Bihar Police GK/GS MCQ Question paper 2023 : दोस्तों यदि आप Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर जीके जीएस का बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जिस तरह से 1 अक्टूबर को कांस्टेबल परीक्षा में प्रश्न पूछा गया था इस लेवल का प्रश्न यहां पर दिया गया है इसे एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें। Bihar Police GK/GS MCQ Question Paper Study 4 Exam Online
Bihar Police GK/GS MCQ Question Paper 2023
1. संपूर्ण भारत के लिए एक पृथक विधान परिषद की स्थापना, निम्नलिखित में से किस अधिनियम में व्यवस्था की गई?
(a) चार्टर एक्ट 1833
(b) चार्टर एक्ट 1853
(c) भारत शासन अधि. 1858
(d) भारत शासन अधि. 1935
2. ‘ विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया’ को भारतीय संविधान में ग्रहण किया गया है :
(a) इंग्लैण्ड
(b) सोवियत संघ
(c) जापान
(d) भारत शासन अधिनियम 1935
3. निम्न राज्यों के निर्माण का हसी आरोही क्रम
(a) नागालैंड, मेघालय, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश
(b) मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम
(c) अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, मेघालय
(d) सिक्किम, नागालैंड, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय
4. निम्नलिखित में से अपने किस वाद में सुप्रीम कोर्ट ने “भारत में केवल प्राकृतिक व्यक्ति को ही नागरिकता दी जाएगी विधिक व्यक्तियों को नहीं। कहा कि
(a) यूनियन ऑफ इंडिया बनाम मदन गोपाल 1957
(b) बेरूवाड़ी यूनियन वाद 1960
(c) गोलनाथ बनाम पंजाब राज्य 1967
(d) स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड बनाम कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर वाद 1963 –
5. ‘परमादेश रिट’ किसके खिलाफ जारी नहीं हो सकती है?
(a) निजी व्यक्ति
(b) राज्यपाल
(c) राष्ट्रपति
(d) इनमें से सभी
6. भारत के संविधान में ‘जमींदारी उन्मूलन’ का उल्लेख कहाँ है?
(a) उद्देशिका में
(b) राज्य के नीति निदेशक तत्व में
(c) मूल कर्त्तव्य में
(d) मूल अधिकार में
7. उपराष्ट्रपति के चुनाव में प्रस्तावक और अनुमोदक होते है ?
(a) 50:50
(b) 50:30
(c ) 20 : 20
(d) 20:50
8. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को संसद के समक्ष रखता है-
(a) लोकलेखा समिति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
9. संसद को स्थगित करने का अधिकार है-
(a) राष्ट्रपति के पास
(b) प्रधानमंत्री के पास
(c) पीठासीन अधिकारी के पास
(d) इनमें से कोई नहीं
10. अनुच्छेद 287 राज्य विधानमंडल को शक्ति प्रदान करता है?
(a) विद्युत की बिक्री तथा उपभोग पर कर लगाने की
(b) समाचार पत्रों की बिक्री पर कर
(c) व्यापार, आजीविकाओं तथा नियोजन पर कर
(d) इनमें से कोई नहीं
11. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा संविधान की 8वीं अनुसूची में नहीं है ?
(a) गुजराती
(b) कश्मीरी
(c) राजस्थानी
(d) डोंगरी
12. राष्ट्रपति शासन पहली बार में कितनी अवधि का होता है?
(a) 1 माह
(b) 2 माह
(c) 6 माह
(d) 12 माह
13. किस संविधान संशोधन के तहत् महिलाओं को ग्राम पंचायत में 30% स्थान आरक्षित किया गया ?
(a) 70 वें
(b) 71 वें
(c) 73 वें
(d) 74 वें
14. निम्नलिखित में से कौन-सा सांविधिक निकाय नहीं है ?
(a) केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण
(b) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(c) राष्ट्रीय महिला आयोग
(d) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
15. राज्य विधानपरिषद् में राज्यपाल द्वारा साहित्य, कला, विज्ञान एवं समाजसेवा मनोनीत होते है ?
(a) 1/3 सदस्य
(b) 1/12 सदस्य
(c) 1/6 सदस्य
(d) 1/10 सदस्य
16. जब लिफ्ट एकसमान वेग से ऊपर या नीचे जाए व्यक्ति का भार में क्या परिवर्तन होगा ?
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा
17. ‘प्रत्यास्थता सीमा के अंदर किसी वस्तु में उत्पन्न विकृति, उस पर लगाए गए प्रतिबल के समानुपाती होता है।’ यह नियम है ?
(a) हुक का नियम
(b) प्वासों का नियम
(c) केप्लर का नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
18. तरल पदार्थों का आपेक्षिक घनत्व मापा जाता है ?
(a) हाइग्रोमीटर से
(b) हाइड्रोमीटर
(c) बैरोमीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
19. ध्वनि पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है ?
(a) चाल घटी जाती है
(b) चाल अपरिवर्तित रहता है
(c) चाल पहले बढ़ती है और फिर घटती है
(d) चाल बढ़ जाएगी
20. निम्नलिखित में से कौन से दर्पण को अभिसारी दर्पण कहा जाता है
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) उत्तल लेंस
21. चन्द्रग्रहण घटित होता है-
(a) अमावस्या के दिन
(b) पूर्णिमा के दिन
(c) अर्द्धचंद्र के दिन
(d) अमावस्या एवं पूर्णिया के दिन
22. आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युतधारा नहीं बहती है, यदि वे होती है-
(a) समान आवेश पर
(b) समान धारिता पर
(c) समान विभव पर
(d) समान प्रतिरोध पर
23. मोटर कार में शीतलन तंत्र (रेडिएटर ) किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(a) केवल चालन
(b) केवल संवहन
(c) केवल विकिरण
(d) चालन एवं विकिरण दोनों
24. ‘रेफ्रीजरेटर’ किस सिद्धांत पर आधारित है ?
(a) ऊष्मागतिकी
(b) प्रकाशिकी
(c) बरनौली प्रपेय
(d) द्रवगतिकी
25. पाई मेसॉन पर आवेश होती है ?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) धनात्मक तथा ऋणात्मक
(d) उदसीन
26. नाभिक में प्रोटोनो और न्यूट्रॉनों के योग को क्या कहा जाता है ?
(a) परमाणु संख्या
(b) न्यूक्लिऑन
(c) परमाणु द्रव्यमान
(d) इनमें से कोई नहीं
27. रेडियोसक्रिय तत्वों के किस कण के उत्सर्जन से समभारिक बनते हैं ?
(a) a
(b) B
(c) Y
(d) सभी
28. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों तरह का व्यवहार करता है ?
(a) HNO, (नाइट्रिक अम्ल )
(b) SO, (सल्फर डाइऑक्साइड)
(c) SnCl, (स्टैनस क्लोराइड)
(d) HNO, (नाइट्रस अम्ल)
29. क्षार में, मिथाइल ऑरेंज को किस रंग में परिवर्तित करता है ?
(a) नीला
(b) पीला
(c) गुलाबी
(d) लाल
30. ‘नाइटर’ किस धातु का अयस्क है ?
(a) स्ट्रॉन्सियम
(c) पोटैशियम
(b) मैग्नीशियम
(d) कैल्सियम
Science MCQ Question Paper Bihar Police
- Bihar Police MCQ Previous Year Questions 2023
- MCQ GK GS Question Bihar Police Exam 2023 (Post 21391)
- Bihar Police Constable Exam Question Paper
- Bihar Police Constable Exam 2023
- Bihar Police Constable (CSBC) Hindi Model Practice Set