Bihar Police GK / GS Question Bank Paper
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police GK / GS Question Bank Paper | बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2023

Bihar Police GK / GS Question Bank Paper : का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं। तो GK and GS प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें | GK or GS Ke Most Important Question Bihar Police | CSBC | बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2023

Bihar Police Mein Aane Wala GK GS : – दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का CSBC Constable Exam GK or GS Practice Set के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं | Bihar Police Science Ka Previous Year Question 

Bihar Police GK / GS Question Bank Paper

1. ई-गवर्नेस पर 25वें राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय क्या है?

(a) नागरिकों, उद्योग और सरकार को करीब लाना

(b) संपूर्ण सरकार के डिजिटल शासन

(c) ई-गवनेंस की भूमिका

(d) शासक और नागरिकों को करीब लाना

View Answer
(a) नागरिकों, उद्योग और सरकार को करीब लाना  


2. हाल ही में संपन्न मेंस टी-20 वर्ल्ड कप-2022 कौन-सा संस्करण था ?

(a) 6वाँ

(b) 7वाँ

(c) 8वाँ

(d) 9वाँ

View Answer
(c) 8वाँ  


3. 31वाँ जीडी बिड़ला पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?

(a) साइरस पूनावाला

(b) नारायण प्रदान

(c) प्रो. दीपक धर

(d) संदीप बख्शी

View Answer
(b) नारायण प्रदान 


4. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्धभ्यास भारत और अमेरिका के बीच संपन्न नहीं हुआ हैं ?

(a) 20 वाँ वरूण अभ्ययास 2022

(b) टाइगर ट्रंफ अभ्यास 2022

(c) 13 वाँ वज्र प्रहार 2022

(d) 18 वाँ युद्धाभ्यास 2022

View Answer
(a) 20 वाँ वरूण अभ्ययास 2022 


5. किनारा कैपिटल के ब्रांड एंबेसडर, हाल ही में कौन नियुक्त हुए है ?

(a) जसप्रीत बुमराह

(b) शेफाली वर्मा

(c) स्मृति मंधाना

(d) रवीन्द्र जडेजा

View Answer
(d) रवीन्द्र जडेजा 


6. हाल ही में जोर्जिया मेलोनी, किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है ?

(a) स्लोवेनिया

(b) इटली

(c) तंजानिया

(d) एस्टोनिया

View Answer
(b) इटली 


7.हाल ही में किस राज्य की ‘रटौल आम’ को G. I. Tag दिया गया है ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) उत्तराखंड

(d) हिमाचल प्रदेश

View Answer
(a) उत्तर प्रदेश  


8. ‘I2U2’ में निम्नलिखित में कौन-सा देश शामिल नहीं है?

(a) India

(b) Iran

(c) U.S.A

(d) UAE

View Answer
(b) Iran 


9. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में प्रथम स्थान नार्वे को प्राप्त हुआ है, वही भारत का कौन-सा स्थान रहा है?

(a) 54 वाँ

(b) 51 वाँ

(c) 150 वाँ

(d) 120 वाँ

View Answer
(c) 150 वाँ 


बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2023

10. हाल ही भारत को FDI प्राप्तकर्त्ताओ में कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है ?

(a) 9 वाँ

(b) 7वाँ

(c) 5वाँ

(d) 3वाँ

View Answer
(b) 7वाँ 


11. टाइप मेटल मिश्रधातु में उपस्थित अवयवी तत्व है-

(a) Pb + Sb + Sn

(b) Cu + Ni

(c) Cu + Zn 3

(d) Cu + Zn + Sn

View Answer
(a) Pb + Sb + Sn  


12. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु अमलगम नहीं बनाता है ?

(a) ताँबा

(b) सोसा

(c) एलुमिनियम

(d) टंगस्टन

View Answer
(d) टंगस्टन  


13.सोडियम हाइड्रॉक्साइड का निर्माण विधि है-

(a) बेसेमर विधि

(b) ले ब्लॉक प्रक्रम

(c) संपर्क विधि

(d) हॉबर प्रक्रम

View Answer
(b) ले ब्लॉक प्रक्रम  


14. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

कार्बनिक यौगिक         क्रियाशील समूह

(a) एस्टर             –        COOR

(b) एमीन             –        NH

(c) नाइट्रो             –         CN

(d) एल्काइल         –          R

View Answer
(c) नाइट्रो             –         CN  


15. व्युत्क्रम अनुपात के नियम के खोजकर्त्ता कौन थे ?

(a) कोसेल

(b) रिचर

(c) वर्कलए

(d) डाल्टन

View Answer
(b) रिचर 


16. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग, कोशिका का रसोई घर कहलाता है ?

(a) माइटोकॉन्ड्रियाँ

(b) लवक

(c) राइबोसोम

(d) तारककाय

View Answer
(b) लवक  


17. निम्नलिखित में से किस कारण से एड्स नहीं फैलता है?

(a) संक्रमित व्यक्ति से रक्तदान पर

(b) संक्रमित माता के गर्भ में पल रहे बच्चों को

(c) संक्रमित व्यक्ति के साथ भोजन करने पर

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) संक्रमित व्यक्ति के साथ भोजन करने पर  


18. निम्नलिखित में से किन कवको का उपयोग पनीर उद्योग
में होता है ?

(a) पेनीसीलियम

(b) यीस्ट

(c) एगरिकस

View Answer
(a) पेनीसीलियम  


19. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

(d) इनमें से सभी

(a) वायु द्वारा परागण – Anemophilous

(b) घोंघे द्वारा परागण – Malacophilous

(c) कीट द्वारा परागण – Zoophilous

(d) चमगादड़ द्वारा परागण – Chiroptophilous

View Answer
(c) कीट द्वारा परागण – Zoophilous  


GK or GS Ke Most Important Question Bihar Police

20. उत्तक विज्ञान (Histology) नामक शाखा के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन-सा वैज्ञानिक है ?

(a) बिचट

(b) मायर

(c) मारसैलो मैल्पीजी

(d) यूरेनॉल

View Answer
(c) मारसैलो मैल्पीजी  


21. पौधे में होने वाले वाष्पोत्सर्जन की दर किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?

(a) गैनोंग श्वसनमापी

(b) गैनोंग पोटोमीटर

(c) कैस्कोग्राफ

(d) इनमें से सभी

View Answer
(b) गैनोंग पोटोमीटर  


22. ‘समुद्री खीरा किस संघ के जीव है ?

(a) मोलस्का

(b) कॉर्डेटआ

(c) एकाइनोडर्मेटा

(d) आर्थोपोडा

View Answer
(c) एकाइनोडर्मेटा  


23. निम्नलिखित में से किस रूधिर वर्ग में एण्टीबॉडी
अनुपस्थित होता है?

(a) AB

(b) O

(c) A

(d) B

View Answer
(a) AB  


24. मिक्सिडिमा नामक रोग किस हार्मोन की कमी से होती है?

(a) पैराथाइरॉइड हार्मोन

(b) कैल्सिटोनिन हार्मोन

(c) एड्रीनेलीन हार्मोन

(d) थाइरॉक्सिन हार्मोन

View Answer
(d) थाइरॉक्सिन हार्मोन  


25. जन्तु विज्ञान के अन्तर्गत, जीवाश्म विज्ञान के जनक है-

(a) एच. जे. मूलर

(b) लियोनार्डो द विन्ची

(c) बेटसन

(d) कार्ल ई. वॉन वेयर

View Answer
(b) लियोनार्डो द विन्ची  


26. ‘रेनेफ्रांक ट्रॉफी’ का संबंध किस खेल से है ?

(a) गुक्केबाजी

(b) बास्केट बॉल

(c) हॉकी

(d) बैडमिंटन

View Answer
(c) हॉकी  


27. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

        खेल               खिलाड़ी की संख्या

(a) जिमनास्टिक              8

(b) खो-खो                    10

(c) बेसबॉल                    9

(d) वॉटरपोलो                 7

View Answer
(b) खो-खो                    10  


28. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक दर कम करने का क्या
परिणाम होता है:

(a) बाजार की तरलता बढ़ जाती है।

(b) मौद्रिक तरलता में कमी आती है।

(c) बाजार की तरलता में कमी आती हैं।

(d) मौद्रिक तरलता में वृद्धि होती है।

View Answer
(a) बाजार की तरलता बढ़ जाती है।  


29. GST परिषद का अध्यक्ष होता है ?

(a) RBI का गवर्नर

(b) गृहमंत्री

(c) राज्य वित्त मंत्री

(d) केंद्रीय वित्तमंत्री

View Answer
(d) केंद्रीय वित्तमंत्री  


30. प्रभावी राजस्व घाटा किसके द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?

(a) महान्यायवादी द्वारा

(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा

(c) लोकलेखा समिति द्वारा

(d) लोक उपक्रम समिति द्वारा

View Answer
(c) लोकलेखा समिति द्वारा


Bihar Police Mein Aane Wala GK GS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *