Bihar Police GK/GS in Hindi PDF Download : दोस्तों, जो भी छात्र Bihar Police Constable 21391 पद के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन सभी विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय GK/GS Question Answer दिया गया है, तो जितने भी इसे छात्र Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं। उन सभी विद्यार्थि इसे अवश्य पढ़ें, Bihar Police Constable Exam में प्रश्न इसी तरह का पूछा जाता है। Bihar Police Previous Year Question PDF
Bihar Police GK/GS in Hindi PDF Download
Bihar Police Previous Year Question PDF : दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। Bihar Police 2023 Exam FAQs
Bihar Police GK/GS in Hindi pdf
1. धारा प्रवाह वाले चालक के चारों ओर किस प्रकार का क्षेत्र उत्पन्न होता है ?
(A) आकर्षण बल क्षेत्र
(B) चुम्बकीय क्षेत्र
(C) वैद्युत क्षेत्र
(D) स्थिर वैद्युत क्षेत्र
2. कार्बन डाइऑक्साइड को हरित गृह गैस कहा जाता है, क्योंकि यह-
(A) हरे पादपों द्वारा अवशोषित की जाती है
(B) सूर्य प्रकाश को पृथ्वी पर आने देती है, परन्तु ऊष्मा को बाहर नहीं जाने देती
(C) हरे पादपों द्वारा उज्सर्जित की जाती है.
(D) ऊष्मा को आने देती है परन्तु सूर्य प्रकाश को बाहर नहीं जाने देती
3. दाब के बढ़ने पर किसी पदार्थ का क्वथनांक-
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) शून्य हो जाता है
(D) अपरिवर्तित रहता है
4. एक उदासीन परमाणु में इलेक्ट्रॉन नांभिक से किसके द्वारा बंधे होते हैं ?
(A) स्प्रींग बल
(B) चुम्बकीय बल
(C) स्थिर वैद्युत बल
(D) तनाव बल
5. किसमें केन्द्रक झिल्ली नहीं होती ?
(A) स्लाइम मोल्ड
(B) मोनेरा
(C) कवक
(D) प्रोटिस्टा
6. क्वाशियोरकॉर किसकी कमी से होता है ?
(A) खाद्य में विटामिन C
(B) खाद्य में प्रोटीन
(C) खाद्य में विटामिन A
(D) पेय जल में खनिज
7. 2+2-2 x 2 + 2 = ?
(A) 4
(B) 2
(C) 6
(D) 1
8. 35 से पूर्ण विभाजित होने वाली चार अंकों की सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है ?
(A) 9965
(B) 9975
(C) 9995
(D) 9875
9. दो रेलगाड़ियाँ A और B की गति का अनुपात क्रमश: 7 : 8 है। यदि B, 4 घंटों में 400 किमी. चलती है, तो A की चाल कितनी होगी ?
(A) 78.5 किमी./घंटा
(B) 87.5 किमी./घंटा
(C) 80 किमी./घंटा
(D) 84.5 किमी./घंटा
10. 6.8 × 2 × 7.9 = 161.16 में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आयेगी ?
(A) 7
(B) 5
(C) 3
(D) 8
Bihar Police Constable Exam 2023
11. वह छोटी से छोटी कौन-सी संख्या है जिसे 5377 के साथ योग करने पर, वह योग 7 से पूर्ण विभाज्य है ?
(A) 9
(B) 7
(C) 6
(D) 5
12. 200 का 15% कितना होगा ?
(A) 20
(B) 1.5
(C) 30
(D) 15
13. 3889 + 12.95273854.002 में प्रश्नचिह्न (?) का मान क्या होगा ?
(A) 47.752
(B) 47.095
(C) 47.932
(D) 47.95
14. 8529 (49)2-125-(9)3-?
(A) 5472
(B) 5274
(C) 5822
(D) 5794
15. गराड़ी नृत्य की शैली किस राज्य में लोकप्रिय है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) पुडुचेरी
16. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय और पहली एशियाई महिला का नाम बताइए।
(A) डायना हेडन
(B) जीनत अमान
(C) तारा एनी फोंसेका
(D) रीता फारिया
17. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियों का सिद्धांत निम्न में से किस राष्ट्र से ली गई
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) आयरलैण्ड
(C) कनाडा
(D) ग्रेट ब्रिटेन
18. निम्नलिखित में से भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे मुख्य स्रोत कौन-सा है ?
(A) सेवा क्षेत्र (Service Sector)
(B) कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector)
(C) उद्योग क्षेत्र (Industrial Sector )
(D) व्यापार क्षेत्र (Trade Sector)
19. ‘होमरूल लीग’ की स्थापना किसने की ?
(A) श्रीमती एनी बेसेन्ट
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) महात्मा गांधी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
20. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के वक्त ‘गोवालिया टैंक मैदान में भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाला व्यक्ति कौन था ?
(A) अल्लूरी सीताराम राजू
(B) शंभू दत्त शर्मा
(C) अरूणा आसफ अली
(D) मार्तोगिनी हाजरा
Bihar Police Previous Year Question PDF
21. 326 BC में सिकंदर और राजा पोरस के बीच युद्ध किस नदी के किनारे पर लड़ा गया था ?
(A) सतलज
(B) चंबल
(C) यमुना
(D) झेलम
22. दक्षिण भारतीय वंश, विजयनगर साम्राज्य किस राजा द्वारा स्थापित किया गया था ?
(A) दंतिदुर्ग
(B) बिंदुसार
(C) हरिहर
(D) नंदीवर्धन
23. इनमें से कौन-सी, भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है ?
(A) वह भारत का नागरिक हो
(B) वह 35 वर्ष से अधिक आयु का हो
(C) उसमें लोकसभा के सदस्य के लिए निर्धारित सभी योग्यताएँ हों
(D) वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो
24. आपातकाल की घोषणा संसद में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की जानी चाहिए-
(A) एक महीने के अन्दर
(B) दो महीने के अन्दर
(C) 6 महीने के अन्दर
(D) एक वर्ष के अन्दर
25. एक व्यक्ति क्या एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है ?
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) हाँ, अधिकतम 3 महीने की अवधि तक
(D) हाँ, अधिकतम 6 महीने की अवधि तक
26. कौन सी पर्वत श्रेणी में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 स्थित है ?
(A) जास्कर पर्वतमाला
(B) काराकोरम पर्वतमाला
(C) धौलाधार पर्वतमाला
(D) पीर पंजाल पर्वतमाला
27. दादासाहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले प्रथम व्यक्ति का नाम बताइए ।
(A) पंकज मलिक
(B) बोमीरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी
(C) पृथ्वीराज कपूर
(D) देविका रानी
28. संविधान के किस संशोधन के अन्तर्गत निजी सम्पत्ति का अधिकार मौलिक अधिकारों की सूची से निकाल दिया गया ?
(A) 24वें
(B) 42वें
(C) 44वें
(D) 49वें
29. किस अधिनियम ने ईस्ट इंडिया कंपनी के सिविल सेवक की भर्ती के लिए आधार के रूप में खुली प्रतियोगिता की व्यवस्था लागू की, जिसका अर्थ था कि भारतीय सिविल सेवा सबके लिए खुल गई ?
(A) पिट्स इंडिया एक्ट
(B) रेगुलेटिंग एक्ट 1773
(C) 1853 का चार्टर एक्ट
(D) 1858 का भारत सरकार अधिनियम
30. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 25 सितम्बर
(B) 26 सितम्बर
(C) 27 सितम्बर
(D) 24 सितम्बर
Bihar Police 2023 Exam FAQs
Bihar Police Practice Set PDF Download
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |