


7. भारतीय इतिहास में 1912 ई. का ऐतिहासिक महत्व क्या था ?

(A) महात्मा गांधी का दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी

(B) बंगाल का विभाजन

(C) कोलकाता से दिल्ली राजधानी का स्थानांतरण

(D) मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना सम्बन्धी अवधारणा का प्रकटीकरण

Check Answer
(C) कोलकाता से दिल्ली राजधानी का स्थानांतरण


8. भारत का प्रथम स्टील प्रोजेक्ट शहर स्थापित किया गया-

(A) भिलाई में

(B) कोलकाता में

(C) जमशेदपुर में

(D) बोकारो में

Check Answer
(C) जमशेदपुर में


9. 1858 ई. में भारत के प्रथम वायसराय एवं अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे ?

(A) लॉर्ड कर्जन

(B) लॉर्ड लॉरेंस

(C) लॉर्ड डलहौजी

(D) लॉर्ड कैनिंग

Check Answer
(D) लॉर्ड कैनिंग


10. भारतीय उपग्रह “आर्यभट्ट” किस वर्ष प्रक्षेपित किया गया था ?

(A) 1975 ई. में

(B) 1997 ई. में

(C) 1959 ई. में

(D) 1973 ई. में

Check Answer
(A) 1975 ई. में  

Bihar Police Previous Year Question Paper


11. द्वितीय विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा देश था जो तटस्थ रहा था ?

(A) तुर्की

(B) इटली

(C) बेल्जियम

(D) स्पेन

Check Answer
(D) स्पेन


12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान न्याय एवं निःशुल्क वैधिक सहायता का प्रावधान है ?

(A) अनुच्छेद-30 में

(B) अनुच्छेद-39A में

(C) अनुच्छेद-25 में

(D) अनुच्छेद-33B में

Check Answer
(B) अनुच्छेद-39A में


13. 27 दिसम्बर, 1911 ई. को पहली बार ‘जन-गण-मन’ कहाँ गाया गया था ?

(A) मुम्बई में

(B) लखनऊ में

(C) कोलकाता में

(D) साबरमती में

Check Answer
(C) कोलकाता में  


14. चन्द्रशेखर वेंकट रमन नोबेल पुरस्कार प्राप्त किये हैं-

(A) गणित में

(C) भौतिकी में

(B) रसायन में

(D) साहित्य में

Check Answer
(B) रसायन में  


15. चैतन्य महाप्रभु किस सम्प्रदाय से जुड़े थे ?

(A) श्री सम्प्रदाय से

(B) वास्करी सम्प्रदाय से

(C) गॉडीय सम्प्रदाय से

(D) नयनार सम्प्रदाय से

Check Answer
(C) गॉडीय सम्प्रदाय से  


16. लोकटक झील किस प्रांत में स्थित है ? 

(A) सिक्किम में

(B) मणिपुर में

(C) त्रिपुरा में

(D) मिजोरम में

Check Answer
(B) मणिपुर में


17. अभी भारत के कितने राज्यों में द्विसदनात्मक विधानमण्डल हैं ?

(A) पाँच

(B) छ:

(C) सात

(D) आठ

Check Answer
(B) छ:


18. 1906 ई. में राजनैतिक संगठन के रूप में मुस्लिम लीग का गठन कहाँ हुआ था ?

(A) लखनऊ

(B) ढाका

(C) लाहौर

(D) अलीगढ़

Check Answer
(B) ढाका


19. सातवाहन राज्य में गोदावरी तट पर एक बड़ा नगर था।

(A) प्रतिष्ठान

(B) अरिक्कमेण्डु 

(C) कोरक्कई

(D) मस्की

Check Answer
(A) प्रतिष्ठान


20. ‘थर्ड वर्ल्ड’ शब्द का उपयोग किनके संदर्भ में  किया जाता है ?

(A) एशियाई देश

(B) तेल उत्पादक देश

(C) विकसित देश

(D) विकासशील देश

Check Answer
(D) विकासशील देश

Bihar Police Question Paper 2023 in Hindi PDF Download


21. शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलता है ?

(A) अकबरनामा

(B) बादशाहनामा

(C) वाक्याते मुश्ताकी

(D) तारीखे दाउदी

Check Answer
(D) तारीखे दाउदी


22. भीम बाँध अभयारण्य (मुंगेर) किस तरह का वन प्रदेश है ?

(A) आर्द्र पतझड़ वन

(B) शुष्क पतझड़ वन

(C) सदाबहार वन

(D) शंकुधारी वन

Check Answer
(B) शुष्क पतझड़ वन


23. पृथ्वी पर सबसे गहरा पृष्ठ गर्त (Surface depression) है-

(A) कुरील खाई

(B) मरियाना खाई

(C) टोंगा करमाडेक खाई

(D) बेन्टले अधोहिमानी (Subglacial) खाई

Check Answer
(B) मरियाना खाई


24. ऊष्मा के स्थानान्तरण का कारण क्या है ?

(A) निक्षेपण

(B) विस्थापन

(C) तापान्तर 

(D) विघटन

Check Answer
(C) तापान्तर 


25. निम्न में से अवश्रव्य तरंगें कौन हैं ?

(A) 100 Hz

(B) 20 Hz से नीचे

(C) 200 Hz

(D) 20000 Hz

Check Answer
(B) 20 Hz से नीचे


26. वायुमंडल में सर्वाधिक कौन-सी गैस है ?

(A) नाइट्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) हीलियम

Check Answer
(A) नाइट्रोजन


27. शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है ?

(A) यकृत

(B) तिल्ली

(C) पित्ताशय की थैली

(D) पैंक्रियाज

Check Answer
(A) यकृत


28. मियादी बुखार (Typhoid) में शरीर का मुख्य रूप से प्रभावित होने वाला अंग है-

(A) फेफड़ा

(B) तिल्ली

(C) लीवर (यकृत)

(D) आँत

Check Answer
(D) आँत


29. मनुष्य के शरीर में कुल हड्डियों की संख्या होती है-

(A) 200

(C) 175

(B) 206

(D) 106

Check Answer
(C) 175


30. कौन-सा विटामिन दूध में नहीं पाया जाता है ?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन C

(C) विटामिन Dz

(D) विटामिन B

Check Answer
(B) विटामिन C


CSBC Bihar Police Question Answer


📚Bihar Police Important Question And PDF DownloadQuiz Link 
📚Bihar Police Important Question And PDF DownloadQuiz Link 
📚Bihar Police Important Question And PDF DownloadQuiz Link 
📚Bihar Police Important Question And PDF DownloadQuiz Link 
📚Bihar Police Important Question And PDF DownloadQuiz Link 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *