Bihar Police GK GS Practice Set PDF Download McQ
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Rukmini Book Practice Set PDF Download McQ | Bihar Police GK GS Practice Set PDF Download McQ

Bihar Police GK GS Practice Set PDF Download McQ : क्या आप भी 2023 में होने वाली बिहार पुलिस की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां पर बिहार पुलिस परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो आपको बिहार पुलिस परीक्षा में बहुत ही मददगार साबित होगा।

Bihar Police GK GS Practice Set PDF Download McQ

दोस्तों यदि आप हमारे Paid Group में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं। 👉 6207767588

अगर आप वीडियो सॉल्यूशन चाहते हैं तो नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल या Study 4 Exam Online यूट्यूब चैनल पर जाकर सॉल्यूशन को देख सकते हैं

Bihar Police Previous Year Question Paper


1. व्यक्ति भोजन इकट्ठा करने वाली अवस्था से भोजन उत्पादन करने वाली अवस्था में पहुँचा-

(A) पुरापाषाण युग में

(B) मध्यपाषाण युग में

(C) नवपाषाण युग में

(D) ताम्र-पाषाणिक युग में

Check Answer
(C) नवपाषाण युग में


2. हड़प्पा सभ्यता के उपकरण व हथियार मुख्यतः किसके बने थे ?

(A) केवल पत्थर के

(B) पत्थर व ताँबा के

(C) ताँबा, कांस्य व लोहा के

(D) ताँबा, कांस्य व टिन के

Check Answer
(B) पत्थर व ताँबा के


3. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?

(A) पुणे

(B) रायगढ़

(C) कारवाड़

(D) पुरंधर

Check Answer
(B) रायगढ़


4. ‘युवा बंगाल’ आन्दोलन (यंग बंगाल मूवमेंट) का मुखिया था-

(A) हेनरी विवियन डेरेजियो

(B) द्वारकानाथ टैगोर

(C) चन्द्रशेखर देव

(D) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

Check Answer
(A) हेनरी विवियन डेरेजियो 


5. वह गवर्नर जनरल कौन था, जिसने भारतीय शासन (पावर) के साथ ‘सहायक मैत्री’ की नीति का निरुपण किया था ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स

(B) लॉर्ड डलहौजी

(C) लॉर्ड वेलेजली

(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक

Check Answer
(C) लॉर्ड वेलेजली


6. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के इतिहास में 1916 का लखनऊ समझौता विशिष्ट है, क्योंकि-

(A) इसने हिन्दू व मुसलमानों के लिए पृथक् चुनाव-पद्धति की समाप्ति की

(B) इसने भारत की प्रथम विश्वयुद्ध में गैर-हिस्सेदारी का निर्णय किया

(C) इसने कांग्रेसियों के दोनों समूहों के बीच मतभेद सुलझाए

(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच सम्पन्न इस समझौते के तहत मुस्लिम लीग की साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व की मांग स्वीकार कर ली गई

Check Answer
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच सम्पन्न इस समझौते के तहत मुस्लिम लीग की साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व की मांग स्वीकार कर ली गई


7. सदन के कुल सदस्यों का कौन-सा भिन्न वैधानिक चैम्बर की मीटिंग बुलाने के लिए आवश्यक गणपूर्ति (कोरम) है ?

(A) 1/10

(B) 1/6

(c) 1/4

(D) 1/3

Check Answer
(A) 1/10


8. ‘सामाजिक सुरक्षा व सामाजिक बीमा’ विषय शामिल है-

(A) समवर्ती सूची में

(B) अवशिष्ट शक्तियों में

(C) राज्य सूची में

(D) संघीय सूची में

Check Answer
(A) समवर्ती सूची में


9. भारत में पूँजी निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है-

(A) घरेलू बचत

(B) सार्वजनिक क्षेत्र बचत

(C) आधिक्य सरकारी राजस्व

(D) निगम बचत

Check Answer
(A) घरेलू बचत


10. भारत में लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योगों के पक्ष में जो मुख्य तर्क आगे बढ़ाया गया है, वह है-

(A) उत्पादन की लागत कम है

(B) उन्हें अल्प पूँजी निवेश की आवश्यकता होती है

(C) वे सम्पत्ति के समान वितरण के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं

(D) वे अधिकाधिक रोजगार के अवसर पैदा करते हैं

Check Answer
(D) वे अधिकाधिक रोजगार के अवसर पैदा करते हैं

Bihar Police Madhya Nished Practice Set


11. ‘अवमूल्यन’ का तात्पर्य है-

(A) रुपए का सोने में संपरिवर्तन

(B) किसी विदेशी मुद्रा की तुलना में एक मुद्रा को महँगा करना

(C) विदेशी मुद्रा की तुलना में किसी मुद्रा के मूल्य में कमी

(D) किसी खास मूल्य की मुद्रा की समाप्ति

Check Answer
(C) विदेशी मुद्रा की तुलना में किसी मुद्रा के मूल्य में कमी


12. एक वर्ष में उत्पादित निर्गत का कुल निवल मूल्य निम्नलिखित में से क्या होता है ?

(A) उत्पादन लागत पर राष्ट्रीय आय

(B) बाजार कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद

(C) बाजार कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद

(D) बाजार कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद

Check Answer
(C) बाजार कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद


13. किसी देश में रहन-सहन के स्तर को दर्शाया जाता है, उसकी –

(A) राष्ट्रीय आय से

(B) गरीबी अनुपात से

(C) प्रति व्यक्ति आय से

(D) बेरोजगारी की दर से

Check Answer
(C) प्रति व्यक्ति आय से 


14. भारत के विदेश व्यापार में मदों की सारणीबद्ध सूची से तात्पर्य है-

(A) निजी (प्राइवेट) एजेंसियों द्वारा आयात की जाने वाली मदें

(B) उन मदों की सूची जिनके लिए सहायता उपलब्ध कराई जाएगी

(C) उन मदों की सूची जिन्हें शुल्क में छूट दी जाएगी

(D) केवल राजकीय स्वामित्व वाले उपक्रमों द्वारा आयात की जाने वाली मदें

Check Answer
(D) केवल राजकीय स्वामित्व वाले उपक्रमों द्वारा आयात की जाने वाली मदें


15. विश्वेश्वरैया नहर है-

(A) कावेरी नदी के बायीं ओर निकली नहर

(B) कावेरी नदी के दायीं ओर निकली नहर

(C) हेमावती नदी के बायीं ओर निकली नहर

(D) हेमावती नदी के दायीं ओर निकली नहर

Check Answer
(A) कावेरी नदी के बायीं ओर निकली नहर


16. NIFTY किससे सम्बद्ध है ?

(A) कपड़ा बाजार के कीमत सूचकांक से

(B) उपभोक्ता कीमत सूचकांक से

(C) BSE सूचकांक से

(D) NSE सूचकांक से

Check Answer
(D) NSE सूचकांक से


17. निम्नांकित में से किस अंग्रेज गवर्नर जनरल ने 1911 ई. में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की थी ?

(A) लॉर्ड लुइस माउंटबेटन

(B) लॉर्ड कैनिंग

(C) लॉर्ड हार्डिंग

(D) वारेन हेस्टिंग्स

Check Answer
(C) लॉर्ड हार्डिंग 


18. ग्राम पंचायत का निर्वाचन करना किस पर निर्भर करता है ?

(A) कलेक्टर पर

(B) चुनाव आयोग पर

(C) केन्द्र सरकार पर

(D) राज्य सरकार पर

Check Answer
(D) राज्य सरकार पर


19. भारतीय जनसंघ की स्थापना किसने की ?

(A) दीन दयाल उपाध्याय

(B) वीर सावरकर

(C) राम मनोहर लोहिया

(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Check Answer
(B) वीर सावरकर


20. किस ट्रेन पर मधुबनी चित्रकला का अंकन किया गया है ?

(A) आम्रपाली एक्सप्रेस

(B) जयन्ती जनता एक्सप्रेस

(C) महानंदा एक्सप्रेस

(D) जन साधारण एक्सप्रेस

Check Answer
(B) जयन्ती जनता एक्सप्रेस

Bihar Police Ka Practice Set 


21. किस नदी को ‘चीन का दुःख’ कहा जाता है ?

(A) यांग-त्-से को

(B) ह्वांगहो को

(C) साल्वीन को

(D) आमुर को

Check Answer
(B) ह्वांगहो को


22. सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) होता है, जब-

(A) सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आता है.

(B) पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच आती है।

(C) चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है

(D) सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा एक सीध में नहीं होते हैं

Check Answer
(C) चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है


23. कपास उगाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी उपयुक्त है ?

(A) रेतीली मिट्टी

(B) चिकनी मिट्टी

(C) काली मिट्टी

(D) दोमट मिट्टी

Check Answer
(C) काली मिट्टी


24. बिहार में प्रारम्भिक तुर्क गतिविधियों के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी का प्रमुख स्रोत है-

(A) तबकाते नासिरी

(B) अकबरनामा

(C) तारीख अलहिन्द

(D) वाक्याते मुश्ताकी

Check Answer
(A) तबकाते नासिरी


25. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के क्रम में 11 अगस्त, 1942 ई. को पटना सचिवालय में पुलिस गोलीकांड में मरनेवाले छात्रों की संख्या थी-

(A) 10

(B) 7

(C) 4

(D) 2

Check Answer
(B) 7


26. बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि (2001- 2011 ) का प्रतिशत क्या है ?

(A) 25.3%

(B) 25.4%

(C) 25.5%

(D) 25.6%

Check Answer
(B) 25.4%


27. इनमें से कौन रासायनिक प्रक्रिया नहीं है ?

(A) दूध से आइसक्रीम बनना

(B) दूध से दही बनना

(C) दही से घी निकालना

(D) दूध से मक्खन निकालना

Check Answer
(A) दूध से आइसक्रीम बनना


28. निम्न में से किसके उत्सर्जन से किसी तत्व का परमाणु क्रमांक एक बढ़ता है ?

(A) B -कण

(B) a – कण

(C) प्रोटॉन

(D) न्यूट्रॉन

Check Answer
(A) B -कण


29. टेलीविजन के पर्दे पर चित्र किसके बमवर्षण के कारण बनते हैं ?

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) एक्स-रे

(C) गामा-रे

(D) पराबैंगनी किरणें

Check Answer
(A) इलेक्ट्रॉन


30. इनमें से कौन सबसे लम्बे तरंगदैर्घ्य की विकिरण हैं ?

(A) माइक्रो तरंगें

(B) दृश्य क्षेत्र का प्रकाश

(C) पराबैंगनी किरणें .

(D) एक्स-रे

Check Answer
(A) माइक्रो तरंगें


Bihar Police Rukmini Book Practice Set PDF Download
Practice Set PDF DownloadClick Here
Practice Set PDF DownloadClick Here
Practice Set PDF DownloadClick Here
Practice Set PDF DownloadClick Here
Practice Set PDF DownloadClick Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *