Bihar Police GK GS Question Answer 2023 : दोस्तों बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि बिहार पुलिस परीक्षा में Bihar Police Constable Previous Year Question Bank प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं। Bihar Police GK Question Bank Paper | Bihar police
यदि आप Bihar Police Previous Year 2023 का Question Paper पढ़ना चाहते हैं और बिहार पुलिस में रिजल्ट कराने के लिए आपको दिए गए सिलेबस के अनुसार बिहार स्पेशल का सभी महत्वपूर्ण प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2023 pdf | बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी pdf डाउनलोड
Bihar Police GK GS Online Practice Set
Bihar Police GK GS Question Answer 2023
1. बिहार मानवाधिकार आयोग का गठन कब किया गया?
(A) 1 फरवरी 1993
(B) 2 मार्च 1996
(C) 3 जनवरी 2000
(D) 4 अप्रैल 2001
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
2. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल होता है-
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
3. नवादा, अरवल तथा जहानाबाद किस प्रमंडल के अंतर्गत आते है?
(A) पटना
(B) मगध
(C) मुंगेर
(D) तिरहुत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
4. किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) महाधिवक्ता
(D) राज्य के मुख्य न्यायाधीश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
5. बिहार के कौन से ऐसे राज्यपाल हुए जो बाद में राष्ट्रपति बने?
(A) जाकिर हुसैन
(B) रामनाथ कोंविद
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) के. आर. नारायण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
CSBC Bihar Speciala Practice Set
6. विधानसभा सदस्य चुने जाने हेतु न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
7. दिए गए विकल्पों में कौन सी शक्तियों/कार्य राज्यपाल को प्राप्त है?
(A) वित्तीय
(B) विधायी
(C) न्याय संबंधी
(D) आपातकालीन शक्तियां
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
8. बिहार के पहले अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री कौन बने है?
(A) अब्दुल राशिद
(B) मो. रिजवान
(C) अब्दुल गफुर
(D) अब्दुल बारी सिद्दीकी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
9. किसी राज्य का सम्पूर्ण प्रशासन किसके नाम से संचालित किया जाता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) मुख्य सचिव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
10. राज्य द्वारा वार्षिक वित्तीय ब्यौरा प्रस्तुत करने की बात भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया जाता है?
(A) अनुच्छेद 202
(B) अनुच्छेद 203
(C) अनुच्छेद- 204
(D) अनुच्छेद 205 –
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
11. 73वां संविधान संशोधन को कब सम्पूर्ण देश में लागू किया गया?
(A) 24 अप्रैल 1992
(B) 24 अप्रैल 1993
(C) 18 अप्रैल 1994
(D) 26 अप्रैल 1994
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
12. बिहार का कुल क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(A) 2.48%
(B) 2.84%
(C) 2.86%
(D) 2.96%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
13. दिए गए विकल्पों में कौन सा जिला नेपाल तथा उत्तरप्रदेश के साथ सीमा साझा करता है?
(A) प. चंपारण.
(B) सीवान
(C) सीतामढ़ी
(D) बक्सर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
14. ग्रीष्म ऋतु में सामान्यतः किस जिले का तापमान सर्वाधिक रहता है?
(A) गया
(B) अरवल
(C) किशनगंज
(D) बांका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
15. रेत एवं कंकड़ युक्त बलथर मिट्टी किस क्षेत्र में सर्वाधिक पायी जाती है?
(A) चंपारण
(B) कैमूर
(C) मुंगेर
(D) कटिहार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
2023 Ka CSBC Practice Set PDF
16. कोसी नदी किस स्थान पर गंगा नदी से मिलती है?
(A) मनिहारी
(B) छपरा
(C) कुरसेला
(D) पहलेजा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
17. दक्षिण बिहार में किस नदी को “हिरण्यवाह” के नाम से जाना जाता है?
(A) सोन
(B) पुनपुन
(C) किऊल
(D) अजय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
18. प्रसिद्ध तुतला जलप्रपात कहाँ स्थित है?
(A) सासाराम
(B) नवादा
(C) गया
(D) नालंदा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
19. लीची उत्पादन में बिहार का स्थान देश में कौन सा है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चतुर्थ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
20. बिहार सरकार द्वारा कृषि रोड मैप -1 की शुरूआत कब की गई?
(A) 2005 ई.
(B) 2006 ई.
(C) 2008 ई.
(D) 2012 ई.
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
21. जैविक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा जैविक कोरिडोर हेतु कितने जिलों का चयन किया गया है?
(A) 10)
(B) 11
(C) 12
(D) 13
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
22. सेवक राम तथा हुलास लाल का संबंद्ध बिहार के किस गौरवशाली कला शैली से रहा है?
(A) मधुबनी पेंटिंग
(B) मंजूषा शैली
(C) पटना कलम शैली
(D) पाल कला शैली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
23. मखाना अनुसंधान केंद्र स्थित है –
(A) पटना
(B) मोकामा
(C) दरभंगा
(D) गया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
24. 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार की कुल साक्षरता दर है?
(A) 61.8%
(B) 70.2%
(C) 72%
(D) 64.6%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी pdf
25. बिहार का सर्वाधिक अनुसूचित जाति की आबादी वाला जिला कौन-सा है?
(A) किशनगंज
(B) गया
(C) जमुई
(D) प. चंपारण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
CSBC Constable Previous Year Question |