Bihar Police GK GS Quiz In Hindi PDF Download
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

CSBC New Model Practice Set PDF Download | Bihar Police GK GS Quiz In Hindi PDF Download

Bihar Police GK GS Quiz In Hindi PDF Download : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कांस्टेबल परीक्षा के लिए यहां पर इंर्पोटेंट जीके जीएस का प्रश्न दिया गया है जो कि कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में काफी ही मददगार साबित होगी।

Bihar Police GK GS Quiz In Hindi PDF Download

यदि आप इसी तरह का प्रैक्टिस सेट तथा मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं वहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट दिया गया है

बिहार पुलिस परीक्षा सिलेक्टेड प्रश्न का PDF डाउनलोड करेंClick Here

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

CSBC New Model Practice Set PDF Download


1. जैव तंत्र में संख्या की दृष्टि से सर्वाधिक बहुतायत में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?

(A) नाइट्रोजन

(B) हाइड्रोजन

(C) ऑक्सीजन

(D) कार्बन

View Answer
(B) हाइड्रोजन


2. खुले पाइप से वायुधमन किसका उदाहरण है ?

(A) समतापी प्रक्रिया

(B) समआयतनी प्रक्रिया

(C) समदाबी प्रक्रिया

(D) रुद्धोष्म प्रक्रिया

View Answer
(C) समदाबी प्रक्रिया


3. इस्पात के गोले में पदार्थ की मात्रा उसका क्या होती है ?

(A) वजन

(B) द्रव्यमान

(C) घनत्व

(D) आयतन

View Answer
(B) द्रव्यमान


4. ‘धातुओं का राजा’ क्या है ?

(A) सोना

(B) चाँदी

(C) लोहा

(D) ऐलुमिनियम

View Answer
(A) सोना 


5. मीनामाता रोग किसके द्वारा पानी के प्रदूषण से फैलता है ?

(A) लेड 

(B) टिन

(C) मेथिल आइसोसायनेट

(D) पारद

View Answer
(D) पारद


6. विद्युत् और चुम्बकत्व के बीच लिंक की खोज किसने की थी ?

(A) वोल्टा

(B) मैक्सवेल

(C) डीजल

(D) माइकल फैराडे

View Answer
(D) माइकल फैराडे


7. न्यूक्लियर त्रिज्या को अभिव्यक्त करने के लिए सबसे उपयुक्त यूनिट क्या है ?

(A) नैनोमीटर

(B) फर्मी 

(C) ऐंग्सट्रम

(D) माइक्रोन

View Answer
(C) ऐंग्सट्रम


8. पद ‘जीन’ किसने बनाया था ?

(A) मेण्डेल

(B) जोहान्सेन 

(C) वाटसन

(D) बीडल

View Answer
(B) जोहान्सेन   


9. पूतिजीवी वे जीवन हैं जो आहार के लिए निर्भर करते हैं-

(A) जीवित पादपों पर

(B) जीवित जंतुओं पर

(C) मृत और क्षय मान सामग्री पर

(D) अकार्बनिक रासायनिक यौगिकों पर

View Answer
(C) मृत और क्षय मान सामग्री पर


10. RBC वायु श्वसन नहीं करते, क्योंकि उनमें नहीं होते-

(A) सूत्रकणिकाएँ ( माइटोकॉन्ड्रिया)

(B) न्यूक्लिअस

(C) अंतर्द्रव्यी जालिकाभ ( रेटिकुलम )

(D) लयनकाय (लाइसोसोम)

View Answer
(A) सूत्रकणिकाएँ ( माइटोकॉन्ड्रिया)  


11. समयुग्मजी अप्रभावी और विषमयुग्मजीपादप पादप के बीच संकरण होता है-

(A) प्रतीप संकरण

(B) परीक्षार्थ संकरण

(C) एकसंकर संकरण

(D) द्विसंकर संकरण

View Answer
(B) परीक्षार्थ संकरण


12. डीएनए में होती है-

(A) पेन्टोस शर्करा

(B) हैक्सोस शर्करा

(C) एरिथ्रोस शर्करा

(D) सीडोहेप्टुलोस शर्करा

View Answer
(A) पेन्टोस शर्करा


13. जीवित संसार में सबसे प्रचुर एन्जाइम है-

(A) रूबिस्को

(B) इन्वर्टेस

(C) डीएनएस

(D) जाइमेज

View Answer
(A) रूबिस्को


14. एक्स-रे क्षेत्र स्थित है-

(A) पराबैंगनी और दृश्य क्षेत्र के बीच

(B) दृश्य और अवरक्त क्षेत्र के बीच

(C) गामा-रे और पराबैंगनी क्षेत्र के बीच

(D) लघु रेडियो तरंगों और दीर्घ रेडियो तरंगों के बीच

View Answer
(C) गामा-रे और पराबैंगनी क्षेत्र के बीच 


15. आकाश में तारा टिमटिमाता हुआ दिखाई देने का कारण है-

(A) वायुमंडल द्वारा प्रकाश को छितराना

(B) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का परावर्तन

(C) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का अपवर्तन

(D) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का विवर्तन

View Answer
(C) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का अपवर्तन 


16. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घवृत्ताकार है ?

(A) केप्लर

(B) गैलीलियो

(C) न्यूटन 

(D) कॉपरनिकस

View Answer
(A) केप्लर 


17. विश्व के कितने धरातल में पानी है ?

(A) 55%

(B) 70%

(C) 80%

(D) 25%

View Answer
(B) 70%


18. प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था ?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) आंध्र प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

View Answer
(C) आंध्र प्रदेश


19. अरुंधति राय किस पुस्तक की लेखिका हैं ?

(A) गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स

(B) माई चाइल्डहुड डेज

(C) द टिन ड्रम

(D) डिस्प्रेस

View Answer
(A) गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स 


20. तमिलनाडु के निम्नलिखित जिलों में कौन-सा जिला लवणता वृद्धि के कारण खेती के योग्य नहीं है ?

(A) कोयंबटूर 

(B) तिरुचिरापल्ली

(C) नागापट्टिनम

(D) रामनाथपुरम्

View Answer
(C) नागापट्टिनम 


21. किसी तत्त्व के तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता है ?

(A) वाष्प घनत्व

(B) सापेक्ष ताप

(C) परमाणु भार

(D) अणु भार

View Answer
(C) परमाणु भार 


22. क्लोरोफ्लूरो कार्बन, ज्यादातर कहाँ इस्तेमाल होते हैं ?

(A) माइक्रो ओवनों में

(B) सौर्य हीटरों में

(C) धुलाई मशीनों में

(D) रेफ्रिजरेटरों में

View Answer
(D) रेफ्रिजरेटरों में 


23. जब कोई कम्प्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है, तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है ?

(A) रैम

(B) रोम

(C) अनम्यिका (हार्ड डिस्क)।

(D) नम्यिका (फ्लॉपी डिस्क)

View Answer
(A) रैम  


24. भोपाल गैस त्रासदी के लिए उत्तरदायी प्रमुख प्रदूषक कौन-सा था ?

(A) मिथाइल आइसोसायनेट

(B) ब्रोमीन

(C) क्लोरोफ्लूरो कार्बन

(D) क्लोरीन

View Answer
(A) मिथाइल आइसोसायनेट


25. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना बी. आर. अम्बेडकर द्वारा की गई थी ?

(A) स्वराज पार्टी

(B) समाज समता पार्टी

(C) अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिसंघ

(D) स्वतंत्र श्रमिक दल

View Answer
(D) स्वतंत्र श्रमिक दल 


26. भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता ?

(A) संसद

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) उच्चतम न्यायालय

View Answer
(A) संसद  


27. सिखों के धार्मिक स्थलों में निम्न में से कौन-सा स्थल भारत में नहीं है ?

(A) ननकाना साहिब

(B) नानदेद

(C) पाऊँटा साहिब

(D) केशगढ़ साहिब

View Answer
(A) ननकाना साहिब 


28. निम्न में किस संगठन का मुख्यालय जेनेवा में नहीं है ?

(A) खाद्य एवं कृषि संगठन

(B) विश्व मौसमविज्ञानी संगठन

(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(D) विश्व व्यापार संगठन

View Answer
(A) खाद्य एवं कृषि संगठन 


29. किस इको प्रणाली में ग्रासलैंड शामिल किया – जाता है ?

(A) मरीन

(B) ताजा पानी

(C) स्थलीय

(D) कृत्रिम

View Answer
(C) स्थलीय 


30. निम्न में किस यूरोपीय संघ के देश की अपनी निजी मुद्रा है और उसने यूरो को नहीं अपनाया ?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) स्वीडन

(D) स्पेन

View Answer
(C) स्वीडन 


31. आधुनिक हिंदी साहित्य का अग्रणी साहित्यकार कौन है ?

(A) श्रीनिवास दास

(B) मुंशी प्रेमचंद

(C) देवकीनंदन खन्नी

(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

View Answer
(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र


32. निम्न में से किस देश को यूरोपीय संघ के 28वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ?

(A) बल्गेरिया

(B) क्रोएशिया

(C) साइप्रस

(D) रोमानिया

View Answer
(B) क्रोएशिया


33. निम्न में से कौन-सा जोड़ा गलत है ?

      खेल              मैदान

(A) व्यायाम      –    ट्रैक

(B) बेसबाल      –   कोर्ट

(C) गोल्फ      –     कोर्स

(D) कुश्ती      –    अखाड़ा

View Answer
(B) बेसबाल      –   कोर्ट 


34. निम्न में से कौन-सा अमरीकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति बनने से पहले एक सुप्रसिद्ध फिल्म/टी.वी. अभिनेता था ?

(A) जॉन एफ. केनेडी

(B) जेराल्ड आर फांड

(C) रिचर्ड निक्सन

(D) रोनाल्ड रीगन

View Answer
(D) रोनाल्ड रीगन


35. भारत के निम्न संग्रहालयों में किसका स्थान गलत ढंग से अंकित है ?

(A) राष्ट्रीय रेल संग्रहालय नई दिल्ली

(B) वस्त्रों का कैलिको संग्रहालय – मुंबई –

(C) सालारजंग संग्रहालय हैदराबाद

(D) नेपियर संग्रहालय तिरुवनंतपुरम् –

View Answer
(B) वस्त्रों का कैलिको संग्रहालय – मुंबई – 


36. A एक कार्य को 18 दिन में पूरा करता है और B उसी कार्य को A से आधे समय में दोनों मिलकर एक दिन में कार्य का कितना भाग पूरा करेंगे ?

(A) 1/6

(B) 1/9

(C) 2/5

(D) 2/7

View Answer
(A) 1/6


37. एक व्यापारी कुछ वस्तुएँ 150 रु० में खरीदता है। इस पर लागत का 12% अतिरिक्त खर्च करने के बाद कितने में बेचने पर 10% लांभ होगा ?

(A) 184.80 रु०

(B) 185.80 रु०

(C) 187.80 रु०

(D) 188.80 रु०

View Answer
(A) 184.80 रु०  


38. तीन संख्याओं का औसत 28 है। पहली संख्या दूसरी की आधी है और तीसरी दूसरी की दुगुनी है । तीसरी संख्या है-

(A) 18

(B) 24

(C) 36

(D) 48

View Answer
(D) 48


39. एक कमरे की लंबाई 5.5 मी०, चौड़ाई 3.75 मी० है। फर्श का पत्थर बिछाने के लिए 800 रु० प्रति वर्ग मीटर की दर से लागत ज्ञात कीजिये ।

(A) 15,000 रु०

(B) 15,550 रु०

(C) 15,600 50

(D) 16.500 रु०

View Answer
(D) 16.500 रु० 


40. एक रेलगाड़ी 108 किमी० प्रति घण्टा के वेग से गतिमान है तो उसका वेग मीटर प्रति सेकण्ड होगा ।

(A) 10.8

(B) 18

(C) 30

(D) 38.8

 

View Answer
(C) 30  



CSBC New Model Practice Set PDF Download

New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *