Bihar Police GK GS Online Practice Set Question Answer : दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आप सभी को जीके और जीएस के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं, जो आपको बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने में बहुत मदद करेंगे। समय अवश्य दें। Bihar Police GK GS Online Practice Set Question Answer in Hindi Pdf Download
Bihar Police GK GS Online Practice Set Question Answer
दोस्तों यहां आपको 300 से भी ज्यादा बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का प्रैक्टिस सेट दिया गया है, इसके साथ ही आपको ऑनलाइन टेस्ट की पोस्ट भी मिलेगी। जिसका लिंक निचे दिया गया है। Telegram Channel Link
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police Online Test | Click Here |
All Competition Exam Online Test And Practice Set | Click Here |
Bihar Police GK GS Online Practice Set Question Answer Pdf Download In Hindi
1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस शहर में हुई थी ?
(A) राजकोट
(B) मद्रास
(C) बंबई
(D) कलकत्ता
2. बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश किस स्थान पर दिया था ?
(A) बोध गया
(B) सारनाथ
(C) श्रावस्ती
(D) कुशीनगर
3. निम्नलिखित में से श्रीलंका का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है ?
(A) वॉलीबॉल
(B) बास्केटबॉल
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट
4. ‘ह्वाय आई एम ए हिन्दू’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) अमीष त्रिपाठी
(B) दुर्जोय दत्ता
(C) चेतन भगत
(D) शशि थरूर
5. भारतीय पारंपरिक खेल, ‘इन्सुक्नार’ किस राज्य से संबंधित है ?
(A) नगालैंड
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) मेघालय
6. चीनी यात्री ह्वेनसांग भारत आया था-
(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय के राज्यकाल में
(B) कुमारगुप्त प्रथम के राज्यकाल में
(C) स्कन्दगुप्त के राज्यकाल में
(D) हर्षवर्द्धन के राज्यकाल में
7. कुशल स्थानीय स्वायत्तशासन के लिए विख्यात दक्षिण भारत का राजवंश था-
(A) पल्लव
(B) चोल
(C) वाकाटक
(D) राष्ट्रकूट
8. कला की गांधार शैली की उत्पत्ति हुई थी-
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य के राज्यकाल में
(B) अशोक के राज्यकाल में
(C) पुष्यमित्र शुंग के राज्य काल में
(D) कनिष्क के राज्यकाल में
9. अपनी राजधानी को दिल्ली से दौलताबाद कौन ले गया था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) इब्राहीम लोदी
10. अफ्रीका किलीमंजारो का सर्वोच्च पर्वत शिखर किस देश में स्थित है ?
(A) जाम्बिया
(B) घाना
(C) केन्या
(D) तंजानिया
11. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं ?
(A) अनुच्छेद 112 से 115
(B) अनुच्छेद 12 से 35
(C) अनुच्छेद 222 से 235
(D) इनमें से कोई नहीं
12. तक्षशिला की ओर बढ़ते हुए सिंधु नदी को पार करने के बाद 326 ईसा पूर्व में भारत पर किसने आक्रमण किया था ?
(A) मार्को पोलो
(B) एडुआर्डो बारबोसा
(C) निकोलिनी
(D) सिकंदर
13. भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है ?
(A) एटॉर्नी जनरल
(B) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) विधि आयोग के अध्यक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
14. संघीय लोक सेवा आयोग की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रवर समिति
15. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या की वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) विधि मंत्रालय
16. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में पोलो खेल की उत्पत्ति हुई थी ?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मणिपुर
(D) अरुणाचल प्रदेश
17. ‘ज्योतिपुंज’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) मुंशी प्रेमचंद
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) वी.एस. नायपॉल
(D) धीरूभाई अंबानी
18. संघवाद सरकार की एक प्रणाली है जिसमें शक्तियाँ केन्द्रीय प्राधिकरण और देश की विभिन्न संघटक इकाइयों के बीच होता है।
(A) विभाजित
(B) अभ्यारोपित
(C) प्रेरित
(D) उपहासित
19. भारत में शांति स्वरूप भटनागर अवार्ड किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है ?
(A) साहित्य
(B) सामाजिक कार्य
(C) खेल
(D) विज्ञान और तकनीक
20. क्रिसिल (CRISIL) क्या है ?
(A) बैंक
(B) बीमा कंपनी
(C) डिपॉजिटरी
(D) रेटिंग एजेंसी
21. टमाटर में कौन-सा अम्ल (एसिड) मौजूद होता है ?
(A) टार्टरिक एसिड
(B) सल्फोनिक एसिड
(C) मेलिक एसिड
(D) ऑक्सीलिक एसिड
22. थॉमस अल्वा एडिसन ने आविष्कार किया-
(A) बिजली का बल्ब
(B) बाईसिकल
(C) टेलीविजन
(D) कम्प्यूटर
23. ‘कोशिका’ शब्द का निर्माण किया-
(A) जे. बी. एस. हाल्डेन ने
(B) रॉबर्ट हुक ने
(C) आल्डस हक्सले ने
(D) ग्रेगर मेण्डल ने
24. ‘बेरी-बेरी’ रोग होता है, विटामिन-
(A) B की कमी से
(B) C की कमी से
(C) A की कमी से
(D) B, की कमी से
25. सूर्य से उत्सर्जित पराबैंगनी किरणों को कौन-सी गैस रोकती है ?
(A) ओजोन
(C) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
26. वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड के परिमाण में वृद्धि के कारण-
(A) ताप बढ़ेगा
(B) ताप घटेगा
(C) ताप अप्रभावित रहेगा
(D) ताप कभी बढ़ेगा कभी घटेगा
27. पृथ्वी की भू-पर्पटी पर सर्वाधिक उपलब्ध अधातु है-
(A) सिलिकॉन
(B) कार्बन
(C) फॉस्फोरस
(D) सल्फर
28. यदि एक डिब्बे में 8 बिस्कुट हैं, तो 5 डिब्बों में कुल कितने बिस्कुट होंगे ?
(A) 13 बिस्कुट
(B) 03 बिस्कुट
(C) 40 बिस्कुट
(D) 15 बिस्कुट
29. Select the most appropriate option to fill in the blank.
It is essential to understand consumer behaviour so that protective… can be taken through legislation.
(A) measures
(B) methods.
(C) events
(D) dealings
30. Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words.
Something that can be carried easily
(A) Deliverable
(B) Transferable
(C) Plausible
(D) Portable
31. Select the most appropriate synonym of the given word.
Lure
(A) Repulsion
(B) Indication
(C) Attraction
(D) Warning
32. Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words.
A piece of land entirely surrounded by water
(A) Oasis
(B) Harbour
(C) Igloo
(D) Island
33. The following sentence has been split into four segments. Identify the segment that contains a grammatical error.
Did the police find out who break into your store
(A) find out
(B) you store
(C) who break into
(D) Did the police
34. उस विकल्प का चयन करें जो निम्न मुहावरे का सही अर्थ व्यक्त करता है
भगीरथ श्रम करना
(A) अथक प्रयत्न करना
(B) कठिन श्रम करना
(C) दृढ़ प्रतीज्ञा करना
(D) असंभव कार्य करना
35. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें।
हम भोजन खाते हैं।
(A) करते हैं
(B) लेते हैं
(C) पाते हैं
(D) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है ।
36. ‘रास्ता देखना ‘ मुहावरे का सही अर्थ है-
(A) परेशान होना
(B) निराश होना
(C) मूल्यांकन करना
(D) प्रतीक्षा करना
37. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें।
स्कूल का सभी विद्यार्थी (1)/ इस मैदान में (2)/ प्रार्थना के लिए आते हैं (3)/ कोई त्रुटि नहीं है (4)
(A) 3
(B) 1
(C) 2
(D) 4
38. दिए गए शब्द का समानार्थी शब्द बताइए ।
कपड़ा
(A) वपन
(B) वमन
(C) वसन
(D) वजन
39. उसका पास कुछ भी नहीं है। रेखांकित शब्द की अशुद्धि पहचानिए-
(A) कोई भी गलती नहीं है
(B) सर्वनाम के कारण
(C) विभक्ति के कारण
(D) संज्ञा के कारण
40. राह दिखानेवाला- वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए ।
(A) पथिक
(B) मुसाफिर
(C) पथदर्शक
(D) राही
CSBC Constable Exam GK or GS Ka VVI Question Answer
Bihar Police Ka Practice set 2023 | ||
1. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
2. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
3. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
4. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
5. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
6. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
7. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
8. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
9. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
10. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
11. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
12. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |