Bihar Police GK GS Question pdf Download
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police GK GS Question pdf Download | CSBC Bihar Police Question Answer

Bihar Police GK GS Question pdf Download : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत कम समय बचा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, तैयारी कर रहे छात्रों को तैयारी में कमी न रहे, हम यहां आपके लिए महत्वपूर्ण जीके और जीएस प्रश्न लेकर आए हैं। अगर छात्र यह पिछला प्रैक्टिस सेट देना चाहते हैं तो आपके लिए यहां 300 से भी ज्यादा प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं। CSBC Bihar Police Question Answer

Bihar Police GK GS Question pdf Download

Bihar Police High Level GK Question 25 प्रश्न दिया गया है आप कितना तैयारी किए हैं आपको तैयारी इसी प्रश्न को बनाने में पता चल जाएगा तो सभी प्रश्न को सॉल्व करें और इसे याद करें। CSBC Bihar Police Question Answer


Bihar Police GK Questions With Answers 2023

1. वह संयोजी ऊतक जो अस्थियों से मांसपेशियों को जोड़ता है-

(A) उपास्थि

(B) कंडरा 

(C) स्नायु

(D) एरिओलर ऊतक

View Answer
(C) स्नायु


2. राष्ट्रीय आय का मतलब क्या है ?

(A) सरकारी आय

(B) पारिवारिक आय

(C) सार्वजनिक उपक्रम की आय

(D) उत्पादन के साधनों से आय

View Answer
(D) उत्पादन के साधनों से आय 


3. Choose the correct answer to the question from the given options.

What did Mr. Gessler die of ?

(A) Cancer

(B) Slow starvation

(C) The smell of leather

(D) Madness

View Answer
(B) Slow starvation


4. महेश ने 12,000 रु. चक्रवृद्धि ब्याज पर रखे। यदि रकम 5 वर्ष में दुगनी होती है, तो 20 वर्षों के बाद उसे कितनी रकम मिलेगी ?

(A) 96,000रु.

(B) 48,000रु.

(C) 1,20,000 F.

(D) 1,92,000.

View Answer
(D) 1,92,000.


5. रबर_____ फसल है।

(A) भूमध्यरेखीय क्षेत्र की

(B) ध्रुवीय क्षेत्र की

(C) उप- ध्रुवीय क्षेत्र की

(D) मरुस्थल क्षेत्र की

View Answer
(A) भूमध्यरेखीय क्षेत्र की


6. आहार नाल मूल रूप से______ से______ तक विकसित एक लंबी नली है।

(A) नसिका गुहा से गुदा

(B) नसिका गुहा से कोलोन

(C) मुँह से कोलोन

(D) मुँह से गुदा

View Answer
(D) मुँह से गुदा


7. उत्तर-पश्चिम भारत में शीतकालीन वर्षा उन चक्रवातों के परिणामस्वरूप होती है, जो उत्पन्न होते हैं-

(A) लाल सागर में

(B) काला सागर में

(C) बाल्टिक सागर में

(D) भूमध्य सागर में

View Answer
(D) भूमध्य सागर में


8. एक_______द्वारा बना प्रतिबिम्ब हमेशा आभासी सीधा एवं अत्यधिक छोटा होता है। ,

(A) अवतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल लेंस

(D) उत्तल लेंस

View Answer
(B) उत्तल दर्पण


9. विदेशी निवेश कहलाता है-

(A) विश्व बैंक द्वारा किया गया निवेश

(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा किया गया निवेश

(C) विदेशी देश द्वारा किया गया निवेश

(D) बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा किया गया निवेश

View Answer
(D) बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा किया गया निवेश


10. प्रथम टीका विकसित किया गया-

(A) लुईस पाश्चर द्वारा

(B) एडवर्ड जैनर द्वारा

(C) कार्ल लैण्डस्टीनर द्वारा

(D) जोसेफ मिस्टर द्वारा

View Answer
(B) एडवर्ड जैनर द्वारा


11. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र किसे प्रस्तुत करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) लोकसभा उपाध्यक्ष

(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(D) प्रधानमंत्री

View Answer
(B) लोकसभा उपाध्यक्ष


12. 26 नवंबर जाना जाता है-

(A) राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में

(B) मानवाधिकार दिवस के रूप में

(C) साक्षरता दिवस के रूप में

(D) पर्यावरण दिवस के रूप में

View Answer
(A) राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में


13. एक सिक्के को 40 बार उछाला जाता है तथा निम्नलिखित परिणाम आते हैं :

चित्त 17 बार तथा पट 23 बार । सिक्के की एक उछाल में, चित्त आने की प्रायिकता क्या है ?

(A) 17\23

(B) 17\40

(C) 23\17

(D) 23\40

View Answer
(B) 17\40


14. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) पश्चिम बंगाल

(D) ओडिशा

View Answer
(C) पश्चिम बंगाल


15. उप राष्ट्रपति का कार्यकाल होता है-

(A) आठ वर्ष

(B) छः वर्ष

(C) चार वर्ष

(D) पाँच वर्ष

View Answer
(D) पाँच वर्ष


16. वायुमंडल में स्थित ओजोन सूर्य से आने वाली विकिरणों से पृथ्वी की सुरक्षा करती है।

(A) इन्फ्रा रेड

(B) पराबैंगनी

(C) फार रेड

(D) विजिबल

View Answer
(B) पराबैंगनी 


17. मनरेगा के अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कितने दिन काम दिया जाता है ?

(A) 300 

(B) 200

(C) 100

(D) 50

View Answer
(C) 100 


18. Choose the correct option : Who was blind in the story “The Eyes are not Here” ?

(A) The narrator

(B) The girl

(C) Both of them

(D) None of them

View Answer
(A) The narrator


19. किस समूह में ‘बादल’ के पर्याय हैं ?

(A) वारिधि, अब्धि, खर

(B) वारिद, नीरद, पयोद

(C) पय, क्षीर, रवि

(D) परेवा, अंबर, घन

View Answer
(B) वारिद, नीरद, पयोद


20. विश्व में किस देश में सर्वप्रथम लिखित संविधान लागू हुआ था ?

(A) भारत

(B) ब्रिटेन

(C) अमेरिका

(D) फ्रांस

View Answer
(C) अमेरिका 

Bihar Police GK GS Question pdf Download


21. संपीड़ित प्राकृतिक गैस कौन-सी गैस होती है?

(A) प्रोपेन

(B) मिथेन

(C) ईथेन

(D) ब्यूटेन

View Answer
(B) मिथेन 


22. अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र जानी जाती है-

(A) दिहांग

(B) जमुना

(C) सांग पो

(D) लोहित

View Answer
(A) दिहांग


23. 2011 जनगणना के आधार पर भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला द्वितीय शहर है-

(A) बेंगलूरु 

(B) मुम्बई

(C) दिल्ली

(D) कोलकाता

View Answer
(C) दिल्ली


24. ‘भारत का वॉटर मैन’ के नाम से कौन जाना जाता है ?

(A) भगत सिंह 

(B) राज सिंह

(C) भान सिंह

(D) राजेन्द्र सिंह

View Answer
(D) राजेन्द्र सिंह


25. किस उत्पाद के लिए हॉलमार्क का उपयोग होता है ?

(A) कृषि उत्पाद

(B) ज्वैलरी

(C) विद्युत वस्तुएं

(D) इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद

View Answer
(B) ज्वैलरी


26. एक अधातु, जो कमरे के तापमान पर द्रव के रूप में मिलती है, वह है-

(A) Hg

(B) CI

(C) Na

(D) Br

View Answer
(D) Br


27. Choose the correct answer to the given question from the options that follow:

What does “Crescent” refer to in the poem “Thinner Than a Crescent” ?

(A) the sun

(B) the moon

(C) the star

(D) the sky

View Answer
(B) the moon


28. पादप की पत्तियाँ ‘बीड़ी’ बनाने के उपयोग आती है।

(A) एक्रस

(B) धतूरा

(C) तम्बाकू

(D) तेन्दू

View Answer
(D) तेन्दू 


29. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई है ?

(A) मासिनराम

(C) महाबलेश्वर

(B) गंगटोक

(D) पासीघाट

View Answer
(A) मासिनराम


30. उस एजेंसी का नाम जिसके मार्फत सरकार बफर स्टॉक के लिए खाद्यान्न खरीदती है, वह है-

(A) भारतीय खाद्य निगम

(B) भारतीय खाद्य आपूर्ति निगम

(C) राज्य व्यापार निगम

(D) निर्यात-आयात निगम

View Answer
(A) भारतीय खाद्य निगम


31. मेरुरज्जु को सुरक्षा प्रदान की जाती है-

(A) कशेरूक दण्ड द्वारा

(B) पसलियों द्वारा

(C) कपाल द्वारा

(D) स्टर्नम द्वारा

View Answer
(A) कशेरूक दण्ड द्वारा


32. ‘भारत माता’ कविता के रचनाकार हैं-

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

(D) महादेवी वर्मा

View Answer
(B) सुमित्रानंदन पंत


33. एक वस्तु का अंकित मूल्य 80 रु. है। यदि यह 72 रु. में बेची गई तो छूट प्रतिशत क्या है ?

(A) 7.2%

(B) 8%

(C) 10%

(D) 12%

View Answer
(C) 10%


34. मैं नीर भरी दुख की बदली’ कविता महादेवी वर्मा के किस काव्यसंग्रह में संकलित है ?

(A) यामा

(B) रश्मि

(C) नीहार

(D) दीपशिखा

View Answer
(A) यामा


35. 4,000 रु. की राशि 2 वर्ष के लिए 5% प्रति वर्ष ब्याज की दर से दी जाती है। चक्रवृद्धि ब्याज और सरल ब्याज के बीच क्या अंतर होगा ?

(A) 10 रु.

(B) 20 रु.

(C) 30 रु.

(D) 40रु.

View Answer
(A) 10 रु.


36. खरीफ की कौन-सी फसल पशुओं के चारे के रूप में उपयोग में ली जाती है ? 

(A) गन्ना

(B) आलू

(C) ज्वार व बाजरा

(D) गेहूँ

View Answer
(C) ज्वार व बाजरा


37. ‘माली – मालिन’ में समास है-

(A) अव्ययीभाव

(B) द्विगु

(C) द्वन्द्व

(D) कर्मधारय

View Answer
(C) द्वन्द्व 


38. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक परविर्तन नहीं है ?

(A) प्रकाश संश्लेषण

(B) बहुलकीकरण

(C) उबलता हुआ पानी

(D) दहन

View Answer
(C) उबलता हुआ पानी


39. भारत सरकार का प्रथम लीगल ऑफिसर है-

(A) विधि सचिव

(B) सॉलिसीटर जनरल

(C) भारत का महान्यायवादी

(D) कानून मंत्री

View Answer
(C) भारत का महान्यायवादी


40. भारत में प्रथम रेलगाड़ी मुंबई से_____ के मध्य चलाई गई।

(A) अकोला

(B) पुणे

(C) नागपुर

(D) थाणे

View Answer
(D) थाणे


41. पद्मश्री रामचन्द्र माँझी________के लिए प्रसिद्ध हैं। 

(A) साहित्य

(B) खेल

(C) गायन

(D) लोक नृत्य

View Answer
(C) गायन


42. जलालगढ़ किला बिहार के किस जिले में स्थित है ?

(A) भागलपुर 

(B) किशनगंज

(C) पुर्णिया

(D) अररिया

View Answer
(C) पुर्णिया


43. भारत सरकार की तरफ से करेंसी नोट कौन-सी एजेन्सी जारी करती है ?

(A) सेबी

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) बैंक ऑफ इंडिया

(D) विश्व बैंक

View Answer
(B) भारतीय रिजर्व बैंक


44. सामाजिक न्याय क्या दर्शाता है ?

(A) पुरुष और महिलाओं हेतु समान अवसर

(B) धन का समान वितरण रोजगार के

(C) राजनीति में महिलाओं की समान भागीदारी

(D) बिना किसी सामाजिक भेदभाव के सभी नागरिकों के साथ समान व्यवहार

View Answer
(D) बिना किसी सामाजिक भेदभाव के सभी नागरिकों के साथ समान व्यवहार


45. वह राज्य युग्म जहाँ कंटीले वन तथा झाड़ियाँ पाई जाती हैं, वह है-

(A) राजस्थान – बिहार

(B) गुजरात – झारखंड

(C) बिहार – राजस्थान

(D) ओडिशा – पश्चिम बंगाल

View Answer
(B) गुजरात – झारखंड


46. प्रसिद्ध गीत ‘सारे जहाँ से अच्छा’ की रचना किसने की थी ?

(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(B) जयदेव

(C) बकिमचंद्र चट्टोपाध्याय

(D) मोहम्मद इकबाल

View Answer
(D) मोहम्मद इकबाल


47. किस क्षेत्र में कामगार को रोजगार की सुरक्षा मिलती है ?

(A) संगठित क्षेत्र

(B) असंगठित क्षेत्र

(C) विदेशी क्षेत्र

(D) अनौपचारिक क्षेत्र

View Answer
(A) संगठित क्षेत्र


48. प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाया जाता है-

(A) चूने के पत्थर से

(B) जिप्सम से

(C) संगमरमर से

(D) बॉक्साइट से

View Answer
(B) जिप्सम से


49. ‘हमारी नींद’ कविता के कवि हैं-

(A) वीरेन डंगवाल

(B) अनामिका

(C) जीवनानंद दास

(D) रेनर मारिया रिल्के

View Answer
(A) वीरेन डंगवाल


50. Fill in the correct form of verb.
Water at 100 degrees celsius.

(A) boil

(B) boils

(C) boiling

(D) will have been boiling

View Answer
(B) boils 


Bihar Police Practice Set Pdf Download 2023

Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *